अंग्रेजी वाक्य को सरलता से समझने एवं लिखने के लिए, विराम चिह्न का प्रयोग सावधानीपूर्वक समझना अति आवश्यक है. क्योंकि, किसी अंग्रेजी वाक्य के माध्यम से क्या बताया जा रहा है. यह तब तक समझ नहीं आएगा जब तक Viram Chinh in English की जानकारी न हो.
विराम चिह्न भिन्न भिन्न प्रकार के भाव और विचारों को स्पष्ट करने के लिए वाक्य के बीच एवं अंत में प्रयोग किया जाता है, जिसे अंग्रेजी वाक्य का ठहराव कहा जाता है, और इसी प्रक्रिया को विराम चिह्न के नाम से जाना जाता है.
किसी भी भाषा में Viram Chinh का सर्वाधिक महत्व होता है. क्योंकि किसी सेंटेंस “हैं” बिना विराम चिन्ह का प्रयोग किए वाक्य अर्थ की अस्पष्टता संभव नहीं होती है. इसके प्रयोग से अंग्रेजी बोलने, पढ़ने और उनके अर्थ समझने में बहुत अधिक सहूलियत होती है.
Punctuation Definition in Hindi
अंग्रेजी या हिंदी लिखते समय समान Viram Chinh in English प्रयोग किया जाता है जिसका शब्दिक अर्थ है “रुकना” या “ठहरना” होता है. अधिकांशतः वाक्य को लिखते अथवा बोलते समय बीच-बिच में कहीं थोड़ा-बहुत रुकना आवश्यक होता है, जिससे वाक्य का भाषा स्पष्ट, अर्थवान एवं भावपूर्ण हो.
लेकिन भाषा को लिखते समय ठहराव व्यक्त करने के लिए कुछ विशेष प्रकार के चिह्नों का प्रयोग किया जाता हैं, जिसे विराम-चिह्न और अंग्रेजी में पंक्चुएशन (Punctuation) कहा जाता है.
अवश्य पढ़े, Tense का प्रकार और परिभाषा
Types of Punctuation in Hindi
लिखावट के अनुसार वाक्य के भाव को स्पष्ट करने के लिए या किसी विचार और उसके प्रसंगों को प्रकट करने के विभिन्न प्रकार के Viram Chinh in English का प्रयोग किए जाते है. इसका प्रयोग वाक्य में स्पष्टीकरण लाता है जो वाक्य के भाव को व्यक्त करता है.
अंग्रेजी वाक्य में निम्न विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है जो इस प्रकार हैं.
1 | Full Stop | पूर्ण विराम | ( . ) |
2 | Comma | अल्प विराम | ( , ) |
3 | Semicolon | अर्द्ध विराम | ( ; ) |
4 | Colon | उप विराम | ( : ) |
5 | Question Mark | प्रश्नवाचक चिह्न | ( ? ) |
6 | Exclamation Mark | विस्मयादिबोधक चिह्न | ( ! ) |
7 | Hyphen | योजक चिह्न | ( – ) |
8 | Dash | निर्देशक चिह्न | ( — ) |
9 | Apostrophe | अक्षर लोप चिह्न | ( ‘ ) |
10 | Inverted Comma | अवतरण चिह्न या उद्धरणचिह्न | ( ”.. ” ) ( ‘..’ ) |
11 | Bracket | कोष्ठक | ( ) or [ ] |
Punctuation Marks in Hindi इससे अधिक होते है. लेकिन यहाँ वैसे ही विराम चिन्हों को अंकित किया गया है जिसका प्रयोग अधिक होता है.
Use of Punctuation Marks in Hindi
उपयोगिता एवं वाक्य के अलग-अलग भाग को व्यक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के चिह्नों का प्रयोग किया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार यदि विराम चिन्ह का प्रयोग सही स्थान पर ना किया जाये, तो वाक्य को अर्थहीन होने की संभावना बनी रहती है, तथा उनके भाव में विपरीत अर्थ प्रयुक्त हो जाते है, जिससे वे अर्थहीन तथा अस्पष्ट प्रतीत होने लग जाते है.
यहाँ Uses of Punctuation Marks in Hindi का अध्ययन करेंगे. जो दर्शाता है कि कौन से विराम चिन्ह का प्रयोग किस जगह करना है.
1. पूर्ण विराम – ( . ): The Right Use of Full Stop in Hindi
Interrogative, Optative एवं Exclamatory Sentences के अलावा किसी भी तरह के पूर्ण वाक्य अंत में Full Stop यानी पूर्ण विराम का प्रयोग होता है. जैसे:-
- Ram is a good boy.
- He told me that he was playing.
- There was a king.
Abbreviation और Initial letters के बाद पूर्ण Punctuation Marks का प्रयोग होता है. जैसे:-
- R.T.C.
- S.D.O
- N.C.C
- U.S.A
अगर कोई वाक्य Abbreviation से समाप्त होता है, तो इसके अंत में एक ही पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- He is an F.O.
- His son is an I.A.S.
कुछ लोग और समाचार पत्रों में अंग्रेजी के अनुकरण में पूर्ण विराम चिन्ह (।) की जगह (.) का प्रयोग करते हैं; जैसे:
- राम तेज है.
- वह मेरा इंतेजार कर रही है.
अवश्य पढ़े, Parts of Speech का प्रकार और परिभाषा
2. अल्प विराम – ( , ): The Right Use of Comma in Hindi
किसी अंग्रेजी वाक्य में ठहराव व्यक्त करने के लिए अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है.
अगर वाक्य में एक ही Parts of Speech, एक ही शब्द, एक के बाद एक आए तो अंतिम 2 शब्दों को “and” से छोड़कर बाकी सभी शब्दों के बाद “( , )” का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Ram, Shyam, Mohan, Krishna and Jikesh are good students.
- Dr Rajendra prasad was intelligent, laborious, honest and generous.
जब किसी शब्द को दोहराया जाए तब उसके बीच ( , ) का प्रयोग होता है. जैसे:-
- Hey, hey ! What are you doing !
- Come, Come; I was waiting for you.
वाक्य में Apposition पद के पहले और बाद में ( , ) प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Patna Sir, The birthplace of Guru Govind Singh, is an ancient city.
- Nehru, our first Prime Minister, is popularly known as Chacha
Yes/ No के बाद अगर कोई वाक्य आता है तब Yes / No के बाद ( , ) का प्रयोग निश्चित रूप से होता है. जैसे:-
- Yes, I agree with you, No, you can’t stay here.
Question Tag को Main Clause से अलग करने के लिए ( , ) का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- He is busy, isn ‘t he?
- You can’t do it, can you?
वाक्य में Direct Speech को Sentence से अलग करने के लिए ( , ) का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Mohan said to me, “I am very busy today”.
- She said, “Don’t make a noise”.
इसे भी पढ़े, Subject or Object का पहचान कैसे करे
3. अर्द्ध विराम ( ; ) का प्रयोग: The Right Use of Semi Colon in Hindi
Comma का प्रयोग उस Sentence में करते हैं जहां कम ठहरने की आवश्यकता पड़ती हैं. Full Stop का प्रयोग वहां करते हैं, जहां अधिक ठहरने की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन Semi-Colon का प्रयोग Comma से अधिक तथा Full Stop से कुछ कम ठहरने करने की आवश्यकता पड़ने पर किया जाता है.
बड़े बड़े Co-ordinate Clauses को अलग करने के लिए भी Semi-Colon का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Come must; go just.
- Fearlessness is a great principle of life; it gives dignity to men; it makes them capable and trustworthy.
4. उप विराम ( : ) का प्रयोग (Colon)
Colon का प्रयोग किसी सूची या उदाहरण को शुरू करने के लिए किया जाता है. जैसे:-
- The following items are required : pen, pencil, rubber, cutter and an inkpot.
- The following candidates have been selected : Ram, Shyam, Mohan, Gopal Sanjay and Varun.
Direct Speech तथा Quotation के पहले Colon का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- My friend said : “I can’t support you” .
- Bacon said : “ Some books are to be chewed and digested”.
जब किसी शब्द को Define या describe करना हो, तो उस शब्द के बाद Colon का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Thermometer : An instrument to record temperature.
- Pen : An instrument to write with.
- Verb : A verb is a doing word.
Also Read, Pronunciation के सम्पूर्ण नियम
5. प्रश्नवाचक चिह्न ( ? ) (Question Mark)
Interrogative Sentence के अंत में Question Mark का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- What is your name?
- Are you going to Patna today?
Question Tag के अंत में Question Mark का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Have you taken your lunch, haven’t you ?
- Don’t you exercise regularly, do you?
6. विस्मयादिबोधक चिह्न ( ! ) (Exclamation Mark)
Interjections के बाद Exclamation Mark का प्रयोग किया जाता है, ऐसे Sentence जिनसे आकस्मिक मनोविकार व्यक्त हो, उनके बाद भी Exclamation Mark का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Alas !
- Nonsense !
- Oh !
- Weldone !
Exclamatory Sentences के अंत में Exclamation Mark का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- How fine a day!
- How nicely she dances!
Optative Sentences के अंत में Exclamation Mark का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- May success kiss your feet!
- May God grant you a long life!
अवश्य पढ़े, WH Words और Yes-No Question का प्रयोग
7. योजक चिह्न ( – ) (Hyphen)
Hyphen का प्रयोग मुख्य रूप से दो या दो से अधिक पद वाला शब्द बनाने में किया जाता है.
अगर किसी वाक्य का कोई शब्द लाइन के अंत में जगह की कमी के कारण पूरा नहीं आ पाए तो, उस अपूर्ण शब्द के बाद Hyphen का प्रयोग किया जाता है तथा उस शब्द के शेष भाग को अगली लाइन में लिखा जाता है. जैसे:-
- mis- , p-encil, आदि.
अंग्रेजी में अनेक Compound Words हैं जिनके Formation में Hyphen का प्रयोग होता है. जैसे:-
Father-in-law, a one-way, Ex-president आदि.
21 से 99 तक के अंक जब शब्दों में लिखे जाते हैं, तो Hyphen का प्रयोग किया जाता है, जैसे:-
25 = Twenty-five, 85 = Eighty-five, 6135 = Six thousand, one hundred and thirty-five
8. निर्देशक चिह्न ( — ) (Dash)
बहुत सी बातों को एक ही शब्द द्वारा सारांश रूप में प्रकट करने के पहले Dash का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Regularity, Punctuality, success—everything depends on health.
- India and Pakistan, America and Afganistan—all are suffering from terrorism.
कभी-कभी जहां Colon का प्रयोग किया जाता है, वहाँ Dash का भी प्रयोग किया जाता है. List of things, Examples या Sentence में पहले कभी भी बातों को अगर Explain, describe करना हो तो, Dash का प्रयोग किया जाता है.
दो संख्याओं के बीच Dash का प्रयोग दी हुई प्रथम तथा अंतिम संख्या के बीच लुप्त संख्या या संख्याओं को सूचित करने के लिए किया जाता है. जैसे:-
- 254 से 1546 तक = 254 — 1546
- 1 से 20 तक = I — XX
इसे भी पढ़े, Relative Pronoun का प्रयोग
9. अक्षर लोप चिह्न ( ‘ ) (Apostrophe)
Apostrophe भी एक प्रकार का Comma ही है जो संक्षिप्त शब्दों में लिप्त अक्षर या संख्या के स्थान पर प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Can’t
- I’m
- Don’t
- Shyam’s
किसी Noun का Possessive Case बनाने के लिए Apostrophe का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Mohan’s pen
- Man’s life
- Girl’s school
- Women’s College
अंकों और अक्षरों को Plural बनाने के लिए Apostrophe का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- Write your 5’s and 9’s more clearly.
- Your t’s and I’s look alike.
- Cut your P’s and dot your q’s.
अवश्य पढ़े, Modal Verbs का प्रयोग
10. अवतरण चिह्न या उद्धरणचिह्न (“…”) (Inverted Comma)
Inverted Comma को Quotation Marks भी कहा जाता है. Inverted Commas single (‘…’) और double (“…”) दोनों हो सकते हैं.
Direct Speech के आरंभ तथा अंत में Double Inverted Commas का प्रयोग होता है. यह पंक्चुएशन मार्क्स का सबसे मुख्य है जो विशेष प्रकार से प्रयोग होता है. जैसे:-
- Mohan said, “I am fine”.
- He said, “ Let me go”.
किसी शब्द को विशेष रूप में बताने के लिए Single Inverted Commas (‘… ‘) के अंदर रखा जाता है. जैसे:-
- ‘Preposition’ should be used very carefully.
- ‘Chiku’ is the subject and ‘letter’ is the object to the verb ‘writes.
11. कोष्ठक ( ) or [ ]
Reference या life-span को बताने के लिए Brackets का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- The teacher has already discussed (lesson 5) how to do it.
- When my mother died (it was forty years ago) I was but an infant.
जब किसी बात को Main Clause से अलग Explanation के रूप में जोड़ने की आवश्यकता होती है, तब उस Explanation को Brackets के अंदर रखा जाता है. जैसे:-
- I saw Anil (my classmate) when I was in Varanasi.
- I spoke to my neighbour (Mr Roy) about it.
Brackets तीन प्रकार के होते हैं :
- Round ( )
- Square Brackets [ ]
- तथा Brackets { }
यदि Round Brackets के बीच में कुछ जोड़ना है तो Square Brackets का प्रयोग किया जाता है.
अगर कोई Writer Sentence में कुछ अपनी ओर से जोड़ना चाहते हैं या कुछ चेंज करना चाहते हैं तो वह Square Brackets का प्रयोग करते हैं.
Brackets { } का प्रयोग Mathematics या अन्य Technical Writing या कुछ विशेष जगह पर किया जाता है.
महत्वपूर्ण तथ्य
वाक्य को एक सही दिशा प्रदान करने के लिए Punctuation Marks in Hindi का प्रयोग किया जाता है ताकि वाक्य की स्पष्टता समझ सके. वैसे विराम शब्द “वि + रम् + घं” से बना है जिसका मूल मूल अर्थ “ठहराव”, “आराम” आदि होता है. वाक्य को चिन्हों द्वारा, अर्थ की स्पष्टता के लिए विभिन्न भागों में बाँटते हैं. जिसे विशेषज्ञ विराम यानि Punctuation कहते है.