एमबीबीएस एजुकेशन लोन कैसे ले 2024: पात्रता एवं दस्तावेज

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

मेडिकल दुनिया के सबसे एडवांस करियर में से एक है. इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS करना पड़ता है. लेकिन इस कोर्स को करने में अत्यधिक खर्च वहन करना पड़ता है. इस कोर्स की खर्च आसान करने के लिए विभिन्न मेडिकल इंस्टिट्यूट और सरकार द्वारा एमबीबीएस एजुकेशन लोन प्रदान किया जाता है.

साथ ही देश के बैंक भी एमबीबीएस एजुकेशन लोन प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के पात्रता मापदंड निर्धारित किए है. जिसे फॉलो कर एमबीबीएस एजुकेशन लोन सरलता से प्राप्त किया जा सकता है. MBBS Education Loan in Hindi के माध्यम से राशि प्राप्त कर एमबीबीएस, एमडी और अन्य मेडिकल डिप्लोमा जैसे कोर्स कर सकते है.

यहाँ एमबीबीएस एजुकेशन लोन से सम्बंधित पात्रता, दस्तावेज, एडमिशन, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि के विषय में चर्चा करेंगे जो एमबीबीएस एजुकेशन लोन प्राप्त करने में मदद करेगा.

MBBS Education Loan in Hindi

एमबीबीएस की डिग्री आमतौर पर 5 से 6 वर्ष की होती है. अध्ययन एवं हॉस्टल के आधार पर इसमें अच्छी खासी राशि खर्च होती है. जिसे हर कोई वहन नही कर सकता है. हालाँकि प्राइवेट और सरकारी इंस्टिट्यूट में MBBS की फीस भिन्न-भिन्न होती है. लेकिन एक आंकड़ा के अनुसार भारत में MBBS शुल्क रु. 35 से रु. 70 लाख के बिच हो सकता है.

भारत में ही कुछ ऐसे कॉलेज है जिनका शुल्क लगभग 1 करोड़ के आसपास होता है. ऐसे में MBBS करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए फीस के बोझ को कम करने के लिए विभिन्न इंस्टिट्यूट द्वारा एमबीबीएस एजुकेशन लोन ऑफर किया जाता है. लेकिन एमबीबीएस एजुकेशन लोन के लिए पात्रता मापदंडो को पूरा करना आवश्यक है.

इस पोस्ट में एमबीबीएस एजुकेशन लोन पात्रता के साथ MBBS के लिए कितना लोन मिल सकता है? या एजुकेशन लोन कैसे ले?, आवेदन प्रक्रिया आदि के विषय में जानकारी प्रदान किया गया है.

एमबीबीएस एजुकेशन लोन के फायदे

समय बदलने के साथ एमबीबीएस जैसी शिक्षा महंगी होती जा रही है. ऐसे में आम भारतीय परिवारों के लिए विदेशी धरती पर जाकर या भारत के उच्च इंस्टिट्यूट में उच्च शिक्षा लेना काफी कठिन हो गया है.

ऐसे लोगों की शिक्षा पूरा करने के लिए वित्त संस्थान कई तरह के एमबीबीएस एजुकेशन लोन प्रदान कर रहे है. जिनका लाभ इस प्रकार है:

  • एमबीबीएस एजुकेशन लोन अध्ययन के खर्च को कम नहीं होने देते हैं.
  • MBBS एजुकेशन लोन शिक्षा पर हुए कुल खर्चे का 90 प्रतिशत तक वहन कर लेते हैं.
  • जिसमे ट्यूशन फीस, किताबें, यात्रा, प्रोजेक्ट, लाइब्रेरी, यूनिफॉर्म, परीक्षा का खर्चा आदि शामिल है.
  • इसके अंतर्गत ब्याज पर असीमित टैक्स कटौती की घोषणा भी कर सकते हैं.
  • आयकर एक्ट के सेक्शन 80 ई के अंतर्गत 8 सालों तक भुगतान किया जा सकेगा.

MBBS एजुकेशन लोन के लिए योग्यता

किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान से एमबीबीएस एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंडो को पूरा करना आवश्यक है. जो इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • छात्र के साथ एक को-अप्लीकेंट भी होना चाहिए.
  • को-अप्लीकेंट आपके माता-पिता, भाई-बहन या पति-पत्नी आदि भी हो सकते हैं.
  • 7.5 लाख रुपए से ज्यादा लोन के लिए कोलेट्रल आवश्यक है.
  • छात्र का शैक्षणिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा होना चाहिए.
  • किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या विदेशी कॉलेज में एडमिशन सुरक्षित हो गया होना चाहिए.

इसके अलावे,

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए:

  • व्यक्ति आयु 33 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आपको सार्वजनिक-क्षेत्र संस्थान, प्रतिष्ठित एमएनसी या निजी संगठन में रोजगार बनाए रखना चाहिए.

स्व-व्यवसायी व्यक्ति के लिए:

  • आयु 25 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • अपने बिज़नेस से स्थिर आय अर्जित करनी चाहिए.
  • ऐसे शहर में रहने वाले नागरिक होना चाहिए जो अप्रूव्ड लिस्ट से संबंधित है. जैसे; हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, ठाणे, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, वाईज़ैग, उदयपुर, सूरत, इंदौर, कोचीन, औरंगाबाद आदि.

एमबीबीएस एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवार के पास MBBS एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट की लिस्ट यानि Education Loan Documents in Hindi होना जरूरी है. जो इस प्रकार है:

स्वव्यवसायी व्यक्तियों के लिए:

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
  • मॉरगेज प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:

  • एड्रेस प्रूफ
    • आधार कार्ड
    • घर का लीज एग्रीमेंट
    • वैध पासपोर्ट
    • वैध पानी/बिजली/एलपीजी बिल 
    • वोटर्स आईडी कार्ड
  • पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • IT रिटर्न
  • सेलरी स्लिप
  • मॉरगेज प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट

शिक्षा संबंधी डॉक्युमेंट्स

पोस्ट एकेडमिक रिकॉर्ड:

  • हाईस्कूल मार्कशीट
  • बारहवीं की मार्कशीट
  • अंकों के डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
  • स्नातक की तीसरे या चौथे साल की मार्कशीट
  • स्कॉलरशिप या अवार्ड का सर्टिफिकेट
  • स्पेशल एजुकेशन सर्टिफिकेट

मौजूदा एजुकेशन लोन दस्तावेज़:

  • रिकॉर्ड ऑफ फीस ब्रेकअप
  • विश्वविद्यालय/कॉलेज/ संस्थान में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड
  • कंडीशनल लेटर, एडमिशन लेटर, एडमिशन के सबूत के तौर पर स्थायी एडमिशन लेटर 

फॉरेन एजुकेशन लोन दस्तावेज:

  • यूके एजुकेशन आवेदक के लिए सीएएस लेटर 
  • यूएसए से पढ़ाई करने वालों के लिए I-20 फॉर्म 
  • आईइएलटीएस/जीमैट/टीओइएफएल/जीआरई आदि की परीक्षा का स्कोरकार्ड
  • इंट्री पर्मिट
  • किसी खास देश के लिए एक्सचेंज विजिटआरएस फॉर्म या स्टूडेंट एक्सचेंज फॉर्म

कोलैटरल संबंधित दस्तावेज

जमा पर ऋण:

  • आवर्ती जमा/सावधि जमा की मूल रसीद  
  • आवर्ती जमा/सावधि जमा का ब्याज स्टेटमेंट 

अचल संपत्ति पर ऋण:

  • सोसाइटी/बिल्डर से एनओसी
  • रखरखाव बिल/टैक्स के साथ अभी की संपत्ति का टैक्स स्टेटमेंट
  • सेल डीड/ प्रॉपर्टी डीड
  • म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन या
  • दूसरी सरकारी अथॉरिटी से एलॉटमेंट लेटर

एमबीबीएस एजुकेशन लोन की लिस्ट एवं ब्याज दर 

भारत के विभिन्न बैंकों द्वारा निम्न ब्याज दर पर भारत और विधेश में MBBS की अध्ययन करने के लिए एमबीबीएस एजुकेशन लोन प्रदान किया जाता है.

बैंकभारत में स्टूडेंट लोन इंटरेस्टविदेश में स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट 
एक्सिस बैंक13.70%13.70%
इंडियन ओवरसीज़ बैंक10.65%10.65%
फेडरल बैंक10.05%10.05%
यूको बैंक9.30%9.30%
बैंक ऑफ इंडिया9.05%9.05%
कनारा बैंक8.50%8.50%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.50%8.50%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.40%8.05%
IDBI बैंक6.90%8.40%
बैंक ऑफ बड़ौदा7.70%8.35%
पीएनबी7.05%10.65%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया7.00%8.80%

MBBS एजुकेशन लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आप मेडिकल कोर्स करना चाहते है और उसके खर्च वहन करने में असमर्थ है, तो MBBS Education Loan in Hindi के लिए निम्न प्रकार आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से एडमिशन कन्फर्मेशन लेटर प्राप्त करे.
  • अपने नजदीकी बैंक में जाए और MBBS एजुकेशन लोन के सन्दर्भ में सभी जानकारी प्राप्त करे
  • बैंक में एजुकेशन लोन हेतु अप्लाई करने के लिए फॉर्म प्राप्त करे.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे. जैसे;
    • बैंक का लोन एप्लीकेशन फॉर्म
    • पहचान प्रमाण
    • और वर्तमान पता
    • आपकी आयु का प्रमाण
    • दो पासपोर्ट आकार के फोटो
    • आय का प्रमाण दो साल का आयकर रिटर्न दस्तावेज
    • सभी वित्तीय सहायक दस्तावेज
    • पिछले महीने 6 के बैंक खाता स्टेटमेंट
    • संपत्ति और देनदारियों का विवरण
    • विदेशी मुद्रा परमिट
    • भारत में अंतिम योग्यता परीक्षा की भविष्यवाणी
    • विश्वविद्यालय प्रस्ताव पत्र
    • छात्रवृत्ति पत्रकी कॉपी, (यदि है, तो)
  • फॉर्म भरने के बाद एक उसे पुनः चेक करे और बैंक में जमा कर दे.
  • बैंक अधिकारी द्वारा वेरिफिकेशन को आगे प्रोसेस किया जाएगा.
  • बैंक से लोन एप्लीकेशन अप्प्रूव होने के बाद राशि आपके निर्धारित अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. क्या मुझे एमबीबीएस के लिए एजुकेशन लोन मिल सकता है?

हाँ, यदि आप निर्धारित पात्रता मापदंड और दस्तावेज को पूरा करते है, तो भारत के किसी भी बैंक से एमबीबीएस के लिए एजुकेशन लोन मिल सकता है. मेडिकल की अध्ययन करने के लिए अधिकतम 1 करोड़ तक की एमबीबीएस एजुकेशन लोन मिल सकता है.

Q. एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कितना लोन मिल सकता है?

भारत में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए के लिए अधिकतम 35 लाख रूपये से 70 लाख रूपये तक की एजुकेशन लोन मिल सकता है. जबकि विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए अधिकतम एजुकेशन लोन 1 करोड़ तक मिल सकता है.

Q. MBBS एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

अपने नजदीकी किसी भी बैंक शाखा से एमबीबीएस एजुकेशन लोन की उचित जानकारी प्राप्त कर उस बैंक में एजुकेशन लोन के फॉर्म भर सकते है. ध्यान रहे, पात्रता एवं दस्तावेज पर्याप्त होने चाहिए.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment