BCA क्या है और कैसे करे: योग्यता और करियर सम्बंधित डिटेल्स अपने मोबाइल पर देखे

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

BCA तेजी से बदल रहे इस डिजिटल युग में सर्वोत्तम कैरियर प्रदान करने वाला कोर्स है. BCA एक्सपर्ट के अनुसार पूरा विश्व धीरे-धीरे Digitalize हो रहा है, और दुनिया डिजिटल उपकरण के पीछे भाग रही है जिसके वजह से कंप्यूटर के फील्ड में करियर की अपॉर्चुनिटी दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.

डिजिटल युग एक क्रांति की तरह है जो कभी खत्म नहीं होगा परिणाम स्वरूप बीसीए इस फिल्ड में सर्वोत्तम करियर प्रदान करता है जिसे पूरा कर एक बेहतर कैरियर का नींव तैयार किया जा सकता है. बीसीए एक प्रकार का माध्यम है जिसके द्वारा कंप्यूटर की दुनिया में अपना एक अनोखा पहचान बनाया जा सकता है. यह सिर्फ केरियर की नजर से ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत कारगर है. 

BCA क्या है पूरी जानकारी

बीसीए एक अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जो 12वीं के बाद 3 वर्ष का होता है. BCA लगभग कंप्यूटर साइंस कोर्स  के समान ही होता है. कंप्यूटर साइंस और बीसीए कोर्स के बीच का अंतर 30 से 40% तक ही होता है.

इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस के मुख्य टॉपिक्स,  कंप्यूटर एप्लीकेशन, और कंप्यूटर भाषा पर विशेष ध्यान केंद्रित कराया जाता है जिसका मुख्य वजह कंप्यूटर में होने वाली सभी गतिविधियों पर सरलता से नजर बनाया जा सके, होता है.

कंप्यूटर के ट्रेंडिंग कोर्स के वजह से बीसीए कोर्स युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है. क्योंकि अधिकांशतः यह कोर्स वैसे टोपीक को कवर करता है जो कंप्यूटर नेटवर्किंग, कंप्यूटर भाषा, वेब डेवलपिंग आदि के महत्वपूर्ण अंग होते हैं.

यहां तक  दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले  टॉपिक भी शामिल होते हैं जैसे वेबसाइट डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग आदि.  इसलिए बीसीए कोर्स का महत्त्व अधिक हो जाता है.

BCA Course Highlights

ParticularsDetails
Course LevelUndergraduate
Duration3 years
Examination TypeSemester System
EligibilityClass 12 pass
Admission ProcessMerit based or Exam based
BCA JobsSoftware Developer, Technical Analyst, System Administrators, Programmer, Tech support and others
Average Course FeeINR 70,000 – 2 Lakh
Average Starting SalaryINR 2 – 8 Lakh
BCA SubjectsData Structures, Hardware Lab, Operating Systems, Database Management, User Interface Design, UNIX Programming, Financial Management, etc.

BCA करने के फायदे

  • डिजिटल वर्ल्ड में (Compurter के फिल्ड) ग्रेजुएशन प्रोफेशनल डिग्री
  • उच्चतम शिक्षा का मौका, जैसे MCA, MBA, P.Hd आदि
  • सुनहरा करियर
  • IT सेक्टर में करियर Opportunity
  • अच्छा सैलरी पैकेज
  • कोम्पुर्टर का व्यक्तिगत ज्ञान

BCA का फुल फॉर्म क्या होता है?

जिस प्रकार बीसीए एक आकर्षक कोर्स है ठीक उसी प्रकार इस कोर्स का फुल फॉर्म भी आकर्षक है.  BCA का अंग्रेजी में फुल फॉर्म Bachelor of Computer Application होता है और हिंदी में “कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक” होता है.

  • BCA = Bachelor of Computer Application
  • BCA = कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक

BCA के लिए योगता

साइंस, कॉमर्स, और आर्ट्स, किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास किए हुए विद्यार्थी BCA कोर्स के लिए योग्य होते हैं बशर्ते 12वीं के रिजल्ट में कम से कम 45%  मार्क्स हो. इस कोर्स के लिए किसी स्पेसिफिक स्ट्रीम की आवश्यकता नहीं होती है. 

किसी रजिस्टर्ड बोर्ड से 12वीं पास के किए हुए विद्यार्थी  बीसीए कोर्स 3 वर्ष में आसानी से पूरा कर सकते हैं. व्यक्तिगत तौर पर उम्मीदवार के अंदर सोचने, समझने,  और कुछ नया करने कि साहस होनी चाहिए. वैसे उम्मीदवार बीसीए में अपना सुनहरा भविष्य स्थापित कर सकते हैं.

सरकारी और गैर सरकारी संस्थान बीसीए में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम और मार्क्स दोनों के आधार पर सुनिश्चित करती है. इसलिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक हो जाता है कि कौन सी संस्थान किस आधार पर एडमिशन लेती है. 

आवश्यक योग्यता:

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • छात्र को अंग्रेजी सहित कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 वीं या वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • 12वीं की परीक्षा अनिवार्य विषय के रूप में गणित के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए.
  • न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष और अधिकतम आयु 22-25 वर्ष के बीच है.
  • छात्रों को आम तौर पर विभिन्न संस्थानों / विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित व्यक्तिगत साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है.
  • कुछ संस्थान/विश्वविद्यालय योग्यता के आधार पर छात्रों को प्रवेश देते हैं.
  • योग्यता परीक्षा (12 वीं) में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर योग्यता तैयार की जाती है.

BCA के लिए आवश्यक स्किल्स:

  • क्रिएटिव माइंड
  • 12th में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए 
  • मैथमेटिक्स आवश्यक है 
  • बेसिक कंप्यूटर की जानकारी 
  • अंग्रेजी आवश्यक है 

BCA Entrance Exam

बीसीए में आयोजित होने वाले प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार है:

  • IPU-CET
  • AIMA UGAT
  • BUMAT
  • SET
  • GSAT
  • SUAT
  • UPSEE
  • HP CET
  • KIITEE

अवश्य पढ़े, IAS कैसे बने

BCA की सिलेबस

इस कोर्स में वर्ष के अनुसार सिलेबस अलग-अलग होते हैं यानि प्रथम वर्ष में अलग, द्वितीय वर्ष में अलग और तृतीय वर्ष में कुछ अलग. 

इसलिए अस्पष्ट नहीं पर BCA की कॉमन सिलेबस नीचे दिया जा रहा है जिससे आपकी कंसेप्ट क्लियर हो जाएगा कि बीसीए कोर्स में कौन सी सिलेबस को कवर किया जाता है.

  • Visual Basic
  • System Analysis & Design
  • Organizational Behavior
  • C Programming
  • Computer Fundamentals
  • Computer Laboratory & Practical Work
  • Data Structure
  • Database Management
  • Programming using PHP
  • Java
  • Operating System
  • System Analysis & Design
  • HTML
  • Networking
  • World wide web
  • Advanced c language programming
  • Database management
  • Mathematics
  • Software Engineering
  • Object-Oriented  Programming Using C++
  • Oracle
  • Web  Scripting
  • Development.

 सिलेबस वर्ष के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं इसलिए अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करें.

सेमेस्टर के अनुसार BCA सिलेबस

BCA Semester 1BCA Semester 2
Hardware Lab (CIA Only)Case Tools Lab (CIA Only)
Creative EnglishCommunicative English
Foundational MathematicsBasic Discrete Mathematics
Statistics I For BCAOperating Systems
Digital Computer FundamentalsData Structures
Introduction To Programming Using CData Structures Lab
C Programming LabVisual Programming Lab
PC Software Lab 
BCA Semester 3BCA Semester 4
Interpersonal CommunicationProfessional English
Introductory AlgebraFinancial Management
Financial AccountingComputer Networks
Software EngineeringProgramming In Java
Database Management SystemsJava Programming Lab
Object Oriented Programming Using C++DBMS Project Lab
C++ LabWeb Technology Lab
Oracle LabLanguage Lab
Domain Lab (Cia Only) 
BCA Semester 5BCA Semester 6
Unix ProgrammingDesign And Analysis Of Algorithms
OOAD Using UMLClient-Server Computing
User Interface DesignComputer Architecture
Graphics And AnimationCloud Computing
Python ProgrammingMultimedia Applications
Business IntelligenceIntroduction To Soft Computing
Unix LabAdvanced Database Management System 

BCA में कितने Subjects होते है?

इस कोर्स में subject कौसे के केटेगरी पर निर्भर करता है. लेकिन सामान्य स्थिति में BCA में सब्जेक्ट्स निम्न प्रकार होते है:

  • Introduction to Programming using C
  • Operating Systems
  • Computer Graphics & Animation
  • Programming in Java
  • Computer Networks
  • Database Management Systems
  • C language
  • c++
  • Programming language
  • database management system
  • English computer organization, etc.

इसे भी पढ़े

BCA कोर्स फ़ीस

बीसीए की कोर्स फीस  सरकारी और गैर सरकारी संस्थान में अलग-अलग होते हैं क्योंकि इसकी फीस संस्थान के फैसिलिटी के अनुसार तय किया जाता है कि कौन सी संस्थान किस प्रकार की फैसिलिटी प्रदान करती है.

सामान्यतः गैर सरकारी संस्थान की कोर्स फीस सरकारी संस्थान से ज्यादा होती है जिसका मुख्य वजह संस्थान की सिलेबस,  फैसिलिटी और शिक्षा होती है.

 बीसीए की न्यूनतम कोर्स फीस प्राइवेट संस्थान में 50 हजार से 2 लाख के बीच और अधिकतम 2 लाख से 10 लाख तक होता है जबकि सरकारी संस्थान कि यहीं फीस लगभग 20 हजार से 40 हजार के बीच होता है.

कॉलेज के अनुसार bca फीस:

College NameFees
Ambedkar Institute of TechnologyINR 35,000
Aliah UniversityINR 39,900
Maharaja Sayajirao University of BarodaINR 54,920
JC Bose University of Science and TechnologyINR 2,18,605
St Joseph’s CollegeINR 34,000
Jamia Hamdard UniversityINR 1,25,000
St Bede CollegeINR 44,400
Lalit Narayan Mishra Institute of Economic Development and Social ChangeINR 1,60,000
Mahatma Gandhi UniversityINR 37,500

अवश्य पढ़े, CA की तैयारी कैसे करे

BCA में करियर विकल्प

सरकारी और गैर सरकारी कंपनियां में बीसीए डिग्री धारको के लिए बहुत सारे वैकेंसी निकलती रहती है.

बीसीए कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार इन कंपनियों में एक अच्छे पैकेज पर नौकरी पा सकते हैं.  बहुत सारे विद्यार्थी नौकरी के बजाय इंटर्नशिप पर जाना पसंद करते हैं.

जिसका मुख्य उद्देश्य और अधिक तजुर्बा पाना होता है जिसका फायदा उन्हें बाद में मिलता है क्योंकि एक एक्सपीरियंस उम्मीदवार को फ्रेशर से ज्यादा सैलरी मिलती है. 

एक्सपर्ट के अनुसार बीसीए कोर्स पूरा करने के तुरंत बाद उम्मीदवार को इंटरशिप करना चाहिए क्योंकि नॉलेज के साथ-साथ एक्सपीरियंस जल्दी मिलती है. 

बीसीए कोर्स पूरा करने वाले उम्मीदवार इन प्रसिद्ध जॉब प्रोफाइल से नौकरी कर सकते हैं और बेहतर सैलरी पैकेज भी पा सकते हैं.

  • Accounting Dept
  • Insurance Companies
  • Academic Institutions
  • Information system manager
  • Software Developer
  • Software Publisher
  • Software Developer or Software Publisher
  • System Administrator
  • Teacher or Lecturer in any organization or institute
  • Stock Markets
  • Banking Sector
  • Finance Manager
  • Marketing Manager
  • Business Consultant
  • Accounting Dept
  • Insurance Companies
  • Academic Institutions
  • Web Designing Companies
  • Systems Management Companies
  • Software Developing Companies
  • E-Commerce & Marketing Sector
  • Computer Programmer
  • Computer System Analyst
  • Database Administration

यह कुछ प्रसिद्ध जॉब प्रोफाइल हैं जिस पर उम्मीदवार BCA करने के बाद जॉब करना पसंद करते हैं.

इसे भी पढ़े,

BCA करने के बाद सैलरी पैकेज 

IT सेक्टर भारत का सबसे पॉपुलर इंडस्ट्री है इसमें करियर की ग्रोथ सबसे अधिक है इसलिए BCA किए हुए उम्मीदवार को आईटी सेक्टर में नौकरी आसानी से मिल जाता है. भारत टॉप आईटी सेक्टर होने के साथ-साथ इस फिल्ड में ज्यादा जॉब देने वाला इंडस्ट्री भी है. 

 इसलिए बीसीए धारकों को  बैचलर डिग्री पूरा करने के बाद आईटी सेक्टर में आसानी से जॉब मिल जाता है. फ्रेशर लेवल पर अनुमानित सैलरी 8000 से 16000 के बीच होता है जबकि एक्सपीरियंस लेवल पर अनुमानित सैलरी 20000 से 60000 तक होता है.

सैलेरी पैकेज कंपनी के स्ट्रक्चर पर भी निर्भर करता है कि कंपनी कौन सी सर्विस प्रोवाइड करती है अगर Google, Microsoft, Facebook, IBM आदि की बात की जाए तो इनकी सैलरी ऊपर बताया गए सैलरी से, 2 से 3 गुना अधिक भी हो सकते हैं.

  • फ्रेशर लेवल पर अनुमानित सैलरी पैकेज= 8 हजार से 16 हजार तक
  • एक्सपीरियंस लेवल पर अनुमानित सैलरी = 20 हजार से 60 हजार तक

जॉब profile के अनुसार BCA की सैलरी:

BCA JobAverage Salary
Software DeveloperINR 5 प्रति वर्ष
System AnalystINR 6 प्रति वर्ष
Web DesignerINR 3 प्रति वर्ष
Technical AssociateINR 2.15 प्रति वर्ष
Customer Support TechnicianINR 2.5 प्रति वर्ष
IT Technical Support DeveloperINR 3.15 प्रति वर्ष

BCA Course के लिए प्रमुख कॉलेज और यूनिवर्सिटी

  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एनर्जी एंड स्टडीज, देहरादून
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुम्बई
  • अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • MS यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
  • जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन, अहमदाबाद
  • द आक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस, बैंगलोर
  • प्रेसिडेंसी कॉलेज, बैंगलोर
  • टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. बीसीए करने में कितना खर्च आता है?

बीसीए करने में लगभग 50 हजार से 2 लाख रूपये तक का खर्च आता है. सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में फ़ीस अलग-अलग होता है. प्राइवेट कॉलेज बीसीए की फ़ीस इससे अधिक भी हो सकता है.

Q. बीसीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

बीसीए करने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वी पास करना अनिवार्य है तथा 12वी में कम से कम 50% मार्क्स होना अनिवार्य है.

Q. BCA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

बीसीए में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, Database management system, Basic mathematics, बेसिक ऑपरेटिंग सिस्टम आदि जैसे सब्जेक्ट्स होते है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

1 thought on “BCA क्या है और कैसे करे: योग्यता और करियर सम्बंधित डिटेल्स अपने मोबाइल पर देखे”

Leave a Comment