अंग्रेजी बोलना, सीखना और समझना उतना कठिन नही है जितना आप मानते है. इसी पहेली को सुलझाने के लिए Should का प्रयोग यानि use of Should in Hindi दिया गया है. अंग्रेजी वाक्य बनाते या बोलते समय सबसे अधिक इस शब्द का प्रयोग होता है.
मनुष्य की मनस्थिति कुछ ऐसी होती है कि वो दूसरों को हमेशा सलाह देना पसंद करता है, जिसमे “चाहिए” शब्द निहित होता है और इसे अंग्रेजी में परिवर्तित / अनुवाद करने के लिए “Should” का प्रयोग किया जाता है.
वैसे Should का प्रयोग विभिन्न अर्थों में किया जाता है जिसका महत्व प्रतियोगिता और बोर्ड एग्जाम में अधिक होता है. अंग्रेजी ग्रामर के दृष्टिकोण से यह Modal Verb सबसे महत्वपूर्ण एवं अधिक प्रयोग किया जाने वाला वर्ब है. इसके प्रयोग को सरलता पूर्वक समझे के लिए कुछ विशेष नियम प्रदान किए गए है.
जो आपके सभी प्रशों का सटीक एवं किफायती उत्तर प्रदान करेगा. ऐसे नियम जिसे पढ़ने के बाद Should के प्रयोग में कोई संदेह नही रहेगा.
use of Should in Hindi
सामान्यतः Should एक Modal Verb है जो मुख्य क्रिया की सहयता करता है. लेकिन मुख्य क्रिया इसके द्वारा संचालित होती है. Should से नैतिक भाव व्यक्त किया जाता है जिसे कई अर्थों में व्यक्त किया जा सकता है.
सामान्यतः Should का प्रयोग सलाह (Advice), कर्तव्य (Duty), उम्मीद (Expection) आदि जैसे अर्थों का बोध कराने के लिए किया जाता है.
Note:- कर्तव्य के अंतर्गत नैतिक, धार्मिक, पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय, आदि जैसे किसी भी तरह के कर्तव्य शामिल हो सकते है.
Should का बेहतर प्रयोग निम्न अर्थो में किया जाता है.
- सलाह
- सिफारिश
- जिम्मेदारी या कर्तव्य
- उम्मीद
- अनुरोध
- उदेश्य
- आवश्यकता
- संभावना, आदि.
Note:- अर्थो के अनुसार मोडल वर्ब का प्रयोग किया जाता है, इसलिए भाव को समझे एवं modals का प्रयोग करे.
इसे भी पढ़े,
Use of Is, Am, Are in Hindi |
Use of Was and Were in Hindi |
Use of Do and Does in Hindi |
Use of Did in Hindi |
Use of Had in Hindi |
Use of Have and Has in Hindi |
Use of Shall and Will Have in Hindi |
कब, कहाँ और कैसे Should का प्रयोग
सबसे महत्वपूर्ण बात; जब तक वाक्य के भाव को अच्छे से समझ नही जाते, तब तक Modals के प्रयोग Confusion बना ही रहेगा. इसलिए पहले भाव को समझिए उसके बाद प्रैक्टिस कीजिए.
मूल रूप से सलाह / उपदेश / कर्तब्य, नैतिक उद्देश्य आदि भाव को व्यक्त करने के लिए Should ka Prayog करते है. लेकिन कभी-अभी इसका प्रयोग भिन्न रूप से भी होता है.
Rule: S + Should + V1 + O
“चाहिए” के रूप में should का प्रयोग
- तुम्हे अपने वादे से नही मुकरना चाहिए.
- You should not back out on your promise.
- हमे अंग्रेजी सीखनी चाहिए.
- We should learn English.
- हमें ईमानदार क्यों नहीं होना चाहिए?
- Why should we not be honest?
- अब हमें कुछ करना चाहिए.
- Now we should do something.
- छात्रों को अनुशासित होना चाहिए.
- The students should be disciplined.
सलाह या सुझाव की अभिव्यक्ति के लिए should का प्रयोग
- We should work hard.
- हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
- You should take exercise daily.
- आपको रोजाना व्यायाम करना चाहिए।
- The aching teeth should be extracted.
- दर्द वाले दांतों को निकाला जाना चाहिए।
- You should speak the truth.
- आपको सच बोलना चाहिए।
नैतिक अनिवार्यता की अभिव्यक्ति के लिए
- We should help the poor and needy.
- हमें गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
- We should be obedient to our parents.
- हमें आपके माता-पिता का आज्ञाकारी होना चाहिए।
- Students should speak the truth.
- छात्रों को सच बोलना चाहिए।
सामान्य अनुरोध करने के लिए Should का उपयोग
- I should like to have your pen.
- मुझे आपकी कलम पसंद आनी चाहिए।
- I should like to have a little talk with you.
- मुझे आपके साथ थोड़ी बातचीत करनी चाहिए।
- I should be very much grateful if you would send me the prospectus of your institution.
- यदि आप मुझे अपने संस्थान के प्रोस्पेक्टस भेजेंगे तो मैं बहुत आभारी रहूँगा.
Note:- इस अर्थ में Would का प्रयोग भी सही माना जाता है.
अवश्य पढ़े, Subject, Object एवं Predicate पहचानने का नियम
Lest……. Should का प्रयोग
उदेश्य या अर्थ बताने के लिए should का प्रयोग इस प्रकार किया जाता है.
- Work hard lest you should fail.
- कठिन मेहनत करो नही तो फेल हो जाओगे.
- Speak slowly lest someone should hear you.
- धीरे-धीरे बोले जिससे कोई न सुने.
- तेज दौड़ो ऐसा न हो कि गाड़ी छुट जाए.
- Run fast lest you miss the train.
Note:- Lest के साथ हमेशा should का प्रयोग होता है लेकिन इसके साथ कोई Negative Word का प्रयोग नही किया जाता है.
अवश्य पढ़े,
आवश्यकता बताने के लिए
- There should be a library in every village.
- हर गाँव में एक पुस्तकालय होना चाहिए।
- There should be one more table fan in this room.
- इस कमरे में एक और टेबल फैन होना चाहिए।
- There should be a guard to look after the house.
- घर की देखभाल के लिए एक गार्ड होना चाहिए।
संभाव्यता या संभावना बताने के लिए
- Should it rain, I shall not go out.
- अगर बारिश होती है तो मैं बहार नही निकालूँगा.
- Should he not come, what shall we do?
- अगर वह नही आता है तो हमलोग क्या करेंगे?
- Should you speak the truth, I shall pardon you.
- अगर तुम सच बोलता है तो मैं तुम्हे माफ़ कर दूँगा.
विनम्रता के साथ इच्छा व्यक्त करने के लिए
- I should like to resign the post.
- मुझे पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए.
- I should like you to support me in this matter.
- मुझे चाहिए कि आप इस मामले में मेरा साथ दें.
बीते समय के नैतिक कर्तव्य या दायित्व व्यक्त करने के लिए
- You should have done the work earlier.
- आपको पहले काम करना चाहिए था
- Pakistan should not have given patronage to terrorists.
- पाकिस्तान को आतंकवादी को संरक्षण नहीं देना चाहिए था.
English Grammar के अनुसार Should का प्रयोग
स्टेट लेवल एग्जाम या प्रतियोगिता परीक्षा दोनों में Modals से प्रश्न पूछे जाते है, जो ज्यादातर इंग्लिश ग्रामर के अनुसार तैयार किए गए होते है. इसलिए फार्मेशन के अनुसार Should का प्रयोग करना सिखाना आवश्यक है.
Note:- यहाँ पर अनुवाद के चारों नियमों को शामिल न कर 3 प्रकार से ही अनुवाद किया गया है Negative हो हटाकर Interrogative बनाया गया है.
इसे भी पढ़े,
Should वाले वाक्यों का पहचान कैसे करे?
जिस हिंदी क्रिया के अंत में ना चाहिए, नी चाहिए, ने चाहिए, अर्थात होना चाहिए, होनी चाहिए, होने चाहिए या चाहिए था, इत्यादि लगा रहे तो वैसे वैसे वाक्यों का अनुवाद Should के मदद से किया जाता है.
Note:- इसके साथ-साथ वाक्य के अर्थ पर भी अवश्य ध्यान केन्द्रित करे क्योंकि इसके बगैर भी कही-कही Should का प्रयोग होता है.
इसे भी पढ़े,
सिंगुलर प्लूरल कैसे करते हैं | शब्द -भेद के प्रकार |
Pronoun के प्रकार | Punctuation चिन्ह |
Pronunciation के सम्पूर्ण नियम | एक्टिव और passive voice |
Affirmative Sentences
बनावट (Structure):-
S+ Should + V1 + Other Words
Examples
- Students should work hard.
- छात्रों को परिश्रम करना चाहिए.
- We should help the poor.
- हमें ग़रीबों की मदद करनी चाहिए.
- We should always speak the truth.
- हमें हमेशा सच बोलना चाहिए.
- We should be good citizens.
- हमें अच्छा नागरिक बनाना चाहिए.
- Everybody should walk in the morning.
- सबको प्रातःकाल टहलना चाहिए.
Negative Sentences
बनावट (Structure):-
S+ Should + Not + V1 + Other Words
- तुम्हे झूठ नही बोलना चाहिए.
- You should not tell a lie.
- तुम्हे दिल्ली नही जाना चाहिए था.
- You shouldn’t not have gone to Delhi.
- शिवम को ऑफिस नही जाना चाहिए था.
- Shivam shouldn’t have gone to office.
- उसे अपने मित्रों की सहायता नही करनी चाहिए.
- He shouldn’t help his friends.
- तुमे प्यार नही करनी चाहिए थी.
- You shouldn’t have loved.
Interrogative Sentences
Interrogative सेंटेंस में WH Words, Yes No और Negative सेंटेंसेस शामिल है.
बनावट (Structure):-
WH Words + Should + S + Not + V1 + Other Words + ?
- Why should you go?
- क्यों तुम्हे जाना चाहिए?
- Should he have talked to me?
- क्या उसे मुझसे बात करना चाहिए था?
- Should you not help your brother?
- क्या तुम्हे अपने दोस्तों की सहयता नही करनी चाहिए?
- Should I talk to sir?
- क्या मुझे सर से बात करनी चाहिए?
- Why should I love her?
- मुझे क्यों उससे प्यार करना चाहिए?
Note:-
हमेशा Should का उपयोग वाक्य के पहचान के अनुसार नही होता है. कहाँ जाता है कि अनुवाद हमेशा Tense Sense के अनुसार करना चाहिए ताकि गलती की कोई संभावना न रहे.
Should Sentences Examples in Hindi
हमे हमेशा अच्छी फिल्मे क्यों देखना चाहिए? | Why should we watch good movies always? |
हमे रोज एक्सरसाइज करनी चाहिए. | We should exercise daily. |
राहुल को लड़ाई झगड़े छोड़ देना चाहिए. | Rahul should quit fighting. |
तुम्हे उसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए. | You should give him a smashing reply. |
आपको अपने गुस्से पर काबू करना चाहिए. | You should control your Anger. |
आपको शराब पीकर गाड़ी नही चलानी चाहिए. | You should not drink and drive. |
उसे आप पर हाथ नही उठाना चाहिए. | She should not beat you. |
तुमको ऑफिस जाने से पहले नहा लेना चाहिए. | You should take a bath before go to office. |
हम लोगों को सवेरे जगना चाहिए. | We should get up early. |
सबको प्रातः काल डालना चाहिए. | Everybody should work in the morning. |
क्या बच्चो को यहाँ रोज आना चाहिए? | Should children come here daily? |
क्या तुम्हे बुरे लोगो से दूर रहना चाहिए? | Should you stay away from bad people? |
क्या उसके लिए मैं अपने परिवार को छोड़ दूँ? | Should I leave my family for her? |
क्या उसे ज्यादा नही सोचना चाहिए? | Should he not think so much? |
तुम्हे डॉक्टर से क्यों दिखाना चाहिए? | Why should you consult a doctor? |
हमे भगवत गीता कब पढना चाहिए? | When should we read the Bhagavat Geeta? |
मैं क्या करूँ,मुझे समझ नही आ रहा? | What should I do, I don’t understand? |
मैं उस लड़की को कैसे पटाऊ? | How should I flatter that girl? |
मैं उसे चने की झाड़ पर क्यों चढ़ाऊँ? | Why should I praise her to the sky? |
मैं ही कुर्बानी क्यो दूँ? | Why should I sacrifice? |
Conclusion
Should एक Modal Verb है जिसका प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया जाता है. सबसे प्रभावी शब्द जैसे संभावना सलाह, अनुरोध, इच्छा आदि. है जिसमे सामान्यतः Should का ही प्रयोग होता है. आवश्यक नही कि हमेशा ऐसे स्थिति में केवल Should का उपयोग किया जाए. बल्कि Would, Might आदि का प्रयोग भी किया जा सकता है. जिसे गलत नही समझा जाएगा.