Do और Does का प्रयोग एवं उदाहरण: Use of Do And Does in Hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

आज के दौर में अंग्रेजी सीखना उतना ही आवश्यक है जितना जीवन के लिए बेहतर नौकरी है. क्योंकि अंग्रेजी के बिना बेहतर जॉब्स और शिक्षा की कल्पना करना मुश्किल है. इंलिश महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ ग्लोबल लैंग्वेज भी है जिसका विस्तार प्रत्येक प्रोफेशन में है. इसलिए, Auxiliary Verb यानि Use of Do And Does in Hindi का प्रयोग विभिन्न रूपों में करना सीखेंगे.

आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए Do और Does के प्रयोग को भिन्न-भिन्न अर्थो में किया जाएगा जो अंग्रेजी बोलने पढ़ने और लिखने में मदद करता है. जानकार मानते है कि Do और Does का प्रयोग सरलता से सीखना है तो Tense के विषय में जानकारी रखना अनिवार्य है. क्योंकि यह उसकी मुख्य साखा है जिसके अंतर्गत उसे निर्धारित किया जाता है.

सामान्यतः Do और Does का प्रयोग नकारात्मक और प्रश्न वाचक को संबोधित करने के लिए Present Indefinite Tense में किया जाता है. ऐसे वाक्यों से वर्तमान समय में प्रश्न पूछने की आजादी मिलती है. जैसे; क्या राम स्कूल जाता है? वर्तमान समय में राम के बारे में जानकारी प्राप्त कनरे की क्रिया जारी है.

अर्थात यू कहा जा सकता है कि वर्तमान समय की घटनाओं को जानने के लिए Do और Does का प्रयोग केवल Negative और Interrogative Sentence किया जाता है. इस Helping Verb का प्रयोग उदाहरण के माध्यम से विस्तृत रूप से करेंगे जो अंग्रेजी बोलने में सहायता प्रदान करता है.

Is, Am और Are का प्रयोगWas और Were का प्रयोग
Infinitive Verb का प्रयोगHad का प्रयोग
Question Tags के नियमHave और Has का प्रयोग
Shall Have और Will Have का प्रयोगArticles का प्रयोग

Do और Does का प्रयोग – Do Does Use in Hindi

सामान्यतः Do और Does एक वर्तमान कालिन शब्द है जिसका प्रयोग Present Tense के सन्दर्भ में मुख्य रूप होता है. इन शब्दों के प्रयोग से अपने इच्छाओं या इरादा को जानने की कोशिश की जाती है. जैसे: आप मुझसे क्या चाहते है? यह एक Interrogative Sentence है लेकिन इससे इच्छा की अभिव्यक्ति वर्तमान काल में हो रहा है.

इसका प्रयोग मुख्यतः तीन प्रकार के वाक्यों में होता है.

  • Negative Sentence
  • Interrogative Sentence
  • Negative Interrogative Sentence

इस प्रकार के वाक्यों में Do / Does, Helping Verb का कार्य करता है. अर्थात, यह Main Verb की सहयता करने के लिए वाक्य में प्रयुक्त होता है. लेकिन इन शब्दों से बनने वाक्यों का प्रभाव वर्तमान समय में सबसे अधिक होता है. इसलिए, इसका प्रयोग भिन्न-भिन्न समय में अलग-अलग अर्थो को संबोधित करने के लिए किया जाता है. जैसे:-

मैं आम नही खाता हूँ.I do not eat mango.
मेरा भाई कॉलेज नही जाता है.My brother does not go to school.
मोहन को मालूम नही है कि आप यहाँ हो.Mohan does not know that you are here.
क्या वह रोज यहाँ आती है ? Does she come here daily ?
क्या तुम्हारे पताजी चाय रोज पीते है ?Does your father take tea daily ?
क्या उनलोगों को कुछ रूपये की जरुरत है ?Do they need some rupees ?
तुम अंग्रेजी क्यों नही जानते हो ?Why do you not know English ?
वह स्कूल कब जाता है ?When does he go to school ?
वे लोग चाय क्यों पीते है ?Why do the take tea ?
सूर्य पूरब में क्यों उगता है ?Why the sun rise in the east ?

यहाँ Do और Does के प्रयोग से सम्बंधित तीनों प्रकार के वाक्य दिया गया है जो Present Indefinite Tense में है. Do / Does के बाद Verb का 1st फॉर्म का प्रयोग होता है जैसे उदाहरण में दर्शाया गया है.

Subject के अनुसार Do और Does का प्रयोग

Auxiliary Verb में Do को प्लूरल और Does को सिंगुलर माना जाता है और वाक्यों में Singular सब्जेक्ट के साथ सिंगुलर वर्ब तथा प्लुरल सब्जेक्ट के साथ प्लूरल वर्ब का प्रयोग होता है. लेकिन यह केवल Negative, Interrogative और कुछ स्पेशल कंडीशन में ही प्रयोग होता है. इससे सम्बंधित निचे टेबल दिया गया है जिससे आपका कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा.

PersonSingularPlural
1st PersonI
क्या मैं काम नही करता हूँ ?
Do I not work ?
We
होमालोग बाज़ार नही जाते है.
We do not go to market.
2nd PersonYou
क्या आप काम करते है ?
Do you work ?
You
क्या तुम लोग रात में रोतें हो ?
Do you cry at night ?
3rd Personhe, she, it, Noun
वह अपने माँ को प्यार क्यों करता है ?
Why does he love his mother ?
They, Those, Nouns
क्या वे लोग अपना काम स्वं करते है ?
Do they do their work themselves ?

Do और Does सन्दर्भ में कुछ विशेष तथ्य है जिसके विषय में जानकारी आवश्यक है. जो इस प्रकार है.

  1. I को सिंगुलर और प्लूरल दोनों माना जाता है. लेकिन Do के प्रयोग के लिए इसे Plural समझा जाता है.
  2. First person का ही plural रूप We है जिसके साथ Do का प्रयोग होता है.
  3. Second Person केवल और केवल प्लूरल होता है. इसलिए, इसके साथ Do का ही प्रयोग होता है.
  4. Third person का singular रूप he / she / it तथा singular noun होते है. और इसके साथ Does का प्रयोग होता है.
  5. They Third person का प्लूरल रूप है और इसके साथ Do का प्रयोग होता है.
  6. यदि कोई वाक्य केवल Noun से शुरू हो जैसे ( राम, कलम, नदी, आदि) तो इसके नंबर के अनुसार Do / Does का प्रयोग होता है.
  7. अवश्य ध्यान रखे की Do / Does का प्रयोग केवल और केवल Negative और Interrogative में Present Indefinite Tense का बोध कराने के लिए होता है.

Do और Does का प्रयोग विभिन्न अर्थो में

जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में ता है, ते है, ती है, ता हूँ, ता हो, ते हो, इत्यादि लगा रहे और वाक्य Negative या Interrogative हो, तब subject के person के अनुसार Do / Does का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा भी कुछ ऐसे कंडीशन है जिसमें do का प्रयोग विशेष रूप से होता है. वैसे वाक्यों का अध्ययन निचे करेंगे.

अनुवाद करने की विधि: यदि वाक्य नकारात्मक हो तो सबसे पहले सब्जेक्ट, फिर Do / does उसके बाद क्रिया का मूल रूप का प्रयोग अन्य शब्दों के साथ रखा जाता है. लेकिन जब वाक्य Interrogative हो, तो सबसे पहले WH उसके बाद Do / Does रखा जाता है.

Negative Sentences के रूप में Do और Does का प्रयोग

Rule: S + Do / Does + Not V1 + Other Words

मैं भात नही खता हूँ.I do not eat rice.
वे लोग झूठ नही बोलते है.The do not tell alie.
वह सच नही बोलता है.He does not speak the truth.
आपलोग झगड़ा नही करते है.You do not quarrel.
मुकेश गायों को नही खिलाता है.Mukesh does not feed the cows.
उसकी गाय दूध नही देती है.His cow does not give milk.
तुम और वह नही तैरते हो.You and he do not swim.
तुम गरीबों की मदद नही करते हो.You do not help the poor.
हमलोग बहार नही जाते है.We do not go out.
तुम धूम्रपान नही करते हो.You do not smoke.

Interrogative Sentences के रूप में Do एवं Does का प्रयोग

Rule: Do / Does + S + V1 + Other Words + ?

क्या आप अंग्रेजी पढ़ते है ?Do you read English ?
वह प्रतिदिन विद्यालय क्यों जाती है ?Why does he go to school daily ?
क्या मीना झगडती है ?Does Mina quarrel ?
क्या तुम्हारी गाय बहुत दूध देती है ?Does your cow give much milk ?
क्या बच्चा रात में रोता है ?Does the child cry at night ?
पूजा गीत क्यों गाती है ?Why does Pooja sing a song ?
क्या मैं अंग्रेजी जनता हूँ ?Do I know English ?
चन्द्रमा प्रकाश कैसे देता है ?How does the moon give light ?
क्या कुत्ते रात में भौकतें है. ?Do dogs bark at night ?
मैं तुम्हारी मदद कैसे करता हूँ ?How do I help you ?

Negative Interrogative Sentences के रूप में Do और Does का प्रयोग

Rule: Do / Does + S + Not + V1 + Other Words + ?

क्या आप अंग्रेजी नही पढ़ते है ?Do you not read English ?
वह प्रतिदिन विद्यालय क्यों नही जाती है ?Why does he not go to school daily ?
रुपेश कंप्यूटर क्यों नही चलता है ?Why does Rupesh not run a computer ?
क्या तुम्हारी गाय बहुत दूध नही देती है ?Does your cow not give much milk ?
क्या दूध हमारे शारीर को मजबूत नही बनाता है.Does milk not make our body strong ?
पूजा गीत क्यों नही गाती है ?Why does Pooja not sing a song ?
क्या मैं अंग्रेजी नही जनता हूँ ?Do I not know English ?
चन्द्रमा प्रकाश कैसे नही देता है ?How does the moon not give light ?
क्या कुत्ते रात में नही भौकतें है. ?Do dogs not bark at night ?
मैं तुम्हारी मदद कैसे नही करता हूँ ?How do I not help you ?

Emphatic Sentence में Do और Does का प्रयोग

जब किसी वाक्य पर जोर या दबाव डाला जाए, तो वह Emphatic Sentence कहलाता है. जब वाक्य में तो हूँ / ही तो है / ही तो हूँ इत्यादी जोरदार शब्द का प्रयोग हो, तो Present Indefinite Tense का प्रयोग Helping Verb के रूप में होता है. जैसे:

Rule: S + Do / Does + V1 + Other Words

मैं वहां रोज जाता तो हूँ.I do go there daily.
वह मुझे जनता तो है.He does know me.
वह उसे पहचानती तो है.She does know him.
मैं बात करता तो हूँ.I do talk.
वह मुझे देखती तो है.She does see me.
तुम खेलते तो हो.You do play.
तुमलोग जाते तो हो.You do go.

विडियो के माध्यम से भी आप Do और Does का प्रयोग सरलता से सिख सकते है, इसलिए, यहाँ विडियो उपलब्ध कराया गया है.

Do Have / Does Have का प्रयोग

जब have / has का प्रयोग ” पास रखने” के अर्थ में हो, तो क्रिया go, come, take, eat इत्यादि के जैसे मुख्य क्रिया के कार्य करते है. और वाक्यों का अनुवाद Do have / Does have के मदद से किया जाता है. इसलिए, Negative Sentence में has / have के बाद no का प्रयोग न कर उसके पहले do not / does not का प्रयोग किया जाना ज्यादा उचित होता है.

सामान्यतः does not / do not के बाद आने वाला मुख्य क्रिया हमेशा V1 रूप में होता है. जैसे:

क्या तुम्हारे पास गाड़ी है ?Do you have a car ?
क्या उसके पास यह किताब है ?Does he have this book ?
क्या तुम्हे भाई है ?Do you have a brother ?
क्या सीता को गुड़िया है ?Does Sita have a doll ?
क्या उसे उम्मीद है ?Does he have hope ?

Do And Does Sentences Examples in Hindi

वह उसे पहचानती तो है.She does know him.
मैं आम नही खाता हूँ.I do not eat mango.
मेरा भाई कॉलेज नही जाता है.My brother does not go to school.
तुमलोग जाते तो हो.You do go.
मोहन को मालूम नही है कि आप यहाँ हो.Mohan does not know that you are here.
क्या वह रोज यहाँ आती है ? Does she come here daily ?
हमलोग बहार नही जाते है.We do not go out.
क्या तुम्हारे पताजी चाय रोज पीते है ?Does your father take tea daily ?
क्या उनलोगों को कुछ रूपये की जरुरत है ?Do they need some rupees ?
आपलोग झगड़ा नही करते है.You do not quarrel.
तुम अंग्रेजी क्यों नही जानते हो ?Why do you not know English ?
वह स्कूल कब जाता है ?When does he go to school ?
क्या कुत्ते रात में भौकतें है. ?Do dogs bark at night ?
वे लोग चाय क्यों पीते है ?Why do the take tea ?
सूर्य पूरब में क्यों उगता है ?Why the sun rise in the east ?
क्या तुम्हे भाई है ?Do you have a brother ?

Do / Does से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

जैसे बताया जा चूका है कि Do वर्ब का V1 रूप है जबकि Does वर्ब का V5 है. अर्थात, Do not का प्रयोग First Person (I We ) और Second Person (You) के साथ होगा. बाकि सभी Subjects के साथ Does not का प्रयोग होगा.

Interrogative, Negative सेंटेंस में सब्जेक्ट के पहले Do / Does के साथ not जोड़ना ज्याद उचित माना जाता है. क्योंकि इसे पढ़ना और लिखना दोनों सरल होता है. Do not के स्थान पर Don’t और Does not के स्थान पर Doesn’t का प्रयोग साधारणतः बोल चल में किया जाता है.

Use of Do And Does in Hindi से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी यहाँ उपलब्ध कराया गया है जिसके मदद से इसका प्रयोग सरल हो सकता है. अतः रूल्स को ध्यान में रखे और प्रैक्टिस करते रहे.

इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Gerund का प्रयोगइंग्लिश शब्द उच्चारण नियम
The का प्रयोगModals का प्रयोग
A / An का प्रयोगIt का प्रयोग
Participle के भेदThere का प्रयोग
Gender का प्रकार,Participle के भेद
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment