UPSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं – Prelims और Mains

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

यूपीएससी के परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षा में से एक है. इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही देश के सबसे सर्वोच्च प्रशासनिक पद से आपको सम्मानित किया जाता है. upsc की सिलेबस अपने आप भी एक कठिन टास्क है क्योंकि, एग्जाम देने से पहले सभी टॉपिको का अध्ययन करना अनिवार्य होता है. इसलिए, यहाँ यूपीएससी के सब्जेक्ट के बारे में चर्चा किया गया है ताकि आप इसके सब्जेक्ट्स से रुपरू हो सके.

यदि आप भी UPSC की तैयारी करने का मन बना रहे है, तो यूपीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है, आपको जानना आवश्यक है. क्योंकि, सिलेबस के अनुसार अध्ययन करने के उपरांत ही प्रतियोगिता एग्जाम क्लियर करने की संभावना बढ़ती है. इसके अलावा, कुछ ऑप्शनल सब्जेक्ट्स भी होते है, जिनकी तैयारी करना अनिवार्य होता है.

UPSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं? पूरी जानकारी

यूपीएससी में लगभग 50 से 60 सब्जेक्ट्स होते है, लेकिन इसकी परीक्षा मुख्यतः 3 चरणों में पूरा होता है. इसमें से सबसे पहला prelims, mains और तीसरा interview होता है. केवल Interview मौखिक साक्षात्कार होता है, शेष prelims और mains का एग्जाम लिखित होता है. इन दो चरणों को पास करना प्रत्येक उम्मीदवार के लिए आवश्यक है.

इसलिए, इन दोनों चरणों के सब्जेक्ट्स की जानकारी अनिवार्य है. निचे आवश्यकता अनुसार prelims और mains में कितने सब्जेक्ट होते हैं को विस्तार से दर्शाया गया है.

UPSC Prelims के सब्जेक्ट्स लिस्ट

इस चरण में 2 Paper होते हैं, दोनों सामान्य अध्ययन विषय के के पेपर होते है, जिनका pattern कुछ इस प्रकार है.

Upsc परीक्षा पैटर्न, सामान्य अध्ययन I 

कुल प्रश्न 100 
कुल अंक 200 
समय  2 घंटे
नकारात्मक अंक एक तिहाई
प्रश्न पत्र का प्रकार वस्तुनिष्ठ

Upsc परीक्षा पैटर्न, सामान्य अध्ययन II:

कुल प्रश्न 80 
कुल अंक 200  
समय 2 घंटे
नकारात्मक अंक एक तिहाई
प्रश्न पत्र का प्रकार वस्तुनिष्ठ

यूपीएससी सब्जेक्ट्स: प्रेलिम्स

  • History (इतिहास)
  • Geography (भूगोल)
  • Political science (राजनीतिक विज्ञान)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • General Studies – Physics, Chemistry, Biology (सामान्य ज्ञान – भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान)
  • Environmental Science (पर्यावरण विज्ञान)
  • Sociology (समाज शास्त्र)

UPSC Mains के सब्जेक्ट्स लिस्ट

UPSC Mains में कुल 9 papers, और 9 papers में से 7 अनिवार्य विषय और दो वैकल्पिक पेपर होते है.

PaperSubjectsMarks
पेपर-A
(क्वालीफाइंग)
उम्मीदवार द्वारा चुने जाने वाले भारतीय भाषा में से कोई एक300 marks
पेपर-B
(क्वालीफाइंग)
अंग्रेजी300 marks
पेपर-Iनिबंध250 Marks
पेपर-II
सामान्य अध्ययन-I
भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व
समाज का इतिहास और भूगोल
250 Marks
पेपर-III
सामान्य अध्ययन-II
शासन, संविधान
राजनीति
सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध
250 Marks
पेपर-IV
सामान्य अध्ययन -III
प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन250 Marks
पेपर-V
सामान्य अध्ययन -IV
नैतिकता, अखंडता और एप्टीट्युड250 Marks
पेपर-VIवैकल्पिक विषय का पेपर 1250 Marks
पेपर-VIIवैकल्पिक विषय का पेपर 2250 Marks

यूपीएससी सब्जेक्ट्स: Mains

Mains के 9 पेपर का subject लिस्ट निचे चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध है.

Compulsory Subject:

  • General Studies (सामान्य अध्यन)
  • Essay (निबंध)
  • English (अंग्रेजी)
  • Indian Language (भारतीय भाषाएं)

सामाजिक विज्ञान के सब्जेक्ट्स:

  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Geography (भूगोल)
  • Indian History (भारतीय इतिहास)
  • Philosophy (दर्शनशास्त्र)
  • Political Science (राजनीतिक विज्ञान)
  • Psychology (मनोविज्ञान)
  • Public Administration (लोक प्रशासन)
  • Sociology (समाज शास्त्र)
  • Law (कानून)

विज्ञान के टॉपिक:

  • Agriculture (कृषि)
  • Botany (वनस्पति विज्ञान)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Anthropology (एंथ्रोप्लॉजी)
  • Animal Husbandry & Veterinary Science (पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान)
  • Mathematics (गणित)
  • Statistics (आंकड़े)
  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Zoology (जीव विज्ञान)
  • Geology (भूगर्भ शास्त्र)

भाषाएँ:

  • Assamese (असमी)
  • Bengali (बंगाली)
  • Bodo (बोडो)
  • Dogri (डोगरी)
  • Gujarati (गुजराती)
  • Hindi (हिंदी)
  • Kannada (कनाडा)
  • Kashmiri (कश्मीरी)
  • Konkani (कोंकणी)
  • Maithili (मैथिली)
  • Malayalam (मलयालम)
  • Manipuri (मणिपुरी)
  • Marathi (मराठी)
  • Nepali (नेपाली)
  • Oriya (ओड़िया)
  • English (अंग्रेजी)
  • Punjabi (पंजाबी)
  • Sanskrit (संस्कृत)
  • Santali (संताली)
  • Sindhi (सिंधी)
  • Tamil (तमिल)
  • Telugu (तेलुगु)
  • Urdu (उर्दू)

Others (अन्य)

  • Commerce (वाणिज्य विज्ञान)
  • Management (प्रबंधन विज्ञान)

Medical (चिकित्सा)

  • Medical Science (चिकित्सा विज्ञान)

Engineering (इंजीनियरिंग)

  • Civil Engineering (सिविल इंजीनियरिंग)
  • Electrical Engineering (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
  • Mechanical Engineering (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)

अवश्य पढ़े,

UPSC के optional subjects

  • Physics 
  • Chemistry 
  • Biology
  • Indian History
  • Statics 
  • Electrical Engineering 
  • Economics
  • Medical Science 
  • Mathematics 
  • Botany 
  • Civil Engineering 
  • Agriculture 
  • Essay
  • Psychology
  • Animal Husbandry & Veterinary 
  • Anthropology
  • Philosophy
  • Political Science 
  • Law
  • Management
  • Mechanical Engineering
  • Statistics
  • Anthropology
  • Zoology 
  • Sociology

यूपीएससी का ऑप्शनल लेक्चर सब्जेक्ट्स

  • Hindi
  • English
  • Assamese
  • Dogri
  • Bodo
  • Bengali 
  • Gujarati 
  • Kashmiri
  • Kannada
  • Maithili
  • Konkani
  • Manipuri
  • Malayalam
  • Nepali
  • Marathi
  • Punjabi
  • Santhali
  • Tamil
  • Sanskrit
  • Sindhi
  • Urdu
  • Oriya
  • Telugu

Note: उपरोक्त सभी सब्जेक्ट्स यूपीएससी एग्जाम में महत्व रखते है. इसलिए, UPSC सिलेबस के अनुसार अपने सब्जेक्ट्स एवं टॉपिक का चुनाव करे. अर्थात, UPSC के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार सब्जेक्ट्स को सेलेक्ट कर और अपना अध्ययन शुरू करे.

इन्हें भी पढ़े,

Polytechnic कैसे करेPhD Course कैसे करे
B.Ed कैसे करेB.Tech कैसे करे

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. UPSC प्रीलिम्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

UPSC प्रीलिम्स में पेपर होते है, और दो पेपर के अंतर्गत विभिन्न subject होते है. प्रीलिम्स subject के सभी टॉपिक UPSC सिलेबस में अंकित है.

प्रीलिम्स के सब्जेक्ट्स निम्न प्रकार है:

  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीतिक विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य ज्ञान – भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान
  • पर्यावरण विज्ञान
  • समाज शास्त्र

Q. यूपीएससी में कुल कितने विषय होते हैं?

यूपीएससी में कुल दो लिखित परीक्षा होता है, और इन परीक्षा में कुछ कुल 11 पेपर यानि प्रीलिम्स में 2 पेपर तथा मैन्स में 9 पेपर होते है. यूपीएससी सिलेबस में सभी विषय को सूचीबद्ध किया गया है, जिसे आप देख सकते है.

Q. क्या UPSC में इंग्लिश जरूरी है?

नही, यदि आपको इंग्लिश पढ़ना अच्छा नही लगता है, तो अन्य भाषा में UPSC का एग्जाम दे सकते है. अतः UPSC में इंग्लिश उठाना जरुरी नही है जितना आप सोचते है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment