प्राचीन काल से ही Arts एक प्रसिद्ध विषय रहा है क्योंकि इसमें करियर Growth संभावनाएँ अधिक रही है. इसलिए, आज के दौर में भी Arts की मांग अधिक है. ज्यादतर विद्यार्थी आर्ट्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना चाहते है. क्योंकि उन्हें ज्ञात है कि बेहतर भविष्य के लिए टॉप आर्ट्स कॉलेज अनिवार्य है.
कक्षा 12 में arts सब्जेक्ट लेने के बाद एक अच्छे आर्ट्स कॉलेज से B.A, LLB आदि करके अपना भविष्य बेहतर बना सकते है. साथ ही एक अच्छे Teacher, Leader, Journalist, Professor में भी अपना कैरिएर बना सकते है.
पेंटिंग की कला में भी अपना कैरिएर बनना चाहते है तो भी हमें एक अच्छे विश्वविद्यालय की ज़रूरत पड़ती है. जहाँ के best teachers, और best courses से डिग्री लेने के बाद हम अपना सपना पूरा कर सकते है.
भारत के 10 टॉप आर्ट्स कॉलेज लिस्ट
नीचे भारत के बेस्ट आर्ट्स कॉलेज की रैंकिंग Nirf रैंकिंग द्वारा दी गई है जिसमे कॉलेज का नाम, courses, fees, admission और placement की जानकारी उपलब्ध है.
- Miranda House
- Lady Shri Ram College For Women
- Hindu College
- St. Stephen’s College
- Presidency College
- Loyola College
- St. Xavier’s College
- Ramakrishna Mission Vidyamandira
- Hans Raj College
- PSGR Krishnammal College for Women
उम्मीद है कि यह जानकरी आपके बेहतर कॉलेज चयन करने में सबसे बेहतर साबित होगी.
भारत के बेस्ट 10 MBA कॉलेज | इंडिया के टॉप 20 साइंस कॉलेज |
भारत के टॉप Engineering कॉलेज | भारत में टॉप 7 डिप्लोमा कोर्सेज |
1. Miranda House
Indian Ranking – 1
City – Delhi
State – Delhi
Score – 77.23
Women colleges में से एक Miranda House जो नई Delhi मे स्तिथ है. यह कॉलेज भारत के top Arts कॉलेज में से एक माना जाता है. भारतीय शिक्षण संस्थानों (NIRF) रैंकिंग द्वारा इस कॉलेज को नंबर एक का स्थान दिया गया है.
इस कॉलेज की स्थापना 7 March 1948 को हुई थी. यह Delhi University (DU) के उत्तरी (north) कैंपस में स्थित है. Miranda House कॉलेज Arts, Commerce और Science के क्षेत्र में कई Certificate और add-on courses के साथ UG और PG courses भी प्रदान करता है.
इस कॉलेज के पास CGPA 3.61 के साथ NAAC Grade A+ की भी मान्यता भी प्राप्त है.
यह college Foreign Language Courses भी प्रदान करता है. Miranda House कॉलेज की खास बात यह है की यह नई technology के साथ महिलाओ के साथ-साथ विकलांग छात्रों के लिए भी सुविधा प्रदान करता है ताकि सबकी तरक्की हो सके.
इस संस्थान की placement प्रक्रिया भी काफी अच्छी है और बड़ी-बड़ी कंपनिया भी इस कॉलेज के साथ जुडी हुई है जो छात्रों को placement और internship प्रदान करती है.
एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता
- B.A(Hons.) और B.A program के लिए क्लास 12 में 40% – 45% प्रतिशत आए नंबर के आधार पर दाखिला होगा.
- M.A. में प्रवेश लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से B.A में 60% प्रतिशत मार्क्स आना ज़रूरी है. UG या फिर DUET- आधारित का मेरिट स्कोर होना अनिवार्य है.
- B.El.Ed में दाखिला के लिए कक्षा 12 में 50% प्रतिशत Marks आना ज़रूरी है. एंट्रेंस एग्जाम DU द्वारा लिया जाएगा और आखरी चुनाव पर्सनल इंटरव्यू (PI) के अधर पर होगा.
2. Lady Shri Ram College For Women
Indian Ranking – 2
City – New Delhi
State – Delhi
Score – 72.08
LSR College नई दिल्ली के lajpat nagar (South-Delhi) में स्थित प्रसिद्ध महिला विश्वविधालय है जिसकी स्थापना सन 1956 में हुई थी. यह कॉलेज भी Delhi University कॉलेज में से एक है.
अपनी काबिलियत की वजह से आज यह महिला कॉलेज भारत के Arts कॉलेज में NIRF रैंकिंग में 2 नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है.
इस कॉलेज के मुख्य Academic programmes निम् प्रकार है
- B.A. (H): B.Com. (H)
- B.A. Programme
- BSc. (H): Mathematics, Statistics
- B.El.Ed
- Postgraduate Diploma in Conflict Transformation and Peace-building (CTPB)
- Journalism and Mass Communication
एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता
- B.A.Hons.और B.A. Program में प्रवेश के लिए क्लास 12 में 40% से 45% प्रतिशत मार्क्स होना ज़रूरी है.
- M.A. में प्रवेश के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज से B.A की डिग्री होनी ज़रूरी है.
- B.Ed. में दाखिला लेने के लिए कक्षा 12 में 40% प्रतिशत Marks अनिवार्य है.
3. Hindu College, University of Delhi
Indian Ranking – 3
City – Delhi
State – Delhi
Score – 70.44
दिल्ली के North Campus में स्थित Hindu College, Science, Arts और Commerce के लिए पुरे भारत में प्रसिद्ध और सबसे पुराना विश्वविधालय माना जाता है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1899 में हुई थी.
इस कॉलेज का नाम ही सिर्फ Hindu College है यहाँ हर धर्म के छात्र को दाखिला दिया जाता है. यह कॉलेज 95% प्रतिशत तक अपने छात्रों को placement प्रदान करवाता है.
यह कॉलेज science, humanities, social science और commerce में undergraduate और postgraduate प्रोग्राम प्रदान करता है. इस विश्वविधालय में हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है ताकि बच्चो की पढाई में कोई दिक्कत ना आ सके.
एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता
- B.A(Hons.) और B.A. Program के लिए कक्षा 12 में 40% से 45% प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य
- M.A. में प्रवेश के लिए DU से या मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से B.A. में 60% प्रतिशत मार्क्स
DUET (Delhi University Entrance Test) Entrance एग्जाम में आय नंबर के बाद ही दाखिला मिलेगा.
4. St. Stephen’s College
Indian Ranking – 4
City – Delhi
State – Delhi
Score – 69.67
दिल्ली के north campus मे स्तिथ दिल्ली विश्वविधालय का ही एक कॉलेज है जिसका नाम St. Stephen’s College से प्रसिद्ध है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1881 में कैम्ब्रिज मिशन द्वारा दिल्ली में हुई थी.
यह कॉलेज Undergraduate, Postgraduate के साथ साथ Language courses भी प्रदान करता है. St. Stephen’s कॉलेज Arts और Science UG और PG पाठ्यक्रमों के लिए जाना जाता है.
एक सर्वे के अनुसार इस College से सबसे ज्यदा placement हुई थी उच्च सैलरी पैकेज INR 26 LPA तक जा चुकी है और औसत सैलरी पैकेज INR 10.25 LPA तक गई थी. इस संस्थान को NAAC द्वारा “A’ Grade के साथ मान्यता भी मिली हुई है.
एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता
- B.A.(Hons.) और B.A.Program के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कुल से कक्षा 12 में 45% तक आना ज़रूरी है.
- M.A. में प्रवेश के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज से B.A. की डिग्री 60% से पास होना ज़रूरी है.
- Language of Certificate के लिए मान्यता प्राप्त स्कुल से कक्षा 12 में पास होना ज़रूरी है.
- Entrance एग्जाम मे आए नंबर और PI (पर्सनल इंटरव्यू ) के बाद ही दाखिला मिलेगा.
St. Stephen’s College में कुल सीटों में से 50% ईसाई candidate के लिए सीट आरक्षित (reserved) की हुई है
17% SC/ST वालो के लिए और 3% PWD (Public Works Department) वालो के लिए सीट आरक्षित है.
बाकी 40% प्रतिशत seats General candidate के लिए आरक्षित है.
5. Presidency College
Indian Ranking – 5
City – Chennai
State – Tamil Nadu
Score – 68.89
चेन्नई में स्तिथ Presidency College arts और Science के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1840 में हुई थी.
यह सरकारी कॉलेज बहुत पुराना और प्रसिद्ध कॉलेज है. Presidency College, M. Phil के तहत 21 undergraduate, postgraduate courses एवं 18 specializations के साथ प्रदान करता है.
यह कॉलेज Nirf रैंकिंग में अपना स्थान 5वे नंबर पर बनाए रखने में कामयाब रहा है. Placement के मामले में भी यह कॉलेज 95% प्रतिशत अच्छा है. बहुत-सी कंपनिया Internship के लिए इस कॉलेज से छात्रों को Approach करती है.
एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता
- B.A. में दाखिले के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 12 में पास होना ज़रूरी है.
- M.A. में प्रवेश के लिए B.A. की डिग्री मान्यता प्राप्त कॉलेज से होना ज़रूरी है.
TANCET एग्जाम में आए मार्क्स और प्रिंसिपल द्वारा लिए गए इंटरव्यू के आधार पर दाखिला मिलेगा.
6. Loyola College
Indian Ranking – 6
City – Chennai
State – Tamil Nadu
Score – 68.03
चेन्नई में स्तिथ Loyola College निजी (private) कैथोलिक उच्च शिक्षा संस्थान है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1925 में हुई थी.
यह कॉलेज Madaras University से जुड़ा हुआ है.भारत सरकार द्वारा यह कॉलेज 6 rank पर कायम है.
Women’s Christian college के साथ Loyola College राज्य की राजधानी चेन्नई में NAAC से “A+” ग्रेड से मान्यता के साथ एकमात्र कॉलेज हैं.इस कॉलेज में 19 P.G courses और 19 U.G courses (Arts, Sciences and Commerce) में प्रोग्राम प्रदान करता है.
यह कॉलेज placement के मामले में भी 92% तक कार्य करता है. तीसरे साल से छात्र को placement प्रकिरिया प्रदान की जाती है. 73 से अधिक कंपनिया इस कॉलेज से छात्र को placement के लिए चुनाव करती है. जेसे:- Amazon, Cognizant, TCS, L&T, Federal Bank, BNP Paribas, Goldman Sachs, Global Villagers, Media Masons आदि कंपनिया भी.औसत सैलरी पैकेज 3 LPA-4 LPA तक जा चूका है.
एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता
- B.A. में दाखिला लेने के लिए मान्यता प्राप्त स्कुल से कक्षा 12 में पास होना ज़रूरी है.
- M.A. में प्रवेश लेने के लिए मान्येता प्राप्त कॉलेज से B.A की डिग्री होनी चाहिए. Entrance एग्जाम और personal interview के बाद दाखिला मिलेगा.
7. St. Xavier’s College
Indian Ranking – 7
City – Kolkata
State – West-Bengal
Score – 67.59
बंगाल के कोल्कता में स्तिथ St. Xavier’s College एक निजी उच्च शिक्षा कॉलेज है. इस कॉलेज की स्थापना सन 16 January 1860 में हुई थी.
यह कॉलेज Humanities & Social Science में 14 courses प्रदान करता है, Fine Arts में 1 और Teaching & Education में 1 प्रोग्राम प्रदान करता है.
Placement के लिए भी यह काफी अच्छा कॉलेज माना जाता है. 90% students को placement provide की जाती है. इस कॉलेज का environment बच्चो को पढने के लिए काफी आरामदायक है.
इस कॉलेज को भी NAAC द्वारा ( Grade ‘A++’) से मन्येता प्राप्त है.
एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता
- B.A. में दाखिला लेने के लिए मान्यता प्राप्त स्कुल से कक्षा 12 में 60% प्रतिशत से पास होना ज़रूरी है.
- B.Ed में दाखिले के लिए Bachelor’s degree और Master’s degree 50% प्रतिशत से पास होना ज़रूरी है. Reserved के लिए 45% तक लाना ज़रूरी है.
- M.A. में दाखिला लेने के लिए B.A.(Hons.) में 55% प्रतिशत तक आना ज़रूरी है.
8. Ramakrishna Mission Vidyamandira
Indian Ranking – 8
City – Howrah
State – West-Bengal
Score – 67.59
Howrah में स्थित Ramakrishna Mission Vidyamandira University Of Calcutta से जुड़ा हुआ कॉलेज है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1941 में हुई थी.
RMVC कॉलेज को UGC द्वारा CPE (College with the Potential of Excellence) के तेहत मान्यता मिली हुई है. इस कॉलेज को NAAC द्वारा ‘A+’’ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है.
यह 14 undergraduate and 5 postgraduate courses प्रदान करता है. यहाँ हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती है ताकि दूर से आये छात्र भी अपनी पढाई बिना किसी रूकावट के पूरा कर सके. इस कॉलेज मे Arts के साथ साथ Commerce और Science सब्जेक्ट की भी शिक्षा दी जाती है.
Placement के मामले में यह कॉलेज Chemistry Department में तो काफी अच्छा साबित होता है लेकिन arts में यह placement कम प्रदान करवाता है. पर CAT और GRE जेसी trainng ज़रूर प्रदान करवाता है.
एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता
- B.A.(Hons.) में दाखिला लेने के लिए किसी भी मन्येता प्राप्त स्कुल से कक्षा 12 में 50%से 60% तक आना ज़रूरी है.Enterance टेस्ट में आए मार्क्स के based पर selection कीया जाएगा.
- M.A. में दाखिला लेने के लिए मन्येता प्राप्त विश्वविधालय से B.A की डिग्री 50% प्रतिशत से पास होना ज़रूरी है.
9. Hans Raj College
Indian Ranking – 9
City – Delhi
State – Delhi
Score – 67.23
Delhi में स्तिथ Hans Raj College Science,Arts और Commerce के subject पढाता है.यह कॉलेज Delhi University College से जुड़ा हुआ है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1948 में हुई थी.
यह कॉलेज UG level पर undergraduate और postgraduate courses प्रदान कराता है.यह कॉलेज भारत के NIRF रैंकिंग में 9 स्थान पर आता है. पढाई के साथ साथ इस कॉलेज में Sports की facility भी दी जाती है.
यह job-oriented add-on certificate courses भी प्रदान करता है जिसमे Scholarship की भी सुविधा उपलब्ध है. 2020 के Placement में, उच्चतम CTC INR 20.5 LPA था, जबकि Average CTC INR 5.7 LPA था.
एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता
- B.A.(Hons.) में दाखिला लेने के लिए किसी भी मन्येता प्राप्त स्कुल से कक्षा 12 में 45% प्रतिशत से पास होना ज़रूरी है.DUET एग्जाम में आए नंबर के आधार पर selection होता है.
- M.A. में दाखिला लेने के लिए मन्येता प्राप्त कॉलेज से B.A. की डिग्री होनी चाहिए.DUET एग्जाम में आए नंबर के आधार पर selection होता है.
- Certificate और Diploma के लिए क्लास 12 पास होनी चाहिए.
10. PSGR Krishnammal College for Women
Indian Ranking – 10
City – Coimbatore
State – Tamil Nadu
Score – 66.6
तमिलनाडु में स्तिथ PSGR Krishnammal College for Women महिलाओ के लिए बेहतरीन कॉलेज माना जाता है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1963 में Coimbatore शहर में हुई थी.
यह कॉलेज Bharathiar University से जुड़ा हुआ है और इस कॉलेज को NAAC द्वारा ‘A’ ग्रेड से मान्यता भी प्राप्त है.
PSGR कॉलेज arts, science, commerce, computer science,और management में undergraduate, graduate और doctoral degrees भी प्रदान करता है.
PSGR कॉलेज में internship और placement की सुविधा भी छात्रों को प्रदान की जाती है ताकि वो अपना सपना पूरा कर सके. बड़ी-बड़ी कंपनिया इस कॉलेज से जुडी हुई है जैसे की cts, Infosys, amazon जो छात्रों को placement देती है. हर साल 80% प्रतिशत छात्रों को placement प्रदान की जाती है.
एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता
- B.A.(Hons.) में दाखिला लेने के लिए किसी भी मन्येता प्राप्त स्कुल से कक्षा 12 में से पास होना ज़रूरी है.
- M.A. में दाखिला लेने के लिए मन्येता प्राप्त कॉलेज से B.A. की डिग्री होनी चाहिए.
- Entrance एग्जाम में आए नंबर के आधार पर selection होगा.