राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा, भारतीय मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS प्रोग्राम्स के लिए एक उत्कृष्ट राष्ट्रीय स्तर की Entrance Exam है. यह एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. मेडिकल के क्षेत्र में भारत के टॉप कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए NEET Exam Qualify करना अनिवार्य होता है.
यह Entrance Exam मेडिकल के क्षेत्र का सबसे बड़ा एवं कठिन एग्जाम माना जाता है. क्योंकि, इस टेस्ट को qualify कर AIIMS जैसे बड़े एमबीबीएस स्कूल में एडमिशन प्राप्त करने का अवसर बना सकते है. एक बार यह टेस्ट पास करने के बाद भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के अवसर बन जाते है जो करियर के नजर से बहुत महत्वपूर्ण है.
NEET क्या होता है पूरी जानकारी
चिकित्सा के क्षेत्र जैसे; एमबीबीएस, बीडीएस आदि में प्रवेश पाने के लिए यह एक qualifying entrance examination है, जिसका नाम राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा अर्थात NEET है.
भारतीय चिकित्सा परिषद यानि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और भारतीय दन्त परिषद यानि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी से देश भर में चल रहे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के MBBS व BDS Courses में प्रवेश NEET परीक्षा के परिणाम के आधार पर होता है.
दुसरें शब्दों में कहा जा सकता है कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का क्वालीफाइंग एंट्रेंस एग्जाम है, जिसे NTA यानि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा प्रत्येक वर्ष एक विशेष नियम के अनुसार आयोजित किया जाता है.
इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद ही Candidates को डॉक्टर बनने के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS, जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान संस्थान (जेआईपीएमईआर, पांडुचेरी) आदि जैसे मशहूर मेडिकल कॉलेजों में भी NEET एग्जाम के परिणाम के अनुसार ही MBBS में प्रवेश मिलता है.
NEET का फुल फॉर्म क्या होता है?
सरकारी मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और AIIMS सहित देश के टॉप 556 कॉलेजों में नीट के अंक के आधार पर एडमिशन प्राप्त होता है. इसलिए, इसके नाम की लोकप्रियता अधिक है.
यहाँ NEET का फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों में अंकित है. क्योंकि, यह कई Competition Exam में प्रश्न के रूप पूछा जा चूका है.
यह भारत के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम है जिसका हिंदी फुल फॉर्म ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ और अंग्रेजी में National Eligibility cum Entrance Test होता है.
NEET का फुल फॉर्म हिन्द में = राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा |
NEET का फुल फॉर्म अंग्रेजी में = National Eligibility cum Entrance Test |
NEET कितने प्रकार के होते है?
NEET UG | National Eligibility cum Entrance Test for Under Graduation |
NEET PG | National Eligibility cum Entrance Test for Post Graduation |
NEET UG: एनईईटी अंडरग्रेजुएट (यूजी) NMC अधिनियम, 2019 के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (JIPMER) सहित देश भर में फैले सभी चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है.
अखिल भारतीय प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (UG) द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था, जिसे 2012 से लोकप्रिय (NEET-UG) के रूप में जाना जाता है.नीट UG के माध्यम से स्नातक (ug) स्तर के कोर्स MBBS, BDS आदि जैसे Courses में एडमिशन प्राप्त करने का अवसर मिलता है.
NEET PG: एनईईटी-पीजी भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की धारा (10) के अनुसार विभिन्न MD/MS और पीजी डिप्लोमा Courses के लिए एक प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है. नीट पीजी के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन courses (MD, MS आदि) में एडमिशन प्राप्त किया जा सकता है.
जरुर पढ़े, IPS कैसे बने
NEET के लिए योग्यता
Medical Council of India (MCI) के निर्देशानुसार exam देने के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये गए हैं. जिसे पूरा करना Students के लिए आवश्यक होता है. NEET UG और PG लेवल एग्जाम के लिए योग्यताएँ लगभग समान होती है. इसलिए, यहाँ सभी आवश्यक तथ्यों को विस्तार से अंकित किया गया है.
राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक और विदेशी नागरिक दोनों इस परीक्षा के लिए योग्य है.
परीक्षा: Candidates किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास हो. और उनके Stream में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी के साथ-साथ अंग्रेजी एक मुख्य भाषा के रूप में हो. वो इस एग्जाम के लिए मान्य है.
न्यूनतम आयु: MCI के अनुसार NEET एग्जाम के लिए कोई उम्र सीमा तय नही है. लेकिन मान्यता के अनुसार एडमिशन के समय न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना आवश्यक है. वही OBC/PWD/ST/SC के लिए 30 वर्ष की विशेष छुट दी जाती है.
अंक (Marks): NEET एग्जाम के योग्यता के रूप में class 12 रिजल्ट मार्क्स पर Category के अनुसार विशेष छुट का प्रावधान है. जो इस प्रकार है.
Category | Marks % |
General | 50% |
विकलांग (PWD) | 45% |
OBC/SC/ST | 40% |
NEET की आवेदन फीस
आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करना महत्वपूर्ण है. क्योंकि, Category के अनुसार योग्यता और फीस में विशेष छुट मौजूद है. यहाँ आवेदन शुल्क Structure केटेगरी के अनुसार दिया गया है.
Category | शुल्क (Fees) |
जनरल केटेगरी के लिए | 1500 रूपये तक |
General EWS/ OBC | 1400 रूपये |
ST/ SC/ PWD | 800 रूपये |
ये फीस समय के अनुसार परिवर्तित होता रहता है. इसलिए, Exact जानकारी के लिए NEET की ऑफिसियल वेबसाइट पर अवश्य Visit करे.
NEET एग्जाम के लिए अप्लाई कैसे करे?
नीट एग्जाम में apply करने के लिए प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
फॉर्म apply करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- फोटोग्राफी
- पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ
- सिग्नेचर
- दसवीं की मार्कशीट/ पासिंग सर्टिफिकेट
- बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
- वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/बारहवीं का रोल नंबर/ एलेक्शन कार्ड/ राशन कार्ड/ बैंक पासबुक आदि
- विदेशी नागरिकता होने पर पासपोर्ट नंबर और एनआरआई होने पर पासपोर्ट नंबर/आधार कार्ड आदि.
- नीट की आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ जाएँ
- NEET के एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड और पासपोर्ट की जानकारी आदि ध्यान से भरे.
- इसके बाद डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से फीस का भुगतान करें.
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे.
- कुछ समय बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा.
- आपका आवेदन successfully हो गया.
अवश्य पढ़े, IAS कैसे बने – योग्यता, एग्जाम, सिलेबस, आयु सीमा आदि
NEET Exam Pattern
एग्जाम में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), प्राणि/जन्तु विज्ञान (Zoology) और जीव विज्ञान (Biology) से बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते है. जिसमे प्रशों की कुल संख्या 180 और अंको की कुल संख्या 720 होती है.
इस एग्जाम में माइनस मार्किंग की भी प्रावधान है. अर्थात, एक सवाल का सही जवाब देने पर 4 अंक मिलते है. जबकि एक गलत जवाब देने पर उस प्रश्न के 4 नंबर और अन्य प्रश्न का एक सही 1 नंबर यानि टोटल 5 अंक काट लिए जाते है. एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है.
विषय (सेक्शन) | प्रश्नों की संख्या | अंकों की संख्या |
---|---|---|
भौतिकी (Physics) | 45 | 180 |
रसायन विज्ञान (Chemistry) | 45 | 180 |
जन्तु विज्ञान (Zoology) | 45 | 180 |
जीव विज्ञान (Biology) | 45 | 180 |
कुल (Total) | 180 | 720 |
NEET Syllabus
NEET परीक्षा के सिलेबस को राज्य बोर्डों, CBSE, ICSE, NIOS, COBSE के कक्षा 11 और 12 के सिलेबस पर विचार करने के बाद डिज़ाइन किया गया है. इसलिए जरूरी है कि छात्र हर टॉपिक को अच्छे से समझ लें.
सिलेबस को समझने से छात्रों को प्रत्येक विषय की तैयारी करने में मदद मिलती है. उम्मीदवारों को एक उचित विचार प्रदान करने के लिए, syllabus को दो भागों में विभाजित किया गया है.
NEET Physics Syllabus
Class 11th Syllabus | Class 12th Syllabus |
---|---|
Physical world and measurement | Electro statistics |
Kinematics | Current Electricity |
Laws of Motion | Magnetic effects of Current and Magnetism |
Work, Energy, and Power | Electromagnetic induction and alternating currents |
Motion of systems of particles and rigid body | Electromagnetic waves |
Gravitation | Optics |
Properties of Bulk Matter | Dual Nature of Matter and Radiation |
Thermodynamics | Atoms and Nuclei |
Behavior of Perfect Gas and Kinetic theory | Electronic Devices |
NEET Chemistry Syllabus
Class 11th Syllabus | Class 12th Syllabus |
Some basic concepts of Chemistry | Solid state |
Structure of atom | Solutions |
Classification of Elements and Periodicity in Properties | Electrochemistry |
Chemical Bonding and Molecular structure | Chemical Kinetics |
States of Matter: Gases and liquids | Surface Chemistry |
Thermodynamics | General principles and Processes of Isolation of Elements |
Equilibrium | P Block elements |
Redox reactions | D and F block elements |
Hydrogen | Coordination compounds |
s-Block elements (Alkali and Alkaline earth metals) | Haloalkanes and Haloarenes |
Some p-Block elements | Alcohols, Phenols, and Ethers |
Organic Chemistry – Some basic principles and techniques | Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids |
Hydrocarbons | Organic compounds containing Nitrogen |
Environmental chemistry | Biomolecules, Polymers, and Chemistry in everyday life |
NEET Biology Syllabus
Class 11th Syllabus | Class 12th Syllabus |
Diversity in the Living World | Reproduction |
Structural organization – Plants and Animals | Genetics and Evolution |
Cell Structure and Function | Biology and Human welfare |
Plant Physiology | Biotechnology and its applications |
Human physiology | Ecology and environment |
NEET एग्जाम कट-ऑफ
भारत के टॉप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह समझना आवश्यक है कि इस वर्ष की कट-ऑफ क्या है. इसी के अनुसार एग्जाम की तैयारी करना आवश्यक है.
Category | अंक % में |
सामान्य वर्ग | 50 % (अंक 135 से 705 के बीच) |
General EWS/ OBC | 45 % (अंक 135 से 115 तक) |
ST/ SC/ PWD | 45 % (अंक 135 से 115 तक) |
NEET एंट्रेंस एग्जाम qualify करने के लिए कम से कम ऊपर दिए आंकड़ों के बराबर मार्क्स होना आवश्यक है. तभी बेहतर कॉलेज प्राप्त होने की संभावना बन सकती है.
NEET का पेपर कौन सी भाषा में होती है?
नीट का एग्जाम का भाषा पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी भाषा में एग्जाम देना चाहते है. जानकारी के लिए बता दें कि यह एग्जाम हिंदी और इंग्लिश सहित कुल 13 भाषाओँ में आयोजित होता है. जो इस प्रकार है.
- अंग्रेजी
- हिंदी
- उर्दू
- तमिल
- तेलुगु
- मलयालम
- पंजाबी
- आसामी
- कन्नड़
- मराठी
- ओरिया
- बंगाली
- गुजराती
Note: यदि आप नीट की परीक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा का चयन करते है तो प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी में ही होगा. और यदि अंग्रेजी के अलावा कोई अन्य भाषा का चयन करते हैं तो प्रश्न पत्र अंग्रेजी और आपके द्वारा चयन किया गया भाषा दोनों में होगा.
NEET की तैयारी कैसे करे?
एक सर्वे के अनुसार यह प्रकाशित हुआ था कि National Eligibility cum Entrance Test ( NEET) दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में एक है. इसलिए, NEET की तैयारी करने के लिए किसी विशेष स्किल, स्मार्ट study tips, टाइम टेबल आदि की प्लानिंग करना अनिवार्य है.
- सबसे पहले नीट परीक्षा पैटर्न को समझें
- और एक योजना तैयार करें.
- 10वीं के सभी आवश्यक टॉपिक को एक पुनः अध्ययन करे.
- class 12 के physics, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के टॉपिक को syllabus के अनुसार list बनाएँ.
- अपनी कमजोर अवधारणाओं (Concepts) को पहचानें.
- टाइम टेबल के अनुसार सभी विषयों पर समान समय निर्धारित करे.
- नोट्स तैयार हमेशा करें.
- पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करें.
- नियमित रूप से रिवीजन करें.
- Google और YouTube की मदद study के लिए अवश्य लें.
- उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री का उपयोग करे.
- सकारात्मक सोच रखें.
- सबसे महत्वपूर्ण Time Table को अवश्य फॉलो करे.
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q 1. नीट की तैयारी करने से क्या होता है?
उत्तर:- NEET एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने से भारत के टॉप सरकारी कॉलेज से MBBS और BDS का सुनहरा मौका मिलता है. अर्थात, नीट की तैयारी कर आप भारत के टॉप डॉक्टर बन सकते है.
Q 2. नीट की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?
उत्तर:- NEET की परीक्षा के लिए प्रयोसों का कोई सीमा तय नही है. अतः आप यह एग्जाम अपने अनुसार कभी भी और कितनी भी बार दे सकते है.
Q 3. नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
उत्तर:- नीट का एग्जाम 720 अंको का होता है और इसे पास करने के लिए केटेगरी के अनुसार कट-ऑफ तय होता है. इस वर्ष का कट-ऑफ सामान्य वर्ग के 50%, एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह 40 और सामान्य-पीएच वर्ग के लिए नीट कटऑफ 45 है.
Q 4. नीट कितने साल का होता है?
उत्तर:- नीट एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम है जिसे पास करने के बाद कोर्स अवधी 5.5 वर्ष की होती है जिसमें अंतिम 6 महीने जानवरों के उपचार से संबंधित चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अनिवार्य इंटर्नशिप के होते हैं.
Q 5. नीट का पेपर कैसा होता है?
उत्तर:- नीट के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी विषय होता है. सभी विषयों को मिलकर NEET एग्जाम में कुल 180 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे कुल अंको की संख्या 720 होता है. इसमें Negative Marking होती है. अर्थात, एक गलत अंसार पर 5 अंक काटे जाते है.