इंग्लिश ग्रामर को सरल बनाने के लिए कुछ टॉपिक का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना आवश्यक होता है. जैसे, Tense, Voice, Verb to be आदि. ये आपके Writing स्किल्स को निखारने में मदद करते है और प्रैक्टिस तथ्यों को याद रखने के साथ English बोलने में भी सहायता करते है. लेकिन जब बोर्ड एग्जाम और प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी करनी होती है तब Remove Too, Degree आदि की तैयारी अनिवार्य हो जाता है.
प्रत्येक प्रतियोगिता एग्जाम में Remove Too से सम्बंधित हमेशा कुछ प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए, इसका अध्ययन नियम के अनुसार करना आवश्यक है. यहाँ इससे सम्बंधित सभी आवश्यक तथ्य एवं रूल्स के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया है जो एग्जाम के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.
ग्रामर के जानकार मानते है कि बोर्ड एवं प्रतियोगिता एग्जाम पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए Removal Too Rules जैसे टॉपिक पर विशेष ध्यान केन्द्रित करना बुद्धिमानी है. क्योंकि ये प्रशों को सरलता से हल करने की सबसे उपयुक्त जरिया है. इसके नियम कुछ है जिसका अध्ययन निचे विस्तारपूर्वक करेंगे.
The का प्रयोग | Gerund का प्रयोग |
A / An का प्रयोग | It का प्रयोग |
Non Finite Verb के प्रकार | V2 , V3 बनाने का नियम |
Participle के भेद | Auxiliary Verb एवं उदाहरण |
Gender का प्रकार, | Participle के भेद |
Removal Too क्या है?
सामान्यतः Removal Too एक प्रकार का Adverb है जो Positive और Negative दोनों तरह का भाव व्यक्त करता है. अर्थात, Too के प्रयोग से सकरात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार का बोध कराया जा सकता है.
जब Too का प्रयोग Positive Sense में किया जाता है, तो इसका हिंदी अर्थ “भी” यानि “Also” होता है. जैसे;
- कपास भारत में भी उपजाया जाता है. Cotton is grown in India too. or, Cotton is grown in India also.
- वह भी दिल्ली में रह रहा था. He, too, had been to Delhi. or He also had been to Delhi.
लेकिन Too का प्रयोग Positive Sense में होता है, तो इससे बनाने वाले Sentence को Transform नही किया जा सकता है. लेकिन Too का प्रयोग Negative Sense में होने पर ही वाक्य को Transform किया जा सकता है.
Negative Sense में रिमूव टू से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण, जिसमे हिंदी अर्थ भी शामिल है.
He is too weak to walk. | वह इतना कमजोर है कि टहल नही सकता है. |
The weather is too cold to go out. | मौसम इतना ठंडा है कि कोई बाहर नही जा सकता है. |
He is too poor for an industrialist. | वह इतना गरीब है कि वह उद्योगपति नही हो सकता. |
The tea is too hot. | चाय अत्यधिक गर्म है. |
Nowadays leaders are too anxious about pomp and show. | इन दोनों नेता दिखावा के लिए अत्यधिक बेचैन रहते है. |
It is too much for a gentleman. | किसी भद्र व्यक्ति के लिए यह असहनीय है. |
Too को कैसे हटाएँ
सामान्यतः Too का प्रयोग विभिन्न प्रकार के वाक्यों में होता है जो अलग-अलग भाग व्यक्त करते है. इसलिए, इसे हटाने के लिए हमें भी भिन्न-भिन्न नियम का पालन करना पड़ता है. जो एग्जाम के दृष्टिकोण आवश्यक है. रूल्स निचे दर्शाया गया है जो इसे सरलता से समझने में सहायता करते है.
Rule 1. यदि कोई वाक्य Subject + Verb + too + Adjective / Adverb के बनावट पर आधारित हो, तो Too निम्न प्रकार से हटाया जाता है.
- वाक्य में Subject + Verb वैसे ही रहने दे जैसे वह प्रयुक्त हुआ है.
- Too को हटा दें.
- Adjective या Adverb को Comparative Degree के फॉर्म में बदलें
- उसके बाद Than का प्रयोग करे.
- Than के बाद Should be या It is proper / It was proper का प्रयोग करे.
Examples:
Ramesh goes too slowly. रमेश आवश्यकता से अधिक धीरे जाता है. | Ramesh goes more slowly than it is proper. |
Vipasha is too weak. | Vipasha is weaker that it is proper. |
The weather is too hot. मौसम आवश्यकता से अधिक गर्म है. | The weather is hotter that it is proper. |
She is too ignorant. | She is more ignorant that she should be. |
It is too hot. | It is hotter that it should be. |
दिए गए उदाहरण के तरह Remove too को सरलता से हटाया जा सकता है.
Rule 2. यदि कोई वाक्य Subject + Verb + too + Adjective / Adverb + to + V1 के रूप में हो, तो too निम्न प्रकार से हटाया जाता है.
- वाक्य में Subject + Verb वैसे ही रहने दे जैसे वह प्रयुक्त हुआ है.
- Too को हटाकर so का प्रयोग करे.
- वाक्य में Adjective / Adverb को वैसे ही रहने दे.
- उसके बाद That का प्रयोग करे.
- That के बाद जरुरत के मुताबिक Pronoun ( I, we, you, she, he, it, they, etc. ) का प्रयोग करे.
- Pronoun के बाद Tense के अनुसार अर्ताथ, Present Tense में can not और Past Tense में could not का प्रयोग करे.
- अततः “to” को हटाकर verb का प्रयोग करे. जैसे;
You are too lazy to walk. तुम इतना सुस्त हो कि टहल नही सकते. | You are so lazy that you can’t walk. |
He is too good to kill anyone. वह अच्चा है कि किसी को मार नही सकता. | He is so good that he cant kill anyone. |
She was too busy to look after her children. | She was so busy that she could not look after her children. |
It is never too late to mend. | It is never so late that one can’t mend oneself. |
He was too late to catch the train. | He was so late that he did not catch the train. |
She is too young to understand. | She is so young that she can’t understand. |
The story is too good to be true. | The story is so good that it doesn’t be true. |
वाक्य में can not और could not के अलावे भी भाव स्पष्ट करने के लिए Present Tense में do not, does not, will not तथा Past Tense में did not, would not आदि का प्रयोग किया जा सकता है.
Rule 3. यदि कोई वाक्य Subject + Verb + too + Adjective + for + Noun / Pronoun से बना हो, तो too को निम्न प्रकार से हटाया जाता है.
अवश्य पढ़े, सब्जेक्ट का पहचान कैसे करे
- वाक्य में Subject + Verb वैसे ही रहने दे जैसे वह प्रयुक्त हुआ है.
- Too को हटाकर so का प्रयोग करे.
- वाक्य में Adjective को वैसे ही रहने दे.
- That का प्रयोग करे.
- सामान्यतः वाक्य में object के रूप में कोई Pronoun उपलब्ध हो, तो उसे That के बाद प्रयोग करे.
- इसके बाद can not या could not का प्रयोग करे.
- आवश्यकता के अनुसार be का प्रयोग किया जा सकता है.
- अंततः वाक्य में उपलब्ध Noun का प्रयोग करे. जैसे:
The sun is too hot for me. सूरज इतना गर्म है कि मैं बर्दास्त नही कर सकता. | The sun is so hot that I can’t bear it. |
He is too honest for accept a bribe. वह इतना इमानदार है कि रिश्वत नही ले सकता. | He is so honest that He can’t accept a bribe. |
They are too lazy for catch the train. | They are so lazy that they can’t catch the train. |
The wall is too high for me to climb it. | The wall is so high that I can’t climb it. |
The tea is too hot for us. | The tea is so hot that we can’t bear it. |
She is too weak for me. | She is so weak that I am not match for her. |
You are too fast for us. | You are so fast that we are not match for you. |
Rule 4. यदि किसी वाक्य में Too के साथ कोई Negative word Not रहे, तो Too को निम्न प्रकार से हटाया जाता है.
- वाक्य में Subject + Verb वैसे ही रहने दे जैसे वह प्रयुक्त हुआ है.
- Too को हटाकर so का प्रयोग करे.
- Negative word Not को हटा दे.
- That का प्रयोग करे.
- इसके बाद Tense के अर्थ के अनुसार can not, could not do not, does not, will not आदि का प्रयोग करे.
- अततः “to” को हटाकर verb का प्रयोग करे. जैसे;
He is too intelligent not to understand. | He is so intelligent that he will understand. |
He is too selfish not to let you down. | He is so selfish that he will let you down. |
They are too honest not to steal anything. | They are so that they can steal anything. |
She is too active not to work. | She is so active that she will work. |
You are too kind-hearted not to forgive her. | You are so kind-hearted that you will forgive her. |
Removal Too के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तथ्य
सामान्यतः Too का शाब्दिक अर्थ भी होता है, जिसका प्रयोग Noun या Pronoun के बाद किया जाता है. यह वाक्य में विभिन्न प्रकार के भावों को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त होता है. इसका ट्रांसफॉर्मेशन रुल पर आधारित प्रश्न प्रतियोगिता एग्जाम, क्लास 10th और क्लास 12th एग्जाम में पूछा जाता है.
जब too वाले वाक्यों का transform किया जाता है तो that के बाद जरूरत के मुताबिक ही pronoun का प्रयोग किया जाता है. लेकिन ध्यान दिया जाता है कि वाक्य का भाव बदलना नही चाहिए. यहाँ Remove Too से सम्बंधित सभी रूल्स और उदाहरण शामिल है जो समझने के लिए आवश्यक है. अगर कोई संदेह हो, तो कृपया हमें कमेंट करे.
इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट