Present Tense in Hindi: परिभाषा नियम, प्रकार एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

शब्दों का सुद्ध-सुद्ध ज्ञान ग्रामर से ही प्राप्त किया जा सकता है, ठीक वैसे ही वर्तमान समय में हो रही घटनाओं का अध्ययन Present Tense in Hindi के माध्यम से किया जाता है. वर्तमान काल एक ऐसा व्याकरणिक काल है जिसका मुख्य उदेश्य वर्तमान समय के स्थिति, कार्य या घटना का पता लगाना है. जो मुख्य रूप से चल रहा है.

हालांकि, Time और Tense दो भिन्न-भिन्न अवस्था है जिसमे Time का सम्बन्ध क्रिया के अर्थ से तथा Tense का सम्बन्ध क्रिया के रूप से होता है. अंग्रेजी के विशेषज्ञों द्वारा Tense का कांसेप्ट भिन्न-भिन्न भाषओं में भिन्न-भिन्न बताया है.

Present Tense in Hindi का सम्पूर्ण विवरण ग्रामर के अनुसार एवं शिक्षकों के विशेष परामर्श के निर्देशक में यहाँ प्रदर्शित किया गया है. जो वर्तमान काल के अध्ययन में मदद करता है.

Tense का प्रकार

Tense को उसके अवस्था एवं स्थिति के अनुसार उसे तीन प्रमुख भागो में विभक्त किया गया है.

Present Tense Definition in Hindi

किसी कार्य के वर्तमान समय में होने या करने, जो रहा है, हो चूका है तथा एक लम्बे समय से होता रहा है, का बोध हो, तो उसे प्रेजेंट टेंस कहते है.

अर्थात,

Present Tense का उपयोग उन सभी कार्यों के लिए किया जाता है, जो हो रहा है या फिर हो चूका है. साथ ही, ऐसे Tense का उपयोग अतीत में घटी घटनाओं को करने के लिए भी किया जाता है.

अवश्य पढ़े,

दुसरें शब्दों में, प्रेजेंट टेंस किसे कहते है?

An action which is done at the present time, is called Present Tense.

वर्तमान समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को प्रेजेंट टेंस कहा जाता है. अर्थात, Present Tense एक ऐसा क्रिया काल है जिसका उपयोग वर्तमान गतिविधि होने की स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है.

इसे भी पढ़े, उच्चारण का नियम

Present Tense की पहचान कैसे करे?

जिस हिंदी वाक्य के अंत में “है” शब्द लगा हो, तो वह प्रेजेंट टेंस में होना कहा जाता हा. जैसे;

  • मैं पुस्तक पढ़ता हूँ. I read a book.
  • मोहन कलम से लिख रहा हूँ. Mohan is writing with a pen.
  • वह किताब पढ़ चुकी है. She has read a book.
  • सीता एक घंटा से अखबार पढ़ रही है. Sita has been reading a newspaper for an hour.

Present Tense के प्रकार

बनावट एवं प्रयोग के अनुसार Present Tense को मुख्यतः चार भागों में विभाजित किया गया है. जो इसके फार्मेशन और शब्दों का अनुवाद वाक्य के अर्थ के अनुसार करते है. प्रेजेंट टेंस सरलता से समझने के लिए इसके सभी भेद को पढ़ना आवश्यक है. जो इस प्रकार है.

इस टेंस के प्रत्येक भाग का अध्ययन एक-एक कर निचे करेंगे तथा प्रेजेंट टेंस के वाक्यों का अनुवाद करने के नियम के भी विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे.

अर्थात, Types of Present Tense in Hindi यानि प्रेजेंट टेंस के प्रकार को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है.

एक ही काल में क्रिया की भिन्न-भिन्न अवस्थाओं को व्यक्त करने के लिए प्रत्येक Tense के चार भेद इस प्रकार होते है:

  1. Simple / Indefinite
  2. Continuous / Progressive / Imperfect
  3. Perfect
  4. Perfect Continuous

इस चारों रूपों का अध्ययन निचे विस्तार से करेंगे, जिसमे प्रेजेंट टेंस के प्रत्येक भाग के अनुसार नियम भी शामिल होगा.

1. Present Indefinite Tense

वैसा टेंस जिसके वाक्य से किसी काम को वर्तमान में होना ज्ञात हो, वह वाक्य Present Indefinite Tense कहलाता है.

पहचान: किसी भी वाक्य के अंत में ता है, ती है, ते है इत्यादि.

Also Read, विराम चिन्ह का प्रयोग करना सीखें

अनुवाद करने का नियम

Affirmative sentence:
S + V1 / V5 + O + Other Word.
Ex: I come here everyday.
मैं रोज यहाँ आता हूँ.
Negative sentence:
S + Do / Does+ not + V1 + O + Other Word.
I do not eat mango.
मैं आम नही खाता हूँ.
Interrogative sentence:
Do / Does + S + V1 + O + other word + ?
Does he come here daily?
क्या वह यहाँ रोज आता है?
 Negative Interrogative Sentence:
WH + Do / Does + S + Not + V1 + O + ?
How do you not know English?
आप अंग्रेजी कैसे नही जानते है?

2. Present Continuous Tense

वैसा वाक्य जिससे वर्तमान में किसी काम का जारी रहना ज्ञात हो, तो उसे Present Continuous Tense कहा जाता है. इस स्थति में कोई काम नियमतः चल रहा होता है.

पहचान: किसी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा है, रही है, रहे है इत्यादि लगा रहता है.

अवश्य पढ़े, Relative Pronoun का प्रयोग करना सीखें

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का नियम

Affirmative sentence:
S + am / is / are + V4 + Other words
अभी वह अंग्रेजी पढ़ रहा है.
She is reading English now.
Negative sentence:
S + am / is / are + Not + V4 + Other words
वह अन्दर नही बैठा हुआ है.
He is not sitting inside.
Interrogative sentence:
WH + am / is / are + S + V4 + Other words + ?
क्या वह आ रही है?
Is she coming?
Negative Interrogative Sentence:
WH + am / is / are + S + Not + V4 + Other words + ?
वह क्यों नही जा रही है?
Why is she not going?

3. Present Perfect Tense

वह वाक्य जिससे किसी काम का वर्तमान काल में पूर्णतः समाप्त होने का भाग ज्ञात हो, तो वैसे वाक्य को Present Perfect Tense के अंतर्गत अनुवाद किया जाता है.

पहचान: वाक्य के अंत में आ है, इ है, ई है, या है, चूका है, चुकी है, चुके हो, इत्यादि लगा रहता है.

अवश्य पढ़े, WH और Yes-No का प्रयोग

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का अनुवाद करने का नियम

Affirmative sentence:
S + Have / Has + V3 + Other words
वे लोग जा गए है.
They have just come.
Negative sentence:
S + Have / Has + Not + V3 + Other words
उसने अभी खाना खाया है.
He has just eaten food.
Interrogative sentence:
WH + Have / Has S  + V3 + Other words + ?
क्या आप आगरा गए है?
Have you gone to Agra?
Negative Interrogative Sentence:
WH + Have / Has S  + V3 + Other words + ?
तुमने क्यों उसे धोखा दिया है?
Why have you deceived him?

4. Present Perfect Continuous Tense

वह वाक्य जो भूतकाल मे शुरू हुआ और अब भी जारी है और आगे भी जारी रहने की संभावना है, तो उसे Present Perfect Continuous Tense के अंतर्गत अनुवाद किया जाता है.

पहचान: किसी भी वाक्य के अंत में Period of Time या Point of Time के साथ-साथ रही है, रहे, है, ता रहा है, ती रही है, इत्यादि लगा रहता है.

Read Here, Sentence का प्रकार एवं परिभाषा

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस अनुवाद करने के नियम

Affirmative sentence:
S + Have / Has + been + V4 + Other words + P.O.T.
वह सुबह से अंग्रेजी पढ़ रही है.
She has been reading English Since morning.
Negative sentence:
S + Have / Has + Not + been + V4 + Other words +P.O.T.
वह दो दिनों से नही खेल रहा है.
He has not been playing for two days.
Interrogative sentence:
WH + Have / Has + S + been + V4 + Other words +?
क्या वह दो घंटो से सोता रहा हा?
Has he been sleeping for tow hours?
Negative Interrogative Sentence:
WH + Have / Has + S + Not + been + V4 + Other words +?
वह सुबह से क्यों नही पढ़ रहा है?
Why has she not reading since morning.?

Present Tense के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • इस Tense के अंतर्गत Singular सब्जेक्ट के साथ सिंगुलर वर्ब तथा Plural सब्जेक्ट के साथ प्लूरल वर्ब का प्रयोग होता है.
  • I केवल एक ऐसा सब्जेक्ट है जो सिंगुलर और प्लूरल दोनों होता है.
  • I, We, You, और They प्लूरल सब्जेक्ट्स तथा
  • He, She, It और राम सिंगुलर सब्जेक्ट्स होते है.
  • Simple Present में सिंगुलर सब्जेक्ट्स के साथ वर्ब में s और es का प्रयोग किया जाता है.
  • (निश्चित समय) Since, point of Time तथा For, Period of Time (अनिश्चित समय) होता है.

Present Tense Examples in Hindi

किसी वाक्य या शब्द को समझने के लिए उदाहरण सबसे उत्तम विकल्प होता है. क्योंकि यह नियमों का एक संग्रह होता है जहाँ सभी भाग सम्मलित होते है. प्रेजेंट टेंस के उदाहरण में इसके प्रकार के सभी रूल्स निहित है. जैसे;

  • उसके पास अंग्रेजी की जानकारी नही है. He does not have the knowledge of English.
  • क्या तुम्हारी माँ मछली खाती है? Does your mother eat fish?
  • रहीम करीम से क्यों मिलना चाहता है? Why does Rahim want to meet Karim?
  • अगले सप्ताह वह कहाँ जा रही है? Where is she going next weak?
  • वह गाड़ी खरीदने जा रही है. She is going to purchase a car.
  • तुम कैसे उसके बारे में नही जान रहे हो. How are you not know about him.
  • क्या वह दिल्ली कभी नही गया है? Has he never gone to Delhi?
  • वह अभी तक नही आया है. He has not come yet.
  • मेरी माँ शाम से खाना बना रही है. My mother has been cooking food since morning.
  • क्या वह बचपन से यहाँ नही रह रहा है? Has he not been living here since childhood?

महत्वपूर्ण बातें

किसी भी वाक्य की वर्तमान स्थिति या अवस्था व्यक्त करने के लिए Present Tense in Hindi का प्रयोग किया जाता है. दैनिक दिनचर्या में हमेशा सिंपल प्रेजेंट का प्रयोग होता है. इसी प्रकार सभी टेंस की अपनी विशेषता होती है. यहाँ प्रेजेंट टेंस की अर्थो एवं शब्दों को समझना आवश्यक है कि वास्तव में उनका अर्थ क्या है. यदि उसका मतलब स्पस्ट हो जाता है, तो निश्चित रूप से आप सभी टेंस को सरलता से अनुवाद करने सफल होंगे.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment