Singular से Plural बनाने के नियम – Singular to Plural Rules in Hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर में वाक्यों को शुद्ध-शुद्ध बनाने के लिए सिंगुलर और प्लूरल नंबर का सही प्रयोग करना अनिवार्य है. क्योंकि यह वाक्य में सब्जेक्ट को Verbs और Noun से परिचय कराता है. विशेषज्ञों का मानना है कि Singular to Plural Rules in Hindi का उदेश्य नाउन, वर्ब और सब्जेक्ट के बिच सामंजस्य बैठना है ताकि वाक्य से सटीक अर्थ प्रदर्शित कर सके.

वैसे सिंगुलर और प्लूरल नंबर का अध्ययन क्लास 6th से लेकर एडवांस लेवल तक कराया जाता है. क्योंकि यह कम्पटीशन और बोर्ड दोनों exams के लिए आवश्यक होता है. इसलिए, विद्यार्थी इसपर विशेष ध्यान केन्द्रित करते है.

उपयोग एवं बनावट के अनुसार ग्रामर के लगभग 70% वाक्य सिंगुलर और प्लूरल नंबर पर आधारित होते है. यही कारण है कि इसका महत्व कम्पटीशन एग्जाम में अधिक होता है. निचे सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध है जो नियमबद्ध तरीके से अंकित है.

अवश्य पढ़े,

Tense का Rulesअंग्रेजी का उच्चारण नियम
Relative Pronoun Modal Verb का प्रकार
Present Tense के नियमPast Tense का नियम
Future Tense का नियमCan का प्रयोग

सिंगुलर और प्लूरल नंबर | Singular And Plural Rules in Hindi

सामान्यतः ग्रामर में नंबर का प्रयोग नाउन की संख्या व्यक्त करने के लिए किया जाता है कि वाक्य कितने नाउन को प्रदर्शित कर रहा है. प्रयोग के अनुसार नंबर को मुख्यतः सिंगुलर और प्लूरल में व्यक्त करते है जो नाउन की संख्या दर्शाता है.

अर्थात, जब किसी शब्द के रूप से एक या एक से अधिक नाउन का बोध होता है, तो उसे नंबर के रूप परिभाषित किया जाता है, जिन्हें सिंगुलर या प्लूरल नंबर कहा जाता है. ये हमेशा वाक्य के सब्जेक्ट के द्वारा परिभाषित होता है.

इंग्लिश ग्रामर में नंबर के प्रकार

हिंदी की तरह ही अंग्रेजी में भी नंबर मुख्यतः दो प्रकार के होते है जो नाउन को संख्याओं के आधार व्यक्त करते है. जैसे,

  1. Singular Number (सिंगुलर)
  2. Plural Number (प्लूरल)

स्मरण रखे,
ये नंबर Verb to be वाले वाक्यों में अत्यधिक प्रयोग किए जाते है.

अवश्य पढ़े,

  1. संज्ञा
  2. सर्वनाम
  3. क्रिया
  4. विशेषण
  5. क्रियाविशेषण
  6. संबंध सूचक
  7. संयोजक
  8. विस्मयादिबोधक

Singular Number (सिंगुलर) – एकवचन

परिभाषा: वह Noun जिससे किसी एक प्राणी यह वस्तु का बोध हो, तो वह सिंगुलर नंबर में होना कहा जाता है.

A noun that denotes one person or thing is said to be in Singular Number. Or

If a Noun tells only one, it is called Singular Number. जैसे,

  • Girl
  • Man
  • A Student
  • A / Boy

Note:-
कई स्थति में सिंगुलर नंबर में दिखने वाले नाउन प्लूरल नंबर में प्रयोग होते है. जैसे; People, आदि.
Noun हमेशा सिंगुलर होते है. अर्थात, Noun में s और es प्लूरल बनाया जाता है.

Plural Number (प्लूरल) – बहुवचन

वह Noun जिससे एक से अधिक प्राणियों या वस्तुओं का बोध हो, तो वह Plural Number में होना कहा जाता है.

A noun that denotes more that one person or thing is said to be in Plural Number. Or

If a Noun tells about more that one, it is called Plural Number. जैसे;

  • Chairs
  • Friends
  • Dogs
  • Horses

Note;
केवल और केवल Countable Noun को ही प्लूरल बनाया जा सकता है.

Singular से Plural बनाने के नियम

नाउन को एक वचन से बहुचन बनाने के अनेक नियम है जो यहाँ नियमबद्ध तरीके से प्रदर्शित है.

1. साधरणतः Singular Noun के अंत में S जोड़कर Plural बनाया जाता है. जैसे;

  • Dog – Dogs
  • Day – Days
  • Fan – Fans
  • Shirt – Shirts

2. यदि किसी Singular Common Noun का last अक्षर s, ss, sh, ch, x, और z हो, तो es जोड़कर प्लूरल बनाया जाता है. जैसे;

  • Bus – Buses
  • Kiss – Kisses
  • Box – Boxes
  • Class – Classes

3. जब किसी Singular Noun के अंत में f / fe हो, तो fe को v में बदलकर es जोड़कर Plural बनाया जाता है. जैसे;

  • Leaf – Leaves
  • Life – lives

4. यदि किसी Singular Noun का last अक्षर Y हो और y के पहले consonant हो, तो y को हटाकर ies जोड़कर Plural बनाया जाता है. जैसे;

  • Nursery – Nurseries
  • Army – Armies
  • City – Cities
  • Lady – Ladies

5. जब किसी Singular Noun के अंत में o हो और इसके पहले vowel हो, तो s जोड़कर Plural बनाया जाता है. जैसे;

  • Bumboo – Bumboos
  • Cuckoo – Cuckoos
  • Folio – Folios

6. जब किसी Singular Noun के अंत में o हो और इसके पहले consonant हो, तो “es” जोड़कर Plural बनाया जाता है. जैसे;

  • Buffalo – Buffaloes
  • Potato – Potatoes
  • Negro – Negroes

7. जब किसी Singular Noun के अंत में y हो और इसके पहले Vowel हो, तो “s” जोड़कर Plural बनाया जाता है. जैसे;

  • Day – Days
  • Key – Keys
  • Boy – Boys

8. कुछ Singular Noun का Plural “s/es” जोड़कर नही बल्कि उसके अन्दर के Vowel को बदलकर बनाया जाता है. जैसे;

  • Foot – Feet
  • Man – Men
  • Tooth – Teeth
  • Woman – Women

9. कुछ Singular Noun के Plural बिल्कुल भिन्न होते है. जैसे;

  • Ox – Oxen
  • Child – Children
  • Formula – Formulae
  • Criterion – Criteria

10. कुछ ऐसे Singular Noun है, जिनके अंत में f, ff और fe रहते है, तो सिर्फ s जोड़कर प्लूरल बनाया जाता है. जैसे;

  • Chief – Chiefs
  • Dwarf – Dwarfs
  • Grief – Griefs
  • Roof – Roofs

11. Compound Noun के मुख्य Noun में “s” जोड़कर Plural बनाया जाता है. जैसे;

  • Passer-by – Passers-by
  • Post-man – Post-men

12. जब Compound Noun के शुरू में man या woman का प्रयोग हो, तो ऐसे Compound Noun के दोनों भागों को प्लूरल किया जाता है. जैसे;

  • Man-servant = men – servants
  • Woman-singer = Women -singers

13. कुछ ऐसे नाउन है जिसका प्रयोग Singular और Plural दोनों रूप में किया जाता है. जैसे;

  • Aircraft
  • Brace
  • Cannon
  • Cod
  • Dozen
  • Million

14. कुछ ऐसे नाउन जो हमेशा प्लूरल होते है. जैसे;

  • Cattle
  • Folk
  • Gentry
  • Infantry
  • People
  • Police

Singular और Plural का लिस्ट

Singular (एकवचन)Plural (बहुवचन)
Chief = प्रधानChiefs
Cliff = चट्टानCliffs
Mischief = संकटMischiefs
Stuff = सामग्रीStuffs
Wharf = घाटWharfs
Proof = प्रमाणProofs
Foot = पैरFeet
Goose = कलहंसGeese
Man = आदमीMen
Mouse = चूहाMice
Tooth = दांतTeeth
Woman = औरतWomen
Child = बच्चाChildren
Son-in-law = दामादSons-in-law
Brother-in-law = बहनोई/सालाBrothers-in-law
Knight-errant = शूरवीरKnights-errant
Foot-man = वर्दी पहने नौकरFoot-men
Postman = डाकियाPostmen
Man-servant = नौकरMen-servants
Drawback = दोषDrawbacks
Look-out = कर्तव्यLook-outs
Spoonful = चम्मचभरSpoonfuls
Handful = अंजुरीभरHandfuls
Mouthful = मुँहभरMouthfuls
Axis = धुरीAxes
Bandit = लुटेराBandits
Basis = आधारBases
Crisis = संकटCrises
Formula = सूत्रFormulae
Thesis = अनुसन्धानपूर्ण लेखTheses
Medium = माध्यमMedia
Radius = त्रिज्याRadii
Species = जातीSpecies
Index = सूचिIndices
Hypothesis = शर्तHypotheses
Genius = विद्वानGenii/ Geniuses
Madam = श्रीमतीmesdames
Seraph = दैवीपुरुषSeraphs
Minimum = न्यूतमMinima
Stadium = स्टेडियमStadiums
Forum = मंच/न्यायलयForums
Syllabus = व्याख्यानSyllabi/Syllabuses
MPMPs
VIPVIPs
Mr. = श्रीमानMessrs
Advice = रायAdvices = सूचनाएँ
Good = भलाईGoods = सामान
Force = बलForces = सैनिक
Iron = लोहाIrons = हथकड़ी
Work = कार्यWorks = रचनाएँ

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न: FAQs

Q. सिंगुलर ओर प्लूरल में क्या अंतर है?

singular और Plural में प्रमुख अंतर होता है. क्योंकि, Singular एक व्यक्ति या वस्तु को सूचित करता है, जबकि Plural एक से अधिक वस्तुओं को सूचित करता है.

Q. इंग्लिश ग्रामर में सिंगुलर नंबर क्या है?

अंग्रेजी ग्रामर में, सिंगुलर केवल एक चीज या व्यक्ति को संदर्भित करती है। उदाहरण के लिए, “एक सेब” एकवचन है. जबकि “दो सेब” बहुवचन है क्योंकि, यह एक से अधिक सेब को संदर्भित करता है.

महत्वपूर्ण तथ्य

प्रयोग एवं एग्जाम के अनुसार Singular Plural in Hindi का महत्वपूर्ण सबसे अधिक है. अतः एग्जाम के स्थति में सिंगुलर से प्लूरल बनाने के नियम स्मरण होना अनिवार्य है. क्योंकि यह वाक्यों को शुद्ध करने में सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभाता है. शिक्षक भी इस टॉपिक को ध्यानपूर्वक कवर करते है ताकि स्टूडेंट्स इसे सरलता से पूर्ण करे.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment