भारत के टॉप एमबीए कॉलेज 2024: 10 Top MBA Colleges In India

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

भारत सरकार के सर्वेक्षण के अनुसार 10 टॉप एमबीए कॉलेज प्रमुख है जो करियर के मामले सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. ये ऐसे कॉलेज है जो सिर्फ प्लेसमेंट के लिए ही विख्यात नही है बल्कि कम फ़ीस और उचित शिक्षा के लिए भी प्रसिद्ध है.

टॉप MBA कॉलेज की रैंकिंग हमेशा से ही मायने रखता है, क्योंकि यह एक ऐसा इंडस्ट्री है जिसमे करियर, फ़ीस, प्लेसमेंट, रैंकिंग, और स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है.

ज्यादातर विद्यार्थी किसी कॉलेज और इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने से पहले इन्ही सब वाक्यों पर विचार और विमर्श करते है की कौन सा कॉलेज और इंस्टिट्यूट करियर और प्लेसमेंट के मामले में सही है. जाहिर सी बात है, बेहतर भविष्य, बेहतर कॉलेज से ही तैयार किया जा सकता है. पढ़े MBA कैसे करे ?

National Institutional Ranking Framework (NIRF), Ministry of Human Resource Development Government of India के द्वारा MBA की ताज़ा राकिंग रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है जो यह दर्शाता है की भारतीय बेस्ट MBA कॉलेज विश्व में एक अनूठा सम्मान रखता है, जो करियर और बेहतर एजुकेशन के हिसाब से विश्व में अच्छा स्थान स्थापित कर सकता है.

10 भारत के टॉप MBA कॉलेज

  1. Indian Institute Of Management, Bangalore (भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलूर)
  2. Indian Institute Of Management, Ahmedabad
  3. Indian Institute Of Management, Calcutta
  4. Indian Institute Of Management, Lucknow
  5. Indian Institute of Management Indore
  6. Indian Institute of Management Kozhikode, Kerala
  7. Indian Institute of Management Udaipur, Rajasthan
  8. Indian Institute of Management Tiruchirappalli, Tamil Nadu
  9. S. P. Jain Institute of Management & Research, Mumbai
  10. Indian Institute of Management, Raipur

Note: भारत टॉप एमबीए कॉलेज की सूचि ऊपर अंकित है जिसका विस्तार से अध्ययन निचे करेंगे.

इसे भी पढ़े, भारत के टॉप आर्ट्स कॉलेज

Indian Institute Of Management, Bangalore (भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलूर)

Indian Ranking- 1

City- Bangalore

State- Karnataka

Score- 81.34

कर्नाटक में स्थिर, भारतीय प्रबंधन संस्थान, आज यह इंस्टिट्यूट इंडिया में नंबर 1 मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट है जो अपने  व्यवसायीक शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है. इस इंस्टिट्यूट की स्थापना सन 1973 ई. में हुआ था जिसका उद्देश्य भारत में मैनेजमेंट शिक्षा को बढ़ावा देना था. 

Indian Institute Of Management, Bangaluru में निम्नलिखित प्रोग्राम ऑफर किए जाते है, जो इस इंस्टीट्यूट के प्रमुख अंग है. 

Degree-Granting Programmes

  • Master of Business Administration (MBA), Two-year full-time program
  • Master of Business Administration (MBA), One-year full-time program
  • Doctor of Philosophy (Ph.D.), Five-year fulltime program
  • Master of Business Administration (MBA), Two-year weekend program
  • One-year full-time program, Master of Management Studies (Public Policy), (MMS(PP))
  • Master of Business Administration (Business Analytics), (MBA(BA)), Two-year full-time program

Certificate Programmes

  • N. S. Ramaswamy Pre-doctoral Fellowship (NSR Pre-doc)
  • Mahatma Gandhi National Fellowship

Indian Institute Of Management, Bangalore से निम्ब फील्ड में स्पेशलाइजेशन की डिग्री प्राप्त किया जा सकता है. इस इंस्टीट्यूट की ये प्रमुख कोर्सेज है.

  • Decision Sciences
  • Economics & Social Sciences
  • Entrepreneurship
  • Finance & Accounting
  • Information Systems
  • Management Communication
  • Marketing
  • Organizational Behavior & Human Resources Management
  • Production & Operations Management
  • Public Policy
  • Strategy

आवश्यक योग्यता: इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन प्राप्त करने के लिए इसकी कुछ योग्यता कंडीशन है, कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार Indian Institute Of Management, Bangalore में एडमिशन पा सकता है बशर्ते ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स हो और साथ ही एंट्रेंस एग्जाम पास करने योग्य भी. 

फ़ीस: भारतीय प्रबंधन संस्थान में टॉप एमबीए कॉलेज इन इंडिया कोर्स फ़ीस लगभग 18-25 लाख के आस पास होता है, जो पूरी तरह प्रोग्राम पर निर्भर होता है, प्रोग्राम और कोर्स की फैसिलिटी से MBA की फ़ीस निर्धारित होता है.   

इसे भी पढ़े, भारत के टॉप होटल मैनेजमेंट कॉलेज

Indian Institute Of Management, Ahmedabad

Indian Ranking- 2

City- Ahmedabad

State- Gujrat

Score- 80.61

Indian Institute Of Management, Ahmedabad अपने बेहतरीन शिक्षा और प्लेसमेंट के लिए पूरे इंडिया में प्रसिद्ध है इस इंस्टीट्यूट  की स्थापना 11 दिसंबर 1961 को हुआ था. यह इंस्टिट्यूट गुजरात के अहमदाबाद सिटी में स्थित है यहां से एमबीए किए हुए विद्यार्थी का दर्जा अन्य  इंस्टीट्यूट के तुलना में ज्यादा होता है जिसका श्रेय यहां के एजुकेशन सिस्टम को जाता है.

भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद में शामिल कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेज और प्रोग्राम, जो इसे भारत के नंबर 2 कॉलेज बनाते है. इस इंस्टीट्यूट भारत के दूसरा सबसे समृद्ध कॉलेज है जो अपने प्लेसमेंट के लिए विख्यात है. टॉप एमबीए कॉलेज के सूचि में यह कॉलेज दुसरें स्थान पर स्थिर है.

अहमदाबादप्र MBA इंस्टीट्यूट के प्रसिद्ध प्रोग्राम  

  • Ph.D. Programme in Management
  • Two-Year Post Graduate Programme in Management (MBA)
  • Two-Year Post Graduate Programme in Food and Agri-business Management (MBA-FABM)
  • One-Year Full Time Post Graduate Programme in Management for Executives (MBA-PGPX)
  • Faculty Development Programme (FDP)
  • Armed Forces Programme (AFP)
  • ePost Graduate Programme (ePGP)
  • ePost Graduate Diploma in Advanced Business Analytics (ePGD-ABA)

अहमदाबादप्र इंस्टीट्यूट के प्रसिद्ध कोर्सेज

  • Centre for Management in Agriculture (CMA)
  • Ravi J. Matthai Centre For Educational Innovation (RJMCEI)
  • Business Policy
  • Communication
  • Economics
  • Finance and Accounting
  • Human Resources Management
  • Information Systems
  • Marketing
  • Organizational Behaviour
  • Production and Quantitative Methods
  • Public Systems Group

एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता 

इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन पाने के विद्यार्थियों थोड़ी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है क्योंकि इस कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद ही मिलती है. कई बार बेहतर मार्क्स के अधार पर भी एडमिशन मिल जाता है. पर एंट्रेंस एग्जाम पास करना आवश्यक होता है जैसे, Cat, Gmat आदि.

फ़ीस  

MBA कॉलेजों में खासकर वैसे भी ज्यादा होती है पर इस कॉलेज से MBA करने के लिए 20 लाख से 28 लाख तक की फ़ीस लगना लाजमी होता है. इस फ़ीस की और बहुत सारे मापदंड है जो वहां से क्लियर हो जाता है. 

इसे भी पढ़े, भारत के टॉप LLB कॉलेज

Indian Institute Of Management, Calcutta

Indian Ranking- 3

City- Calcutta

State- West Bengal

Score- 79.05

भारत के टॉप IIM’S में Indian Institute Of Management, Calcutta नंबर 3 पर काबिज है. इस इंस्टीट्यूट की लोकप्रियता इसकी फैसिलिटी और बेहतर शिक्षा व्यवस्था से है. कलकत्ता के MBA कॉलेज की स्थापना सन 1961 में हुआ था जिसका मुख्य उद्देश्य कलकत्ता वासियों को मैनेजमेंट से सम्बंधित बेहतर शिक्षा प्रदान करना था. आज देश के लगभग सभी विद्यार्थि इस कॉलेज से MBA में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते है.

पोपुलर प्रोग्राम 

  • Doctoral
  • MBA
  • MBAEx 
  • PGPEX-VLM
  • PGDBA
  • Executive Education
  • CEMS MIM

योग्यता 

इस कॉलेज में गेट स्कोर (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट) के आधार पर एडमिशन दिया जाता है जैसे Cat, Xat, Gmat आदि जो इसे खास बनता है.  कई मैनेजमेंट प्रोग्राम और कैंपस प्लेसमेंट के लिए यह कॉलेज प्रसिद्ध है. ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना जरुरी होता है. 

फ़ीस

कलकत्ता मैनेजमेंट कॉलेज में MBA की फ़ीस 15 लाख से 25 लाख के बिच होती है, यह फ़ीस स्थाई नही है. स्कॉलरशिप, आरक्षण आदि भी शामिल है जिससे इस फ़ीस में थोड़ी सी हिदायत मिलती है.  

इसे भी पढ़े, भारत के टॉप Mass Communication College

Indian Institute Of Management, Lucknow

Indian Ranking- 4

City- Lucknow

State- Uttar Pradesh

Score- 67.29

Indian Institute Of Management, Lucknow मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की अपना ही इंट्रेंस एग्जाम टेस्ट होता है इसलिए टेस्ट के स्कोर के आधार पर यहां एडमिशन होता हैं. यह केवल उत्तर प्रदेश का ही नहीं बल्कि पुरे देश की सभी टॉप 10 MBA कॉलेजों के लिस्ट में अच्छे पायदान पर जगह बनाता है। यहां की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों का अच्छा आप्शन मिलता है. जो इसे दुसरो से अलग बनता है.

MBA ke Liye Best College: जानकारी के लिए बता दे देश का पहला ऐसा मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट है जहाँ सबसे ज्यादा विद्यार्थि आज भी पढ़ते है.

लखनऊ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के पोपुलर प्रोग्राम 

  • Post Graduate Programmes
  • PGP
  • PGP-ABM
  • PGP-SM
  • PGP for Executives
  • PGPWE
  • IPMX
  • Fellow Programmes
  • FPM
  • EFPM

आवश्यक योग्यता 

भारत के टॉप MBA कॉलेज यानि इस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए इसके द्वारा आयोजित किए गए एंट्रेंस एग्जाम में पास होना जरूरी होता है तभी यहाँ एडमिशन होता है  जिसका मुख्य वजह यहाँ की भारी संख्या में उपस्थित विद्यार्थी है.

Indian Institute Of Management, Lucknow फ़ीस 

लखनऊ मैनेजमेंट कॉलेज में MBA की फ़ीस 18 लाख से 25 लाख के आसपास हो सकता है क्योंकि स्कॉलरशिप, आरक्षण आदि भी शामिल होते है जिससे इस फ़ीस में थोड़ी सी हिदायत मिलती है. यह फ़ीस कम और ज्यादा भी हो सकता है.   

इसे भी पढ़े, भारत के टॉप Engineering कॉलेज

Indian Institute of Management, Indore

Indian Ranking- 5

City- Indore

State- Madhya Pradesh

Score- 67.01

Indian Institute of Management, Indore इंस्टीट्यूट मध्य प्रदेश में स्थिर है, जिसकी स्थापना सन 1996 में किया गया था. यह इंस्टीट्यूट मध्य प्रदेश की सबसे प्रसिद्ध संस्थान है, जो बेहतर प्लेसमेंट के लिए पोपुलर है.

भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर की फेमस प्रोग्राम 

  • Post Graduate Programme in Management (PGP)
  • Executive Post Graduate Programme in Management (EPGP)
  • Post Graduate Programme at Mumbai (PGP-Mumbai)
  • Five Year Integrated Programme in Management (IPM)
  • Post Graduate Programme in Management for Working Executives (PGPMX) in Mumbai
  • Post Graduate Programme in Human Resource Management (PGP-HRM)
  • Fellow Programme in Management (FPM)
  • Executive Fellow Programme in Management (EFPM)
  • Faculty Development Programme
  • Post Graduate Programme in Management for Working Executives (PGPMX) in Mumbai
  • Management Development Programme (MDP)
  • Customized Programmes
  • Virtual Learning Programme for Executives (VLPE)
  • Certificate Course in Business Management for Defence Officers
  • General Management Programme for Executives (GMPE)
  • General Management Programme For Working Professionals in Dubai
  • Integrated Program in Business Analytics (IPBA)

भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के लिए आवश्यक योग्यता 

इस संस्थान की जरूरी योग्यता दुसरो से थोड़ा भिन्न है क्योंकि यह 10th, 12th में अच्छे मार्क्स की उम्मीद करता है. वैसे उम्मीदवार जिनकी स्कूल की मार्क्स अच्छा है, मतलब 60% से ज्यादा, उनके लिए यह संस्थान आसान होता है. साथ ही एंट्रेंस एग्जाम निकालने की काबिलियत भी जरूरी है. 

अनुमति संस्थान फ़ीस 

यहाँ से MBA पास आउट करने के लिए विद्यार्थी को 12 लाख से 23 के बिच फ़ीस देना होता है जो उनके मानसिकता और प्रोग्राम पर निर्भर करता है की वे किस प्रोग्राम के साथ जाना चाहते है. इस संस्थान में scholarship भी आसानी से मिल जाता है.

इसे भी पढ़े, भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज

Indian Institute of Management Kozhikode, Kerala

Indian Ranking- 6

City- Kozhikode

State- Kerala

Score- 66.64

यह संस्थान लगभग 112.5 एकड़ भूमि पर फैला है, भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड, केरल के प्राचीन शहर काली कट के कुन्नमंगलम क्षेत्र में दो पहाड़ियों पर स्थित है। यह देश के सबसे कुशल संस्थानों में से एक है, जो दक्षिण भारत में बेहतर व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है.

भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड में प्रोग्राम

  • Post Graduate Programme (PGP)
  • Fellow Programme In Management (PhD)
  • Post Graduate Programme in Finance (PGP-Finance)
  • Management Development Programme (MDP)
  • Post Graduate Programme in Liberal Studies & Management (PGP-LSM)
  • Post Graduate Programme in Business Leadership (PGP-BL)
  • Executive Post Graduate Programme – Interactive Learning Mode
  • Executive Post Graduate Programme – Kochi Campus
  • PhD Programme In Management (Practice Track)
  • Faculty Development Programme (FDP)

योग्यता 

इस संस्थान में प्रवेश एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित प्रवेश परीक्षा (कैट) के माध्यम से होता है, जिसमें सौ से कम उम्मीदवारों की औसत चयन दर होती है, इसके लिए मेट्रिक और +2 में अच्छे मार्क्स का होना अनिवार्य है. कुछ महत्वपूर्ण एंट्रेंस एग्जाम Cat, Gmat, आदि निकलना महत्वपूर्ण होता है.

फ़ीस

भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड में प्रबंधन कोर्स फ़ीस 15 लाख से 22 लाख तक होता है. फ़ीस से संबंधित और अधिक जानकारी इसके ऑफिसियल वेबसाइट से पा सकते है. 

College के बारे और अधिक पढ़े https://www.iimk.ac.in/

Indian Institute of Management Udaipur, Rajasthan

Indian Ranking- 7

City- Udaipur

State-Rajasthan

Score- 64.82

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) भारतीय सरकार द्वारा उपलब्ध प्रतिभाशाली छात्रों की प्रतिभा की पहचान करने और भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों का नेतृत्व करने के लिए बेहतर प्रबंधकों का एक समूह बनाने के उद्देश्य से बनाया गया था.

2009 में, भारत सरकार ने IIM उदयपुर के निर्माण को मंजूरी दी. संस्थान आधिकारिक तौर पर 2011 में खोला गया था, अक्टूबर 2016 में IIMU उदयपुर के बालिचा क्षेत्र में 300 एकड़ भूमि पर अपने स्थायी परिसर में चला गया, जिसे राजस्थान सरकार द्वारा आवंटित किया गया है, जो आज भारत में सबसे प्रमुख इंस्टिट्यूट में से एक है. 

Program

  • Post Graduate Programme in Business Leadership (PGP-BL)
  • Fellow Programme In Management (Ph.D.)
  • Executive Post Graduate Programme – Interactive Learning Mode
  • Executive Post Graduate Programme
  • Faculty Development Programme
  • Post Graduate Programme in Management for Working Executives (PGPMX) in Mumbai
  • Management Development Programme (MDP)
  • Customized Programmes

MBA Courses

  • Business Ethics
  • Indian Social and Political Environment
  • Legal Aspects of Business
  • Strategic Management
  • Managerial Oral Communication
  • Written Analysis and Communication – I & II
  • Macroeconomics
  • Microeconomics for Managers
  • Corporate Finance – I & II
  • Financial Accounting
  • Managerial Accounting
  • Statistics for Management
  • Spreadsheet Modeling
  • Operations Research
  • Operations Management
  • Information Systems for Managers
  • Human Resources Management

योग्यता 

भारत के टॉप MBA कॉलेज यानि Indian Institute of Management Udaipur, Rajasthan संस्थान में प्रवेश एक परीक्षा (कैट) के माध्यम से होता है, जिसमें सौ से कम उम्मीदवारों की औसत चयन दर होती है, इसके लिए मेट्रिक और +2 में अच्छे मार्क्स का होना अनिवार्य होता है. कुछ महत्वपूर्ण एंट्रेंस एग्जाम Cat, Gmat, आदि निकलना महत्वपूर्ण होता है. जिससे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप में सहुलियत होती है.

फ़ीस

इंस्टीट्यूट और कॉलेज में एडमिशन और फ़ीस के प्रोसेस अलग-अलग होता है. पर इस इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन के समय 75 हजार रुपए जमा करवाने होते हैं। इसके बाद दो साल में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं पहले सेमेस्टर में 2.57 लाख रुपए और इसके बाद अगले पांच सेमेस्टर तक 2.67 लाख रुपए फीस के रूप में जमा करवाने होते हैं। इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल चार्ज, मैस चार्ज आदि शामिल हैं.

इसे भी पढ़े, भारत के टॉप साइंस कॉलेज

Indian Institute of Management Tiruchirappalli, Tamil Nadu

Indian Ranking- 8

City- Tiruchirappalli

State-Tamil Nadu

Score- 59.15

भारतीय प्रबंधन संस्थान, तिरुचिरापल्ली, जिसे आईआईएम त्रिची के नाम से भी जाना जाता है, भारत के तमिलनाडु शहर में स्थित एक सार्वजनिक व्यवसाय (Management) स्कूल है. इसे वर्ष 2011 में स्थापित किया गया था. आईआईएम बैंगलोर द्वारा संचालित, संस्थान वर्तमान में 2 विशेषज्ञता के तहत दो साल का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर कार्यक्रम प्रबंधन (पीजीपीएम) प्रदान करता है.

प्रोग्राम

  • PGPM
  • PFPM-HR 
  • EFPM
  • PFPBM (Chennai)
  • ePGP

योग्यता

भारत के टॉप MBA कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के तौर पर ही होता है पर इस कॉलेज में दोनों तरह से एडमिशन पॉसिबल है. अगर स्टूडेंट की मार्क्स, 12th के साथ-साथ ग्रेजुएशन में भी 50% से ज्यादा होता है तो उनके लिए इस कॉलेज में एडमिशन पाना बहुत आसान हो जाता है. इसलिए सुनिश्चित करे की आपका एग्जाम मार्क्स अच्छा हो. 

फ़ीस

Indian Institute of Management, Tiruchirappalli में MBA कोर्स कोर्स लगभग 12 लाख से 20 लाख के बिच लगता है. यह फ़ीस सेमेस्टर के हिसाब से भी दिया जा सकता है. जो काफी इफेक्टिव होता है. 

S. P. Jain Institute of Management & Research, Mumbai

Indian Ranking- 9

City- Mumbai

State-Maharashtra

Score- 55.67

S. P. Jain Institute of Management & Research, स्कूल टॉप 10 प्राइवेट स्कूल में से एक है, जो पूरी मुंबई में बेहतर MBA शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है. इस स्कूल की स्थापना सन 1981, मुंबई में किया गया था. इस कॉलेज की कैंपस फैसिलिटी सबसे बेहतर है. S. P. Jain Institute of Management & Research कॉलेज फ़ीस के अनुशार सबसे अच्छा विकल्प है.

प्रोग्राम 

  • Post Graduate program in Management
  • executive management Program
  • Post Graduate Diploma in Management  
  • Global Management program
  • Real Estate Construction & Management
  • Hospital & Healthcare Management
  • Telecom
  • Digital & Social Media Marketing
  • Events Management
  • Corporate Communication & Public Relations

योग्यता

S. P. Jain Institute of Management & Research, कॉलेज में अच्छे अकादमिक मार्क्स के साथ-साथ Cat और Xmat एग्जाम पास करने की स्किल जरूरी है. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी ग्रैजुएट पास होना आवश्यक है. 

फ़ीस

यहाँ से MBA पास आउट करने के लिए विद्यार्थी को कम से कम 16 लाख फ़ीस देना होता है जो प्रोग्राम पर निर्भर करता है की वे किस प्रोग्राम के साथ जाना चाहते है. इस संस्थान में scholarship की प्रोसेस भी अवेलेबल है.

Indian Institute of Management, Raipur

Indian Ranking- 10

City- Raipur

State- Chhattisgarh

Score- 53.86

भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (IIM) की स्थापना भारत सरकार द्वारा 2010 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी. छत्तीसगढ़ अपने समृद्ध खनिज, वन, प्राकृतिक और स्थानीय संसाधनों के साथ भारत के सबसे तेजी से उभरते हुए राज्यों में से एक है. जो मैनेजमेंट शिक्षा पर सबसे अधिक ध्यान देता है.

संस्थान उन नैतिक विद्यार्थियों को तैयार करने में विश्वास करता है जो न केवल व्यापार, वाणिज्य और उद्योग के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए सामाजिक रूप से जागरूक हैं और विश्व स्तर पर देश के लिए पहचान बनाते हैं. 

प्रोग्राम 

  • Financial Accounting and Decision Making
  • Marketing Management-I
  • Operations Management-I
  • Organizational Behaviour-I
  • Micro Economics
  • Quantitative Methods-I
  • Legal Aspects of Business
  • Strategy and General Management
  • Marketing
  • IT And Operations
  • Human Resources Management

योगता 

एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन होता है जिसमे एंट्रेंस एग्जाम भी शामिल होता है. जैसे Cat, Mat, Xmat आदि. साथ ही साथ अकादमिक रिजल्ट में मार्क्स 50% से ज्यादा होना चाहिए.

IIM रायपुर कॉमन एडमिशन प्रोसेस को फॉलो करता है. इस प्रोसेस के लिए प्रवेश दो चरणों की प्रक्रिया का अनुसरण करता है, अर्थात्, व्यक्तिगत उपस्थिति (PA) और अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना। उम्मीदवारों का चयन प्रत्येक श्रेणी (NC-OBC, SC, और ST) के तहत अंतिम स्कोर पर आधारित है आईआईएम रायपुर की आरक्षण नीति भारत सरकार के नियम के अनुसार होता है.

फ़ीस

रायपुर मैनेजमेंट कॉलेज में MBA का फ़ीस लगभग 18 लाख के आस पास होता है. जो सबसे अलग होता है, इस कॉलेज की फ़ीस प्रोसेस दुसरो से एकदम अलग है. विद्यार्थी प्रोग्राम के अनुसार फ़ीस जमा करते है. 

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. कौन सा कॉलेज MBA के लिए बेस्ट प्लेसमेंट देता है?

भारत कई ऐसे एमबीए कॉलेज है जो बेहतर शिक्षा के अच्छा प्लेसमेंट प्रदान करते है. जैसे; IIFT, IIM कोझिकोड, SPJIMR, तक्षशिला बिजनेस स्कूल जयपुर और ग्रेट लेक्स चेन्नई आदि.

Q. क्या एमबीए कॉलेज प्लेसमेंट की गारंटी देता है?

भारत के टॉप एमबीए कॉलेज कोर्स करने के बाद जॉब प्लेसमेंट का भरोसा देता है. लेकिन जॉब प्लेसमेंट की गारंटी कोई भी एमबीए कॉलेज नही देता है.

Q. सरकारी कॉलेज में MBA की फीस कितनी होती है?

सरकारी कॉलेजों में MBA की फीस लगभग ऑन एवरेज 50,000 से लेकर ₹400000 सालाना तक हो सकती है. इसके साथ ही आपको प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी. तभी आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

3 thoughts on “भारत के टॉप एमबीए कॉलेज 2024: 10 Top MBA Colleges In India”

  1. Pretty cool post. I stumbled upon your blog and wished to say that I’ve really enjoyed reading your blog post. After all I’ll be subscribing to your rss feed and I hope you write again soon!

    Reply
  2. cool post. I just stumbled upon your post and wished to say that I’ve really enjoyed reading your blog post. After all I’ll be subscribing to your rss feed and I hope you write again soon!

    Reply

Leave a Comment