एसबीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें 2024: जाने आसान तरीका

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

भारतीय स्टेट बैंक एक बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जो वित्तीय सेवा निकाय से सम्बंधित है. भारतीय स्टेट बैंक 8.15% प्रति वर्ष से शुरू होने वाले विशेष ब्याज दरों के साथ एजुकेशन लोन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. जिसके अंतर्गत भारत का कोई भी विद्यार्थी सरल process के माध्यम एसबीआई एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकता है.

एसबीआई बैंक एजुकेशन लोन की लचीली पुनर्भुगतान अवधि में पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद अधिस्थगन अवधि शामिल होता है. क्योंकि, ऋण के पूर्व भुगतान के लिए कोई दंड शुल्क नहीं है, जो ऋण अवधि के दौरान किसी भी समय किया जा सकता है.

SBI Education Loan विभिन्न विकल्पों के साथ उपलब्ध, एसबीआई द्वारा शिक्षा ऋण केवल ट्यूशन शुल्क के अलावा अन्य विशेषताओं जैसे कोर्स, book, आदि की फीस को भी कवर करता है. इसलिए, व्यावसायिक Courses के साथ-साथ वोकेशनल पाठ्यक्रमों के अध्ययन के लिए भी ऋण प्राप्त कर सकते हैं.

Table of Contents

SBI Education Loan in Hindi 2024

भारतीय स्टेट बैंक यानि SBI भारत का सबसे प्रसिद्ध बैंक होने के साथ-साथ एजुकेशन लोन प्रदान करने में भी सबसे आगे है. क्योंकि, इसका ब्याज दर 8.15% प्रति वर्ष से शुरू होता है जो किसी भी बैंक के ब्याज दर से बेहतर है.

भारत या विदेश में उच्च अध्ययन हेतु एजुकेशन लोन के लिए SBI Education Loan विद्यार्थियों का पहला पसंद बना हुआ है. क्योंकि, कम ब्याज दर, आसान पुनर्भुगतान विकल्प, अधिस्थगन अवधि, आयकर लाभ, महिला छात्रों के लिए ब्याज दर रियायत और कई अन्य लाभ इसमें शामिल है.

SBI उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को 10 लाख से लेकर 1.5 कड़ोड़ रुपये तक का लोन बेहतद ही कम ब्याज दर और सरल दस्तावेजीकरण पर उपलब्ध करता है. जो वोकेशनल कोर्स और प्रोफेशनल कोर्स के लिए वित्तीय सहायता के रूप में सबसे उपयोगी होता है. इस लोन के पूर्व भुगतान के लिए कोई penalty charges नहीं लगता है, इसलिए लोन अवधि के दौरान किसी भी समय भुगतान किया जा सकता है.

अवश्य पढ़े, Student ऋण कैसे मिलेगा

SBI Education Loan Highlights

SubjectsSBI EDUCATION LOAN
लाभभारतीय विद्यार्थियों के लिए
मार्जिन4 लाख तक रुपये पर शून्य
4 लाख से अधिक रूपये पर मार्जिन 5%
ये बैंक के अनुसार तय होता है.
न्यूनतम राशि50 हजार
अधिकतम राशी30 लाख (स्पेशल स्थिति में 1.5 कड़ोड़ तक)
न्यूनतम ब्याज दर8.15 %
अधिकतम ब्याज दर10.25 %
Official Websitehttps://sbi.co.in/

एसबीआई एजुकेशन लोन स्कीम

भारतीय एसबीआई बैंक एजुकेशन लोन स्कीम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान किया जाता है. जिसके प्रमुख घटक इस प्रकार है:

  • एसबीआई स्टूडेंट लोन योजना
  • स्कॉलर ऋण
  • विदेश में पढ़ाई हेतु ऋण योजना
  • स्किल लोन
  • शिक्षा ऋणों का टेक ओवर
  • विदेश में पढ़ने के लिए डॉ अम्बेडकर ब्याज सब्सिडी योजना

इनमे से सबसे प्रमुख एजुकेशन लोन स्कीम के विषय में निचे विस्तार से वर्णन किया किया है. जो लोन के प्रकार को चयन करने में मदद करता है.

यह भी पढ़े, Yes Bank एजुकेशन लोन

SBI एजुकेशन लोन स्कीम

वैसे विद्यार्थी जिन्होंने भारत या विदेश में किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज में सफलतापूर्वक प्रवेश प्राप्त किया है, वे एसबीआई शिक्षा ऋण का लाभ उठा सकते हैं. आवेदक इस लोन स्कीम के अंतर्गत 20 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना की शर्तें इस प्रकार है:

  • ब्याज दर: 8.15% से 8.65%
  • Processing fee:
    20 लाख रूपये तक के लोन के लिए: फीस नही
    20 लाख रुपए से अधिक के लोन के लिए प्रसंस्करण शुल्क: 10,000 रूपये प्लस फीस
  • Collateral:
    7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए: कोई Collaeral नहीं
    7.5 लाख से अधिक के लोन के लिए:  Tangible collateral
  • लोन अवधि: पाठ्यक्रम समाप्त होने के 15 वर्ष बाद और 12 महीने की चुकौती अवकाश
    पात्रता: भारतीय नागरिक

एसबीआई स्कॉलर लोन स्कीम 

SBI आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी इत्यादि जैसे कई प्रमुख संस्थानों में अधिकतम 40 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन के माध्यम से प्रवेश हासिल करने का अवसर प्रदान करता है. SBI Education Loan के अंतर्गत कॉलेज, छात्रावास, पुस्तकालय, यात्रा व्यय आदि का भुगतान सरलता से किया जा सकता है. निचे इस स्कीम से सम्बंधित और जानकारी उपलब्ध है.

  • ब्याज दर: 6.85% से 8.15%
  • Processing Fee : शून्य
  • Collateral : केवल List A और List C कॉलेजों के लिए आवश्यक
  • Loan Tenure : कोर्स समाप्त होने के 15 वर्ष बाद और 12 महीने की चुकौती अवकाश
  • पात्रता: भारतीय नागरिक जो प्रवेश परीक्षा / चयन प्रक्रियाओं के माध्यम से चुना जाता है

एसबीआई ग्लोबल एड-वैंटेज स्कीम

  • Interest Rate: 8.15% से 8.65%
  • Processing Fee : 10,000 रुपये प्रति आवेदन
  • Collateral : Tangible Collateral as Security
  • Loan tenure: 15 वर्ष
  • Eligibility : भारतीय नागरिक

एसबीआई कौशल लोन स्कीम

  • Interest Rate: 8.15%
  • Collateral: कोई नहीं
  • Loan Tenure : 7 वर्ष तक
  • Eligibility : भारतीय नागरिक

SBI Takeover of Education Loan Scheme

  • Interest Rate: 8.15% से 8.65%
  • Processing Fee: शून्य
  • Collateral: प्रस्तावित लोन के मूल्य का न्यूनतम 100%
  • Loan tenure:: 15 वर्ष
  • Eligibility: भारतीय नागरिक के लिए लोन स्विचओवर समय पर प्रमुख हैं और नियमित ईएमआई का भुगतान किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े, भारत का सबसे बेस्ट एजुकेशन लोन

SBI एजुकेशन लोन की विशेषताएँ

  • SBI Education Loan के लिए आवेदन करते समय कोई शुल्क नहीं है.
  • SBI ग्लोबल एड-वैंटेज स्कीम के लिए आवेदन करते समय 10,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस है.
  • भारत में शिक्षा के लिए 10 लाख तक लोन और विशेष स्थिति में 1.5 कड़ोड़ लाख तक का एजुकेशन लोन.
  • छात्रओं के लिए ब्याज दर में 0.50% की रियायत है.
  • न्यूनतम 16 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष की आयु वाले स्टूडेंट्स SBI एजुकेशन लोन हेतु आवेदन कर सकते है.
  • लड़कियों के लिए रियायत के साथ-साथ एसबीआई को 0.50% रियायत मिलती है.
  • SBI ऋण रक्षा या बैंक के पक्ष में अन्य नीति का लाभ उठाने वाले छात्रों के लिए 0.50% रियायत।
  • शिक्षा लोन का भुगतान करने के लिए न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 15 वर्ष का समय दिया जाता है.
  • यदि चुकौती शुरू होने से पहले ही पूरा ब्याज जमा कर दिया जाता है, तो ईएमआई केवल मूलधन के आधार पर ही निर्धारित की जाती हैं.

SBI एजुकेशन लोन किस उद्देश्यों के लिए लिया जा सकता है?

भारत या विदेश में उच्च शिक्षा के लिए निम्न उद्देश्यों के लिए SBI Education Loan लिया जा सकता है.

  • आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
  • नर्सिंग और शिक्षक प्रशिक्षण या बी.एड
  • कृषि डिप्लोमा
  • पशु चिकित्सा
  • भारत या विदेश में रोजगार के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त नियामक निकायों द्वारा आयोजित वैमानिकी, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग के लिए डिग्री या डिप्लोमा
  • किसी सरकारी संगठन या विभाग द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक कोर्स राज्य कौशल मिशनों, राज्य कौशल निगमों या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा संचालित कोर्स Or
  • परीक्षा, पुस्तकालय फीस, लैब फीस आदि
  • पुस्तकों, उपकरणों, वर्दी की खरीद आदि
  • विदेश में पढ़ाई के लिए
  • स्नातक + स्नातकोत्तर
  • इंजीनियरिंग कोर्स

ऊपर दिए गए सभी क्षेत्र एजुकेशन लोन के लिए मान्य है.

यह भी पढ़े, साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन

SBI बैंक से कितना एजुकेशन लोन ले सकते है?

सरकार के विभिन्न प्रावधान के अनुसार SBI भिन्न-भिन्न स्कीम के तहत लोन प्रदान करता है. स्टेट बैंक के अनुसार सामान्य एजुकेशन लोन 50 हजार और अधिकतम 10 लाख तक लोन प्रदान करता है जबकि विदेश में अध्ययन के लिए लोन की राशी 20 लाख रुपये तक होता है. SBI शर्त के अनुसार बिना गारंटी पर केवल 7.5 लाख तक ही एजुकेशन लोन प्राप्त हो सकता है. लेकिन अधिक राशी के लिए गारंटर की आवश्यकता होती है.

अन्य परिस्थियों में 1.5 कड़ोड़ रूपए तक के लोन की सुविधा का लाभ के लिए गारंटर के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के documents की आवश्यकता होती है जिसे बैंक स्वीकृति प्रदान करता है.

एजुकेशन लोनलोन राशि
न्यूनतम राशि50,000 रूपए ( या इससे भी कम )
भारत में अध्ययन के लिए10 लाख रूपए
विदेश में अध्ययन के लिए20 लाख रुपये
अन्य स्थिति में1.5 लाख रूपये तक.

अवश्य पढ़े, Best Bank For Education Loan

एसबीआई एजुकेशन लोन ब्याज दर

एसबीआई एजुकेशन लोन का ब्याज दर स्कीम के अनुसार अलग-अलग होता है. लेकिन सामान्य स्थिति में ब्याज दर 8.15% से शुरू होता है. लेकिन यह कहना पूरी तरह गलत होगा कि आपके स्थिति में ब्याज क्या होगा. क्योंकि, एसबीआई एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट बैंक के विवेक और प्रोफ़ाइल के साथ आपकी आवश्यकता पर निर्भर करती है.

न्यूनतम और अधिकतम SBI एजुकेशन लोन ब्याज दर इस प्रकार है:

लोन की स्थितिब्याज दर
न्यूनतम8.15 %
अधिकतम10.25% (बैंक द्वारा निर्धारिता)

लेकिन स्कीम के तहत ब्याज दर इस प्रकार हो सकते है:

Schemes Maximum Loan AmountApplicable Interest Rate
SBI Global Ed-Vantage SchemeINR 1.5 Crore 9.55%
SBI Student Loan Scheme INR 20 Lakh9.55%
SBI Student Scholar SchemeINR 40 Lakh 7.45% to 8.75% 
SBI Take Over Education LoanINR 1.5 Crore 9.55%

अन्य स्थिति में,

ऋण सीमाब्याज दर
रु.1.5 लाख तक8.15%
रु. 7.5 लाख तक8.65%
रु.7.5 लाख से अधिक8.65%

इसे भी पढ़े, इंडियन बैंक एजुकेशन लोन

एसबीआई एजुकेशन लोन सब्सिडी

यदि आप निम्नलिखित समूहों से संबंधित हैं तो SBI शिक्षा ऋण सब्सिडी आप पर लागू होती है:

एसबीआई शिक्षा ऋण सब्सिडी के लिए भारत सरकार द्वारा योजनाएं
पढ़ो परदेश स्कीम पर शिक्षा ऋण के लिए ब्याज सब्सिडी
डॉ. अम्बेडकर केंद्रीय क्षेत्र स्कीम पर की ब्याज सब्सिडी
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के लिए विदेशी अध्ययन के लिए शैक्षिक ऋण पर सब्सिडी
4.5 लाख रुपये या उससे कम की अधिकतम पारिवारिक आय वाले धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित छात्र पर
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से संबंधित छात्रों के लिए
जिनके परिवार की आय ओबीसी के लिए 6 लाख रुपये और ईबीसी के लिए 2 लाख रुपये है
सब्सिडी का प्रभाव
छात्रों को अधिस्थगन अवधि के दौरान अर्जित ब्याज का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.

इसे भी पढ़े, HDFC से एजुकेशन लोन कैसे ले

एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए पात्रता

  • SBI बैंक से Education लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
  • भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए.
  • आवेदक को स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
  • Reserve Bank of India ने लोन के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की है. लेकिन कुछ बैंक अपने टर्म और कंडीशन रखते है.
  • SBI एजुकेशन लोन के लिए उम्र 16 से 35 के बीच होनी चाहिए.
  • SBI बैंक से एजुकेशन लोन के लिए गारंटर की आवश्यकता पड़ती है.
  • आवेदक का ऋण किसी अन्य बैंक मेंबकाया न हो

एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक Documents

भारत में अध्ययन हेतु एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • चिपकाए गए फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र.
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
  • ग्रेजुएशन, हाई स्कूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट
  • हस्ताक्षर प्रमाण
  • माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण

इसके अतिरिक्त:

Age proof:
आधार कार्ड
वोटर आईडी
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
इनमे से कोई एक
Identity proof:
वोटर आईडी
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट की Copy
निम्न में से कोई एक
निवास प्रमाण:
छात्र / गारंटर / राशन कार्ड / गैस बुक / बिजली बिल / टेली बिल की कॉपी और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Income Proof:
माता-पिता/अभिभावक की नवीनतम वेतन फॉर्म
6 months bank statement
माता-पिता के 2 वर्षों का आईटीआर विवरण
अभिभावक की संपत्ति का दस्तावेज
गारंटर से जुड़े विवरण जैसे:
यदि संपार्श्विक की आवश्यकता है, तो अचल संपत्ति, FD, आदि के लिए दस्तावेज़ीकरण.
गारंटर की आय का प्रमाण पत्र

विदेश में अध्ययन हेतु लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • चिपकाए गए फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित किया हुआ आवेदन पत्र.
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
  • केवाईसी दस्तावेज जिसमें आईडी, निवास और आयु प्रमाण.
  • अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण अंकों या प्रमाण पत्रों के विवरण की एक कॉपी
  • विश्वविद्यालय और कोर्स में प्रवेश का प्रमाण
  • कोर्स की खर्च की अनुसूची
  • यदि आपने छात्रवृत्ति प्राप्त की है, तो छात्रवृत्ति पत्र की एक कॉपी
  • उधारकर्ता, माता-पिता या अभिभावक के पिछले छह महीनों के बैंक खाते का विवरण.
  • माता-पिता का पिछले 2 वर्षों का आयकर निर्धारण.
  • संपार्श्विक वाले ऋणों के लिए, दी गई सुरक्षा का विवरण
  • गिरवी रखने की क्षमता आदि के बारे में रिपोर्ट

यह भी पढ़े, Kotak Mahindra Bank Education Loan

SBI एजुकेशन लोन के लिए गारंटर

विशेष रूप से विदेश में पढ़ाई के लिए, यदि आप किसी सरकारी बैंक से Education Loan ले रहे हैं, तो इन कारणों से हमेशा एक संपार्श्विक ऋण (collateral loan) लेने की सलाह दी जाती है.

लोन के सम्बन्ध में गारंटर किसी को भी रख सकते है. लेकिन 7.5 से अधिक राशी के लिए गारंटी (संपति) के आवश्यकता होती है, जैसे निचे दर्शाया गया है.

लोन राशिगारंटी
4 लाख रूपये तककिसी गारंटी की आवश्यकता नहीं
4 लाख से. 
7.5 लाख रूपये तक
कोई संपार्श्विक (Collateral) की आवश्यकता नहीं है, लेकिन तीसरे पक्ष की गारंटी की आवश्यकता है. जैसे, माता-पिता, सास-ससुर आदि.
7.5 लाख से अधिक राशी के लिएगारंटी अनिवार्य है जैसे:
आवासीय संपत्ति
एचडीएफसी बैंक सावधि जमा
एलआईसी/एनएससी/केवीपी

एसबीआई एजुकेशन लोन पर लगने वाला Processing शुल्क

कम ब्याज और कम प्रोसेसिंग शुल्क वाला एजुकेशन लोन केवल सरकारी बैंकों के साथ ही संभव है. इसलिए, एसबीआई इस संबंध में बेहतर और सबसे लोकप्रिय है.

लोन की processing शुल्क निम्न प्रकार होता है:

शुल्क के प्रकारशुल्क
processing शुल्क10,000 रुपये fixed है
सरकार का शुल्कबैंक पर निर्भर
स्टाम्प शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्कराज्य के कानूनों के अनुसार
अन्य शुल्क (वकील और मूल्यांकनकर्ता)7,500 रूपये तक

एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

भारतीय स्टेट बैंक से एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए दो प्रकार से आवेदन किया जाता है. यदि आपके स्थिति में SBI का ब्रांच नजदीक है तो आप ऑफलाइन यानि ब्रांच से लोन पास करा सकते है. यदि ब्रांच नजदीक नही है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न Steps को फॉलो करे

SBI एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज आने के बाद Loan Section पर जाएं
  • Next स्टेप में लोन का प्रकार चुने और आवेदन करें पर क्लिक करें
  • इसके बाद
  • विद्यार्थी लोन योजना, स्कॉलर लोन, विदेश में पढ़ाई करने हेतु लोन या स्किल लोन में किसी एक का चयन करे और आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें
  • उसके बाद पुनः Apply Now के option पर क्लिक करे.
  • आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस तरह आवेदन सरलता पूर्वक हो जाएगा.

SBI एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • SBI Educatiom Loan प्राप्त करने हेतु अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जाएँ
  • बैंक शाखा से एसबीआई एजुकेशन लोन फॉर्म प्राप्त करे.
  • आवेदन फॉर्म के पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संगलन करे.
  • आवेदन फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास सबमिट करे.
  • आपके द्वारा प्रदान की गई जानकरी की वेरिफिकेशन बैंक द्वारा किया जाएगा.
  • सत्यापन पूरा होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को फॉलो कर आप लोन के लिए सरलता से रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

एसबीआई एजुकेशन लोन कस्टमर केयर

यदि एसबीआई एजुकेशन लोन प्राप्त करने, फॉर्म भरने, पात्रता, दस्तावेज, आदि में किसी भी प्रकार की समस्या हो रहा हो, तो निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर अपना शिकायत दर्ज करा सकते है. भारतीय स्टेट बैंक उपरोक्त किसी भी समस्या को जल्द से जल हल करने का कोशिश करता है.

  • Toll Free Number:
  • 1800 1234
  • 1800 11 2211
  • 1800 425 3800
  • 080-26599990

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. एसबीआई एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक की एजुकेशन लोन की ब्याज दर मुख्यतः 6.85% प्रतिवर्ष से शुरू होता है. लेकिन यह ब्याज दर कई फैक्टर पर निर्भर करता है. जैसे आपकी योग्यता, कॉलेज एडमिशन आदि पर.

Q. एसबीआई बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें?

एसबीआई एजुकेशन लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी शाखा में जाए और बैंक मेनेजर से एजुकेशन लोन के सन्दर्भ सभी आवश्यक जानकारी एवं पात्रता के बारे में बात करे. इसके बाद फॉर्म प्राप्त कर अपने सभी आवश्यक विवरण और राशि दर्ज कर फॉर्म को बैंक में जमा कर दे. कुछ समय के बाद एजुकेशन लोन approve हो जाएगा.

Q. स्टेट बैंक से एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा?

स्टेट बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए सभी आवश्यक पात्रता एवं दस्तावेज को पूरा करे. इसके बाद किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्राप्त करे. उसके बाद अपने नजदीकी शाखा से उचित जानकारी प्राप्त कर बैंक में एजुकेशन लोन के लिए फॉर्म भरे और जमा करे.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment