12th आर्ट्स पूरा करने के बाद आपके मन में ये सवाल अक्शर आता होगा कि 12th तो मैंने पूरा कर ली पर अब क्या करे, है न? Exactly, ऐसा सवाल मन में आना लाजमी है. क्योकि आप aggressive है अपने future को लेकर, आप कुछ करना चाहते है, कुछ बनना चाहते है.
आपने 12th Arts से किया है और सोच रहे है कि आगे ऐसा क्या करे या कौन-सा कोर्स करे जिसका फ्यूचर, scope आर्ट्स में बेहतर हो, इसके लिए आपको चिंता करने की जरुरत नही है. क्योंकि, हम आपके लिए लेकर आये है Arts में महत्वपूर्ण कोर्सेज जिसका future scope बहुत ही अच्छा है.
Arts में जॉब और करियर opportunities की कोई कमी नही है. इस बात की मै गारंटी देता हूँ, कि आगे की पढ़ाई आप जिम्मेदारी के साथ या किसी ऐसे कोर्स के साथ करते है जिसमे आपका मन ही नही बल्कि आपका पूरा दिल लगता है.
12वी आर्ट्स में टॉप 10 कोर्सेज
आर्ट्स में देश का सबसे बेहतर करियर ओरिएण्टल कोर्स उपलब्ध है जिसे पूरा कर बेहतर सैलरी पैकेज के साथ उच्च कोटि की जॉब प्राप्त किया जा सकता है. यदि निचे बताएँ गए Courses में से किसी एक का चयन करते है तो आपको “12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें” जैसे प्रशों का उत्तर ढूढ़ने की आवश्यकता नही होगी.
शिक्षकों के परामर्श अनुसार यहाँ कुछ विशेष 12th arts ke baad course list को सुचिवद्ध किया गया है. क्योंकि, इन Courses का डिमांड भविष्य में अधिक होने के साथ-साथ सलारी पैकेज में भी बढ़ोतरी होने वाला है.
B.A (Bachelor of Arts)
12th Arts के बाद Course B.A, विद्यार्थी के द्वारा सबसे ज्यादा चुने जाने वाला कोर्स है. सामान्यतः कोई भी विद्यार्थी आर्ट्स 12th के बाद B.A कर सकता है जिसक अवधि 3 वर्ष का होता है.
B.A में कोई सा भी Honors अपने मन पसंद के अनुसार चुन सकते है, यह एक प्रोफेशनल कोर्स है इससे आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है. जैसे B.A करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन, MA आदि.
सबसे महत्वपूर्ण बात, B.A Regular और corresponding दोनों से किया जा सकता है. अगर आपको कोर्स के साथ-साथ job भी करना है तो corresponding से करे और अगर केवल course करना है तो regular से करे.
अगर आप मेरी माने तो, मै recommend करूँगा की आप regular से ही करे, क्योकि अच्छी नॉलेज और तजुर्बा चाहिए तो regular बेहतर विकल्प होगा.
12th आर्ट्स के बाद Journalism and Mass Communication
अगर Journalism and mass communication में अपना करियर बनाना चाहते है, तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योकि, इसका scope, future में बढ़ता ही जा रहा है जिसे 12th के बाद किया जा सकता है.
इस कोर्स को केवल आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि किसी भी दुसरे स्ट्रीम से भी कर सकते है और अपना बेहतर भविष्य बना सकते है. इसे पूरा करने के बाद आप कई जगहो पे नौकरी पा सकते है. जैसे; Editing Reporting, Scripting writing, News channel, News Media आदि के तौर पर.
12th आर्ट्स पूरा करने के बाद अधिकतर विद्यार्थी , Journalism and Mass Communication के तरफ अपना रुख कर रहे है. वो इसलिए की उन्हें पता है की इस फील्ड में स्कोप कितना है. खास कर इंडिया में बहुत ज्यादा है, मेरे ख्याल से ये आपके लिए एक उचित ऑप्शन हो सकता है.
अवश्य पढ़े,
- SSC की तैयारी करने की टिप्स और आईडिया
- साइंस 12 वी के बाद क्या करे टिप्स
- इंडिया में ट्रेंडिंग कोर्सेज का लिस्ट
L.L.B (Bachelor of Law)
कही आपको वकालत करने का शौख तो नही है, अगर है तो बिना सोचे इसमें एडमिशन ले सकते है. ये बहुत पोपुलर कोर्स है लेकिन इसमें एडमिशन के पहले आपको एंट्रेंस क्लियर करना होता है.
एलएलबी एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जो कानून नियमों और विनियमों का एक समूह है जिसके अंदर कोई भी समाज या देश चलता है यानि कि संचालित होता है. बैचलर ऑफ लॉ एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है जिसे कानून में पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाता है.
इसका अवधि 5 वर्ष होता है अगर आप यह 12th आर्ट्स के बाद करना चाहते है, तो इसमें पहले आपको 3 years B.A के सब्जेक्ट्स बताये जायेंगे उसके बाद बचे वर्ष में LLB का Subjects पढ़ाए एवं प्रैक्टिस कराए जाते है, जैसे; Administrative Law,Criminal Law etc.
B.F.A (Bachelor of Fine Arts)
इस कोर्स को आर्ट्स 12th के बाद किया जा सकता है इसमें भी BA की तरह ही 3 वर्ष का समय लगता है. यह बहुत ही Interesting कोर्स है और इसका फ्यूचर स्कोप भी बहुत है आज के दौर में, बहुत सारे कालेजो में इसका कोर्स कराया जाता है, लेकिन मै एक बात suggest करना चाहूँगा.
ये कोर्स सिर्फ उन्ही स्टूडेंट्स के लिए है जो क्रिएटिव है या खुद को और ज्यादा creative बनाना चाहते है. इस कोर्स के अंतर्गत पेंटिंग, sculpting, म्यूजिक इत्यादि करवाया जाता है. इसमें आप अच्छा career बना सकते है.
B.C.A (Bachelor of Computer Application)
आज की युवा सबसे तेजी से डिजिटल के तरफ बढ़ रहे है क्योकि ये उन्हें पता है आने दिनों में इस field में बहुत career है अलग-अलग प्रकार के, ठीक वैसे ही हम आपको कंप्यूटर से रिलेटेड एक course बता रहे है जिसका demand आज के दौर में बहुत ज्यादा है.
BCA जो एक डिग्री कोर्स है जिसमे 3 वर्ष का समय लगता है. इसमें आपको software, Coding आदि टॉपिक पढ़ाए जाते है. जिसे आप आर्ट्स 12th के बाद कर सकते है, इसमें job opportunities बहुत है.
अवश्य पढ़े, BCA क्या है और कैसे करे
B.H.M (Bachelor of Hotel Management)
Hotel management एक बहुत ही शानदार course माना जाता है क्योकि ये एक अच्छा career option provides करता है. विस्तार से जानने के लिए पढ़े, होटल मैनेजमेंट कोर्स कैसे करे.
Hotel management आप 12th के बाद कर सकते है लेकिन 12th के बाद आप degree level के कोर्स करना चाहते है तो आपको इसमें 3 वर्ष लगेंगे और अगर आप डिप्लोमा level course करना चाहते है तो इसमें 1-2 वर्ष का समय लगेगा.
इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत सारे जॉब्स उपस्थित हो जाते है जैसे; customer relationship, एकाउंटिंग,HR etc. में से कोई एक आप्शन चुन सकते है जो आपके लाइफ को बेहतर boost देगा.
I.T.I (Industrial Training Institute)
इसे 10th या 12th के बाद आप कर सकते है, इसका अवधि, कोर्स के साथ अलग-अलग होता है.
यह कोर्स, युवाओ के बिच बहुत लोकप्रिय है क्योकि इसे करने के बाद आसानी से किसी सरकारी या गैर सरकारी एजेंसी में job लग जाती है इसमें बहुत तरह के कोर्स उपस्थित होते है, जैसे; Electrician, plumber, computer operators, mechanic etc.
इसका मांग दिन व् दिन बढ़ता जा रहा है अगर आप भी इन कोर्सेज में रूचि रखते है तो ये आपके लिए सही साबित हो सकता है.
Event Management
Event management का प्रचलन काफी बढ़ता जा रहा है आपने ध्यान दिया होगा जैसे Marriage ceremony, Birthday ceremony, Anniversary आदि.
ऐसे फंक्शन Event management के अंतर्गत आते है. इस कोर्स में आपको function को कैसे व्यस्थित करना है और कैसे मैनेज करना है और बहुत कुछ सिखाया जाता है.
इस कोर्स को आप 12th के बाद कर सकते है. Degree level पर course करने में 3 वर्ष का समय लगता है और खास बात ये की इसमें scope बहुत है.
Fashion Designing
अगर आप creative है और कुछ भी आप नए तरीके से करने में रूचि रखते है तो Fashion Designing कोर्स आप बिलकुल कर सकते है. मेरा मतलब ये नही की इसपे कोइ प्रतिबन्ध है इसके लिए थोड़ा क्रिएटिव दिमाग चाहिए बस. आप इसे आर्ट्स 12th के बाद कर सकते है.
लेकिन degree level पर इसमें 3 वर्ष का समय और डिप्लोमा level पर 6 महिना से 1 वर्ष का समय लगता है. आप इसमें (Honors) Fashion Designing, Diploma in Fashion Technology, Textile and clothing आदि में से कोई सा भी विकल्प चुन सकते है.
Fashion Designing का मांग और बढ़ता जा रहा है जो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
Graphic Designing
Graphic Designing एक बहुत ही interesting course है अगर आपके दिमाग में नए-नए ideas आते रहते है तो आप इस course को बड़े आसानी से कर सकते है इसे 12th के बाद किया जा सकता है.
Degree level पर course का time 3 – 4 years हो सकता है और डिप्लोमा course का 1-2 years का समय होता है. इस field में एनीमेशन, cartoon making, एनीमेशन movie, sketching, greeting कार्ड, album cover इत्यादि बनाये जाते है.
यह करियर के नजर से एक उभरता हुआ इंडस्ट्री है ज्जिसमे करियर की संभावनाएँ बहुत है. जानकार मानते है कि आने वाले दिनों में यह कोर्स सबसे लोकप्रिय होगा. क्योंकि, भारत तेजी से Digitalization की ओर बढ़ रहा है.
अवश्य पढ़े, Graphic Design क्या है और कैसे करे
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स बीए, फैशन डिजाइनिंग, पत्रकारिता, आर्किटेक्चर, BBA, BA LLB है. ऐसे कोर्स को कर अपना करियर बेहतर बना सकते है.
12वी आर्ट्स के बाद बैचलर इन जर्नलिज्म, बैचलर ऑफ होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल, बैचलर ऑफ एनीमेशन आदि जैसे कोर्स कर सकते है.
आर्ट्स से सभी स्ट्रीम से अधिक कोर्स होते है, जो जॉब के लिए बेहद लोकप्रिय है और ऐसे कोर्सेज के साथ स्टूडेंट्स जाना भी चाहते है. जैसे; फैशन डिजाइनिंग, पत्रकारिता, आर्किटेक्चर, BBA, BA LLB, होस्पिटेलिटी, ट्रेनर आदि.
जी अवश्य
Sir Mai apne future ko leke bahut confused hu ki 12 arts ke bad eaysa Kya karu konsa subject lu jisse Mai life successful ban saku please help me
Mera 12 arts complete hai
Bahut Easy hai, achhe se apne interest ko pahchaniye uske bad apna kadam aage barhaen. Success aapki hogi.
Sar 10th baad kon sa course karo bhai
Waisa course choose kare jo aapke internal desire ko satisfy kare.
Sir kiya without math wale 12th arts pass students ko BCA karni chahiye
Sir please reply
अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि जहाँ ईच्छाशक्ति कार्य करती है वहाँ कोई भी समस्या शेष नही रहती है.