प्रत्येक स्टूडेंट्स के पास अलग – अलग मानसिकता होता है जो उन्हें किसी चीज के बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे उनके नॉलेज में बृद्धि हो. यह प्रक्रिया उनके सोच पर निर्भर होता है कि उनकी मानसिकता क्या है. विद्वानों के अनुसार यही सोच विद्यार्थियों को उच्च एवं प्रभावशाली बनाती है.
ग्रेजुएशन सिर्फ एक पढ़ाई का जरिया नही है बल्कि यह सुनिश्चित कराता है कि अब आप व्यस्क (Young) हो गए है. अपनी कुशल सोच एवं समृधि के साथ अपना फ्यूचर प्लान खुद बना सकते है. इसलिए, पहले वास्तिविकता को पहचाने फिर करियर सुनिश्चित करे.
भारत में ग्रेजुएशन का पद बेहद सम्मानित और उर्जावान है. इस डिग्री के मदद से भारत के विभिन्न क्षेत्र में सरलता से नौकरी प्राप्त किया जा सकता है. इसलिए, सरकारी या गैर सरकारी संस्थाएं जॉब के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य कर दिया है. यदि आप ग्रेजुएशन पूरा करते है तो बेहतर जॉब के साथ-साथ बेहतर सैलरी मिलना लाजमी है.
टॉप डिप्लोमा कोर्सेज | PhD क्या है करियर विकल्प |
BCA क्या है और कैसे करे | MBA क्या है और कैसे करे |
फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे | 12th Arts के बाद क्या करे |
ग्रेजुएशन क्या है पूरी जानकारी
ग्रेजुएशन 12th के बाद किया जाने वाला डिग्री कोर्स है जिसे इंडिया में बैचलर डिग्री को ग्रेजुएशन कहा जाता है. सामान्यतः ग्रेजुएशन 3 वर्ष का होता है लेकिन कुछ स्थिति में यह 4 वर्ष या 5 वर्ष का भी होता है. ग्रेजुएशन की अवधि डिग्री यानि कोर्स के चयन प्रक्रिया के अनुरूप अलग-अलग होता है.
उदाहरणस्वरूप, यदि आप 12th के बाद engineering करना चाहते है, तो ये आपके लिए 4 years का होगा और यदि Medical करना चाहते है, तो ये 5 years का होगा. और यदी 12th के बाद आप डायरेक्ट LLB करना चाहते है, तो ये कोर्स आपके लिए 5 years का हो जायेगा.
लेकिन आप B.Sc, B.Com और BA जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज के साथ जाना चाहते है, तो सामान्यतः ये 3 years का ही होता है. कोर्स चयन प्रक्रिया पूरी तरह आपके विवेक निर्भर है कि आप किस केटेगरी का चयन करते है.
ग्रेजुएशन का फुल फॉर्म
संभवतः ग्रेजुएशन का कई अर्थ अलग-अलग रूप में हो सकते है. लेकिन यदि पढ़ाई के दृष्टिकोण से देखा जाए, तो ग्रेजुएशन का हिंदी अर्थ “स्नातक” होता है.
दुसरें शब्दों में, ग्रेजुएशन का फुल फॉर्म
ग्रेजुएशन को बैचलर डिग्री, स्नातक, अंडर ग्रेजुएट डिग्री, पूर्व स्नातक डिग्री आदि के नाम भी जाना जाता है. स्नातक, स्टडी का एक ऐसी अवस्था है जिसे पूरा करने के बाद विद्यार्थी को जॉब, व्यवसाय आदि करने में सहयता मिलती है.
ग्रेजुएशन के लिए योग्यता
मुख्य रूप से, ग्रेजुएशन करने के लिए कोई specific conditions नही होता है कि आपको किसी पर्टिकुलर स्ट्रीम से ही करना है. आप 12th के बाद किसी भी स्ट्रीम से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते है.
जैसे; Arts, Commerce, Science, Computers, Mass Media, Journalism, Management, Engineering, Medical, Law, Farmency and Designing आदि.
ग्रेजुएशन अपने आस पास के यूनिवर्सिटी या उससे सम्बंधित कॉलेज से कर सकते है. लेकिन एडमिशन या एंट्रेंस एग्जाम देने से पहले एक बात ध्यान में अवश्य रखे.
आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे है या फिर एडमिशन लेने वाले है. उससे पहले यह सुनिश्चित अवश्य करे कि यूनिवर्सिटी UGC (University Grants Commission) से recognized है या नही.
ऐसी स्थिति की जानकारी आपको पहले कर लेना चाहिए ताकि बाद में किसी भी तरह की यूनिवर्सिटी या कॉलेज से रिलेटेड प्रोब्लेम्स का सामना न करना पड़े. अगर आप UGC की updates या किसी भी तरह की जानकारी जानना चाहते है तो आप UGC के ऑफिसियल वेबसाइट से जानकारी पा सकते है.
इसी प्रकार जिस कॉलेज से आप Engineering या Medical करना चाहते है, वह कॉलेज AICTE ( All India Council For Technical Education ) से recognized होना चाहिए.
फार्मा PCI ( Pharmacy Council For India ) से, LLB कोर्स BCI ( Bar Council For India ) से तथा B.Ed course NCTE ( National Council Teacher Education ) से recognized होना चाहिए. क्योकि, कॉलेजों के recognized होना privacy के लिए बहुत जरुरी होता है.
कुछ विशेष Graduation कोर्सेस का नाम
यहाँ कुछ लोकप्रिय ग्रेजुएशन प्रोग्राम या कोर्सेस का लिस्ट है कोसे भारतीय विद्यार्थियों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है. ये प्रोग्राम अधिकतर यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में कराये जाते है, जो विशेषकर विद्यार्थियों के लिए डिजाईन किया गया होता है.
हालाँकि इनमें से कुछ ऐसे कोर्स है जिनके लिए स्पेशल कॉलेज या यूनिवर्सिटी पहले से ही व्यवस्थित होते है. जैसे बीटेक, इंजीनियरिंग कॉलेज, डेंटल मेडिकल कॉलेज आदि.
ग्रेजुएशन में कौन-कौन सी डिग्री आती है, के सभी प्रोग्राम यहाँ उपलब्ध है.
BCS | Bachelor of Computer Science |
B.SC | Bachelor of Science |
B.Tech | Bachelor of Technology |
B.COM | Bachelor of Commerce |
B.E. | Bachelor of Engineering |
B.D.S | Bachelor of Dental Surgery |
B.Des | Bachelor of Design |
B.Arch | Bachelor of Architecture |
BCA | Bachelor of Computer Applications |
BA LLB | BA with Bachelor of Law |
BFA | Bachelor of Fine Arts |
B.A. | Bachelor of Arts |
B.F.M | Bachelor of Hotel Management |
ग्रेजुएशन के बाद Diploma and Certificate
Diploma/ Certificate | Duration |
Diploma in Bakery and Confectionery | 1 – 1.5 year |
Diploma in Visual Merchandising | 3 months – 1 year |
Diploma in Food and Beverage Services | 6 months – 1 year |
Diploma in Airline, Travel and Tourism Management | 1 year |
Diploma in Gemology | 2 months – 1 year |
Diploma in Photography | 1 year |
Diploma in Nutrition and Dietetics | 1 year |
Diploma in Airline, Travel and Tourism Management | 1 year |
Diploma in Construction Management | 1 year |
Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT) | 2 years |
Diploma in Hotel Management (DHM) | 3 years |
Diploma in Rural Healthcare | 1 year |
Diploma in Nursing Care Assistant (DNCA) | 1 – 2 years |
Diploma in Scriptwriting/Creative Writing | 1 year |
Diploma in Communicative English | 1 year |
Certificate in Digital Marketing | 3 – 6 months |
Certificate in Home Health Aide | 2 – 6 months |
Certificate in Photography | 3 months – 1 year |
Certificate in General Duty Assistant | 2 – 6 months |
Certificate in X-Ray Technician | 1 year |
ग्रेजुएशन कैसे करें
अपनी 12वी कक्षा पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन करना बेहद सरल हो जाता है. लेकिन ध्यान रहे, कई ऐसे सरकारी या गैर सरकारी संस्थाएं है जो एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है. लेकिन कुछ ऐसे भी जो मार्क्स के आधार पर भी एडमिशन प्रदान करती है.
किसी टॉप प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स अपनाएं:
- टॉप यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रक्रिया को बारीकी से अध्ययन करे.
- यूनिवर्सिटी के पात्रता मापदंड के अनुसार अध्ययन सुनिश्चित करे.
- विभिन्न ग्रेजुएशन केटेगरी जैसे बीटेक के लिए 12th मैथ्स में 75% से ज्यादा अंक और आईआईटी की jee exam के मेरिट लिस्ट में आना जरूरी है
- कुल मिलाकर अच्छे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए 12th में 80% मार्क्स होना आवश्यक है.
कुछ बेसिक प्रक्रिया को फॉलो कर ग्रेजुएशन सरलता से कर सकते है.
Graduate होना जरुरी क्यों है?
हमारे देश में जॉब opportunities की क्या संभावनाए है इससे कोई भी बेखबर नही है. हालांकि, ये सभी जानते है कि इंडिया में जॉब लेना कितना मुश्किल काम है. और ऐसे में बिना ग्रेजुएट candidates, जॉब लेने की कोशिश करे तो आपको पता ही है कि उसकी चांसेस कितना हो सकता है. ये आप भलीभांति समझते है.
अगर दुसरे नजरिएँ से देखा जाए, तो आजकल हर बड़ी कंपनियां ज्यदातर ग्रेजुएट candidates को ही देख रही है. यानि जिस candidates के डिग्री में सामान्यतः B लगा हो, वह candidates, कंपनी के लिए सही हो सकता है.
B का मतलब ग्रेजुएट होता है जैसे; B.A, B.Com, B.C.A, B.B.A, BE, B.Tech, MBBA, B.Pharma, B.Ed, BMS, LLB, आदि.
अगर बात की जाए 12th पास candidates की तो एक ज़माने में उन्हें अच्छी नौकरी मिल जाती थी. लेकिन इस competitive वर्ल्ड में नौकरी लेना हर किसी के लिए मुश्किल हो गया है. इसलिए, आपको कम से कम ग्रेजुएट होना ही चाहिए, क्योकि आजकल अच्छी कंपनीयो में बैचलर डिग्री जरुरी हो गया है.
अवश्य पढ़े, BA क्या है कैसे किया जाता है
ग्रेजुएशन का मतलब सिर्फ डिग्री लेना नही है बल्कि करियर के दृष्टीकोण से आपको एक रास्ता प्रदान करता है. जिससे अपने खुशनुमा भविष्य का एक मजबूत प्रतिबिम्ब स्थापित किया जा सकता है. यह उच्च शिक्षा एवं करियर गाइड उपस्थित कराता है.
अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न: FAQs
Q. ग्रेजुएशन किसे कहते है?
उत्तर:- 12 वी के बाद किया जाने वाला कोर्स जैसे BSc, BA, आदि ग्रेजुएशन कहते है. यह केटेगरी के अनुसार अलग-अलग अवधि का होता है. कभी-कभी यह कोर्स या प्रोग्राम 3, 4 और 5 वर्ष का भी होता है.
Q. ग्रेजुएशन कब किया जाता है?
उत्तर:- इस प्रोग्राम को करने की मिनिमम अवस्था 12 वी पास होती है. लेकिन 12th के बाद कभी ग्रेजुएशन किया जा सकता है. जरुरी नही है कि 12 वी के बाद ही करे. आप दो या तिन वर्ष के बाद भी कर सकते है.
Q. ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
उत्तर:- ग्रेजुएशन अलग-अलग प्रोग्राम्स का एक समूह है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कोर्स निहित होते है. ये पूरी तरह आपके चुने गए honours पर निर्भर करता है. यदि आप BSc करते है, तो इसमें मैथ्स, biology, केमिस्ट्री आदि के अनुसार सब्जेक्ट्स होंगे.
Q. ग्रेजुएशन कितने साल की होती है?
उत्तर:- स्नातक डिग्री के अनुरूप ग्रेजुएशन की अवधि तैयार होती है. यदि आप इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि जैसे कोर्स के साथ जाते है जो इसकी अवधि 4 वर्ष या इससे अधिक हो सकता है.
Q. ग्रेजुएशन कौन सी क्लास होती है?
उत्तर:- ग्रेजुएशन 12 th के बाद किया जाने वाला डिग्री कोर्स है जिसे Bachelor Degree भी कहा जाता है. यह एक प्रकार का प्रोफेशनल कोर्स है जिसके बाद मास्टर डिग्री कम्पलीट किया जा सकता है.
kya medical graduation main upsc ka form apply kar shakte hai
UPSC ek Competitive Exam hai jise Graduation ke bad apply kiya ja sakta hai.
BA me hm koin sa subject choice kare ke upsc ias ips ke liye perfect ho ?
Subject apne interest ke regarding select kare, taki aapki stduy me man laga rhe. raha bat competition exam ki, to apne selected field se bhi competitive exam ki taiyari kar sakte hai.
Mujhhe collector banana hai usake liye graduation kon si Kare Jo shi ho
Mai BA 1st year me hu..to mai MA Karne ke baad BSF mai join ho sakta hu kya..
Haa, lekin BSF ke guidelines ko dhyan me rakhe, jaise age limit etc.
*Sir mai IAS ka exam dena chahti hu…..to Mai science side se graduation krna chahati hu…..but ye kitne saal ka course hota hai..?.. or government college se graduation krna chahti hu….iske liy kitna fees…or kaise admission hoga…* Please btaiy….help me
5 se 10 hajar me graduation ho sakta hai iske baad aapke padhai ke kharche alag hote hai. college aap koi bhi select kar sakti hai kyonki we university se authorized hote hai.
Mai abhi 12th me hu…2022maifinal exam h mera….Mai UPSC ka exam dena chahati hu…mujhe kon si subject se graduate krna chahiye…plz 🙏 help me
Subjects sirf wahi lena chahie jisme aap interested hai
Sir mai regular university se graduation kar rhi thi ki achank mera job lag gya aur Mai dono karna chah rhi hu to kya mera Ho sakta Hh regular university graduation aur job ek sath plzz
Ho sakta hai, agar job part time ho, to
Neha kumari ji distance education ke sampark me Jana hoga aap ko Mai bhi graduate nahi hu abhi tak 24ki age hoo gai mari please try in near your location in distance education.