Present Indefinite Tense in Hindi |All Rules, Examples

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Tense के मुख्यतः तीन रूप होते है और प्रत्येक Tense के चार भेद होते है. यहाँ Present Indefinite Tense का अध्ययन विशेष नियम के अनुसार करेंगे जिसमे स्पेशल रूल्स, परिभाषा, और उदाहरण शामिल होंगे. साथ ही इस Tense का प्रयोग भी पढ़ेंगे कि किस-किस स्थिति में इसका प्रयोग किया जाता है. 

दरअसल, Present Indefinite Tense से Subject के द्वारा वर्तमान समय में हो रहे किसी कार्य का वर्णन होता है, जिसमे चिरंतन सत्य, सिद्धांत और स्थायी कार्य आदि शामिल होते है. जैसे; राम आम खाता है, पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है. आदि.

Present Indefinite Tense in Hindi के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण रूल्स एवं नियम की व्याख्या मॉडर्न ग्रामर के अनुसार यहाँ उपलब्ध है जिसमे शब्द-भेद के साथ विशेष नियमों के अनुसार उल्लेख किया गया है.

Table of Contents

Present Indefinite Tense किसे कहते है?

Tense English ग्रामर का प्रथम इकाई है जो अंग्रेजी बोलने, पढ़ने, लिखने के साथ-साथ हिंदी से English में अनुवाद करने का तरीका प्रदान करता है. और Present Indefinite Tense in Hindi, Tense का सबसे महत्वपूर्ण भाग है जो Present Tense के साथ-साथ Future Tense वाले वाक्यों का भी अनुवाद करने में सहायता करता है.

दरअसल, Future में होने वाले कार्य को इस Tense के अंतर्गत अनुवाद किया जाता है जो Present से सम्बन्ध रखते है. इसी प्रकार ऐसे बहुत सारे तथ्य उपलब्ध है जिसे Present Indefinite Tense के सहायता से बनाया जाता है.

इस लेख में, पहचान, परिभाषा, Rules, Examples, Exercise Uses, विभिन्न प्रकार के वाक्य, आदि शामिल है जो अंग्रेजी में विशेष स्थान रखते है साथ ही इंग्लिश बोलने एवं परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. उसे यहाँ पूर्णतः Cover किया गया है.

Is, Am और Are का प्रयोगWas और Were का प्रयोग
Infinitive Verb का प्रयोगHad का प्रयोग
Question Tags के नियमHave और Has का प्रयोग

Present Indefinite Tense की परिभाषा

Definition of Present Indefinite Tense in Hindi: जिस वाक्य से किसी काम का वर्तमान में होना मालूम हो, तो वह वाक्य Present Indefinite Tense में होना कहा जाता है. 

The sentence which denotes the present time in its simplest form is said to be in Present Indefinite Tense. Or

Simple Present Tense in Hindi का प्रयोग आदत (Habitual), नियमित या स्वाभविक कार्य (Regular or Repeated Action) को व्यक्त (Express) करने के लिए किया जाता है.

अर्थात, इस Tense में कोई कार्य या घटना समय-समय पर या अनिश्चित समय पर घटती है. यानी कहा जा सकता है कि इस Tense में किसी कार्य का पूरा होने या ख़त्म होने का सही समय ज्ञात नही होता है. क्योंकि यह अनिश्चित होता है.

Examples:

  • मैं बाजार जाता हूँ.
  • सूर्य प्रकार देता है.
  • गाय घास खाती है.
  • हमलोग पत्र लिखते है.
  • मैं सच बोलता हूँ.

दिए गए वाक्यों से यह ज्ञात नही हो पा रहा है कि कार्य कब शुरू हुआ है और कब समाप्त होगा. इसलिए, यह अनिश्चित होता है.

Present Indefinite Tense ki Pehchan

प्रेजेंट इंडेफिनेत टेंस का पहचान: जिस वाक्य के अंत में ता हूँ / ता है / ती है / ते है / ते हो इत्यादि रहे तो वह वाक्य Simple Present Tense में होना कहा जाता है. 
Or
जिस हिंदी वाक्य के मूल क्रिया के अंत में ता हूँ / ता है / ती है / ते है / ते हो / ती हो / ते हो इत्यादि लगा रहे तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Present Indefinite Tense में किया जाता है. 

साथ ही Universal Truth, Principle (सिद्धांत) तथा स्थाई कार्य व्यापर आदि को व्यक्त करने के लिए भी इस Tense का प्रयोग किया जाता है. जैसे;

  • वह तुम्हे प्यार नही करती है.
  • निर्भयता विश्वास पैदा करती है.
  • प्रधानमंत्री कल यहाँ आएँगे. आदि.

इस प्रकार के वाक्यों के अनुवाद के लिए Simple Present Tense का प्रयोग करते है. इसके अलावे भी कुछ वाक्य है जिसमे इस Tense का प्रयोग होता है. वैसे वाक्यों का अध्ययन आगे करेंगे.

Main Verb:– सिंपल प्रेजेंट टेंस में Main Verb के रूप में Affirmative Sentences में Verb की First Form और Fifth form ( V5 ) का प्रयोग होता है.

जबकि Third Person Singular Subject के साथ Verb की V5 का प्रयोग किया जाता है. शेष सभी Subject के साथ Verb की First Form ( V1 ) का प्रयोग किया जाता है.

Note:- Affirmative Sentences को छोड़कर सभी Sentences में Verb की First Form का प्रयोग किया जाता है.

Helping Verb: – Do और Does Auxiliary Verb / Helping Verb है और Affirmative sentence को छोड़कर सभी प्रकार के Sentence में Do या Does का प्रयोग किया जाता है. 

अनुवाद की विधि (Rules of Translation)

सबसे पहले कर्ता (Subject), उसके बाद क्रिया (Verb) का मूल रूप का प्रयोग कर अन्य शब्दों को रखा जाता है.

यदि कर्ता Third Person Singular Number में हो, तो क्रिया में s / es जोड़ा जाता है उसके बाद अन्य पदों को रखा जाता है. 

Tense के सभी भागों को प्रमुख चार तरीकों से बनाया जाता है जो इस प्रकार है. 

  • Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
  • Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
  • Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
  • Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Structure:-

S + V1 / V5 + O (Other Word)

जहाँ 
S = Subject
V1 = Base for of the Verb (क्रिया का मूल रूप)
V5 = V1 + s / es

Also Read

  1. Noun ( संज्ञा )
  2. Pronoun ( सर्वनाम )
  3. Verb ( क्रिया )
  4. Adjective ( विशेषण )
  5. Adverb (  क्रियाविशेषण )
  6. Preposition ( संबंध सूचक )
  7. Conjunction ( संयोजक )
  8. Interjection ( विस्मयादिबोधक )

S और es लगाने का नियम

1. यदि Verb का अंतिम letter s, sh, ss, ch, x, o, z हो, तो “es” जोड़ा जाता है. यदि ऐसा नही हो, तो केवल “s” जोड़ा जाता है. 

WatchWatches
GoGoes
GuessGuesses
FlashFlashes
TaxTaxes

2. यदि Verb का  अंतिम letter “y” हो और उसके पहले कोई Consonant हो, तो “y” को “i” में बदलकर “es” जोड़ा जाता है. अन्यथा केवल “s” जोड़ा जाता है.  जैसे:-

NurseryNurseries
ArmyArmies
CityCities
LadyLadies
CarryCarries

इस Tense में Singular से Plural बनाने के बेसिक नियम है, जो आगे अनुवाद करने में मदद करते है.

3. जब किसी Singular Noun के अंत में o हो और इसके पहले vowel हो, तो s जोड़कर Plural बनाया जाता है. जैसे;

BambooBamboos
CuckooCuckoos
FolioFolios

1. Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Present Indefinite Tense in Hindi में क्रिया का मूल रूप का प्रयोग Third Person Singular Number के Subjects को छोड़कर बाकि सभी Subjects के साथ होता है.

Note:- 

Verb अपने मूल रूप में Plural होता है उसे Singular बनाने के लिए s / es जोड़ा जाता है. 
Noun अपने मूल रूप में Singular होता है उसे Plural बनाने के लिए s / es जोड़ा जाता है.
I, We और You को छोड़कर सभी Pronouns और Nouns Third Person के अंतर्गत आते है. 
Singular Subject के साथ Singular Verb और Plural Subject के साथ Plural Verb का प्रयोग होता है.
I, We, You, They और Ram and Rahim Plural Subject है और इनके साथ Plural Verb का प्रयोग किया जाता है.
He, She, It, और Ram Singular Subjects है इसलिए, इनके साथ Singular Verb प्रयुक्त होता है.

Present Indefinite Tense Sentences in Hindi:- 

सोनू और मोनू रोज मेरे साथ कबड्डी खेलते है.
Sonu and Monu play Kabaddi with me daily.

वे रोज इनके साथ कार्यालय जाते है.
He goes to the office with him daily.

तुम्हारे पिताजी धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलते है. 
your father speaks fluent English.

हमलोग क्रिकेट खेलते है.
We play cricket.

मैं रोज यहाँ आता हूँ.
I come here daily.

सीता और राधा पार्क में टहलने के लिए जाती है।
Sita and Radha go for a walk in the park.

राम वहां व्यायाम किया करता है।
Ram takes exercises there.

राम 4 घंटे के बाद घर वापस आता है।
Ram comes back home after 4 hours.

राधा सुबह में नाश्ता करती है।
Radha takes breakfast in the morning.

सुभम और मनीष दूध पीते हैं.
Subham and Manish drink milk.

मैं 10:00 बजे स्कूल पहुंचता हूं।
I reach school at 10.

मेरा स्कूल 3:00 बजे दोपहर बाद खत्म होता है.
My school gets over at 3 pm.

वे लोग अपने भाइयों के साथ बाहर खेलने जाते हैं.
They go out to play with their brothers.

मैं सोने से पहले ब्रश करता हूं.
I brush before going to bed.

Read Here, Relative Pronoun का अर्थ एवं परिभाषा

2. Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

जब Subject, Third Person Singular Number में हो, तो does not तथा अन्य Subjects के साथ do not क प्रयोग किया जाता है. मुख्य क्रिया हमेशा अपने मूल रूप यानि V1 में ही रहती है. इसके बाद अन्य शब्दों को रखा जाता है. 

Do not के जगह पर don’t तथा does not की जगह पर doesn’t का प्रयोग होता है. इसे Contraction कहा जाता है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से Spoken English में किया जाता है. 

PersonSingularPlural
1st PersonI
क्या मैं काम नही करता हूँ ?
Do I not work ?
We
होमालोग बाज़ार नही जाते है.
We do not go to market.
2nd PersonYou
क्या आप काम करते है ?
Do you work ?
You
क्या तुम लोग रात में रोतें हो ?
Do you cry at night ?
3rd Personhe, she, it, Noun
वह अपने माँ को प्यार क्यों करता है ?
Why does he love his mother ?
They, Those, Nouns
क्या वे लोग अपना काम स्वं करते है ?
Do they do their work themselves ?
Subject, Object एवं Predicate पहचानने का नियमSentences ke Types

Structure:- 

S + do not / does not + V1 + Other Word

मैं भात नही खाता हूँ. I do not eat rice.
हमलोग झूठ नही बोलते है.We do not / don’t tell a lie.
मेरी गायें दूध नही देती है.My cows do not / don’t give milk.
तुमलोग झगड़ा नही करते हो.You don’t quarrel.
वह सच नही बोलता है.He does not speak the truth. 
कुत्ते हम पर नहीं भोंकते हैं.Dogs do not bark at us.
राम सत्य नही बोलता है.Ram does not speak the truth.
हम शाम को क्रिकेट नही खेलने जाते हैं.We do not play cricket in the evening.
वह प्रतिदिन स्नान नहीं करता है.He does not take bath every day. 
ये लडके सडक पर नहीं खेलते हैं.These boys do not play on the road. 
कमला गाना नही गाती है.Kamal do not sing a song.
तुम नदी में नहीं नहाते हो.You do not bath in a river.
राम रात में चाय नहीं पीता है.Ram does not take tea at night.
आप अपनी गलती नहीं मानते हैं.You do not admit your mistake.
वह लड़का यहाँ नहीं आता है.That boy doesn’t come here.

Note:- Negative Sentences में Do और Does का प्रयोग होता है. नकारात्मक वाक्यों में Verb के First Form का प्रयोग किया जाता है.

3. Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

इस तरह के वाक्य में do / does को Subject के पहले रखा जाता है तथा Verb के मूल रूप को सब्जेक्ट के बाद रखा जाता है. 

जब हिंदी वाक्य के शुरू में “क्या” हो, तो इसके लिए सब्जेक्ट के Person और Number के अनुसार do / does का प्रयोग सब्जेक्ट के पहले किया जाता है और सब्जेक्ट के बाद आने वाला मुख्य क्रिया हमेशा V1 के रूप में होता है. 

Structure:-

Does / do + S + V1 + Other Word + ?

वह रोज यहाँ आता है?Does he come here daily?
क्या तुम्हारे पिताजी चाय पिते है?Does your Father take tea?
क्या तुम्हे कुछ चाहिए?Do you want something?
क्या वह अपनी माँ को प्यार करता है?Does he love his mother?
क्या वह कई प्रकार की किताबें पढ़ती है?Does she read various type of books?
क्या सीता इस बाजार में खरीदारी के लिए आती है?Does Sita come in this market for shopping?
क्या वह हमेशा उस बाजार से खरीदारी करती है?Does she always shop from that market?
क्या राम मधुर गाने सुनना पसंद करता है?Does Ram like to listen to melodious songs?
क्या संदीप प्रतिदिन स्कूल जाता है?Does Sandip go to school daily?
क्या राहुल अपनी मम्मी से फोन पर बातचीत करता है?Does Rahul talk to his mother by phone?
क्या बढई एक सुन्दर मेज़ बनाता है?Does the Carpenter make a beautiful table?
क्या विद्यार्थी कक्षा में शोर मचाते हैं?Do the students make a noise in the class?
क्या लडके मैदान में क्रिकेट खेलते हैं?Do the boys play cricket in the field? 
क्या राम मिठाई पसंद करता है?Does Ram like sweet?
क्या यह गाय दूध देती थी?Does this cow give milk?

अवश्य पढ़े, WH Words और Yes-No Question का प्रयोग एवं परिभाषा

4. Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Present Indefinite Tense के Negative Interrogative Sentences के हिंदी वाक्य में सामायतः ‘नहीं’ शब्द जुड़ा हुआ हो, तो अंग्रेजी अनुवाद निम्न नियम के अनुसार करते है.

  1. सबसे पहले Do/Does से लिखें.
  2. Do/Does के बाद subject को लिखें.
  3. Subject के बाद not और Verb की first form को लिखें.
  4. अंततः Other Words यानि Object लिखते है.

Rules:

Do/Does + Subject + not + Verb + Other words?

वह रोज यहाँ नही आता है?Does he not come here daily?
क्या तुम्हारे पिताजी चाय नही पिते है?Does your Father not take tea?
क्या तुम्हे कुछ नही चाहिए?Do you not want something?
क्या वह अपनी माँ को प्यार नही करता है?Does he not love his mother?
क्या वह कई प्रकार की किताबें नही पढ़ती है?Does she not read various type of books?
क्या सीता इस बाजार में खरीदारी के लिए नही आती है?Does Sita not come in this market for shopping?
क्या वह हमेशा उस बाजार से खरीदारी नही करती है?Does she not always shop from that market?
क्या राम मधुर गाने सुनना पसंद नही करता है?Does Ram not like to listen to melodious songs?
क्या संदीप प्रतिदिन स्कूल नही जाता है?Does Sandip not go to school daily?
क्या राहुल अपनी मम्मी से फोन पर बातचीत नही करता है?Does Rahul not talk to his mother by phone?
क्या बढई एक सुन्दर मेज़ नही बनाता है?Does the Carpenter not make a beautiful table?
क्या विद्यार्थी कक्षा में शोर नही मचाते हैं?Do the students not make a noise in the class?
क्या लडके मैदान में क्रिकेट नही खेलते हैं?Do the boys not play cricket in the field? 
क्या राम मिठाई पसंद नही करता है?Does Ram not like sweet?
क्या यह गाय दूध नही देती थी?Does this not cow give milk?

अवश्य पढ़े,

Interrogative Sentences with ‘Wh’ Family

WH-Family Words Interrogative Sentences के ही भाग है जो वाक्य के बिच में उपस्थित रहते है. इसका प्रयोग “क्या से शुरु होने वाले वाक्यों” से भिन्न होता है. दरअसल, इसका उपयोग नियम के अनुसार भिन्न है.

Structure:-

What family + does / do + S + V1 + Other Word + ?

What family + does / do + S + not + V1 + Other Word + ?

WH Family से सम्बन्ध रखने वाले Words

WhoTo find out subject or objectकौन, किसको
WhomTo find out objectकिसको
WhoseTo find out subject or objectकिसका
WhatTo find out subject or objectक्या, कौन-सा
WhichTo find out subject or objectकौन-सा
WhereFor placeकहाँ
WhenFor timeकब
WhyFor reasonक्यों
HowFor methodकैसे
How manyFor numberकितना
How muchfor quantityकितना
How farFor distanceकहाँ तक, कितनी दूर
How longFor Durationकब तक, अवधि
How oftenFor frequencyकितनी बार
How many timesFor frequencyकितनी बार
At What placeFor exact placeकिस जगह
What kind ofFor exact placeकिस जगह
What type ofFor exact placeकिस जगह

Examples of Present Indefinite Tense in Hindi with WH-Family

बच्चे रात में क्यों नही सोते है?Why do children not sleep?
वह कैसे तुम्हारी मदद करता है?How does he help you?
सीता कब स्कूल जाती है?When does Sita go to school?
मनीषा रोज कैसे पढ़ती है?How does Manish study daily?
आप किस क्लास में पढ़ते हैं?In which class do you study?
तुम क्या करना चाहते हो?What do you want to do?
आपका भाई कैसे पढ़ता है?How does your brother read?
तुम नदी में कब नहाते हो?When do you bath in a river?
कुत्ते क्यों नही भोंकते हैं?Why do dogs not bark?
हम शाम को क्रिकेट क्यों नहीं खेलते हैं?Why do we not play cricket in the evening?
वे लोग झूठ क्यों बोलते हैं?Why do they tell a lie?
तुम अब स्कूल क्यों जाते हो?Why do Ram go to school now?
 तुम कहाँ रहते हो?Where do you live?
तुम अपना गृह कार्य कैसे निपटाते हो?How do you finish your homework?
यह लडका वहां रोजाना क्या करता है?What does this boy do there daily?

सिंपल प्रेजेंट टेंस फॉर्मूला

इस Tense का Structure / सूत्र / फार्मूला का योगदान अनुवाद करने में सबसे अधिक होता है. क्योंकि यह याद करने में सरल और सटीक होता है जिससे अनुवाद प्रक्रिया Easy हो जाता है. is उदेश्य को पूर्ण करने के लिए सभी रुल यहाँ नियमानुसार दिया गया है.

Sentence TypesStructure
Affirmative SentencesSubject + Verb1 / Verb5 + Other Words.
Negative SentencesSubject + do / does V1 + Other Words.
Interrogative SentencesDo/Does + subject + verb + other words + ?
Negative Interrogative SentencesDo/Does + subject + not + verb + other words + ?
WH-Family SentencesWh-word + do/does + subject + verb + other words + ?
Negative WH-Family SentencesWh-word + do/does + subject + not + verb + other words + ?

Present Indefinite Tense का प्रयोग

इस Tense का प्रयोग अलग-अलग समय, कार्य, स्थिति एवं सिद्धांत का बोध कराने एवं व्यापक अर्थ प्रदान करने के लिए किया जाता है. 

आवश्यक नही है कि जिस हिंदी वाक्य के अंत में ता/ती/ते इत्यादि लगा रहे, उसी वाक्य में Present Indefinite Tense का प्रयोग हो. ऐसे बहुत सारे वाक्य है जिसमे इस Tense का प्रयोग होता है.

यहाँ वैसे वाक्यों का अध्ययन करेंगे जो वर्तमान काल से सम्बन्ध रखते है.

Also Read, इंग्लिश में सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट की पहचान कैसे करे

स्थाई कार्य व्यापर की अभिव्यक्ति के लिए (To Express Permanent Actions)

  • मैं पटना में रहता हूँ.
  • I live in Patna.
  • उसकी बहन दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाती है.
  • His sister teaches in Delhi Public school.
  • विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर को पड़ता है.
  • Vishwakarma Puja falls on 17th September
  • निर्भयता विश्वाश पैदा करता है.
  • Fearlessness generates confidence.

नियमित कार्य-व्यापर के अभिव्यक्ति के लिए (To Express routine actions)

  • मैं पांच बजे उठता हूँ.
  • I get up at 5 a.m.
  • वह दस बजे अपना कम शुरू करता है.
  • He starts his work at 10 a.m.
  • वह रोज मंदिर जाती है.
  • She goes to the temple daily.
  • मेरे पिताजी सुबह में अख़बार पढ़ते है.
  • My father reads the newspaper in the morning.

आदत / स्वभाव जनित कार्य-व्यापर की अभिव्यक्ति के लिए (To Express habitual actions)

  • वह दूध पिता है.
  • He drinks milk.
  • वह हमेशा विलम्ब से आती है.
  • She always comes late.
  • हमलोग हमेशा समय पर आते है.
  • We always come on time.
  • बिल्ली माँस खाती है.
  • A cat eats flesh.

भविष्य में पूर्व निर्धारित योजना की अभिव्यक्ति के लिए (To Express planned future actions)

  • प्रधानमंत्री कल यहाँ आएँगे.
  • The Prime Minister comes here tomorrow.
  • अलका अगले वर्ष शादी करेगी.
  • Alka gets married next year.
  • स्कूल अगले सोमवार को खुलेगा.
  • The school reopens next Monday.
  • अगले सप्ताह हमलोग शिमला जाएँगे.
  • We go to Shimla next week.

Note:- ऐसे वाक्यों में Adverb of Time अवश्य प्रयुक्त रहता है.

जैसे Never, daily, always, often, sometimes, usually, generally, occasionally, rarely, hardly, scarcely, every, etc. 

एडवर्ब से सम्बंधित महत्वपूर्ण नियम यहाँ पढ़े, Adverb क्या है और इसका प्रयोग कैसे किया जाता है

विश्वव्यापी सत्य / सामान्य सत्य / सिद्धांत की अभिव्यक्ति के लिए (To Express Universal / General Truth / Principle)

  • सूर्य पूरब में उगता है.
  • The sun rises in the east.
  • दूध उजला होता है.
  • Milk is white.
  • इमानदारी सर्वोत्तम निति है. 
  • Honesty is the best policy.

How to + Present Indefinite Tense in Hindi Examples

Rules:

Subject + know/knows + how to + v1 + other words.

Subject + learn/learns + how to + v1 + other words.

वह सफल होना जानती है.She knows how to be successful.
वह साइकिल चलाना सीखता है.He learns how to ride a bicycle.
क्या तुम खेलना जानते हो?Do you know how to play?
वे लोग पढ़ना क्यों सीखते हैं?Why do they learn how to read?
आप इस गाड़ी को start करना जानते हैं.You know how to start this car.

Present Indefinite Tense Examples in Hindi

यहाँ present indefinite tense exercise in hindi दिया गया है जो Rules, Structure, और आवश्यक पॉइंट को समझने में मदद करता है.

1. He works eight hours a day.
2. I get up at 6 a.m. every morning.
3. He generally comes here at night.
4. You seldom comes here at morning.
5. The sun rises in the east.
6. The Ganges springs from the Himalayas.
7. I consider that he is a good singer.
8. The Prime Minister comes here tomorrow.
9. If you run fast, you will win the race.
10. When he comes here, he will help me.
11. In this film, my elder brother plays the role of Dasharath.
12. Unless she works hard, she will not succeed.
13. My brother returns tomorrow.
14. He owns a big building.
15. He never comes here late.
16. He understands my problem.
17. She read a newspaper every morning.
18. I shall teach her if she comes.
19. She leaves for New Delhi next Monday.
20. This pen belongs to me.

Hindi Sentences of Present Indefinite Tense

1. मैं तुम्हारे बारे में सब कुछ जनता हूँ.
2. शिला की माँ प्रतिदिन खाना बनाती है.
3. चन्द्रमा रात में प्रकाश देता है.
4. अंकित और शिवम दिल्ली में रहते है.
5. उस गांव के लड़के अपने माता-पिता का कहना नही मानते है.
6. वह अपने भाई से बहुत प्यार करता है.
7. आतंकवादी अपने देश से प्रेम नही करते है.
8. क्या आपके भाई का नौकर चोरी करता है?
9. प्रधान मंत्री क्यों लाल किले से भाषण देते है?
10. रजनीश बच्चो को क्यों नही पढ़ाता है?
11. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पड़ता है.
12. वे लोग दस बजे रात में लौटते है.
13. वह गर्मी में दो बार स्नान करता है.
14. मैं रोटी और मक्खन खाना पसंद करता हूँ.
15. अगले सप्ताह मुंबई जाएँगे.
16. ईमानदारी सर्वोतम निति है.
17. शहीद दिवस 30 जनवरी को पड़ता है.
18. विषुवत रेखा के नजदीक सूर्य काफी मात्रा में जल वाष्पीकृत करता है.
19. परीक्षा बुधवार से प्रारंभ होगी.
20. आज मेरा मित्र शादी करेगा.

निष्कर्ष

Present Indefinite Tense in Hindi यानि वर्तमान समय में होने वाली सभी घटनाओं का विशलेषण करने में मदद करता है. साथ ही समय के विषय में जानकरी प्राप्त करने एवं वाक्यों का अनुवाद करने में विशेष गुण प्रदान करता है. प्रेजेंट टेंस के सभी अवश्यक पहलुओं वर्णन यहाँ किया गया है जो आपके परेशानीयों को शांत करेगा.

टेंस के महत्वपूर्ण भाग

Present Continuous Tense का प्रयोगPresent Perfect Tense का प्रयोग
Present Perfect Continuous TenseSimple Pas Tense रूल्स एवं उदाहरण
Past Continuous TensePast Perfect Tense
Past Perfect Continuous Tense का प्रयोगSimple Future Tense
Future Continuous TenseFuture Perfect Tense
Future Perfect Continuous Tenseरिलेटिव Pronoun का नियम
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment