Modals in Hindi: Modal Verbs का Use, रूल्स, एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

आधुनिक English Grammar में Modals in Hindi की विशेषता विशेषज्ञों द्वारा सबसे अधिक बताया गया है. क्योंकि ये ऐसी सहायक क्रियाएँ होती हैं जिनका प्रयोग मुख्यतः वाक्य में मुख्य क्रिया के रूप में किया जाता है ताकि वाक्य में प्रयोग किए जाने वाले Modals Verbs की समर्थता, उपयोगिता, इच्छा, सम्भावना, निश्चितता, इजाज़त आवश्यकता आदि भावनाओं को व्यक्त कर सके.

मोडल्स वर्ब की आवश्यकता अंग्रेजी में अधिक है. क्योंकि, अंग्रेजी बोलने, पढ़ने और समझने के लिए इसका ज्ञान महत्वपूर्ण होता है. इसलिए, यहाँ Modals Verb in Hindi में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे, जो एग्जाम और व्यक्तिगत दोनों के लिए आवश्यक है.

इंग्लिश ग्रामर में Modal Verbs in Hindi का प्रयोग सबसे महत्वपूर्ण समझता जाता है. क्योंकि, यह इंग्लिश सिखने और बोलने में सहायता करता है, जिससे वाक्य सरल और अर्थवान होते है.

Modals Verb किसे कहते है?

Modals एक ऐसी सहायक क्रिया है जो वाक्यों के फार्मेशन यानि बनावट में मदद करती है. इन्हे सामान्यतः Modal Auxiliary verb या केवल Modal verb के नाम से जाना जाता है/ कहते है. Modals साधारण वर्ब से विल्कुल अलग होते हैं, क्योंकि ये वाक्यों को एक अलग भाव प्रदान करते है. 

इसलिए, इसका प्रयोग वाक्य के मुख्य क्रिया के साथ समर्थता, संभावना, गुण, आज्ञा, संभावना, आवश्यकता आदि को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. 

Examples:

  • मैं जा नहीं पाया
  • भगवान करे आप सफल हो जायें.
  • तुम्हें मुझे याद दिलाना चाहिए था.
  • मैं तुमसे एक बार मिलना चाहूँगा.
  • राम को जाना चाहिए.

दिए गए उदाहरण में प्रत्येक वाक्य से समर्थता, संभावना, गुण, आज्ञा, संभावना आदि जैसे भाव व्यक्त हो रहे है. इसलिए, ऐसे वाक्यों का अनुवाद Modals in Hindi में होगा

Modals Verb कितने प्रकार के होते है?

मोडल्स वर्ब की संख्या मुख्यतः 13 होती है जो इस प्रकार है.

  1. Can
  2. Could
  3. May
  4. Might
  5. Shall
  6. Should
  7. Will
  8. Would
  9. Ought to
  10. Used to 
  11. Need
  12. Must
  13. Dare

ये सभी Modal या Modal Auxiliaries कहलाते है. Modal Verbs भी Tense Formation में मुख्य क्रिया की सहायता करते है. 

Note:- इसे ध्यान में रखे !

  1. Primary Auxiliary Verbs: do, does, is, am, are, has, have, did, was, were, will…. आदि. 
  2. Modal Auxiliary Verbs: can, could, may, might, shall, should, will, would….. आदि.

अवश्य पढ़े, Tense का परिभाषा एवं स्पेशल रूल्स

Use of Modal Verbs in Hindi (Modal Verbs के नियम)

1.  Primary Auxiliaries का प्रयोग Full Verb (मुख्य क्रिया) और Helping Verb (सहायक क्रिया) दोनों रूप में होता है. लेकिन Modal Auxiliaries (Need और Dare को छोड़कर) का प्रयोग केवल Helping Verb के रूप में होता है. 

2. Primary Auxiliaries का Form ( s, es,V1, V2, ….. V–ing) Subject के नंबर या person के अनुसार बदल जाता है. लेकिन Modal Auxiliaries का फॉर्म सभी Person और Number के साथ सामान रहता है. जैसे:-

  • I can do this.
  • You may come.
  • You can do this work.
  • He may come.
  • They can do this work.
  • They may come.

यहाँ I (First Person), You (Second Person) तथा They (Third Person) तीनो में Can का ही प्रयोग हुआ है. उसी तरह Modal Auxiliaries “May” भी भिन्न-भिन्न Person के साथ प्रयुक्त हुआ है. 

3. Helping Verb के बाद Main Verb परिवर्तन हो जाता है. जैसे:-

  • I am going.
  • They have gone.
  • He is eating.
  • You have eaten.

I के साथ go लगकर I go एक वाक्य बनता है, लेकिन Helping verb “am” लगने पर Go का रूप बदल कर going हो जाता है. 

लेकिन Modals के बाद main verb में परिवतर्न नही होता है. जैसे 

  • We should help the poor.
  • They must go there.

Note:-

1. Perfect Tense के formation में Modals के बाद आने वाला मुख्य क्रिया का रूप बदल जाता है, क्रिया के तीसरा रूप यानि V3 का प्रयोग होता है. जैसे:-

  • तुमने महात्मा गाँधी का नाम अवश्य सुना होगा.
  • You must have heard the name of Mahatma Gandhi.
  • उन लोगों को गरीबों की मदद करनी चाहिए थी.
  •  They should have helped the poor.

2. यदि मोडल के बाद “be” का प्रयोग हुआ, तो मुख्य क्रिया का रूप बदल जाता है और क्रिया का चौथा रूप यानि V4 का प्रयोग होता है.

  • वह जा रही होगी.
  • She must be going
  • वे लोग खा रहे होंगे.
  • They might be eating
  • वर्षा नही हो रही होगी. 
  • It may not be raining.

Marginal Modal Auxiliaries

Need, Dare, Ought to तथा Used to को Marginal Modal Auxiliaries कहा जाता है. ये चारो ऐसे मोडल वर्ब है जो अपने ग्रुप के अन्य मोडल वर्ब से कुछ अर्थों में भिन्न है. जैसा की हम जानते है कि मॉडल वर्ब का प्रयोग मुख्य क्रिया में नही होता है, लेकिन इनका प्रयोग मुख्य क्रिया के रूप में होता है.

Use of the Modal Auxiliaries in Hindi

Modals और उनका प्रयोग भिन्न-भिन्न अर्थों में होता है जिसे उदाहरण के माध्यम से सीखेंगे. Modal Verbs अनुमति, क्षमता, दायित्व, संभावना, संभावना, अनिवार्यता, अनिश्चितता आदि को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त होती है जो निचे उदाहरण स्वरूप दिया गया है. 

Note:- सभी मोडल्स वर्ब के साथ क्रिया के प्रथम रूप का प्रयोग किया जाता है, लेकिन किसी मोडल के बाद Have का प्रयोग हो, तो उसके साथ क्रिया के तीसरा रूप का प्रयोग किया जाता है. 

Modal Verbs के Forms – Affirmative और Negative

AffirmativeNegative
CanCan not
CouldCould not
Could haveCould not have
May / MightMay not / Might not
ShouldShould not
Should haveShould not have
MustMust not
Ought toOught not to
Ought to haveOught not to have
Has to / Have toHas not to / Have not to
Had toHad not to
Would like toWould not like to
Used toDid not use to
Need / Needs/NeededDon’t need / Doesn’t need / Didn’t need
Dare to/ Dares to/ Dared toDon’t dare to / Doesn’t dare to / Didn’t dare to

Can: सकता, सकती, सकते है आदि.

मोडल्स वर्ब में Can का उपयोग सकता है, सकती है, सकते हैं के फॉर्म में सामान्यतः किया जाता है. Can का प्रयोग किसी वाक्य में योग्यता अथवा क्षमता व्यक्त करने के लिए या अनुमति लेने या देने की संभावना को व्यक्त करने के लिए किया जा सकता है.

Can का उपयोग कई अर्थो में किया जाता है. जैसे, क्षमता,योग्यता, औपचारिक या अनौपचारिक, सामान्य संभावना, भूतकाल के कार्यों के अनुमान हेतु आदि. 

Note:- एक Modal होने के कारण, इसका रूप सदैव सामान रहता है, सब्जेक्ट के किसी भी person के साथ इसका रूप नही बदलता है. 

Examples:- 

  • Rakesh can carry these tomatoes till the Riksha.
  • राकेश ये टमाटर को रिक्शा तक ले जा सकता है.
  • He can solve this problem.
  • वह इस समस्या को हल कर सकता है.
  • I can solve any question paper of this exam
  • मैं इस एग्जाम के किसी भी पेपर को हल कर सकता हूँ.
  • I can speak fluent Bhojpuri but I can’t speak fluent English yet.  
  • मैं धारा प्रवाह भोजपुरी बोल सकता हूं, लेकिन मैं अभी तक धारा प्रवाह अंग्रेजी नहीं बोल सकता हूं.
  • Can he cook food?
  • क्या वह खाना बना सकता है?

Could: सका, सकी, सके, या सकता था, सकती थी, सकते थे आदि

Could का प्रयोग सकता, सकती, सकते थे या सका, सकी, सके आदि के रूप में किया जाता है जो भूतकाल से सम्बन्ध रखते है. यह वाक्य में असमर्थता का भाव व्यक्त करते है. यानि हम कह सकते है कि कम संभावना व्यक्त करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है.

इसका अन्य अर्थ में भी प्रयोग किया जाता है जैसे:- भूतकाल की योग्यता या क्षमता, भविष्य की आज्ञा, अनुमति, विनती करने के लिए, आदि.

Examples

  •  I could not go there.
  • मैं वहां नही जा सका.
  •  Akash could be in that house.
  • आकाश उस घर में हो सकता था.
  •  you could give me some money to eat
  • आज मुझे कुछ पैसे खाने के लिए दे सकते थे.
  • He could win the match today
  • वह आज मैच जित सकता था.
  •  They could beat you.
  • वे लोग तुम्हे पिट सकते थे.
  • Ramesh could help her.
  • रमेश उसकी मदद कर सकता था.

May: सकता, सकती सकते है, संभावना या पूर्व अनुमान आदि.

May का उपयोग अनुमति लेने या देने के लिए या फिर संभावना व्यक्त करने के लिए के लिए किया जाता है जिसमे अंतिरक इच्छा भी शामिल होती है. 

औपचारिक आज्ञा, संभावना, इच्छा, आशीर्वाद, भूतकालीन अनुमान, अप्रभावी परामर्श आदि भावनाओं को व्यक्त करने के लिए may का प्रयोग किया जाता है. 

Examples:-

  • He May be right.
  • वह सही हो सकता है.
  • He may go home to meet his father.
  • वह अपने पिता से मिलने घर जा सकता है.
  •  May I use your notebook?
  • क्या मैं तुम्हारा कॉपी ले सकता हूँ?
  • He may fool soon.
  • वह जल्दी मुर्ख हो जाए.
  • May I come in sir?
  • क्या मैं अंदर आ सकता हूँ? सर!
  • May you help me?
  • क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो?

Might: सकता, सकती,सकते, चाहिए, आदि.

Might का उपयोग सामान्यतः कम या न के बराबर संभावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है. अनुमति लेने के लिए भी Might का प्रयोग किया जाता है जिसमे अधिक विनम्रता का भाव निहित होता है. 

क्षीण संभावना,  वास्तविक संभावना, आज्ञा के लिए, अनुमान के लिए, प्रार्थना, परामर्श, आदि के लिए इस मोडल्स का प्रयोग होता है.

Note:- Might अतीत या भविष्य की स्थितियों के संदर्भ में संभावना को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Examples:-

  • Might I take this book?
  • क्या मैं यह किताब ले लूँ / ले सकता हूँ?
  • It might rain today
  • आज बारिश होने की संभावना है.
  • Rajesh might go there.
  • राजेश घर जा सकता है / जाने की संभावना है.
  • Might you post this For your father? 
  • क्या तुम अपने पिता के लिए यह पोस्ट कर दोगे?
  • You Might do this for her.
  • यह तुम उसके लिए कर सकते हो.
  • Might I play In this field?
  • क्या मैं इस फिल्ड में खेलूं?

Shall: गा, गे, गी

Shall का प्रयोग मुख्यतः फ्यूचर टेंस में किया जाता है, लेकिन यह modal वर्ब का एक अभिन्न अंग है जिसे प्रबल इच्छा या शक्ति का भाव व्यक्त होता है. 

इसके प्रयोग से वाक्य पर विशेष बल पड़ता है, या यूँ कहे तो, इसका प्रयोग क्रिया का फल सब्जेक्ट पर डालने के लिए किया जाता है. 

Examples: 

  • मैं सतर्क रहा करूँगा.
  • I shall be alert.
  • क्या मैं सफल रहूँगा?
  • Shall I be successful?
  • हमलोग भयभीत नही रहा करेगा.
  • We shall not be afraid.
  • मैं एक कार खरीदेगा.
  • I shall buy a car.

अवश्य पढ़े, Shall / Will का प्रयोग

Should: चाहिए 

Should का उपयोग चाहिए के अर्थ में किया जाता है जिसका उद्देश्य वाक्य में परामर्श व्यक्त करने के लिए होता है.  

सामान्यतः Should का प्रयोग सलाह देने या लेने के लिए किया जाता है.

बाध्यता व तर्कसंगत, परामर्श, बहुत कम संभावना, इच्छा प्रकट करने हेतु, आशा, उद्देश्य आदि उद्देश्य प्रकट करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है.  

Examples:-

  • you should help him.
  • तुम्हे उसकी मदद करनी चाहिए.
  • They should play cricket.
  • उनलोगों को क्रिकेट खेलना चाहिए.
  • I should leave now.
  • अब मुझे जाना चाहिए.
  • Mohan should help the farmers.
  • मोहन को किसानों की मदद करनी चाहिए.
  • Ravi should not call his father.
  • रवि को अपने पिता को नही बुलाना चाहिए.

Will:  इच्छा व्यक्त करने के लिए

Will का प्रयोग कोई अर्थ में किया जाता है. सामान्यतः इसका प्रयोग फ्यूचर टेंस में गा, गे, गी, आदि के रूप किया जाता है. लेकिन मोडल वर्ब में इसका प्रयोग वादा, इच्छा, इरादा, दृढ़ निश्चय, हठ आदि भावों को प्रकट करने के लिए किया जाता है.

Note:-
भविष्यवाणी, आमंत्रण या विनम्र निवेदन, सहमति, नियोजन व व्यवस्था, विनम्र निर्देश या आदेश,  आदि के रूप में भी Will का प्रयोग होता है. 

Examples:- 

  • वह डॉक्टर बनेगा.
  • He will be a doctor.
  • उसके पास एक होगी.
  • He will have a car.
  • मैं तुम्हारा मदद करूँगा.(वादा)
  • I will help you.
  • मैं एक घर खरीदूंगा (इच्छा)
  • I will buy a house.
  • वह तुम्हारा मदद नही कर पाएगा.
  • He will not be able to help you.

इसे भी पढ़े, Use of Shall and Will Have in Hindi

Would: करता था, चाहूँगा

Would का उपयोग सामान्यतः विनम्र अनुरोध, भूतकालिक आदतों, प्रार्थना, दृढ़ निश्चय, अनिश्चय में आदि जैसे प्रश्नों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

मान्यताओं के अनुसार Would का प्रयोग व्यक्तिगत इच्छा, संभावना, पुरानी आदतें आदि के विनम्र भाव से व्यक्त करने के लिए विशेष रूप किया जाता है. 

Examples:-

  • राम तुमसे मिलना चाहेगा.
  • Ram would like to meet you.
  • मैं रोज मंदिर जाता था.
  • I would go to temple everyday.
  • मुझे लगा था वह मुझे मरेगा.
  • I thought he would beat me.
  • क्या आप मेरी सहयता करेंगे?
  • Would you help me?
  • आप मेरी मदद करेंगे?

Ought To: चाहिए, चाहिए था

Ought To का उपयोग सामान्यतः उपदेश या सलाह देने के लिए किया जाता है. यह एक ऐसा शब्द है जिसके माध्यम से नैतिक भाव व्यक्त किया जाता है. राष्ट्र, मौलिक कर्तव्य, दिनचर्या आदि जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए इसका प्रयोग अक्शर किया जाता है. 

Examples:-

  • हमें अपने देश की सेवा करनी चाहिए
  • We ought to serve our country.
  • हमलोगों को ऐसा नही करना चाहिए.
  • We ought not to do so.
  • मुझे जाना चाहिए था.
  • I ought to have gone.
  • तुम्हें इस समय जाना चाहिए.
  • You ought to go this time.

Used To: करता था, जाया करता था, आदि.

Used To का उपयोग ऐसे वाक्यों को संबोधित करने के लिए किया जाता है जिसका सम्बन्ध भूतकाल से होता है. यूँ कहे तो, नैतिक कर्तव्य, परामर्श, भूतकालिक अनुमान, आदि भावों को व्यक्त करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है. 

Examples:

  • सीता यहाँ आया करती थी
  • Sita used to come here.
  • वह पूरी रात सोया करता था.
  • He used to sleep the whole night.
  • मुकेश मुझे पिता करता था.
  • Mukesh used to beat me.
  • वह मेरे यहाँ आया करती थी.
  • She used to come to me
  • वह ऑफिस नही जाता था.
  • He doesn’t used to go to the office

Need: चाहिए था, जरुरत था, जरुरत है, आदि.

Need का प्रयोग कई अर्थों में किया जाता है.इस क्रिया का प्रयोग वाक्य में आवश्यकता दिखने के लिए किया जाता है, जिसमे इसका भाव परिस्थितियों के ऊपर निर्भर होता है. लेकिन मुख्यतः यह वर्तमान और भूतकाल की अभिव्यक्ति कराने के लिए होता है. 

Examples:-

  • मुझे उसकी जरुरत है. 
  • I need her.
  • तुम्हे कुछ और चाहिए.
  • You need some more.
  • आकाश को अब जाना चाहिए था.
  • Akash needed to go.
  • मुझे किताब की जरुरत है.
  • I need a book.
  • हमें खाना चाहिए था.
  • We needed to eat.
  • हमें भविष्य के लिए निवेश करने की जरुरत है.
  • We need to invest for the future.

Must: चाहिए, जरुर चाहिए, जरुर चाहिए था, आदि.

Modals in Hindi में Must एक ऐसा शब्द है जिसके माध्यम से वाक्य में जरुरत की अभिव्यक्ति कराया जाता है. जिससे पता चलता है कि वाक्य में ढृढ़ संकल्प, बाध्यता आदि का बोध निहित है. Must के प्रयोग से किसी वाक्य पर दबाव डाला जा सकता है. जैसे अवश्य, जरुर, करना ही है, आदि.

Examples:-

  • आपको इसे अब पूरा करना चाहिए.
  • You must complete it now.
  • मोहन को घर जाना ही चाहिए.
  • Mohan must go home.
  • हमें अपने देश की सेवा करना चाहिए.
  • We must serve our country.
  • बच्चों को पढ़ना ही चाहिए.
  • Children must read
  • तुम्हे जरुर जाना चाहिए था.
  • You must have to go.

Dare: हिम्मत करना 

Dare को Modal सहायक क्रिया के रूप में विशेष कर उपयोग किया जाता है. यह ऐसी क्रिया है जो मुख्य क्रिया और सहायक क्रिया या दोनो प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है.

इसका मूल अर्थ है किसी कार्य को करने या चुनौती देना होता है. Dare का प्रयोग आमतौर पर नकारात्मक और प्रश्नात्मक वाक्यों में किया जाता है. 

अवश्य पढ़े, WH प्रश्नवाचक का प्रयोग करना सीखे

Examples:-

  • वह तुम्हारे सामने बोलने की हिम्मत रखता है.
  • He dares to talk in front of you.
  • वह घर छोड़ने की साहस नही करेगा.
  • He will not dare to leave the home. 
  • मैं आने की हिम्मत करता हूँ 
  • I dare to come.
  • तुम्हे मुझसे बात करने की हिम्मत कैसे हुई?
  • How dare you talk to me?
  •  तुम्हे मेरे सामने बैठने की हिम्मत कैसे हुई?
  • How dare you sit in front of me? 

Modal Verbs in Hindi के माध्यम से इसका संक्षिप्त रूप आपने यहाँ पढ़ा, जो अंग्रेजी का विशेष चैप्टर है. अंग्रेजी सिखने, बोलने अथवा लिखने के लिए modals verb की आवश्यकता अधिक होती है. अतः इसपर ध्यान केन्द्रित करे.

Modal Verbs Examples in Hindi

तुम्हे कुछ और आम चाहिए.You need some more mangoes.
तुमने महात्मा गाँधी का नाम अवश्य सुना होगा.You must have heard the name of Mahatma Gandhi.
मुझे उसे ये बताने की जरूरत नहीं थी.I need not have told him this.
वह इस समस्या को हल कर सकता है.He can solve this problem.
आकाश उस घर में हो सकता था.Akash could be in that house.
क्या मैं तुम्हारा कॉपी ले सकता हूँ?May I use your notebook?
आज बारिश होने की संभावना है.It might rain today.
हमलोग भयभीत नही रहा करेगा.We shall not be afraid.
मोहन को किसानों की मदद करनी चाहिए.Mohan should help the farmers.
वह तुम्हारा मदद नही कर पाएगा.He will not be able to help you.

निष्कर्ष

Modals वर्ब की विशेषताओं के बारे में आज आपने जाना, जो इसका संक्षिप्त रूप है. आगे इसके विस्तृत रूप के बारे में अध्ययन करेंगे और समझेंगे की मोडल्स वर्ब की विशेषता अंग्रेजी और दैनिक जीवन में कितना होता है. या यूँ  कहे तो, यह एक तरह से ट्रेलर है जिसका सम्पूर्ण फिल्म अभी बाकि है. इसके सम्पूर्ण भावों का अध्ययन करने से यह पता चलता है कि वास्तव में मोडल्स वर्ब क्या है और मोडल्स का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जा सकता है. Modals in Hindi का अध्ययन इंग्लिश ग्रामर का एक अच्छा जानकार बना सकता है. इसलिए, मोडल्स के सभी रूल्स का अध्ययन ध्यानपूर्वक करे

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

4 thoughts on “Modals in Hindi: Modal Verbs का Use, रूल्स, एवं उदाहरण”

Leave a Comment