भारत का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज 2024

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

देश में विभिन्न मेडिकल कॉलेज उपलब्ध है जिनकी फीस कोर्स एवं सुविधा के अनुसार निर्धारित होता है. लेकिन देश में कई ऐसे विद्यार्थी है, जो इन कॉलेजज की फीस जमा कर पाने में असमर्थ है. लेकिन जो भी विद्यार्थी NEET जैसे एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करते है, उन्हें सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज मिलने की सभावना बढ़ जाती है.

लेकिन जो विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम में इंतना नंबर प्राप्त नही कर पाते और जो ऐसे कॉलेज का फीस भी जमा नही कर सकते है, वैसे विद्यार्थी को सस्ता मेडिकल कॉलेज खोजना थोड़ा मुश्किल है. परंतु भारत में सस्ता मेडिकल कॉलेज उपलब्ध है, जो सामान्य फीस में ही मेडिकल कोर्स पूरा करने की मौका प्रदान करते है.

मेडिकल डिग्री में एमबीबीएस, बीडीएस, MBBS, B.SC Nursing या अन्य मेडिकल कोर्स भारत के सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज से बहुत ही कम फीस में पूरा कर सकते है. यहाँ भारत के टॉप सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज का लिस्ट उपलब्ध है, जो बेहद कम फीस एवं उच्च प्लेसमेंट के लिए भारत में प्रसिद्ध है.

देश का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज का लिस्ट

भारत में कुछ ऐसे टॉप मेडिकल कॉलेज है जो बेहद कम फेस में एमबीबीएस, बीडीएस, MBBS, B.SC Nursing आदि जैसे कोर्स ऑफर करते है. इन कॉलेजज से सामान्य फीस जमा करके अपनी मेडिकल पढ़ाई पूरा कर सकते है. टॉप सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज का लिस्ट इस प्रकार है:

  1. AIIMS – All India Institute of Medical Sciences, New Delhi
  2. R.G Kar Medical College and Hospital, Kolkata
  3. Bangalore Medical College and Research Institute, Bangalore
  4. Christian Medical College, Vellore
  5. Armed Forces Medical College, Pune 
  6. Maulana Azad Medical College, New Delhi
  7. Grant Medical College, Mumbai
  8. Institute of Medical Sciences Banaras Hindu University, Varanasi 
  9. M.S Ramaiah Medical College, Bangalore
  10. Topiwala National Medical College, Mumbai

इन कॉलेज के सभी आवश्यक पहलुओं को निचे विस्तार से समझेंगे.

1. All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi

भारत का सबसे प्रमुख एवं प्रसिद्ध कॉलेज AIIMS है. यह सरकारी विश्वविद्यालय होने के साथ ट्रेनिंग एवं अध्ययन कराने के नाम से फेमस है. यदि आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करते है, तो बेहद कम फीस में इस कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई पूरा कर सकते है.

AIIMS भारत का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेजज में से एक है. क्योंकि, यह एक सरकारी संस्थान है, जो एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद एडमिशन का मौका उपलब्ध कराता है.

इस कॉलेज से एमबीबीएस, बीडीएस, MBBS, B.SC Nursing आदि जैसे कोर्स करने के वार्षिक फीस महज 1,700 रूपये से 5,000 रूपये की बिच है. लेकिन ध्यान दे, यह फीस तभी लागु होगा, जब आप एंट्रेंस एग्जाम qualify करेंगे.

2. R.G Kar Medical College and Hospital, Kolkata

1886 में कलकत्ता स्कूल ऑफ मेडिसिन कॉलेज के रूप में स्थापित, इस संस्थान को एशिया के सबसे पुराने निजी कॉलेजों में से एक माना जाता है. यह मेडिकल कॉलेज पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से समबन्धित है और इंडिया टुडे की देश के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों की सूची में 11वें स्थान पर है.

यह सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में सुमार है. क्योंकि, मात्र 66,520 रुपये की फीस जमा कर 5 साल की एमबीबीएस प्रोग्राम पूरा कर सकते है. इस कॉलेज की फीस स्ट्रक्चर निम्न प्रकार है:

प्रति वर्षफीस
1st Year18,520 रूपये
2nd Year12,000 रूपये
3rd Year12,000 रूपये
4th Year12,000 रूपये
5th Year12,000 रूपये

इसे भी पढ़े,

भारत के बेस्ट 10 MBA कॉलेजइंडिया के टॉप 20 साइंस कॉलेज
भारत के टॉप Engineering कॉलेजभारत में टॉप 7 डिप्लोमा कोर्सेज

3. Bangalore Medical College and Research Institute

राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बंधित बीएमसीआरआई को केंद्र प्रायोजित योजना के तहत एम्स लीग में लाया गया था. यह कॉलेज उन गिने-चुने माइक्रोसर्जरी प्रशिक्षणों में से एक है, जो इंडिया टुडे और आउटलुक इंडिया के सर्वश्रेष्ठ सस्ता मेडिकल कॉलेजज की सूची में 12वें स्थान पर है.

द वीक की सर्वश्रेष्ठ मेडिकल स्कूलों की सूची में भी इसे 10वां स्थान दिया गया है. मात्र 72,670 रुपये की फीस जमा कर 5 साल की एमबीबीएस प्रोग्राम कम्पलीट कर सकते है. इस कॉलेज की फीस स्ट्रक्चर निम्न प्रकार है:

प्रति वर्षफीस
1st Year23,670 रूपये
2nd Year12,250
3rd Year12,250
4th Year12,250
5th Year12,250

Note: इस प्रकार के भारत का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज और भी है. इसलिए, उन सभी मेडिकल कॉलेजज को निचे सूचीबद्ध किया जा रहा है. जिसकी जानकारी आप निचे प्राप्त कर सकते है.

सबसे सस्ता प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

मेडिकल कॉलेज का नामप्रति वर्ष फीसराज्य
PGIMS(Pt. BD Sharma), Rohtak80,000Haryana
SHKM Govt. Medical College, Nalhar80,000Haryana
ESIC Medical College, Faridabad1,00,000Haryana
MAMC, Agroha, Hisar1,80,000Haryana
Pt. BD Sharma, Universit, Rohtak(Private)5,00,000Haryana
Katihar Medical College, Katihar7,38,000Bihar
Govt. MC, Bharatpur7,50,000Rajasthan
Govt. MC, Bhilwara7,50,000Rajasthan
Govt. MC, Churu7,50,000Rajasthan
Govt. MC, Dungarpur7,50,000Rajasthan
Govt. MC, Pali7,50,000Rajasthan
S.K. GMC, Sikar7,50,000Rajasthan
Amala Medical College, Thrissur7,65,000Kerala
Jubilee Mission Medical College, Thrissur7,65,000Kerala
GMERS Medical College, Ahmedabad8,25,000Gujrat
GMERS Medical College, Vadodara8,25,000Gujrat
GMERS Medical College, Gandhinagar8,25,000Gujrat
GMERS Medical College,Patan8,25,000Gujrat
GMERS Medical College, Valsad8,25,000Gujrat
GMERS Medical College, Junagadh8,25,000Gujrat
GMERS Medical College, Himmatnagar8,25,000Gujrat
GMERS Medical College, Vadnagar8,25,000Gujrat
R D Gard Medical College, Ujjain8,33,000Madhya Pradesh
Mata Gujri University, Kishanganj8,38,000Bihar
SGT University, Budhera, Gurugram9,00,000Haryana
Sri Aurbindo Institute of Medical Science, Indore9,28,000Madhya Pradesh
Amaltas Medical College, Dewas9,65,000Madhya Pradesh
Dr. B.R. Ambedkar Medical College, Bangalore9,94,406Karnataka
East Point College of Medical Sciences, Bangalore9,94,406Karnataka
JJM Medical College, Davangere9,94,406Karnataka
M.S.Ramaiah Medical College, Bangalore9,94,406Karnataka
Mahadevappa Rampure Medical College, Gulbarga9,94,406Karnataka
S. Nijalingappa Medical College, Bagalkot9,94,406Karnataka
MES Medical College, Perinthalmanna10,48,000Kerala
CSI Medical Colleges12,00,000Kerala
KMCT Medical College, Kozhikkode12,00,000Kerala
RKDF Medical College, Bhopal12,05,000Madhya Pradesh
Index Medical College, Indore12,25,700Madhya Pradesh
Malabar Medical College, Kozhikode12,37,000Kerala
L N Medical College, Bhopal12,75,000Madhya Pradesh
Himalayan Institute of Medical Sciences, Dehradun13,32,000Uttarakhand
SMIMER, Surat14,82,000Gujrat
Lord Buddha Koshi Medical College, Saharsa12, 00,000Bihar
Apollo Institute of Medical Sciences12,00,00Andhra Pradesh
Alluri Seetharama Raju Academy of Medical Science12,00,00Andhra Pradesh
Fatima Institute of Medical Science, Kadapa12,00,00Andhra Pradesh
Great Eastern Medical School, Ragulupeta12,00,00Andhra Pradesh
GSL Medical College,12,00,00Andhra Pradesh
Katuri Medical College, Guntur12,00,00Andhra Pradesh
Konaseema Institute of Medical Sciences,Amalapuram12,00,00Andhra Pradesh
Maharaja Institute of Medical Sciences, Nellimarla12,00,00Andhra Pradesh
Gopal Narayan Singh University, Rohtas8, 21,2000Bihar

सबसे सस्ता सरकारी मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

  1. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे
  2. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली
  3. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर
  4. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भुवनेश्वर
  5. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर
  6. ले‍डी हार्ड‍िंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) , नई दिल्ली
  7. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), ऋष‍िकेश
  8. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC)
  9. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली
  10. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च

शरांश: सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज

भारत के सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज से डिग्री प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य है. इसके अलावे कुछ कॉलेज है, तो आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को कम फीस पर एडमिशन स्वीकार करती है. यहाँ कम फीस वाले मेडिकल कॉलेज की लिस्ट उपलब्ध कराया गया है, जिसमे सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज और संस्थान शामिल है. यदि भारत के सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज से सम्बन्धी कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment