Positive Degree in Hindi: रूल्स, उदाहरण एवं परिभाषा

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Degree सामान्यतः Adjective और Adverb का वह रूप होता है जिसका प्रयोग किसी व्यक्ति या वस्तु का तुलना किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु से करने के लिए होता है. यहाँ Positive Degree के सभी आवश्यक पहलु को ध्यान से अध्ययन करेंगे. जो दर्शाता है कि यह परीक्षा के लिए कितना महत्वपूर्ण है.

डिग्री के तिन रूप होते है. जैसे:

  • Positive degree
  • Comparative degree
  • Superlative degree

इसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग Positive Degree है. क्योंकि तुलना की प्रक्रिया इसी से शुरु होता है. साथ ही यह अंग्रेजी बोलने में भी एक अहम् किरदार अर्पित करता है. जब किसी दो व्यक्ति, आदि की तुलना करने की आवश्यता होती है, तो Positive Degree का ही प्रयोग किया जाता है.

यहाँ अनुवाद के दृष्टिकोण से Positive Degree के सभी संभावित वाक्यों का अध्ययन करेंगे जिसका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में किया जाता है. इसके भिन्न-भिन्न रूपों का भी अध्ययन करेंगे जो ज्यादतर Translation में प्रयुक्त होता है.

Positive Degree Definition in Hindi

सामान्यतः Positive Degree एक ऐसा शब्द है जो Adjective और Adverb से संबंधित होता है. इससे Degree में ज्यादतर क्रियाएँ Adjective और Adverb के मूल रूप पर ही सम्पादित होती है. अर्थात, Adjective के मूल रूप को Positive Degree of Adjective कहा जाता है.

Adjective के मूल रूप का प्रयोग भिन्न-भिन्न वाक्यों में अलग-अलग भाव को व्यक्त करने के लिए होता है. जैसे:

  • वह लाल पेन है. That is red pen.
  • यह हवादार घर है. This is airy house.
  • तुम बुरे आदमी हो. You are bad man.

ये Positive Degree के सामान्य उदाहरण है. इसके अतिरिक्त भी इसका प्रयोग होता है, जिसका अध्ययन निचे विस्तार से करेंगे.

Gerund का प्रयोगV2 , V3 बनाने का नियम
Participle के भेदAuxiliary Verb एवं उदाहरण

Positive Degree का प्रयोग

1. जब दो व्यक्तियों / वस्तुओं के बिच गुण की समानता का बोध हो, तो Positive Degree का प्रयोग किया जाता है. जैसे;

सुरेश उतना लम्बा है जितना मेरा भाई.Suresh is as tall as my brother.
यह उतना सफ़ेद है जितना बर्फ.This is as white as snow.
तुम उतना ईमानदार हो, जितना पिताजी.You are as honest as father.
पानी उतना ठंडा है जितना बर्फ.Water is as cold as snow.

Note: ऐसे वाक्यों में उतना / उतनी / उतने / जितना / जितनी /जितने के लिए “As” का प्रयोग होता है.

2. दो व्यक्तियों / वस्तुओं के बिच असमानता का बोध कराने के लिए Positive Degree of Adjective का प्रयोग किया जाता है. जैसे;

वह उतनी तेज नही है जितनी शिला.He is not as / so intelligent as Shila.
यह उतना चिकना नही है जितना मख्खन.This is not as / so soft as butter.
तुम उतना लम्बा नही हो जितना रमेश.You are not as / so tall as Ramesh.
मुकेश उतना कमजोर नही है जितना तुम.Mukesh is not as / so weak as you.

Note: ऐसे Negative Sentence में उतना / उतनी / जितने आदि के लिए ” As या So ” किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है.

3. Positive Degree से संख्या की समानता या असमानता का भी बोध होता है. जैसे;

सुरेश को उतनी कमीजे है जितनी रमेश को.Suresh has as many shirts as Ramesh has.
मेरे पास उतना चावल है जितना उसके पास.I have as much rice as he has.
उसके पास उतनी गाड़ी नही है जितनी मेरे दोस्त के पास.He does not have as many cars as my friend has.
सुमन के पास उतना गेहूँ नही है जितना उन लोगो के पास.suman does not have as much wheat as they have.

Positive Degree Examples in Hindi

तुम उतना लालची हो जितना तुम्हारा भाई.You are as greedy as your brother.
वे लोग उतना ही दयालु है जितना तुम.They are as kind as you.
आपकी आवाज उतनी ही मीठी है जितना शहद.Your voice is as sweet as honey.
घोड़ा उतना वफादार नही होता जितना कुत्ता.The horse is not as faithful as the dog.
तुम्हारे भाई की लिखावट उतिनी सुन्दर नही है जितनी तुम्हारी.The handwriting of your brother is not as beautiful as yours.
मेरे पास उतना ही दूध है जितना तुम्हारे पास.I have as much milk as you have.
करीम को उतना ही सोना है जितना रहमान को.Kareem has as much gold as Rehaman has.
मेरे पास उतनी गाड़ी नही है जितनी तुम्हारे पास.I don’t have as many cars as you have.
उसके पास उतनी कलमे नही है जितनी मेरे पास.He does not have as many pens as I have.
मेरे दोस्त के पास उतना धन नही है जितना तुम्हारे पास.My friend doesn’t have as much wealth as you have.

Degree of Comparison में Positive Degree का अस्तित्व महत्वपूर्ण इसलिए माना जाता है क्योंकि यह वाक्य का फार्मेशन तैयार करता है. उसके बाद सभी क्रियाएं संपन्न होती है. लेकिन यहाँ आप केवल Translation के दृष्टिकोण से इसका अध्ययन किए है, जो अनुवाद को सरल और सटीक बनाता है. आप इस प्रकार के किसी भी वाक्य का अनुवाद सरलता से कर सकते है.

ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Tense का प्रयोगउच्चारण नियम
Relative PronounModal Verb का प्रकार
Present Tense के नियमCase का प्रकार
Removal Too उदाहरणArticles रूल्स एवं उदाहरण
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment