अब UPSC का तैयारी करना हुआ और भी हुआ आसान: जाने पूरी प्रक्रिया

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Upsc एक प्रकार की उच्च स्तर की सिलेक्शन बोर्ड है, जो देश में विभिन्न प्रकार के सरकारी एग्जाम को आयोजित करता है. भारत में आईपीएस, IFS, आईएएस आदि जैसे एग्जाम इसके द्वारा ही आयोजित कराएँ जाते हैं. दरअसल, UPSC अखिल भारतीय सेवाओं, केंद्रीय सेवाओं और संवर्गों के साथ भारतीय संघ के सशस्त्र बलों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आयोजित या सुनिश्चित करता है. UPSC एक प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा प्रक्रिया है जिसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के तहत 24 सेवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किया जाता है.

सामान्यतः UPSC Ka Full Form संघ लोक सेवा आयोग या Union Public Service Commission होता है. जिसकी स्थापना 1 अक्टूबर, 1926 को भारत में संघ लोक सेवा आयोग की रूप में की गई थी

UPSC क्या है?
UPSC में पदों पर नियुक्ति ( UPSC Post List)
UPSC के लिए आवेदन कौन कर सकता है
उम्र सीमा
Syllabus
UPSC Full Form
UPSC के तहत आने वाले पद
UPSC के कार्य
UPSC द्वारा आयोजित कुछ परीक्षाएँ

UPSC क्या है?

भारत में, UPSC को 26 जनवरी, 1950 के बाद संघ लोक सेवा आयोग के रूप में मान्यता प्रदान की गई. जिसका मुख्य उदेश्य, Central Level पर परीक्षा आयोजित कर केंद्र और राज्य सरकार को योग्य कर्मचारी जैसे, IAS, IPS, IFS आदि प्रदान करना है. यह संस्था कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया के लिए देश में प्रत्येक वर्ष परीक्षा आयोजित करता है.

UPSC में भर्ती प्रक्रिया Level A और Level B में पूर्ण की जाती है. अर्थात, संघ लोक सेवा आयोग भारत की एक प्रतियोगी परीक्षा है जिसके परिणाम के आधार पर भारत सरकार केंद्रीय व राज्य प्रशासन के लिए सिविल सेवाओं के अधिकारी जैसे IPS, IAS, IRS चुने जाते हैं.

सिविल सेवा आयोग यानी UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. कोई भी आवश्यक जानकारी इसके Official Website पर प्राप्त किया जा सकता है.

UPSC Ka Full Form Kya Hai

यूपीएससी का फुल फॉर्म हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग तथा अंग्रेजी में Union Public Service Commission होता है.

  • UPSC फुल फॉर्म अंग्रेजी में = Union Public Service Commission
  • यूपीएससी फुल फॉर्म हिंदी में = संघ लोक सेवा आयोग

UPSC परीक्षा के अंतर्गत आने वाले पदों के फुल फॉर्म

PostFull Form
IASIndian Administrative Service
भारतीय प्रशासनिक सेवा
IPS Indian Police Service
भारतीय पुलिस सेवा
IFS Indian Foreign Service 
भारतीय विदेश सेवा
IRSIndian Revenue Service
भारतीय राजस्व सेवा

अवश्य पढ़े,

SSC ExamIIT Exam
CA ExamNEET Exam
PCS ExamIBPS Exam

Upsc के अंतर्गत कौन-कौन से पद आते हैं?

इसके अंतर्गत भारत के उच्च स्तर के प्रशासनिक अधिकारी के पद आते हैं जिनका विवरण निम्न प्रकार है.

  • IPS officer
  • IAS officers
  • IRS officer
  • IFS officer

ऊपर दिए गए सभी post हाई लेवल के प्रशासनिक अधिकारी के पद है जो भारत में सर्वाधिक मान्य हैं. ऐसे एग्जाम का आयोजन upsc के द्वारा किया जाता है. इसके अलावा यूपीएससी केंद्र और राज्य सरकार के तहत 24 सेवाओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा भी आयोजित करता है.

इसे भी पढ़े, 12th के बाद करियर

UPSC के कार्य

संघ लोग सेवा आयोग के सम्बन्ध में संविधान के अनुच्छेद 320 के तहत अन्‍य बातों के साथ-साथ सिविल सेवाओं तथा पदों के लिए भर्ती संबंधी सभी जिम्मेदारियां आयोग के पास है. संविधान के अनुच्छेद 320 के अंतर्गत UPSC के कार्य प्रक्रिया इस प्रकार है.

1. भारत के प्रशासनिक सेवा में रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित करना
2. इंटरव्यू के माध्यम से प्रशासनिक सेवाओं में कैंडिडेट का चयन करना
3. सरकार के अधीन विभिन्‍न सेवाओं तथा पदों के लिए भर्ती नियम तैयार करना तथा उनमें संशोधन
4. प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन दोबारा से नियुक्ति जैसे काम भी upsc के द्वारा ही किया जाता है
5. भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा आयोग को प्रेषित किसी भी मामले में सरकार को परामर्श देने का काम करना

अवश्य पढ़े, M.Sc क्या है और कैसे करे

UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएँ

Indian Forest Service examination
Combined Defense Services Examination
Engineering Services Examination
National Defense Academy Examination
Naval Academy Examination
Combined Medical Services Examination
Special Class Railway Apprentice
Indian Economic Service/Indian Statistical Service Examination
Combined Geoscientist and Geologist Examination
Central Armed Police Forces (Assistant Commandant)
Indian Civil Services Examination (ICSE) for recruitment to IAS, IPS, IRS etc officers

UPSC के लिए योग्यता

सिविल सेवा आयोग के लिए योग्यता भिन्न-भिन्न रखी गई है. जिसे पूरा करना परीक्षार्थी के लिए आवश्यक है. जो इस प्रकार है.

Nationality:

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार नेपाल का नागरिक या भूटान होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को भारतीय मूल का व्यक्ति होना चाहिए, जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से इथियोपिया, केन्या, मलावी, म्यांमार, पाकिस्तान, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा, वियतनाम, ज़ैरे या जाम्बिया से आया हो.

शैक्षणिक योग्यता:

  • उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार जो अर्हक (qualifying) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं या जो अभी तक अर्हक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं, वे भी प्रारंभिक परीक्षा के लिए पात्र हैं। ऐसे उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के आवेदन के साथ उक्त परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
  • सरकारी या इसके समरूप मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल और तकनीकी योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं.

उम्र सीमा:

CategoryAge LimitLimitation
Gen21 – 32 वर्ष6 बार एग्जाम दे सकते है.
OBC21 – 35 वर्ष9 बार एग्जाम दे सकते है.
SC / ST21 – 37 वर्षकोई सीमा नही है.

अवश्य पढ़े, BBA Course Details

Upsc भर्ती प्रक्रिया

सामान्यतः Upsc की भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी की जाती है जिनका विवरण निचे बिंदु अनुसार दिया गया है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा | Prelims Exam

इस परीक्षा में 200 अंकों का paper होगा जिसे उत्तीर्ण करने के बाद ही आप mains परीक्षा देने के योग्य माने जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न General Studies 1, General Studies II (CSAT) जैसे विषय से पूछे जाते हैं. परीक्षा देने की अवधि 2 घंटे की होती है.

PaperSubjectMarksDurationPaper Type
Paper 1General Studies (GS)200 marks2 HoursObjective Type
Paper 2Aptitude Test200 marks2 HoursObjective Type

UPSC मेन्स परीक्षा

जो भी छात्र प्रारंभिक परीक्षा को पास करते हैं उन्हें इस परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है. इस परीक्षा में कुल मिलाकर 9 पेपर आपको देने होंगे और सभी प्रश्नों का स्वरूप described टाइप का होगा.

यूपीएससी मेन्स परीक्षा 5-7 दिनों की अवधि में आयोजित की जाती है, पेपर A और B क्वालिफाइंग प्रकृति के होते हैं, उम्मीदवारों को अपने पेपर I  से पेपर VII तक प्रत्येक में कम से कम 25% स्कोर करना होता है. तभी आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

PaperSubjectsMarks
पेपर-A
(क्वालीफाइंग)
उम्मीदवार द्वारा चुने जाने वाले भारतीय भाषा में से एक300 marks
पेपर-B
(क्वालीफाइंग)
अंग्रेजी300 marks
पेपर-Iनिबंध250 Marks
पेपर-II
सामान्य अध्ययन-I
भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व और समाज का इतिहास और भूगोल250 Marks
पेपर-III
सामान्य अध्ययन-II
शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध250 Marks
पेपर-IV
सामान्य अध्ययन -III
प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन250 Marks
पेपर-V
सामान्य अध्ययन -IV
(नैतिकता, अखंडता और एप्टीट्युड) – 250 अंक250 Marks
पेपर-VIवैकल्पिक विषय का पेपर 1250 Marks
पेपर-VIIवैकल्पिक विषय का पेपर 2250 Marks

साक्षात्कार | Interview

Upsc एग्जाम का अंतिम चरण इंटरव्यू को माना जाता है अगर आप इस इंटरव्यू को पास कर जाते हैं, तो आप आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बन पाएंगे दूसरे प्रकार के उच्च पदों पर आप की बहाली हो पाएगी.

मेरिट लिस्ट के अनुसार इंटरव्यू, प्रारंभिक और मेंस परीक्षा में आपने जो भी अंक प्राप्त किए हैं उसके आधार पर तैयार किए जाते हैं. इंटरव्यू कुल मिलाकर 275 अंकों का होता है.

  • मानसिक सतर्कता
  • आत्मसात की महत्वपूर्ण शक्तियां
  • स्पष्ट और तार्किक प्रदर्शन
  • निर्णय का संतुलन
  • विविधता और रूचि की गंभीरता
  • सामाजिक सामंजस्य और नेतृत्व की क्षमता
  • बौद्धिक और नैतिक अखंडता

UPSC की तैयारी के लिए स्टडी मटेरियल:

UPSC सम्बंधित मेटेरिअल जानकारी निचे दी गई है जो UPSC टॉप एग्जाम मेन्स निकलने के लिए जरुरी होता है.

  • करंट अफेयर्स
  • द हिंदू अख़बार
  • योजना पत्रिका
  • प्रेस सूचना ब्यूरो विज्ञप्ति
  • नीति आयोग एक्शन एजेंडा
  • दूसरी एआरसी रिपोर्ट एआरसी रिपोर्ट पर अधिक पढ़ने के लिए, लिंक किए गए लेख को देखें.
  • आर्थिक सर्वेक्षण, नवीनतम
  • बजट, नवीनतम
  • वित्त आयोग की रिपोर्ट नवीनतम
  • केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा वार्षिक रिपोर्ट

UPSC सम्बंधित FAQ

Q 1. Upsc क्या होता है? | Upsc kya hai

उत्तर:- संघ लोक सेवा आयोग भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो भारत सरकार के लोकसेवा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है. तथा केंद्र और राज्य सरकार के लिए योग्य ऑफिसर का चुनाव सिविल परीक्षा के द्वारा निर्धारित करता है.

Q 2. Upsc का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर:- UPSC का ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in है. जहाँ कोई भी जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकते है.

Q 3. यूपीएससी का फुल फॉर्म हिंदी में

उत्तर:- UPSC का फुल फॉर्म हिंदी में संघ लोग सेवा आयोग होता है तथा अंग्रेजी में Union Public Service Commission होता है.

Q 4. Upsc से क्या बनते है?

उत्तर:- Upsc एग्जाम पास करने के बाद चयनित उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) आदि पदों पर भर्ती किये जाते हैं. ये देश के सबसे बड़े पदों में से एक है. इसलिए, इसकी परीक्षा इतना कठिन होता है.

इन्हें भी पढ़े,

PolytechnicPhD Course Details
B.Ed कैसे करेB.Tech कैसे करे
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment