Indian Territorial Army (TA) ने हरियाणा और दिल्ली के लिए प्रादेशिक सेना रैली टीए भर्ती के लिए नई सूचना जारी की है. इसके तहत 716 पदों के लिए 28 नवंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक आवेदन किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार प्रादेशिक सेना रैली टीए भर्ती के लिए इच्छुक हैं वो इस भर्ती से जुड़े सभी जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से देखे. इस लेख में हमने सभी जानकारी के साथ डायरेक्ट लिंक भी दिया है जो आपका मदद करेगा.
Important DatesShort Notification Date: October 2025 Rally Start Date : 28 November 2025 Rally Last Date : 10 December 2025 Document Checking & Physical Test Date: Notify Soon Medical Test & Interview Date: Notify Soon Result Date: Notify Soon You are Advised to Verify the details on the Official Website of Indian Territorial Army (TA).
Territorial Army Post DetailsPost Details Soldier (General Duty) 679 Clerk 5 Trades 32 Total Posts: 716
Age Limit DetailsAge Details Mini Age 18 Years Maxi Age 42 Years
Eligibility Criteriaशैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए तथा कम से कम 45% aggregate होना चाहिए. Domicile हरियाणा के सभी जिले (Panchkula छोड़कर) + NCT Delhi के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
Physical Standardsमापदंड न्यूनतम आवश्यकता ऊँचाई (Height) लगभग 160 सेमी वजन (Weight) लगभग 50 किलोग्राम छाती (Chest) 77 सेमी + expansion 5 सेमी
Territorial Army Rally Districts Wise DatesDistrict Rally Date Rohtak, Kurukshetra 28 November 2025 Jhajjar, Palwal, Nuh 29 November 2025 Sonipat, Ambala 01 December 2025 Gurugram, Rewari 02 December 2025 Bhiwani, Yamunanangar 03 December 2025 Charkhi Dadri, Sirsa 04 December 2025 Hisar, Fatehabad 05 December 2025 Jind Karnal 06 December 2025 Mahendragarh, kaithal 08 December 2025 Panipat, Faridabad 09 December 2025 NCT Delhi 10 December 2025
Territorial Army Salary DetailsCategory Pay Matrix Basic Pay Total Salary Soldier (General Duty) Level – 3 ₹21,700 – ₹69,100 ₹25,000 – ₹35,000 Clerk / Store Keeper (Technical) Level – 4 ₹25,500 – ₹81,100 ₹30,000 – ₹40,000 Tradesman / Other Posts Level – 1 / 2 ₹18,000 – ₹56,900 ₹22,000 – ₹30,000
Selection ProcessDocument Verification (DV) Physical Fitness Test (PFT) आवेदन कैसे करेTerritorial Army TA Rally Recruitment में आवेदन करने के लिए पहले रैली पर जाए. वहां के अधिकारिक से संपर्क अपना डाक्यूमेंट्स प्रदान करे. अधिकारिक भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स के बारे में बताएगा. सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स प्रदान करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आप रैली में भाग ले सकेंगे. FAQsQ. Territorial Army Rally 2025 में कुल कितनी वैकेंसी हैं? Territorial Army TA Rally में कुल 716 वैकेंसी हैं, जिनमें अधिकांश Soldier भर्ती के लिए है.
Q. Territorial Army Rally 2025 के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है? हरियाणा (Panchkula को छोड़कर) और NCT दिल्ली के पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
Q. आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? आवेदन करने हेतु 10वीं पास होना अनिवार्य है तथा एग्जाम में कुल मिलाकर 45% अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक होना चाहिए.
Q. Territorial Army Rally 2025 कब और कहाँ आयोजित होगी? रैली 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक Delhi में आयोजित की जाएगी, जिसे 105 Infantry Battalion (TA), Rajputana Rifles आयोजित करेगा.
Q. भर्ती में कौन-कौन सा दस्तावेज लगेगा? भर्ती हेतु इस प्रकार का दस्तावेज लगेगा: 10वीं की मार्कशीट Domicile प्रमाणपत्र Character Certificate Caste Certificate Aadhar Card Passport size फोटो