भारत के 10 टॉप मास कम्युनिकेशन कॉलेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मास कम्युनिकेशन एक बहुत विशाल इंडस्ट्री है. जो सिर्फ पत्रकारिता तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य विशेषज्ञता जैसे कि इवेंट मैनेजमेंट जनसंपर्क (पीआर), विज्ञापन, कॉर्पोरेट संचार, फिल्म निर्देशन आदि छेत्र में फैला हुआ है. वेसे तो मास मिडिया पूरी दुनिया में मशहुर है. मॉस media की मदद से ही हम एक बड़े पैमाने पर जन्न संचार को हर घर घर तक पंहुचा सकते है.

मास मीडिया के अलग-अलग प्रकार हैं जैसे:-

  • डिजिटल media में  इंटरनेट और मोबाइल जन संचार दोनों शामिल हैं।
  • आज के इंटरनेट मीडिया में email, Social Media साइट, Website और इंटरनेट आधारित रेडियो और टेलीविजन जैसी सेवाएं शामिल होती  हैं।
  • इलेक्ट्रॉनिक media में फिल्मों, रेडियो, रिकॉर्ड किए गए संगीत या टेलीविजन.
  • बाहरी मीडिया AR विज्ञापन जैसे मीडिया के द्वारा से सूचना प्रसारित करता है.

जन्न संचार में भी वक़्त के साथ साथ बदलाव आते रहते है. आधुनिक समय में जन्न संचार का माध्यम अख़बार, और रेडियो के माध्यम से पहुँचाया जाता था. परन्तु वक़्त के बदलाव के साथ साथ जन्न संचार में भी बदलाव आती रही है और भविष्य में भी बदलाव देखने को मिलती रहेंगी. 

  • इसको करने से रचनात्मक मानसिकता(Creative Mindset) में बढ़ोतरी होती है और कुछ अलग सोचने और करने की कला उन्हें सबसे अनूठा बनाती है.
  • इसमें कार्य करने वालो को अपने आपको व्यक्त करने के लिए एक स्वतंत्र मंच मिलता है.
  • Top कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने से अच्छी सैलरी भी दी जाती है 
  • इसमें किसी पूर्व अनुभव की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
  • इसमें कार्य करने वाले छात्र को यात्रा करने और नई चीजों को तलाशने के पर्याप्त अवसर मिलते है.
  • एक क्षेत्र के रूप में जनसंचार आपको कई करियर विकल्प प्रदान करता है
  • अपने नेटवर्क को विकसित करने का अवसर प्रदान किआ जाता है.
  • एक स्मार्ट और आत्मविश्वासी व्यक्ति बनता है और नई प्रौद्योगिकियों(technology) के साथ आपको उप तो डेट रखता है.

10 मास कम्युनिकेशन कॉलेज के नाम और उनके courses के बारे में सम्पूर्ण जानकारियाँ नीचे दी गई है. जो करियर के मामले में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होने क साथ साथ ये ऐसे कॉलेज है जो सिर्फ प्लेसमेंट के लिए ही मशहुर नही है बल्कि कम फ़ीस और उच्च शिक्षा के लिए भी प्रसिद्ध है.

भारत के बेस्ट 10 MBA कॉलेजइंडिया के टॉप 20 साइंस कॉलेज
भारत के टॉप Engineering कॉलेजभारत में टॉप 7 डिप्लोमा कोर्सेज

भारत के प्रसिद्ध 10 मास कम्युनिकेशन कॉलेज

  1. Indian Institute of Mass Communication, New Delhi
  2. AJ Kidwai MCRC, JMI
  3. Symbiosis Institute of Media and Communication
  4. Xavier Institute of Communication, Mumbai
  5. Lady Shri Ram College for Women, New Delhi
  6. Indian Institute of Journalism & New Media, Bangalore
  7. Department of Communication, Hyderabad
  8. Department of Media Studies, Christ University
  9. Film and Television Institute of India, Pune
  10. Institute of Mass Communication & Media Technology

भारत के टॉप मास कम्युनिकेशन कॉलेज की रैंकिंग हमेशा प्रभावित होती रहती है. क्योंकि यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमे समय के साथ साथ बदलाव करना ज़रूरी हो जाता है.और New Modern Technology के चलते कॉलेज को भी अपने आपको up-to-date रखना पड़ता है.

ज़्यादातर स्टूडेंट्स किसी कॉलेज और इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने से पहले इन्ही सारी बातो पर विचार और विमर्श करते है की कौन सा कॉलेज और इंस्टिट्यूट करियर और प्लेसमेंट के मामले में सही है. क्योंकी एक बेहतर भविष्य, बेहतर कॉलेज से ही तैयार हो सकता है.

इसलिय यह अतिआवश्यक है की एक बेहतर करियर (फ्यूचर) के निर्माण के लिए सही मार्ग तलाश किया जाए ताकि बाद में ऐसे किसी अनावश्यक कमी की वजह से बेहतर करियर और समय ख़राब न हो जाए. उम्मीद करता हूँ भारत के टॉप मास कम्युनिकेशन कॉलेज पोस्ट आपको बेहतर जानकारी प्राप्त करने में भरपूर मदद करेगा औरआपको पसंद आयेगा.

इन सभी कॉलेज का फीस, कोर्सेज और रैंक के विषय में निचे एक एक कर अध्ययन करेंगे.

1. Indian Institute of Mass Communication, New Delhi

Indian Ranking – 1

City – Delhi

State – New Delhi

Number of Courses – 6

(IIMC) नई दिल्ली में स्तिथ यह संसथान एक विशाल और मसहूर भारतीय मीडिया केंद्र है।  इस संसथान का निर्माण तत्कालीन सूचना और प्रसारण मंत्री, इंदिरा गांधी ने 17 अगस्त 1965 को औपचारिक रूप से कराया था.

IIMC में एक गतिशील(dynamic) और जीवंत छात्र समुदाय है। अत्यंत कठोर चुनाव प्रक्रिया के कारण, केवल सर्वश्रेष्ठ छात्र ही आईआईएमसी में प्रवेश पाने में सक्षम होते हैं।इस institute में प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत प्रभावी रहा  है। प्रमुख समाचार चैनल और राष्ट्रीय टेलीविजन नेटवर्क भारतीय जनसंचार संस्थान के छात्रों को प्लेसमेंट प्रदान करते हैं। यहाँ औसत वेतन पैकेज 2 LPA से 5 LPA तक होता है।

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

IIMC नई दिल्ली में प्रवेश ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जाता है। यहां प्रवेश लेने के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं दी गई हैं:

  • एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा(postgraduate diploma) पाठ्यक्रम के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवार को संबंधित विषय में स्नातक(Graduate) होना चाहिए
  • उम्मीदवारों का चयन Entrance Exam, Group Disscussion और personal Interview के आधार पर किया जाता है
  • डेवलपमेंट जर्नलिज्म कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम पांच साल का मीडिया का अनुभव होना चाहिए

इसे भी पढ़े, भारत के बेस्ट LLB कॉलेज

2. AJ Kidwai MCRC, JMI

Indian Ranking – 2

City – Delhi

State – New Delhi

Number of Courses – 4

(AJK MCRC) नई दिल्ली में स्थित एक प्रसिद्ध मास कम्युनिकेशन इंस्टिट्यूट है. जिसका पूरा नाम अनवर जमाल किदवई जनसंचार अनुसंधान केंद्र है. इसकी स्थापना सन 1982 में की गई थी. आज यह कॉलेज अपनी उच्च शिक्षा और management के जरिय नंबर 2 की rank पर पोहच गया है.

केंद्र मास  Convergent, Journalism, Development Communication, Visual Effect and Animation  के साथ-साथ स्टिल Photography और विजुअल कम्युनिकेशन, एक्टिंग और ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (post graduate Diploma) सहित मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक आवश्यक होना चाहिए. 
  • IIMC में  प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री(Bachelor’s degree) अनिवार्य है।

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए जन्म तिथि 1 अगस्त 1995 के बाद या उसके बाद की होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए, जन्म तिथि 1 अगस्त 1991 या उसके बाद होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग छात्रों के लिए जन्म तिथि 1 अगस्त 1990 या उसके बाद होनी चाहिए.

अवश्य पढ़े, भारत के Top 10 मेडिकल कॉलेज

3. Symbiosis Institute of Media and Communication

Indian Ranking – 3

City – Pune

State – Mumbai

Number of Courses – MBA and MA

Pune में स्थिर Symbiosis Institute of Media and Communication कॉलेज आज भारत के नंबर तीसरे कॉलेज की पोजीशन पर कायम है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1971 में की गई थी. इन वर्षों में, इंस्टिट्यूट  ने अपनी शैक्षणिक गतिविधियों (एकेडेमिक गतिविधियों) का विस्तार किया है और तेजी से बढ़ते मीडिया और संचार उद्योग की जनशक्ति आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई विशेष पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।

यह कॉलेज अच्छी पढाई के साथ साथ उच्च placement भी प्रदान करवाता है. एक सर्वे के अनुसार 2017-19 बैच के लगभग 93% छात्रों को प्लेसमेंट मिला। उच्चतम वेतन पैकेज की पेशकश 13 एलपीए थी, जबकि न्यूनतम वेतन पैकेज 3.5 एलपीए था और औसत वेतन पैकेज 4.5 एलपीए था।

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

  • MA एडमिशन सितंबर में शुरू होता है
  • MA में प्रवेश संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा पर आधारित है
  • MBA के अगस्त में प्रवेश शुरू हो जाते है
  • MBA मे एडमिशन Symbiosis National Aptitude Test (SNAP) प्रवेश के आधार पर कर रहे हैं

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / राष्ट्रीय महत्व के संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड होना अनिवार्य है.

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 45%या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिय.

अपने अंतिम वर्ष के परिणाम की उम्मीद करने वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं.

अवश्य पढ़े, भारत के बेस्ट होटल मैनेजमेंट कॉलेज

4. Xavier Institute of Communication, Mumbai

Indian Ranking – 4

City – Mumbai

State – Mumbai

Number of Courses – 7

सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई का टॉप मास कम्युनिकेशन कॉलेज में से है जो कला, विज्ञान, वाणिज्य और प्रबंधन में स्नातक(graduate) और स्नातकोत्तर(post graduate) डिग्री प्रदान करता है। इस कॉलेज क निर्माण सन 2 जनवरी 1869 में हुआ था. जेवियर्स पहला कॉलेज था जिसे 2010 में मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा स्वायत्तता प्रदान की गई थी। 

यह संसथान अपने छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ अच्छी से अच्छी placement दिलवाता है.

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश XIC ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (OET) के माध्यम से आयोजित किया जाता है, जिसके बाद व्यक्तिगत / स्काइप interview का दौर होता है

उम्मीदवारों का अंतिम चयन काउंसलिंग के बाद प्रवेश परीक्षा में योग्यता के आधार पर होता है

उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से नीचे तक होनी अनिवार्य है. 35 से उपर की आयु वाले कैंडिडेट को एंट्रेंस एग्जाम देने की योग्यता प्राप्त नहीं है.

5. Lady Shri Ram College for Women, New Delhi

Indian Ranking – 5

City – Lajpat Nagar

State – South Delhi

Number of Courses – 1

नई दिल्ली में स्तिथ Lady Shri Ram College for Women Delhi का मशहुर जाना माना कॉलेज है. इस विशविधालय की स्थापना सन 1956 में की गई थी.आज यह भारत के top 5 मास कम्युनिकेशन कॉलेज में अपनी जगह बनाए हुए है.

यह कॉलेज South Delhi के Lajpat nagar में स्थित है.इस कॉलेज को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है.LSR लेडी श्री राम कॉलेज का पत्रकारिता कार्यक्रम महिलाओं को मीडिया की दुनिया में एक प्रभावी आवाज देने के लिए बनाया गया है.

इस कॉलेज का मानना है कि यह आवाज हमारे जैसे बदलते समाज के सभी वर्गों की वास्तविक विकास आवश्यकताओं को प्रभावित करेगी. इस कॉलेज में पड़ने वाली लडकियों को आत्म निर्भर बनाया जाता है. यह कॉलेज भी अपनी कम फीस और उच्च शिक्षा के लिय मशहुर है.

B.A (Hons.) in Journalism

  • Duration = (3 years)
  • No of Seats   27
  • Fees = ₹ 77.61 K

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

कक्षा 12 या समकक्ष में उम्मीदवारों के प्रतिशत के आधार पर सीधे प्रवेश हो जाता है.

6. Indian Institute of Journalism & New Media, Bangalore

Indian Ranking – 6

City –Bengaluru

State – Bangalore

Number of Courses – 6

Indian Institute of Journalism & New Media, (IIJNM)  2001 में Bangalore में स्थापित,मीडिया और पत्रकारिता स्ट्रीम में शिक्षा के लिए भारत के बेहतरीन  स्नातकोत्तर(Post Graduate) संस्थानों में से एक है

Covid19 के चलते भी इस इंस्टिट्यूट की ऑनलाइन क्लास चालू रहती है. यहाँ के मास्टर्स और डिग्री पाने के लिय अच्छे मार्क्स लाने की आवश्यकता पड़ती है.

जेएनएम P.G स्तर पर मीडिया क्षेत्र में एक डिप्लोमा कार्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें प्रिंट, रेडियो टेलीविजन और मल्टीमीडिया पत्रकारिता शामिल है। इन कार्यक्रमों को न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के सहयोग से विकसित किया गया था.

इस विश्वविद्यालय की placement 95% है.जो की बेहतर फ्यूचर के लिय बहोत अच्छी साबित मानी जाती है.

इसे भी पढ़े, भारत के बेस्ट आर्ट्स कॉलेज

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता

  • Indian Institute of Journalism & New Media, Bangalore में प्रवेश के लिए भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। संस्थान की चयन प्रक्रिया बिना किसी आयु सीमा वाले उम्मीदवारों के योग्यता स्कोर पर आधारित है।
  • उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अपने आधिकारिक संचार(official communication) में, संस्थान ने IIJNM एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 लेने के लिए आवश्यक अंकों का न्यूनतम प्रतिशत उल्लेखित नहीं किया है
  • स्नातक के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे
  • स्ट्रीम / विषय की परवाह किए बिना उम्मीदवार IIJNM के एप्टीट्यूड टेस्ट में उपस्थित होने के पात्र हैं

7. Department of Communication, Hyderabad

Indian Ranking – 7

City – Gachibowli

State –Hyderabad

Number of Courses – 2

Hyderabad में स्यथापित यह कॉलेज भारत के सातवे नंबर पर आता है यह इंस्इटिट्सयूट गाचीबोवली में स्थित है,Department of Communication इस विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1974 में हुई थी.

हैदराबाद विश्वविद्यालय भारत में अग्रलेख मीडिया और संचार संस्थानों में से एक के रूप में उभरा है। यह कॉलेज छात्रों को इस प्रकार शिक्षा प्रदान करते है की समाज में जनसंचार के सिद्धांत और व्यवहार दोनों में संतुलित इनपुट प्रदान करती है.

अनुभवी संकाय सदस्य(faculty members) और इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं इसे मीडिया और संचार अध्ययन के लिए सबसे अधिक मांग वाला विभाग बनाती हैं।

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता

सभी पाठ्यक्रमों के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया (एन्तेरेंस एग्जाम ) प्रवेश पर आधारित है। Entrance Exam क्लियर करने के बाद और इंटरव्हीयू प्रकिर्या से गुजरने के बाद ही कॉलेज में दाखिला होना अनिवार्य है.

विश्वविद्यालय SC/ST/OBC/PWD और रक्षा कर्मियों और कश्मीरी प्रवासियों के वार्डों/आश्रितों को भी आरक्षण प्रदान करता है।

8. Department of Media Studies, Christ University

Indian Ranking – 8

City – Bengaluru

State – Karnataka

Number of Courses – 8

Christ University कर्नाटका राज्य की राजधानी बेंगलोर में स्तिथ है. यह बेंगलोर के होसुर मार्ग पर स्तिथ है. जिसका निर्माण सन 1969  में हुआ था 

इसे शिक्षा मंत्रालय (भारत) द्वारा UGC अधिनियम 1956 की धारा 3 के तहत एक डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में घोषित किया गया था। यह संसथान छात्रों को प्रदान की जाने वाली प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेवाओं के लिए जाना जाता है.

प्रत्येक विभाग में एक प्लेसमेंट प्रतिनिधि होता है और वे इच्छुक छात्रों के लिए कैरियर विकास कार्यक्रम और upskilling trainings आयोजित करते हैं।

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता

10+2 परीक्षा/समकक्ष परीक्षा में 5 विषयों में कुल 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

विषय के रूप में अंग्रेजी सहित 4 विषयों के साथ शेष विषयों में से उच्चतम अंक होना ज़रूरी है दाखिला लेने के लिए.

9. Film and Television Institute of India (FTII)

Indian Ranking – 9

City – Pune

State – Maharashtra

Number of Courses – 11

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) एक उच्च रैंक वाला संस्थान है जो टेलीविजन और फिल्म उद्योग के विभिन्न पहलुओं में कई तरह के courses प्रदान करता है

भारत सरकार द्वारा 1960 में स्थापित, संस्थान का परिसर पुणे में प्रभात फिल्म कंपनी के पूर्व परिसर में हुआ था.FTII फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के अग्रणी स्कूलों के एक संगठन, यह  सिनेमा और टेलीविजन स्कूलों के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क केंद्र (CILECT) का सदस्य है।इस संसथान के कुछ courses जो की महवपूर्ण है:-

  • संस्थान फिल्म निर्देशन, संपादन(editing), छायांकन(cinematography) और ऑडियोग्राफी में तीन वर्षीय स्नातकोत्तर(post graduate) डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है.
  • अभिनय और कला निर्देशन में दो वर्षीय पाठ्यक्रम प्रदान करना है.
  • अभिनय और कला निर्देशन में दो वर्षीय पाठ्यक्रम; कंप्यूटर ग्राफिक्स और एनिमेशन में डेढ़ साल का कोर्स यह संसथान प्रदान करवाती है.

इस कॉलेज में कोई आधिकारिक प्लेसमेंट की व्वस्था नहीं यहाँ छात्रों की गुणवत्ता के आधार पर ही उन्हें पास आउट होने के बाद नौकरी और प्रोजेक्ट खोजने में मदद करती है।

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता

चयन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET), अभिविन्यास और व्यक्तिगत इंटरव्यू उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।

10. Institute of Mass Communication & Media Technology

Indian Ranking – 10

City – Pune

State – Maharashtra

Number of Courses – 11

Manorama School of Communication, जिसे (MASCOM) के नाम से भी जाना जाता है,यह  भारत के कोट्टायम में एक पत्रकारिता विद्यालय है। मनोरमा समूह के सहयोग से केएम मैथ्यू द्वारा 2002 में स्थापित, यह प्रिंट और प्रसारण पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा(post graduate) पाठ्यक्रम प्रदान कराता है

यह संसथान अपने मुख्य courses की वजह से आज भारत के 10 top mass communication College में से एक है. यहाँ के मुख्य courses के नाम:-

  • प्रसारण पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  • प्रिंट पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या institute से स्नातक(graduate) होना आवश्यकहै।

अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी अनंतिम आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

  • योग्य उम्मीदवारों को कॉलेज द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर व्यक्तिगत साक्षात्कार(Personal Interview के लिए बुलाया जाएगा।
  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के स्कोर और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment