केनरा बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले 2024: ब्याज दर और पात्रता जाने

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

केनरा बैंक उच्च शिक्षा के लिए छात्रों की जरूरतों को समझते हुए बेहतर ब्याज दरों पर अत्यंत प्रतिस्पर्धी शिक्षा ऋण प्रदान करता है. हर साल, कई छात्र केनरा बैंक एजुकेशन लोन के माध्यम से भारत और विदेशों में शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त करते हैं और इसके तहत अपने वित्तीय समस्या का समाधान करते है.

भारत या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने के लिए केनरा बैंक शैक्षिक ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसका ब्याज दरें बेहद कम हैं और दस्तावेजीकरण बहुत सरल है. केनरा बैंक एजुकेशन लोन की चुकौती कम से कम 15 वर्षों में किया जा सकता है और इसके अंतर्गत महिला छात्रों को बैंक से ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कमी भी प्राप्त होती है.

केनरा बैंक एजुकेशन लोन की ब्याज दरे भारत के किसी अन्य बैंक के तुलना में बेहद कम है जो एजुकेशन के लिए अधिकतर विद्यार्थियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. केनरा बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है जो उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन प्रदान कर छात्रों को प्रोत्साहित करता है.

यहाँ केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे पात्रता, दस्तावेज, ब्याज दर, लोन मार्जिन, अन्य शुल्क, कैलकुलेटर, आदि दिया गया है जो Canara Bank से एजुकेशन लोन प्राप्त करने में सहायता करता है.

Canara Bank Education Loan in HIndi

केनरा बैंक एजुकेशन लोन उन छात्रों के लिए एक ऐसी लोकप्रिय विकल्प है जो भारत या विदेश में अपने उच्च अध्ययन के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं. क्योंकि, यह बैंक बेहद ही कम ब्याज दर और Easy process से लोन प्रदान करता है. और लोन के भुगतान करने पर छात्रों के लिए ब्याज दर में 0.50% का विशेष छुट भी प्रदान करता है.

1906 में स्थापित, केनरा बैंक, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है, 1969 में एक राष्ट्रीयकृत बैंक बन गया. 1 अप्रैल 2020 को सिंडिकेट बैंक के साथ विलय के बाद, यह अब संपत्ति के हिसाब से देश का चौथा सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है. इसलिए, Students विभिन्न योजनाओं के अनुसार अधिकतम 40 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ब्याज दर 6.90 से 11.35% के बिच प्राप्त कर सकते है.

यह बैंक देश के अन्दर विभिन्न प्रकार के योजनाओं के अनुसार अलग-अलग राशी का एजुकेशन लोन पेश करता है जो भारत में अध्ययन करने के लिए अलग और विदेश में अध्ययन करने के लिए अलग होता है. अर्थात, देश का कोई भी विद्यार्थी जिसकी पात्रता मापदंड बैंक के अनुसार हो, वे एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.

Punjab National Bank Education Loan 2024 Highlights

SubjectsEducation Loan
लाभभारतीय छात्रों को
उद्देश्यशिक्षा का बढ़ावा
मार्जिन4 लाख तक शुन्य
4 लाख से अधिक पर 5%
40 लाख से अधिक पर 15% मार्जिन
न्यूतम राशी50 हजार
अधिकतम राशी40 लाख रुपये तक
और पात्रता के अनुसार बैंक द्वारा सुनिश्चित
Interest Rate:
न्यूनतम ब्याज दर
Floating
6.90%
महिलाओं के लिए ब्याज दर10.65%
पुरुष के लिए ब्याज दर11.15%
Penal Interestलोन की भुगतान में देरी करने पर राशी के 2%
चुकौती15 वर्ष तक या इससे कम
processing feesएजुकेशन लोन की 1%
कानूनी और मूल्यांकन शुल्क अलग हैं.
योग्य व्ययट्यूशन शुल्क, रहने का खर्च, स्टेशनरी, यात्रा खर्च, शैक्षणिक सामग्री, परीक्षा शुल्क आदि.
Moratorium PeriodCourse duration + one year
Official Websitehttps://canarabank.com/

अवश्य पढ़े, Axis Bank Education Loan

Canara Bank Education Loan Schemes

यहां उन सभी केनरा बैंक एजुकेशन लोन योजनाओं की सूची दी गई है जिसके माध्यम से बैंक द्वारा लोन प्रदान किया जाता है.

Canara Bank Education Loan Scheme:Applicable to:
IBA Model Education Loan Schemeविदेशों और भारत में उच्च अध्ययन करने के लिए
Model Loan Scheme For Vocational Education And Trainingयूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से भारत में व्यावसायिक और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए
Canara Bank Vidya Turantप्रतिष्ठित भारतीय संस्थानों से व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम
Canara Vidya Sahay Education Loan Schemeउन छात्रों के लिए जिन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया है.

Note:- आईबीए मॉडल शिक्षा ऋण न केवल विदेशों में अध्ययन करने के लिए है बल्कि भारत में भी अध्ययन के लिए लागू है.

IBA Model Education Loan Scheme

  • आवेदक एक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • अंतर्देशीय और विदेशी शिक्षा दोनों के लिए लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
  • छात्राओं को ब्याज दर पर 0.50% की रियायत दी जाती है.
  • 4 लाख से कम के ऋण के लिए शून्य मार्जिन
  • अधिस्थगन के दौरान ब्याज की शीघ्र चुकौती के लिए 0.50% की छूट की पेशकश Canara Bank द्वारा की जाती है.
  • 1 वर्ष की मोहलत की विशेष छुट
  • Canara Bank Education Loan माता-पिता/अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से दिया जाता है.
  • चुकौती के लिए 15 वर्ष तक समान मासिक किश्तें लागु होती है.
  • इस योजना के अंतर्गत कोई collateral security  की आवश्यकता नहीं है.

अवश्य पढ़े, Punjab National Bank Education

Model Loan Scheme For Vocational Education And Training

  • छात्र एक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क से जुड़े प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के लिए लोन लाभ
  • कौशल विकास के लिए क्रेडिट गारंटी फंड योजना के तहत ऋण कवर किया जाएगा.
  • कोई संपार्श्विक या तृतीय-पक्ष गारंटी की आवश्यकता नहीं है.
  • लोन  का पुनर्भुगतान 7 वर्षों के भीतर किया जा सकता है.
  • किसी तीसरे पक्ष की गारंटी या संपार्श्विक सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है.

Canara Bank Vidya Turant

  • भारतीय निवासी होना अनिवार्य है.
  • चयनित आईआईएम, आईआईटी, आईआईएससी में उच्च अध्ययन करने के लिए लाभ उठाया जा सकता है
  • आईएसबी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थान
  • कोई अग्रिम या प्रसंस्करण शुल्क नहीं
  • कोई संपार्श्विक सुरक्षा नहीं
  • ऋण व्यय में परियोजना शुल्क

Canara Vidya Sahay

  • कोई मार्जिन भुगतान नहीं
  • उच्च ऋण अवधि: 15 वर्ष तक
  • छात्र को 40% या उससे अधिक की शारीरिक अक्षमता वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • देश में विशेष उपकरण पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लाभ उठाया जा सकता है
  • चुकौती अवधि 15 वर्ष तक जा सकती है
  • कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं
  • 7.5 लाख रुपये की सीमा तक कोई collateral security की आवश्यकता नहीं है.
  • प्रतिष्ठित भारतीय संस्थानों में प्रवेश के लिए लोन

केनरा बैंक एजुकेशन लोन की लाभ एवं विशेषताएँ

  • केनरा बैंक की किसी भी शाखा से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
  • इस बैंक के माध्यम से न्यूूनतम 5,000 रूपए और अधिकतम 4,00,000 रूपए तक के ऋण का लाभ उठा सकते है.
  • लोन का भुगतान के लिए न्यूनतम अवधी 3 वर्ष से 7 वर्ष तक हो सकती है.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए.
  • केनरा बैंक के द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन राशी पर बैंक द्वारा ब्याज दर लोन प्रकार के अनुसार प्रतिवर्ष होगी.
  • केनरा बैंक एजुकेशन लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम मासिक आय शिक्षा नीति के आय मापदंड के अऩुसार होनी चाहिए.
  • कानारा बैंक में 100 % ऑनलाइन प्रोसेस द्वारा Education Loan के लिए आवेदन कर सकते है.
  • बैंक निर्देशानुसार अनुसार शिक्षा ऋण कोर्स को पूरा करने के लिए सभी प्रकार की फीस के पुस्‍तकों, उपकरणों, कंप्यूटर, ट्रेवलिंग, स्‍टडी टूर, बोर्डिंग, आवास सहित खर्चों को पूरा करने के लिए वित्‍तपोषण प्रदान किया जाता है.
  • Canara बैंक के द्वारा दिए जाने वाले एजुकेशन लोन की न्यूनतम ब्याज दर 6.90.% होता है जो स्कीम के साथ बदलता रहता है.

इसे भी पढ़े, Student Loan Kaise Le

केनरा बैंक कितना एजुकेशन लोन देता है?

Canara Bank उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न स्कीम के तहत विभिन्न प्रकार की एजुकेशन लोन प्रदान करता है. एजुकेशन लोन की सूचि इस प्रकार है:

एजुकेशन लोन की स्थितिलोन राशि
न्यूनतम राशि50,000 रूपए
अधिकतम40 लाख रूपए
विशेष स्थिति में40 लाख से अधिक

स्कीम के अनुसार एजुकेशन लोन की राशी:

आईबीए मॉडल शिक्षा ऋण के तहत:

  • मेरिट कोटा हेतु – 7.50 लाख रुपये तक की ऋण राशि
  • प्रबंधन कोटा हेतु – 4 लाख तक की ऋण राशि
  • अधिकतम – 40 लाख तक

विद्या तुरंत के तहत:

  • श्रेणी ए संस्थान: आईएसबी, हैदराबाद और मोहाली के छात्र 40 लाख रुपये तक सीमित हैं.
  • बी संस्थान: आईआईएम के छात्रों के लिए 25 लाख रुपये तक की सीमा.
  • सी संस्थान: ए और बी के अलावा अन्य सभी संस्थान 20 लाख रुपये तक सीमित हैं.

आईबीए कौशल ऋण योजना के तहत: 5 हजार से 50 हजार तक

अवश्य पढ़े, भारत का सबसे बेस्ट एजुकेशन लोन

केनरा बैंक एजुकेशन लोन ब्याज दर

कानारा बैंक एजुकेशन लोन का ब्याज दर स्कीम के अनुसार अलग-अलग होता है. लेकिन आंकड़ो के अनुसार न्यूतम ब्याज दर 6.90% और अधिकतम ब्याज दर 11% तक हो सकता है.

निचे स्कीम के अनुसार केनरा बैंक एजुकेशन लोन का ब्याज दर उपलब्ध है:

योजना का नामअधिकतम ऋण राशिब्याज दर (प्रति वर्ष)
आईबीए मॉडल शिक्षा ऋण योजनाआवश्यकता आधारित वित्त7.5 लाख रुपये तक – 9.85% प्रति वर्ष
7.5 लाख रुपये से अधिक – 9.35% प्रति वर्ष
छात्राओं के लिए 7.5 लाख रुपये तक – 9.35% प्रति वर्ष
7.5 लाख रुपये से अधिक – 8.85% प्रति वर्ष
आईबीए कौशल ऋण योजना1.5 लाख रुपये9.35% प्रति वर्ष
विद्या तुरंत40 लाख रुपये7.85% प्रति वर्ष
विद्या शक्ति7.5 लाख रुपये7.85% प्रति वर्ष।
विद्या शक्ति1 लाख रुपये9.85% प्रति वर्ष

Canara Bank एजुकेशन लोन मार्जिन

कानारा बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए कुछ राशि मार्जिन मनी के रूप में जमा करने की आवश्यकता होती है. जो इस प्रकार है:

लोन राशिमार्जिन मनी
4 लाख रुपये तकशून्य
4 लाख से अधिक राशी (भारत में)5%
4 लाख से अधिक के राशी (विदेश में)15%

अवश्य पढ़े, भारत में एजुकेशन लोन के लिए बेस्ट बैंक

केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए पात्रता

सामान्य पात्रता:

  • आवेदक भारतीय नागरिक या एनआरआई हो सकते है.
  • लेकिन सह-आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक के पास भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए.
  • प्रवेश परीक्षा या योग्यता आधारित प्रक्रिया के माध्यम से सुरक्षित किया जाना चाहिए.
  • आवेदक को स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
  • class 12 में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • लेकिन अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 50% और सामान्य वर्ग के लिए 60% मार्क्स होना आवश्यक है.
  • सह-आवेदक का सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए.

Education Loan स्कीम के अनुसार पात्रता:

शिक्षा लोन के प्रकारपात्रता
आईबीए मॉडल शिक्षा ऋण योजनाभारत में अध्ययन:
यूजीसी/सरकार द्वारा अनुमोदित प्रतिष्ठित कॉलेजों/विश्वविद्यालयों से तकनीकी/पेशेवर पाठ्यक्रमों सहित स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रतिष्ठित संस्थानों/कॉलेजों से डिग्री/डिप्लोमा के लिए कोई भी कोर्स
विदेश में अध्ययन:
स्नातक, स्नातकोत्तर / पीएचडी, स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि Courses के लिए पात्र है.
विद्या तुरंत – शिक्षा ऋण योजनाआईआईएम/आईआईटी/एनआईटी/आईआईएससी/आईएसबी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च अध्ययन करने वाले मेधावी छात्रों को मुक्त शिक्षा ऋण के लिए पात्र होंगे.
आईबीए कौशल ऋण योजना- शिक्षा ऋणराष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के अनुरूप प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा संचालित कोर्स के लिए योग्य है.
कोई न्यूनतम कोर्स अवधि आवश्यक नहीं है.
 विद्या शक्ति – शिक्षा ऋण योजनाclass 12 में 50% मार्क्स होने चाहिए.
विद्या सहाय – शिक्षा ऋण योजनाप्रवेश परीक्षा द्वारा एडमिशन सुनिश्चित हो.

केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

छात्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • पहचान का प्रमाण:
    • वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / पैन कार्ड / आधार कार्ड
  • निवास का प्रमाण:
    • बिजली बिल / नवीनतम टेलीफोन बिल / बैंक खाता विवरण / मौजूदा हाउस लीज एग्रीमेंट
  • आय का प्रमाण:
    • सभी कटौतियों को दर्शाने वाली नवीनतम वेतन पर्ची या हाल ही के वेतन प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म 16
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • सुरक्षित प्रवेश का प्रमाण:
    • प्रवेश पत्र या सशर्त प्रवेश पत्र
  • प्रासंगिक मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • आवेदक के लिए अनिवार्य पासपोर्ट

सह-आवेदक द्वारा जमा किए जाने वाले कानारा बैंक शिक्षा ऋण दस्तावेज:

  • निवास प्रमाण- टेलीफोन, बिजली, पानी या गैस बिल और आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड)
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि
  • नवीनतम वेतन पर्ची- कम से कम 3 महीने के लिए
  • पिछले 2 वर्षों की आयकर Receipts
  • पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16
  • नियोक्ता का आईडी कार्ड
  • व्यावसायिक पते का प्रमाण

केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Canara Bank Education Loan में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए steps को फॉलो करें:

Canara Bank Education Loan Home page
  • होम पेज को निचे स्क्रोल करे.
  • निचे स्क्रोल करने पर ऑनलाइन सर्विस सेक्शन दिखेगा.
  • यहां चिन्हित विकल्प पर क्लिक करे.
Canara Bank Education Loan Linking Page
  • इसके बाद आवश्यक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरकर खुद को Register करे.
  • और पंजीकरण ईमेल से अपने साइनअप की पुष्टि करें.
  • इसके बाद लोन का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा. जैसे;
    • Vidya Turant
    • IBA Skill Loan Scheme
    • Vidya Shakti
    • IBA Model Education Loan Scheme
    • Vidya Sahay
  • यहां से अपने लोन प्रकार का चयन करे.
  • इसके बाद अपनी व्यक्तिगत, संपर्क, निवास, शैक्षिक, आय आदि की जानकारी अंकित करे.
  • पुनः अपने सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करे.
  • दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद फॉर्म सेव करे.
  • इसके बाद फीस भुगतान के लिंक पर जाकर भुगतान संबंधित सभी प्रक्रिया पूर्ण करे.
  • और अंत में फॉर्म सबमिट कर दे.
  • इस तरह आप Canara Bank Education Loan में आवेदन कर सकते है.

केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले अपने नजदीकी कानारा बैंक की शाखा में जाएँ.
  • अधिकारी से एजुकेशन लोन सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करे.
  • उसके बाद आवश्यक पहचान दस्तावेज, अकादमिक रिकॉर्ड और वित्तीय प्रमाण एकत्र करें (बैंक विवरण/फॉर्म 16/आईटी रिटर्न जो लागू हो)
  • फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरे और अपने दस्तावेज उसमे लगाएँ.
  • और अधिकारी के पास सबमिट करे.
  • बैंक द्वारा आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी एवं दस्तावेज की जाँच की जाएगी. यदि सभी दस्तावेज सही प्राप्त होते है, तो आपके खाते में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

इस तरह आप केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

ICICI Education loan in HindiCentral Bank of India Education in Hindi
SBI Education Loan in HindiHDFC Education Loan Hindi

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. क्या मुझे केनरा बैंक से एजुकेशन लोन मिल सकता है?

हाँ, केनरा बैंक से एजुकेशन लोन बेहद कम ब्याज दर पर मिल सकता है. एजुकेशन लोन की न्यूनतम राशी 50 हजार और अधिकतम 30 लाख तक है.

Q. केनरा बैंक कितना एजुकेशन लोन दे सकता है?

एंट्रेंस एग्जाम एवं दस्तावेज के आधार पर केनरा बैंक अधिकतम 30 लाख रूपये तक का एजुकेशन लोन दे सकता है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment