Comparative Degree in Hindi: Rules एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

ग्रामर में Comparative Degree का प्रयोग मुख्यतः दो प्रकार से किया जाता है. पहला Translation के लिए और दूसरा Positive Degree से Comparative Degree में बदलने के लिए प्रयुक्त होता है. ये दोनों नियम प्रतियोगिता एग्जाम और बोर्ड एग्जाम में प्रयोग होता है.

Degree के ज्यादातर अनुवाद इसके Form पर निर्भर होता है. इसलिए, नियम और उदाहरण का अध्ययन एग्जाम में बेहतर Marks प्राप्त करने के लिए आवश्यक है. रिसर्च एवं शिक्षक के परामर्श के अनुसार Degree of Comparison के रूल्स और प्रयोग बहुत ही खास है.

इसलिए, जरुरत के मुताबिक उन सभी नियमों का अध्ययन समय अनुसार करना अनिवार्य है. जो इस प्रकार है.

यहाँ Comparative Degree के रूल्स, परिभाषा एवं उदाहरण दिया गया है जो इसे समझने में मदद करता है. ये आपके English Speaking Skills को बेहतर बनाता है. अतः तथ्यों को स्मरण रखे.

Gerund का प्रयोगV2 , V3 बनाने का नियम
Did का प्रयोगDo और Does का प्रयोग
Participle के भेदAuxiliary Verb एवं उदाहरण

Comparative Degree किसे कहते है?

जब किसी व्यक्ति या वस्तु की तुलना किसी दुसरें व्यक्ति या वस्तु से किया जाए, तो Comparative Degree of Adjective का प्रयोग होता है. Comparative के बाद Than का प्रयोग विशेष रूप से होता है.

यह नियम केवल अनुवाद के दृष्टिकोण से है. जबकि Positive degree से Comparative में बदलने के लिए अन्य रूल्स का प्रयोग होता है.

यह काम उससे कठिन है.This work is more difficult than that.
रहमान करीम से बुद्धिमान है.Rahman is wiser than Kareem.
तुम मुझसे अधिक मोटे और लम्बे हो.You are fatter and taller than me.
वह तुमसे कई गुणा धनी है.He is several times as rich as you.
यहाँ कलम से अधिक पेंसिल है.There are more pencils than pens here.

Comparative Degree का प्रयोग भिन्न-भिन्न अर्थो में

1. जब दो व्यक्तियों या वस्तुओं की बिच तुलना हो, तो Comparative Degree का प्रयोग होता है. जैसे;

मेरा भाई तुम्हारे दोस्त से लम्बा है.My brother is taller than your friend.
यह सुशिल से अधिक / के अपेक्षा / के तुलना में अधिक अच्छा है.He is better than Susheel.
यह प्रश्न उससे कठिन है.This question is more difficult than that.

Note: वाक्य में “से / के अपेक्षा / के तुलना में” इत्यादि के लिए “Than” का प्रयोग होता है.

2. जब किसी वाक्य में एक से अधिक गुणों की तुलना हो, तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद निम्न प्रकार से किया जाता है.

राकेश करीम से अधिक बुद्धिमान और परिश्रमी है.Rakesh is wiser and more laborious than Kareem.
यह सड़क उससे अधिक लम्बी और चौड़ी है.This road is longer and wider than that.
तुम उससे अधिक चालक और फुर्तिलें हो.You are cleaver and more active than he.
वह मुकेश से अधिक तेज और बुद्धिमान है.He is more intelligent and wiser than Mukesh.

3. जब Comparative Degree वाले वाक्य में “से कही अधिक / से बहुत अधिक” का प्रयोग हो, तो इसके लिए निम्नलिखित Structure का प्रयोग किया जाता है.

व्यक्ति के सम्बन्ध मेंवस्तु के सम्बन्ध में
Much + Comparative DegreeMuch / far + Comparative Degree
Still + Comparative DegreeStill + Comparative Degree
Comparative Degree + StillComparative Degree + by far
xComparative Degree + Still

ऊपर लिखित रूल्स का प्रयोग “से कही अधिक / से बहुत अधिक” से बने वाक्यों का अनुवाद करने के लिए किया जाता है. जैसे;

सुनील तुमसे कही अधिक मोटा है.Suneel is much fatter than you.
Suneel is still fatter.
Suneel is fatter still.
यह कलम उससे कही अधिक सस्ती है.This pen is much / far cheaper than that.
This pen is still cheaper.
This pen is cheaper by far.
This pen is cheaper still.

Note:-
1. Much / far के Case में कंपैरेटिव डिग्री के बाद than का प्रयोग होता है.

2. “और भी अधिक” के लिए भी Still का प्रयोग होता है. जैसे;
मेरा घर उससे अच्छा है पर तुम्हारा घर और भी अधिक अच्छा है.
My house is better than his and yours is still better.

4. जब किसी वाक्य में तुलना का बोध हो और Adjective से पहले संख्या सूचक शब्द के साथ “गुणा” जुड़ा हो, तो वैसे वाक्य को निम्न Structure से बनाया जाता है.

Rule: Subject + Verb + Numeral Adjective + times + as + Adjective + as + Noun / Pronoun

यह लड़का उससे चार गुणा मोटा है.This boy is four times as fat as that.
यह पुस्तक उससे कई गुणा अच्छी है.This book is several times as good as that.
विपाशा करीना से कई गुणा सुन्दर है.Vipasha is several time as beautiful as kareena.
Note:-
जब Adjective के पहले निश्चित रकम (Amount) या मात्रा (Quantity) का प्रयोग हो, तो ऐसे वाक्य में Comparative Degree का प्रयोग होता है. जैसे;
यह किताब उससे 5 रुपया अधिक महँगा है. This book is five rupees dearer than that.
तुम उससे दस किलो अधिक भरी हो. You are ten kilos heavier than him.

5. जब Comparative Degree of Adjective वाले वाक्य से संख्या या मात्रा की असमानता का बोध हो, तो ऐसे वाक्य को निम्न Structure पर बनाया जाता है.

Subject + Verb + More + Noun + Than + Noun + O

Subject + Verb + fewer / Less + Noun + Than + Noun + O

यहाँ लड़को से अधिक लड़कियां है.There are more girls than boys here.
यहाँ पानी से अधिक दूध है. There is more milk than water here.
यहाँ लड़कियों से कम लड़के है.There are fewer boys than girls here.
यहाँ चीनी से कम शहद है.There is less honey than sugar here.
सीता गीता से कम खुबसूरत है.Sita is less beautiful than Gita.

Note:-
More और fewer के बाद आने वाला Countable Noun हमेशा Plural होता है. तथा
Countable Noun के साथ “fewer” Countable Noun के साथ “less” का प्रयोग होता है.

6. जब किसी वाक्य में क्रमिक वृद्धि का बोध हो, तो ऐसे वाक्यों को निम्न नियम से बनाया जाता है.

Subject + Verb (get / grow / turn) + Comparative + and + Comparative

वह मजबूत होता जा रहा है.He is getting stronger and stronger.
मैं कमजोर होता चला गया.I grew weaker and weaker.
आसमान लाल होता चला गया.The sky turned redder and redder.
वह धीरा होता गया.He got slower and slower.

7. जब किसी वाक्य में गुण की समानता वृद्धि या कमी का बोध हो, तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद निम्न नियम से करते है.

The Comparative + First Sentence + Comma + the + Comparative + Second Sentence

जैसे जैसे हम आगे पढ़ते है वैसे वैसे हमें अधिक ज्ञान मिलता है.The further we study, the more we get knowledge.
ज्यों-ज्यों हम ऊपर जाते है त्यों-त्यों अधिक ठंडा होता जाता है.The higher we go, the colder it is.
हम जितना अधिक पाते है, उतना ही अधिक पाने की कोशिश करते है.The more we get the more we try to get.
ज्यों-ज्यों मैं अधिक सोचता हूँ त्यों-त्यों अधिक उलझता जाता हूँ.The more I think, the more I entangle.

Comparative Degree Examples in Hindi

यह बक्सा उससे चार किलो अधिक भारी है.This box is four kilos heavier than that.
मेरी गाड़ी तुम्हारी गाड़ी से पचास हजार ज्यादा महंगी है.My car is fifty thousand rupees dearer than your.
सूर्य पृथ्वी से एक सौ बीस गुणा बड़ा है.The sun is one hundred and twenty times bigger.
सिगरेट पिने से शराब पीना अधिक हानिकारक है.Drinking is more harmful than smoking.
पढ़ने से पढ़ाना अधिक कठिन है.Teaching is more difficult than reading.
यह धनी अधिक है और खुश कम.He is more rich than happy.
यह फल उससे कम मीठा है.This fruit is less sweet than that.
यह कमीज उसकी तुलना में कम सफ़ेद है.This shirt is less white than that.
आकृति छोटी होती चली गई.The size grew smaller and smaller.
यह लड़की ख़राब होती जा रही है.This girl is getting worse and worse.

आज के इस पोस्ट में केवल Comparative Degree से सम्बंधित Translation का रूल्स एवं उदाहरण का अध्ययन किए है. यह अनुवाद प्रक्रिया अंग्रेजी बोलने एवं लिखने में सर्वाधिक मददगार है. इसलिए, अनुवाद के दृष्टिकोण से सभी तथ्यों एवं नियमों का विश्लेषण विस्तारपूर्वक किया गया है.

Interchange of Comparative Degree का अध्ययन आगे आने वाले पोस्ट में करेंगे. यहाँ आप केवल अनुवाद और उससे सम्बंधित नियम का अध्ययन किए है जो अंग्रेजी बोलने के लिए उपयुक्त है.

ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Tense का प्रयोगउच्चारण नियम
Present Tense के नियमCase का प्रकार
Removal Too उदाहरणArticles रूल्स एवं उदाहरण
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment