12th कॉमर्स के बाद क्या करे: जाने नौकरी, उच्च शिक्षा या एग्जाम पूरी विवरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

जब विद्यार्थी 12th में होते है तो उनका उदेश्य पहले से ही निर्धारित होता है. लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते है, जिनका लक्ष्य पहले से निर्धारित नहीं होता है कि 12th Commerce के बाद क्या करे. लेकिन जब किसी विद्यार्थी से पूछते है कि 12th के बाद आपको क्या करना है. तब अक्शर उनके द्वारा यह सुनने को जरूर मिलता है कि 12th पास करने के बाद कोई अच्छा सा कोर्स करूँगा जिसका scope बेहतर हो.

12th पास करने के बाद स्टूडेंट्स अपने फ्यूचर के बारे सोच कर परेशान होने लगते है कि ऐसा कौन-सा कोर्स किया जाए जिससे उनका भविष्य खुशनुमा बने. पर ऐसी परेशानी सबके साथ होती है. खासकर जब लाइफ के बारे में सलेक्शन करना हो. तब परेशानी और बड़ी हो जाती है, चाहे वो किसी भी stream के स्टूडेंट्स क्यों न हो.

लेकिन अगर कॉमर्स स्ट्रीम के बारे में बात करे, तो दूसरे स्ट्रीम के मुकाबले इसमें थोड़ी कम परेशानी होती है. हालांकि, इसमें भी कोर्सेज की कमी नहीं है. लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स कुछ चुनिंदा कोर्सेज के साथ जाना पसंद करते है.

क्लास 12 कॉमर्स के बाद क्या करे?

कॉमर्स से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेज का नाम एवं उसके विशेषता दिया गया है, जो निर्धारित करता है कि ये प्रमुख कोर्स है. वास्तव में कोर्स वही श्रेष्ठ होता है जिसमे करियर स्कोप एवं शिक्षा की प्रधानता अधिक होते है.

12वी कॉमर्स के बाद बहुत सारे courses है जो करियर के दृष्टिकोण से बेहद खास है. ये करियर के साथ-साथ बेहतर शिक्षा भी प्रदान करते है. 12th Commerce के बाद आने वाले सभी Famous Courses का list यहाँ उपलब्ध है जो बेहतर jobs profile प्रदान करता है.

Commerce Stream सबसे अधिक करियर विकल्प एवं jobs profile प्रदान करता है. जिसमे सबसे Famous Course निम्न प्रकार है.

Bachelor of Commerce (B.Com)

B.Com एक Accounting based Course है जो 3 वर्ष का होता है. कॉमर्स से अधिकतर स्टूडेंट्स B. Com के तरफ ही अपना रुख करते है. क्योकि, इसमें एडमिशन लेने के लिए कोई प्रवेश परीक्षा देने की जरुरत नहीं पड़ती है.

लेकिन कई ऐसे कॉमर्स College है जिनमे एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना पड़ता है.

Fees

B.Com में फीस लगभग 15,000 वार्षिक होता है, जो affordable है. शायद, इसीलिए ही B. Com की लोकप्रियता सबसे अधिक है. आप अपने पसंदिता Honors के साथ B. Com पूरा कर सकते है.

Career

B. Com फाइनल करने के बाद आप अपना Higher Education जारी रख सकते है. जैसे; M. Com, MBA और MCA इत्यादि या फिर Government Jobs के लिए प्रवेश परीक्षा पास कर अच्छी सैलरी पैकेज वाला जॉब्स पा सकते है. या आप Accounting Finance, ऑपेरशन टेक्सेशन और दूसरे प्राइवेट फील्ड में करियर बना सकते है.

Cast and Work Accountant (CWA)

कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट 12th के बाद किया जा सकता है जो ये CA से लगभग मिलता जुलता कोर्स है. भारत में कई ऐसे Institutes है जो इस कोर्स को करवाते है.

इस कोर्स को करने के लिए पहले फाउंडेशन कोर्स को करना होता है. कोर्स को पूरा करने के बाद कॉस्ट अकउंटेंट से जुड़े पदो पर काम करने को स्टूडेंट्स को मौका मिलता है.

यह लोकप्रिय कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप एक अच्छे जॉब पा सकते है जो काफी हाई salary package वाला job होता है. खासकर इसका फ्यूचर स्कोप इंडिया में बहुत है.

Bachelor of Commerce in Financial Marketing

B. Com- Financial Marketing, 12th के बाद किया जा सकता है और इसमें कई ऐसे टॉपिक के बारे में आपको introduce करवाया जाता है, जिसका फाइनेंसियल मार्केटिंग में इस्तेमाल ज्यादा होता है.

यह प्रोग्राम 3 वर्ष का होता है और लगभग 41 subjects के बारे आपको जानकारी दी जाती है. जब आप इस डिग्री को हासिल कर लेते है उसके बाद इस डिग्री से आपके लिए जॉब्स में अपार सम्भावनाए बन जाती है.

आप इस कोर्स की सहायता से कई फील्ड में जॉब पा सकते है.

जैसे;

  • Finance Officer,
  • & Finance Controller,
  • Money Market Diller और
  • Finance Planner
  • Finance Manager, etc.

12वी के बाद साइंस की Step by Step जानकारी, Complete Guide in Science after 12th

Bachelor of Commerce in Banking and Insurance (BBI)

Bachelor of Commerce in Banking and Insurance 3 वर्ष का डिग्री कोर्स है जो 6 सेमेस्टर में बता हुआ होता है. B. Com (Banking and Insurance) Academic और Professional डिग्री दोनों है. BBI में अकॉउंटिंग, इन्सुरांस, लॉ, बैंकिंग लॉ, और Insurance रिस्क कवर करने की ट्रेनिंग दी जाती है.

इतना ही नहीं इसमें कम्युनिकेशन स्किल भी प्रदान कराया जाता है ताकि बैंकिंग और इंस्युरेन्स फिल्ड को परिपक्वता से समझने में सहूलियत मिल सके.

इस कोर्स की पढ़ाई प्रैक्टिकल एंड थेओरीकल दोनों तरह से प्रदान किया जाता है. Bachelor in Banking & Insurance उनके लिए सबसे अच्छी पसंद है जो बैंकिंग के फील्ड में अपना career बनाना चाहते है.

करियर और सैलरी पैकेज

Bachelor of Banking & Insurance को पूरा करने बाद आप उच्च शिक्षा के लिए जा सकते है बैंकिंग के फिल्ड में अपने पसंद के अनुसार Insurance, financial, Auditing or Accounting में जॉब्स कर सकते है. एक फ्रेशर उम्मीदवार इस इंडस्ट्री में 3 लाख से 4 लाख प्रति वर्ष वेतन प्राप्त कर सकते है.

Bachelor of Accounting and Finance

12 के बाद Bachelor in Accounting & Finance 3 वर्ष का डिग्री कोर्स है जिसे 12th कॉमर्केस बाद किया जा सकता है. और इसका एग्जाम सेमेस्टर वाइज होता है.

फ़ीस

इस कोर्स की फ़ीस प्राइवेट कॉलेज में लगभग 14,000 से 35, 000 होता है. जबकि सरकारी कॉलेज में लगभग 10,000 से 25,000 तक होता है जिसमे स्कॉलरशिप आदि का प्रावधान भी होता है.

करियर

कोर्स पूरा करने के बाद फाइनेंस और अकॉउंटिंग में कैरियर के मौके बढ़ जाते है. जैसे; Banks, Business, Schools, Credit, Organization, Consultancies, Economic, Consulting jobs, Indian Civil Services, Health Department, Insurance Industry, Securities Industry and Investments etc. में किसी से भी आप अपना कैरियर आगे बढ़ा सकते है.

सैलरी

इसमें एक फ्रेशर उम्मीदवार का वार्षिक सैलरी लगभग 3.5 से 4 लाख के आसपास होता है. और जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता जायेगा वैसे-वैसे सैलरी भी इनक्रीस होता जाता है.

Chartered Accountant

CA, India में most valuable and Top competitive Post है, जो इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करवाता है.

CA बनने का प्रक्रिया 10वी से ही शुरू हो जाती है. जैसे, अगर आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाना है, तो आप 10th पास करने बाद CPT के लिए आवेदन कर सकते है. पर एग्जाम आप 12th पास करने के बाद ही दे सकते है, जो CA के पहला एंट्रेंस एग्जाम होता है.

12th के बाद कोई भी स्टूडेंट्स और किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स CA में अपना कैरियर बना सकते है. खास बात, CA एंट्रेंस एग्जाम के लिए किसी भी तरह की मार्क्स परसेंटेज की जरुरत नहीं होती है.

केवल आप 12th पास होने चाहिए. कई बार देखा गया है कि स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के बाद भी CA के लिए अप्लाई करते है. लेकिन CA की लम्बी अवधि के वजह से इसकी शुरआत करने का टाइम 12वी के बाद ही सही होता है. और समय भी बहुत होता है. CA कोर्स का अवधि 4.5 का होता है

अधिक जानकारी के लिए CA की official Website पर जाए. The Institute Of Chartered Accountants Of India

Company Secretary

CS बनने के लिए 12th पास करने के बाद Foundation Entrance Exam के लिए अप्लाई कर सकते है जो CS के पहले चरण का Entrance Exam होता है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उपलब्ध होता है. CS कोर्स का एग्जाम तीन चरण में होता है.

  • पहला Foundation Exam,
  • दूसरा Executive Exam और
  • तीसरा Professional Exam है.

कंपनी सेक्रेटरी का एग्जाम वर्ष में दो बार होता है. जून और दिसम्बर में, और सम्पूर्ण कोर्स का फ़ीस लगभग 35,000 के आसपास होता है.

CS का डिग्री पूरा करने के बाद आप खुद प्रैक्टिस कर सकते है. या किसी हाई डिमांडेड कंपनी में Cs के पद पर नियुक्त हो सकते है. इसकी शुरूआती सैलरी लगभग 4 लाख से 5 लाख तक होती है. एक्सपीरियंस होने के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.

BBA (Bachelor Of Business Administration)

सामान्यतः BBA 12th कॉमर्स के बाद की जाने वाला डिग्री लेवल का कोर्स है जो 6 सेमेस्टर में बता हुआ होता है. आप अपने मनपसंद सब्जेक्ट के साथ BBA पूरा कर सकते है. जैसे BBA in (मार्केटिंग, फाइनेंस, इंटरनेशनल बिज़नेस ह्यूमन रिसोर्स) आदि.

फ़ीस

BBA का फ़ीस आमतौर पर उसके यूनिवर्सिटी पर निर्भर होता है. प्राइवेट कॉलेज में लगभग इसका फ़ीस 1.5 से 2.5 लाख के तक होता है तथा सरकारी कॉलेजो में प्राइवेट से बहुत कम फ़ीस होता है.

एक जरुरी बात BBA के डिग्री लेने के बाद आप MBA कर सकते है. ये हाई डिमांडेड कोर्स है. इसके अलावा BBA करने के बाद इसमें जॉब opportunity के मौके बढ़ जाते है और आप आसानी जॉब भी पा सकते है. इसलिए, यह 12th के बाद कॉमर्स में सबसे अच्छा विकल्प है और इसका सैलरी पैकेज भी अच्छा होता है.

12th Commerce के बाद Diploma courses

आज के दौर में ज्यादातर स्टूडेंट्स 1 वार्षिक कोर्सेज के पीछे जा रहे है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी 1 वार्षिक कोर्सेज का कितना demand है.

जाहिर सी बात हम उसी चीझ के पीछे भागते है जिसमे जल्दी सफलता मिलाने के संभावनाए होते है. क्योकि, Diploma Courses 1 वर्ष का तो है ही लेकिन इसका डिमांड इतना ज्यादा की इस डिग्री को पूरा करने के बाद इसमें जॉब मिलने की संभावनाए बहुत बढ़ जाती है.

इसलिए स्टूडेंट्स की ध्यान सबसे जयदा डिप्लोमा Courses पर ही है. हम डिप्लोमा courses के लिस्ट नीचे मेंशन कर रहे है जिसे आपको 12th कॉमर्स के बाद जरूर करना चाहिए. ये सभी हाई डिमांडेड डिप्लोमा courses है और ये सभी एक वर्षीय courses है.

  • Diploma In Industrial Safety
  • Import Export Diploma
  • Hospitality Diploma
  • Diploma In Education
  • Digital Marketing
  • Financial Accounting
  • Hotel Management
  • Physical Education
  • Computer Application
  • Fashion Designing
  • Writing & Journalism
  • Banking
  • Air Hostess & Flight Steward
  • Retail Management
  • Diploma In Finance Accountancy
  • IT (Information Technology)
  • Infrastructure & Construction
  • Marketing
  • Yoga
  • Industrial Safety

12th कॉमर्स के बाद कुछ प्रोफेशनल्स कोर्स

  • Chartered Accountancy – (CA)
  • Company Secretary – CS
  • Cost and Management Accountant – CMA
  • Certified Financial Planner – CFP
  • Bachelor of Law – L.L.B
  • Hospitality Diploma Course
  • Animation and Multimedia Course
  • Journalism and Mass Communication
  • Event Management Course
  • Fashion Design and Technology
  • Hotel Management Courses
  • Actuarial Science
  • Bachelor Of Hotel Management
  • Bachelor of Management Science
  • Integrated Law
  • Certified Financial Planner

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. 12वीं कॉमर्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12वीं के बाद बीकॉम सबसे लोकप्रिय डिग्री कोर्स है, जिसकी अवधि 3 साल की होती है. 12वी कॉमर्स के बाद विभिन्न प्रकार के कोर्स जैसे CA, CS, CMA, CFP आदि जैसे कोर्स कर सकते है.

Q. कॉमर्स में कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

कॉमर्स में विभिन्न प्रकार की नौकरी जैसे CA, मार्केटिंग मैनेजर, इन्वेस्टमेंट बैंकर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर आदि मिल सकता है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment