भारत के 10 टॉप एलएलबी कॉलेज 2024

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Bachelor of Laws यूनाइटेड किंगडम में एक स्नातक (undergraduate) कानून की डिग्री है और सबसे आम कानून क्षेत्र है. बैचलर ऑफ विधायी कानून एक प्रोफेशनल स्नातक डिग्री है जो छात्रों द्वारा कानूनी प्रोफेशन में आने के लिए अनिवार्य होता है. LLB को लेगम बैकालॉरियस के रूप में संक्षिप्त किया जाता है, जिसका सामान्य अर्थ “बैचलर ऑफ लॉ” है.

एलएलबी पूरा करने के बाद, छात्र कानूनी सलाहकार बन सकते हैं या कानून फर्मों, निजी कंपनियों, कॉर्पोरेट फर्मों या बैंकों में शामिल हो सकते हैं. आप विभिन्न कानूनी मामलों पर सलाह दे सकते हैं. इसके अलावा, आपकी कानूनी विशेषज्ञता का उपयोग गैर सरकारी संगठनों में भी किया जा सकता है. ये अपने ग्राहकों को कानूनी सलाहकार सेवाएं प्रदान करते हैं.

एलएलबी स्नातक छात्र सरकार के तीन प्रमुख अंगों जैसे विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका में प्रवेश कर सकते हैं. 

इस रास्ते को चुनने वाले छात्र कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकते हैं। ध्यान दें कि उम्मीदवारों को अपने अभ्यास के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए पहले अखिल भारतीय बार काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

भारत के बेस्ट 10 MBA कॉलेजइंडिया के टॉप 20 साइंस कॉलेज
भारत के टॉप Engineering कॉलेजभारत में टॉप 7 डिप्लोमा कोर्सेज

भारत के सर्वश्रेष्ठ 10 एलएलबी कॉलेज का लिस्ट

भारत में कानूनी शिक्षा का दायरा और मांग लगातार बढती जा रही है और इसलिए, टॉएलएलबी कॉलेज की आवश्यकता अनिवार्य हो जाती है. भारत में 780 से अधिक लॉ कॉलेज हैं जो विभिन्न स्तरों और कई डिग्री के तहत पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं. एलएलबी कॉलेज सभी कानून के उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं को पूरा करते हैं और सभी क्षेत्रों में विविध प्रकार के विकल्प प्रदान करते हैं.

LLB के छात्र देश के सभी राज्यों में सरकारी और निजी दोनों तरह के कानून संस्थान पा सकते हैं. भारत में इन कानून संस्थानों में कुल लगभग 2,000 पाठ्यक्रम पेश किए जाते हैं जिनमें कानून के सभी पारंपरिक और नए जमाने के विशेषज्ञ शामिल हैं.

इन एलएलबी कॉलेज ने एक प्रभावशाली प्लेसमेंट रिकॉर्ड बनाए रखा है और छात्रों को कुछ प्रमुख कंपनियों और संगठनों में भर्ती होने में मदद करते हैं. ताकि यह भारत के टॉप एलएलबी कॉलेज में पढ़ कर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सके.

नीचे भारत के टॉप एलएलबी कॉलेज के नाम, स्था, NIRF Ranking द्वारा दिए गए स्कोर और courses की संक्षिप्त में जानकारी दी गई है :-

  1. National Law School of India University
  2. National Law University
  3. Nalsar University of Law
  4. Indian Institute of Technology Kharagpur
  5. National Law University
  6. The West Bengal National University of Juridical Sciences
  7. Gujarat National Law University
  8. Symbiosis Law School
  9. Jamia Millia Islamia
  10. The Rajiv Gandhi National University of Law

आशा करता हूँ कि भारत के बेस्ट एलएलबी कॉलेज आपकी पूरी तरह से मदद करेगी और आपको एक उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगी.

अवश्य पढ़े, भारत के टॉप होटल मैनेजमेंट कॉलेज

1. National Law School of India University

Indian Ranking – 1

City – Bangalure

State – Karnataka

Score – 78.66

बेंगलोर में स्तिथ National Law School of India University (NLSIU) प्रसिद्ध निजी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कॉलेज है. यह भारत का पहला राष्टीय एलएलबी विश्वविद्यालय है. इस एलएलबी कॉलेज की स्थापना सन 1986 मे हुआ था.

  • NLSIU अंडरग्रेजुएट्स को पांच वर्ष का B.A/LLB प्रदान करवाता है। programme ( B.A/LLB), जो पूरा होने पर, छात्र को भारत में कानून का अभ्यास करने के लिए कोर्ट में बैठने के योग्य बनाता है.
  •  LL.M. M.Phil., LL.D. और PhD डिग्री भी यहाँ उपलब्ध है.

NLSIU इस एलएलबी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए लाखो विद्यार्थियों का सपना होता है नंबर one लॉ कॉलेज होने के कारण यहाँ प्रतियोगिता एग्जाम कठिन रहती है. इस कॉलेज में पढने वाले छात्र को placement जल्द और अच्छी मिलती है.

B.A. LL.B.(Hons)

  • Duration = (5 years)
  • No of Courses 120
  • Fees = ₹ 14.44 L

Post Graduate Diploma in Medical Law and Ethics

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses —
  • Fees = ₹ 34.2 K

Master of Buisness Law

  • Duration = (2 years)
  • No of Courses —
  • Fees = ₹ 64.3 K

LL.M in Buisness Law

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses 30
  • Fees =  ₹ 2.19 L

Post Graduate Diploma in Cyber Law and Cyber Forensics

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses —
  • Fees =  ₹ 34.2 K

Post Graduate Diploma in Intellectual Property Rights Law

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses —
  • Fees =  ₹ 34.2 K

Post Graduate Diploma in Environmental Law

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses —
  • Fees =  ₹ 15.2 K

Post Graduate Diploma in Human Rights Law

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses —
  • Fees =  ₹ 15.2 K

M.A in Public Policy

  • Duration = (2 years)
  • No of Courses —
  • Fees =  ₹ 4.25 L

LL.M in Human Rights Law

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses   20
  • Fees =  ₹ 2.19 L

Post Graduate Diploma in Child Rights Law

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses —
  • Fees =  ₹ 15.2 K

Post Graduate Diploma in Consumer Law and Practice

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses —
  • Fees =  ₹ 15.2 K

Ph.D in Law

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses —
  • Fees =  ₹ 15.2 K

Doctor of Law (LL.D)

  • Duration = (3 years)
  • No of Courses —
  • Fees =  ₹ 2.25 L

Certificate in Foundation for a Legal Education

  • Duration = (4 weeks)
  • No of Courses —
  • Fees =  ₹ 1.88 K

एडमिशन के लिय महत्वपूर्ण योग्यता 

B.A LL.B (Hons.) और LL.M में प्रवेश कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के ज़रिए से किया जाता है।

Research degree programme के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है.

M.A में दाखिला लेने के लिए PAT परीक्षा को पास करना अनिवार्य है.

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और विकलांग व्यक्ति के लिए आयु सीमा 22 वर्ष की तय की गई है.

अवश्य पढ़े, भारत के टॉप LLB कॉलेज

2. National Law University

Indian Ranking – 2

City – New Delhi

State – Delhi

Score – 74.02

National Law University कॉलेज में स्नातक (undergraduate) और स्नातकोत्तर (post Graduate) स्तर पर programme प्रदान करवाती है। 

दिल्ली के सेक्टर-14 द्वारका में स्थित इस एलएलबी कॉलेज की स्थापना सन 2008 में हुई थी. इस कॉलेज में 10 courses उपलब्ध है. पाच साल का स्नातक डिग्री B.A., LL.B. (Hons.) प्रोग्राम मुहैया करवाता है. इस संसथान से पास होने वाला छात्र अच्छी post पर law की जॉब पा लेता है .

B.A. LL.B.(Hons)

  • Duration = (5 years)
  • No of Courses  81
  • Fees =  ₹ 4.28 L

Master of Law (LL.M)

  • Duration = (2 years)
  • No of Courses  20
  • Fees =  ₹ 1.3 L

PG Diploma in Law

  • Duration = (2 years)
  • No of Courses  20
  • Fees =  ₹ 1.3 L

LL.M. (IICA)

  • Duration = (2 years)
  • No of Courses  25
  • Fees =  ₹ 1.3 L

Online PG Diploma in Law and Practice of Arbitration

  • Duration = (60 months)
  • No of Courses  —
  • Fees = ₹ 50 K

Online Certificate in Buisness and Commercial Laws

  • Duration = (3 months)
  • No of Courses  —
  • Fees = ₹ 30 K

एडमिशन के लिय महत्वपूर्ण योग्यता 

  • B.A-LLB (Hons), LL.M, PG डिग्री के लिए प्रवेश अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा (AILET) के द्वारा किया जाता है.
  • Ph.D. के लिए एडमिशन  लिखित परीक्षा द्वारा किया जाता है. 
  • एग्जाम देने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है.
  • विश्वविद्यालय उन छात्रों  के लिए एक Bridge course भी प्रदान करता है जिन्होंने Bachelor’s किया हुआ है.

इसे भी पढ़े, Top Mass Communication College

3. Nalsar University of Law

Indian Ranking – 3

City – Hyderabad

State – Telangana

Score – 73.12

NALSAR विश्वविद्यालय हैदराबाद के Shamirpet मे स्तिथ एक विशाल निजी कॉलेज है जो की लॉ स्कुल के लिए मशहुर है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1998 में हुई थी यह भारत का पहला पांच वर्षीय BA LLB (Hons.) प्रदान करने वाला कॉलेज है. हैदराबाद के निवासी और दुसरे राज्य के निवासी इस law कॉलेज में कठिन परिश्रम करने के बाद ही दाखिला ले पाते है.

B.A. LL.B.(Hons)

  • Duration = (2 years)
  • No of Courses  20
  • Fees =  ₹ 1.3 L

Post Graduate Diploma in Cyber Law

  • Duration = (2 years)
  • No of Courses  20
  • Fees =  ₹ 1.3 L

Post Graduate Diploma in Aviation Law and Air Transport Managment

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses  —-
  • Fees =  ₹ 50 K

LL.M in intellectual Property Rights 

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses  —-
  • Fees =  ₹ 1.08 L

Post Graduation Diploma in GIS and Remote Sensing Law

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses  —-
  • Fees =  ₹ 50 K

LL.M in Personal Law

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses  —-
  • Fees =  ₹ 1.08 L

PG Diploma in Criminal Law and Forensic Science

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses  —-
  • Fees =  ₹ 30 K

एडमिशन के लिय महत्वपूर्ण योग्यता 

  • एलएलबी कॉलेज में B.A , LL.B (Hons) और  LL.M कोर्स करने के लिए CLAT स्कोर के मार्क्स के मुताबिक दाखिला किया जाएगा.
  • M.B.A में दाखिला पाने के लिए CAT/ GMAT/ GRE की परीक्षा देना ज़रूरी होता है.
  • मार्च के आखिर तक M.B.A के एडमिशन की तारिख खत्म हो जाती है.

4. Indian Institute of Technology Kharagpur

Indian Ranking – 4

City – Kharagpur

State – West Bengal

Score – 71.44

IIT Kharagpur वेस्ट बंगाल में स्थापित भारत सरकार द्वारा प्रसिद्ध तकनीकी और अनुसंधान विश्वविद्यालय है.इस कॉलेज की स्थाफ्ना सन 1951 में की गई थी. यह संसथान छह सेमेस्टर और तीन साल में Residential Programme प्रदान करता है, एलएलबी कॉलेज Bachelor of Laws (Hons) डिग्री प्रदान करवाता है.

सामान्यतः IIT खड़गपुर अपने स्नातक कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में डिग्री प्रदान करता है। इनमें बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech.Hons), बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) और 5 वर्षीय एकीकृत मास्टर ऑफ साइंस( मास्टर of साइंस) शामिल हैं।

कुछ महत्वपूर्ण कोर्स जो IIT Kharagpur द्वारा प्रदान किया जाता है.

  • Master of Human Resource Management (MHRM)
  • LL.B in Intellectual Property Law (LL.B Honors in IP Law) भी यहाँ पढाया जाता है.
  • Doctor of Philosophy degree (PhD) आदि दिग्रिस भी शामिल है

LL.B(Hons.) Intellectual Property Rights

  • Duration = (1 years)
  • No of Courses  —-
  • Fees =  ₹3.55 LAKHS

LL.M. in Texation 

  • Duration = (2 years)
  • No of Courses  —-
  • Fees =  1,40,000 k

LL.M. in Criminal Law and Justice

  • Duration = (2 years)
  • No of Courses  —-
  • Fees =  1,40,000 k

एडमिशन के लिय महत्वपूर्ण योग्यता 

  • राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ (RGSOIPL) के ज़रिए से law कोर्स की पेशकश की जाती है। IIT (IITKGP) खड़गपुर में अपना स्वयं का एन्तेरेंस एग्जाम आयोजित करता है।
  • LLB में आवेदन करने के लिए प्रथम श्रेणी के साथ Bachelor’s  या Master’s डिग्री लेना आवश्यक है।
  • IIT खड़गपुर LLB में एन्तेरेंस एग्जाम परीक्षा के बाद Interview के आधार पर दाखिला होता है।

LLB Programm के लिए, छात्र को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा.

2500 रुपये (SC/ST/) कास्ट के लिए है और PWDs के लिए 1250 रूपए देने होंगे.

इसे भी पढ़े, भारत के बेस्ट आर्ट्स कॉलेज

5. National Law University

Indian Ranking – 5

City – Jodhpur

State – Rajasthan

Score – 64.29

Jodhpur में स्थापित National Law University,(NLUJ) कॉलेज राजस्थान के भारत के top law संस्थानों में से एक जाना माना प्रसिद्ध कॉलेज है. जिसकी स्थापना सन 2001 में की गई थी. यह विश्वविद्यालय भारत का नंबर one कॉलेज है जो डिग्री प्रदान करता है. यहाँ B.B.A., LL.B. (Hons.); B.A., LL.B. (Hons.); और B.Sc., LL.B. (Hons.) स्नातक (undergraduate) स्तर पर प्रदान करवाता है. एलएलबी कॉलेज के मुख्य courses निम्लिखित है :-

Business Laws, Intellectual Property Rights, International Investment और Trade Law, Criminal Law, Constitutional Laws, और Human Rights Studies जेसे program उबलब्ध है जो law में बेहतरीन कैरिएर बनाने में मदद करता है.

एलएलबी कॉलेज की प्लेसमेंट भी काफी अच्छी है. एक सर्वे के अनुसार इस कॉलेज की उच्चतम सैलरी पैकेज 2019 में 20 लाख प्रति वर्ष की थी.

यह विद्यालय छात्र को 24*7 इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान करवाता है जो की यहाँ का प्लस पॉइंट है. इस एलएलबी कॉलेज में छात्र दाखिला लेकर एक सफल भविष्य बनाते है.

B.A. LL.B. (Hons.)

  • Duration = (5 years)
  • No of Seats – 120
  • Fees = ₹ 12.29 L

B.B.A. LL.B. (Hons.)

  • Duration = (5 years)
  • No of Seats – 115
  • Fees = ₹ 12.29 L

LL.M. in Corporate Laws

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats – 80
  • Fees = ₹ 1.99 L

LL.M. in Intellectual Property Rights

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats – 80
  • Fees = ₹ 1.99 L

एडमिशन के लिय महत्वपूर्ण योग्यता 

  • इस कॉलेज में BBA.-LLB, BA-LL.B. & LL.M. प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए CLAT की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है.
  • Ph.D. में प्रवेश हासिल करने के लिए यह संसथान राष्ट्रीय स्तर पर एन्तेरेंस एग्जाम करवाता है जिसे पास करने वाले छात्र ही इस कोर्स को कर सकते है.

यह संसथान अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 22 वर्ष की आयु घोषित करी गई है.

6. The West Bengal National University of Juridicial Sciences

Indian Ranking – 6

City – Kolkata

State – West Bengal

Score – 63.32

कोलकाताः में स्तिथ  The West Bengal National University of Juridical Sciences कॉलेज एक प्रसिद्ध law कॉलेज है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1999 में हुई थी. यह विद्यालय पांच वर्षीय एकीकृत बीए प्रदान करता है। NUJS में  विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम प्रदान करवाता है. उनमे से कुछ निम्लिखित है:-

  • School of Criminal Justice and Administration
  • School of Economic and Business Laws
  • School of Legal Practice and Development
  • School of Private Laws and Comparative Jurisprudence
  • Centre for Gender research Law.
  • Centre for Human Rights and Citizenship Studies
  • Centre for WTO Law

B.A. LL.B. (Hons.)

  • Duration = (5 years)
  • No of Seats  —-
  • Fees =  ₹2.42 Lakhs

LL.M

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats  —-
  • Fees =  ₹1.44 Lakhs

Certification

  • Duration = (3 months)
  • No of Seats  —-
  • Fees =  ₹1,000

PG Diploma

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats  —-
  • Fees =  ₹36,000

Ph.D. 

  • Duration = (6 years)
  • No of Seats  —-
  • Fees =  ₹2.44 Lakhs

एडमिशन के लिय महत्वपूर्ण योग्यता 

  • छात्र को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए।
  • LL.M. में प्रवेश (CLAT) परीक्षा के अधार पर होता है. LL.B की डिग्री होना अनिवार्य है.
  • 55% प्रतिशत से उपर के मार्क्स आना ज़रूरी है.

इस कॉलेज में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आप दाखिला ले सकते है.

7. Gujarat National Law University

Indian Ranking – 7

City – Gandhinagar

State – Gujarat

Score – 60.78

Gujarat National Law University गांधीनगर में स्तिथ एक निजी प्रसिद्ध कानून विश्वविद्यालय है. जिसकी स्थापना सन 2003 में हुई थी. GNLU एक शोध-आधारित (Research-based Training University) प्रशिक्षण विश्वविद्यालय (R.bTU) है, जिसमे में से कुछ प्रमुख शोध केंद्र का नाम यहाँ है:-

  • Centre for Law and Society
  • Centre for Foreign Policy and Security Studies
  • Centre for Sports and Entertainment Law
  • Centre for Private International Law
  • Centre for Environment and Sustainable Development
  • Centre for Banking Investment and Taxation
  • Centre for Public International Law
  • Centre for Corporate and Competition Law

इस कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ अतिरिक्त गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चो का दिमाग तेज़ी से बढ़ सके और वो उच्च शिक्षा के साथ साथ जीवन की गतिविधिओ को भी समझने मे सक्षम बन सके.

इस विद्यालय में placement भी प्रदान की जाती है.

GNLU से स्नातक(graduate) करने वाले छात्र कॉरपोरेट लॉ फर्म की नौकरियों से लेकर भारतीय न्यायपालिका की बेंच तक, विभिन्न प्रकार के करियर का चयन कर सकते है.

B.Com. LL.B(Hons.)

  • Duration = (5 years)
  • No of Seats  182
  • Fees =  ₹ 8.92 L

B.B.A. LL.B.(Hons.)

  • Duration = (5 years)
  • No of Seats  182
  • Fees =  ₹ 8.92 L

B.A. LL.B.

  • Duration = (5 years)
  • No of Seats  182
  • Fees =  ₹ 8.92 L

M.B.A in Buisness Laws

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats  61
  • Fees =  ₹ 1.52 L

B.S.W LL.B (Hons.)

  • Duration = (5 years)
  • No of Seats  182
  • Fees =  ₹ 8.92 L

Post Graduate Diploma in Law and Policy

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats —-
  • Fees =  ₹ 15 K

B.Sc LL.B (Hons.)

  • Duration = (5 years)
  • No of Seats  182
  • Fees =  ₹ 8.92 L

LL.M in Criminal and Security Laws

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats  61
  • Fees =  ₹ 1.52 L

LL.M in Intellectual Propert laws

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats  61
  • Fees =  ₹ 1.52 L

LL.M in Sports Laws

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats —
  • Fees =  ₹ 1.52 L

LL.M in International Corporative Laws

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats  61
  • Fees =  ₹ 1.52 L

एडमिशन के लिय महत्वपूर्ण योग्यता 

  • BA LLB, B.Com LLB, BBA LLB, BSc LLB, BSW LLB में दाखिला लेने के लिए CLAT की परीक्षा के अधार पर आये मार्क्स पर निर्धारित करता है.
  •  LLM प्रोग्राम और  MBA  के लिए दाखिला  CAT/ MAT/ CMAT के मार्क्स के अधार पर होगा.
  • Ph.D. में दाखिला प्राप्त करने के लिए UGC NET/ JRF के नंबर्स के आधार पर किआ जाएगा.

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कक्षा 12 में 45% होना अनिवार्य है और SC/ ST के लिए 40% प्रतिशत आना ज़रूरी है

8. Symbiosis Law School

Indian Ranking – 8

City – Gandhinagar

State – Gujarat

Score – 59.54

Symbiosis Law School महाराष्ट्र की राजधानी में स्थित Pune शहर का मशहुर law कॉलेज है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1977 में हुई थी.

यह भारत के top LLB कॉलेज में से एक है यह कॉलेज NIRF रैंकिंग में आठवे स्थान पर अत्ता है. इस कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त है. 2013 में इस प्रसिद्ध मन्येता प्राप्त कॉलेज को गोल्ड-स्टार अवार्ड भी दिया गया था. 

सिम्बायोसिस law स्कुल undergraduate, postgraduate और Ph.D. courses के साथ साथ सर्टिफिकेट्स भी प्रदान करवाता है.

एसएलएस पुणे की फैकल्टी स्ट्रेंथ 50 से ऊपर है और इसमें प्रमुख रूप से Ph.D. होल्डर और यूजीसी नेट योग्य प्रोफेसर शामिल होते है.। लॉ स्कूल का अपना स्वयं का अनुसंधान केंद्र भी है जिसे सिम्बायोसिस सेंटर फॉर एडवांस लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (SCALSAR) और छात्रों के कानून-अभ्यास कौशल में सुधार के लिए एक छात्र बार एसोसिएशन के रूप में माना जाता है।

Master of Law (LL.M)

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats  80
  • Fees =  ₹ 1.65 L

Bachelors of Law(LL.B)

  • Duration = (3 years)
  • No of Seats  60
  • Fees =  ₹ 7.3 L

BBA LL.B(Hons.)

  • Duration = (5 years)
  • No of Seats  180
  • Fees =  ₹ 18.18 L

B.A. LL.B(Hons.)

  • Duration = (5 years)
  • No of Seats  120
  • Fees =  ₹ 18.18 L

Diploma in International Buisness Laws And corporate Laws in India

  • Duration = (1 years)
  • No of Seats  160
  • Fees =  ₹ 29 K

Certificate in Euoropean Union Legal studies

  • Duration = (3 months)
  • No of Seats  60
  • Fees =  ₹ 6.5 K

Certificate in Asian Legal studies

  • Duration = (3 months)
  • No of Seats  90
  • Fees =  ₹ 6.5 K

एडमिशन के लिय महत्वपूर्ण योग्यता 

  • BA LLB और  BBA LLB में दाखिला जनवरी से शुरू हो जाता है.
  • BA LLB/ BBA LLB में दाखिले के लिए Symbiosis Law प्रवेश परीक्षा के आधार पर किआ जाता है.
  • LLB/ LLM  में दाखिले पाने के लिए All India Admission Test पास करने के बाद होता है.
  • और विभिन्न प्रकार के courses के प्रवेश merit रैंक के आधार पर मिलता है. 

9. Faculty of Law, Jamia Millia Islamia

Indian Ranking – 9

City – New Delhi

State – Delhi

Score – 57.93

J.M.I कॉलेज नई दिल्ली के ओखला में स्तिथ एक प्रसिद्ध law संसथान है. इस विद्यालय की स्थापना सन 1920 में हुई थी. यह कॉलेज का निर्माण ब्रिटिश राज के दौरान अलिगढ में हुआ था. परन्तु यहाँ की उच्च शिक्षा और placement और कम फीस के चलते यह भारत के top कॉलेज में से एक माना जाता है.

इस कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोग विभिन्न राज्यों से खूब सारी तैयारी करके आते है ताकि इस कॉलेज का entrance exam पास करके वो इसमें दाखिला ले सके और अपना भविष्य उज्जवल बना सके.

किए गए सर्वे के अनुसार 2017 में इस कॉलेज की रैंकिंग नंबर one पोजीशन पर थी.आज भी इसने top कॉलेज में rank हासिल किआ हुआ है 

यहाँ के कुछ प्रमुख प्रोग्राम के नाम निम्लिखित है:-

  • B.A.LL.B(Hons.) प्रोग्राम जो की पाच वर्षीय है और यह कोर्स UG छात्र के लिए है.
  • व्यक्तिगत कानून, कॉर्पोरेट कानून और आपराधिक कानून और एक Ph.D. कार्यक्रम में दो साल का स्नातकोत्तर(post-graduate) कार्यक्रम (LL.M) प्रदान करता है.

एडमिशन के लिय महत्वपूर्ण योग्यता 

  • BA LLB (Hons) में दाखिला लेने के लिए जामिया का एंट्रेंस एग्जाम पास करने के साथ साथ किसी भी मान्यता प्राप्त स्कुल से 50% प्रतिशत आना अनिवार्य है.
  • LL.M. मे प्रवेश के लिए  मान्यता प्राप्त कॉलेज से  Bachelor’s Degree होना.
  • Ph.D. के लिए भी  मान्यता प्राप्त कॉलेज से Master Degree होना ज़रूरी है.

10. The Rajiv Gandhi National University of Law

Indian Ranking – 10

City – Patiala

State – Punjab

Score – 54.19

RGNUL कॉलेज पंजाब के Patiala में स्तिथ एक मशहुर संसथान है जिसकी स्थापना सन 2006 में हुई थी. संसथान 9 से अधिक विशेषज्ञता के साथ कानून के क्षेत्र में  UG, PG और  doctorate courses  प्रदान करता है। यहाँ पर  B.A. LL.B (Honor’s) की डिग्री भी दी जाती है. इसकी कार्यक्रम 5 साल का होता है. केवल LL.M 1 साल में संपन्न हो जाता है.

यह कॉलेज भारत के माने जाने law कॉलेज में से एक है. इस संसथान की प्रगति तीव्र गति होती जा रही है. इस कॉलेज की प्लेसमेंट भी काफी अच्छी है.

एडमिशन के लिय महत्वपूर्ण योग्यता 

  • B.A. LL.B (Hons.) में दाखिला प्राप्त करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से किसी भी स्ट्रीम में कक्षा 12 में 45% प्रतिशत होना अनिवार्य है.
  • SC/ ST श्रेणी वालो को 40% प्रतिशत  होनी चाहिए.
  • LL.M में दाखिला के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB में 55% प्रतिशत होना ज़रूरी है. 
  • SC/ ST श्रेणी वालो को 50% प्रतिशत होनी ज़रूरी है.
  • Ph.D. में प्रवेश के लिए LL.M. किसी भी  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% प्रतिशत होना ज़रूरी है. 
  • LL.D के लिए Ph.D. में 55% प्रतिशत किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से पास होना अनिवार्य है.
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment