Yes Bank एजुकेशन लोन कैसे ले: जाने लोन लेने का आसान तरीका

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

भारतीय बैंक छात्रों को उनके शैक्षणिक उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए शिक्षा ऋण प्रदान करते हैं. 15 साल तक की पेबैक अवधि वाला एक स्टूडेंट लोन ब्याज में प्रति वर्ष 6.70 प्रतिशत से शुरू होता है. देश में और देश के बाहर उच्च शिक्षा दोनों ही शिक्षा ऋण से लाभान्वित हो सकते हैं, जिसमे सबसे सक्रिय यस बैंक एजुकेशन लोन है.

एजुकेशन लोन आपकी आवश्यकताओं और कॉलेज की फीस पर आधारित है. आपकी ऋण सीमा आपके अकादमिक रिकॉर्ड के अनुसार तय की जाती है. यस बैंक से विदेश में पढ़ाई के लिए फाइनेंस कर सकते हैं. लेकिन पहले, आपको विदेशों में किसी एक विश्वविद्यालय में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए योग्य होना अनिवार्य है.

यस बैंक एजुकेशन लोन यूनिवर्सिटी से अप्रूवल पर निर्भर है, तभी बैंक आपको फंड मुहैया करा सकता है. ऋण की सहायता से, सेमेस्टर परीक्षा शुल्क और अन्य आवश्यक शुल्क जैसे भवन निधि, प्रयोगशाला शुल्क, पुस्तकालय शुल्क, परियोजना व्यय आदि का भुगतान कर सकते हैं. और, पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद, आपके पास 1 वर्ष का पुनर्भुगतान अवकाश भी उपलब्ध होता है.

यहाँ एस बैंक एजुकेशन लोन से सम्बंधित पात्रता, दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया आदि पर विस्तार से चर्चा करेंगे जो लोन प्राप्त करने में मदद करेगा.

Yes Bank Education Loan in Hindi

यस बैंक एजुकेशन लोन का उद्देश्य उन छात्रों की सहायता करना है, जिन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश परीक्षा या योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया गया है. लोन का उपयोग पाठ्यक्रम से सीधे जुड़े किसी भी व्यय को कवर करने के लिए किया जा सकता है, जैसे ट्यूशन, पुस्तक खरीद, लैपटॉप खरीद, छात्रावास शुल्क, प्रयोगशाला शुल्क, परीक्षा शुल्क आदि.

भारत में यस बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एजुकेशन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली एजुकेशन लोन की ब्याज दर स्कीम के अनुसार भिन्न-भिन्न होती है. क्योंकि, ब्याज दर कोर्स की प्रकार, पात्रता, और दस्तावेज पर भी निर्भर करता है.

यस बैंक एजुकेशन लोन की आंकड़ों के अनुसार ब्याज दर लगभग 12.00% – 14.00% के बिच होता है, जिसे 15 वर्षो की चुकौती अंतराल पर दिया जाता है. यदि आप कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी सुरक्षित नहीं करते हैं तो ईएमआई के द्वारा लोन की भुगतान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े, साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन

Yes Bank Education Loan Highlights

लोन का नामयस बैंक एजुकेशन लोन
लाभभारतीय छात्रों हेतु
उद्देश्यउच्च शिक्षा हेतु
मार्जिन4 लाख तक = शून्य
4 लाख से अधिक भारत में = 5%
4 लाख से अधिक विदेश में = 15%
न्यूनतम ब्याज दर10.05% प्रतिवर्ष
Penal Interestनही,
लेकिन बैंक के दिश-निर्देश के अनुसार
चुकौती15 वर्ष तक
processing feesशून्य
Official Websitehttps://www.yesbank.in/

यस बैंक एजुकेशन लोन की लाभ एवं विशेषताएँ

  • विदेश में अध्ययन के लिए अधिकतम 20 लाख तक का लोन
  • भारत में अध्ययन हेतु अधिकतम राशी 10 लाख तक का लोन
  • चुकौती अवधि 15 वर्ष तक है
  • कम कागजी कार्रवाई
  • कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं
  • कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं
  • ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन की सुविधा
  • छात्र को आय प्रमाण देना होगा
  • कुछ दिशानिर्देशों के तहत ब्याज सब्सिडी उपलब्ध हो सकती है
  • अवकाश अवधि कोर्स की अवधि प्लस 1 वर्ष है

बैंक से एजुकेशन लोन कितना ले सकते है?

बैंक के दिशा-निर्देश के अनुसार भारत में अध्ययन के लिए सर्वाधिक 10 लाख रुपयें और विदेश में अध्ययन के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये एजुकेशन लोन के रूप में प्राप्त किया जा सकता है. लेकिन अन्य एजुकेशन लोन स्कीम के तहत निम्न प्रकार की लोन राशी बैंक प्रदान करता है:

SchemesLoan Amount
Yes Bank Student LoanRs.20 lakh
Yes Bank Scholar LoanRs.40 lakh
Yes Bank Global ED-VantageRs.1.5 crore
Yes Bank Skill LoanRs.1.5 lakh
Yes Bank Take Over of Education LoanRs.1.5 crore

अवश्य पढ़े,

यस बैंक एजुकेशन लोन के अंतर्गत आने वाले कोर्स

भारत या विदेश में उच्च शिक्षा के लिए निम्न उद्देश्यों के लिए Yes Bank Education Loan लिया जा सकता है.

  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
  • PhDs and Doctoral Programmes.
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्सइंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
  • नर्सिंग/शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और बी.एड
  • कृषि डिप्लोमा
  • पशु चिकित्सा डिप्लोमा
  • कोई भी नौकरी उन्मुख डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • भारत या विदेश में रोजगार के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त नियामक निकायों द्वारा आयोजित वैमानिकी, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग के लिए डिग्री या डिप्लोमा
  • सरकारी संगठन या विभाग द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक कोर्स राज्य कौशल मिशनों, राज्य कौशल निगमों या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा संचालित कोर्स 
  • स्नातक + स्नातकोत्तर
  • इंजीनियरिंग कोर्स

यस बैंक एजुकेशन लोन द्वारा कवर किए जाने वाले खर्च

  • छात्रावास शुल्क
  • ट्यूशन शुल्क
  • परीक्षा/पुस्तकालय/प्रयोगशाला शुल्क
  • पुस्तकों, उपकरणों, उपकरणों या वर्दी की लागत
  • एक कंप्यूटर की लागत
  • कॉशन डिपॉजिट/बिल्डिंग फंड/रिफंडेबल डिपॉजिट
  • छात्र का बीमा प्रीमियम
  • कोर्स फीस
  • कॉलेज फीस
  • ट्रेवलिंग खर्च
  • विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा खर्च

यस बैंक एजुकेशन की ब्याज दर

Yes Bank एजुकेशन लोन की ब्याज दर स्कीम के अनुसार अलग-अलग होता है. लेकिन सामान्य स्थिति में ब्याज दर 10.15% से शुरू होता है. लेकिन यह कहना पूरी तरह गलत होगा कि आपके स्थिति में ब्याज दर क्या होगा. क्योंकि, ब्याज दर बैंक के विवेक और प्रोफ़ाइल के साथ आपकी आवश्यकता पर निर्भर करती है.

लोन की स्थितिब्याज दर
न्यूनतम10.15 %
अधिकतम14%

लेकिन स्कीम के तहत ब्याज दर:

SchemesMaximum AmountInterest Rates
Yes Bank Student LoanRs.20 lakh10.05%
Yes Bank Scholar LoanRs.40 lakh8.95% to 9.25%
Yes Bank Global ED-VantageRs.1.5 crore10.05%
Yes Bank Skill LoanRs.1.5 lakh9.55%
Yes Bank Take Over of Education LoanRs.1.5 crore10.05%

Yes Bank का Fee और Charges

ParticularsDetails
Prepayment feeशेष राशि का 6% यदि अधिस्थगन के दौरान फोरक्लोज़्ड/पार्ट प्रीपेड हो,
अन्यथा शून्य
Late Payment charge24% प्रति वर्ष
Swapping feeINR 500+GST
Repayment scheduleINR 200+GST
Rescheduling feeINR 1,00+GST
EMI return chargesINR 550+GST
No Objection Certificate (NOC)NIL
Loan CancellationNIL
DocumentationINR 500+GST

Yes Bank Education Loan के लिए पात्रता

  • छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • 10+2 पूरा होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 17 वर्ष से अधिक लेकिन 35 वर्ष से कम होना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवार के पास भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए.
  • छात्र को योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय / कॉलेज / स्कूल में प्रवेश सुरक्षित होना चाहिए.
  • आवेदक का ऋण किसी अन्य बैंक में बकाया न हो

यस बैंक एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक Documents

  • चिपकाए गए फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र.
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
  • ग्रेजुएशन, हाई स्कूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट
  • हस्ताक्षर प्रमाण
  • माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण

इसके अतिरिक्त:

Age proof:
आधार कार्ड
वोटर आईडी
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
इनमे से कोई एक
Identity proof:
वोटर आईडी
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट की Copy
निम्न में से कोई एक
निवास प्रमाण:
छात्र / गारंटर / राशन कार्ड / गैस बुक / बिजली बिल / टेली बिल की कॉपी और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Income Proof:
माता-पिता/अभिभावक की नवीनतम वेतन फॉर्म
6 months bank statement
अभिभावक की संपत्ति का दस्तावेज
गारंटर से जुड़े विवरण जैसे:
यदि संपार्श्विक की आवश्यकता है, तो अचल संपत्ति, FD, आदि के लिए दस्तावेज़ीकरण.
गारंटर की आय का प्रमाण पत्र

यस बैंक एजुकेशन लोन के लिए गारंटर

लोन राशिगारंटी
4 लाख रूपये तककिसी गारंटी की आवश्यकता नहीं
4 लाख से. 
7.5 लाख रूपये तक
कोई संपार्श्विक (Collateral) की आवश्यकता नहीं है, लेकिन तीसरे पक्ष की गारंटी की आवश्यकता है. जैसे, माता-पिता, सास-ससुर आदि.
7.5 लाख से अधिक राशी के लिएगारंटी अनिवार्य है जैसे:
आवासीय संपत्ति
बैंक सावधि जमा
एलआईसी/एनएससी/केवीपी

इसे भी पढ़े,

यस बैंक एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?

  • Yes Bank Educatiom Loan प्राप्त करने हेतु अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जाएँ
  • बैंक शाखा से यस बैंक एजुकेशन लोन फॉर्म प्राप्त करे.
  • आवेदन फॉर्म के पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संगलन करे जैसे ऊपर बयाता गया है.
  • आवेदन फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास सबमिट करे.
  • आपके द्वारा प्रदान की गई जानकरी की वेरिफिकेशन बैंक द्वारा किया जाएगा.
  • सत्यापन पूरा होने के बाद लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Yes Bank संपर्क विवरण

यहाँ Yes Bank Education Loan से सम्बंधित सभी आवश्यक तथ्यों को शामिल किया गया है जो लोन प्राप्त करने में मदद करते है. लेकिन आपको अभी भी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है.

  • Official Website – www.yesbank.in
  • Contact Numbers: 
    • 022-61219000
    • 022-66699000
  • Email ID – yestouch@yesbank.in
  • Missed Call No. – 9223921111
  • HEADQUARTER – Mumbai
  • Bank Address – Nehru Center, 9th floor, Discovery of India, Dr. A.B. Road, Worli, Mumbai – 400018, Maharashtra

सम्बंधित पोस्ट,

शिक्षा अभियान स्कॉलरशिपइंस्पायर स्कॉलरशिप
अब्दुल कलाम स्कॉलरशिपSBI Education Loan
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment