Pronoun in Hindi: परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

किसी भी वाक्य को बेहतर और प्रभावशाली रूप से पेश करने के लिए संज्ञा की जगह, सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है. क्योंकि, बार-बार संज्ञा का प्रयोग किसी एक वाक्य में उचित नहीं माना जाता है. इसलिए, Pronoun in Hindi का उपयोग वाक्य को बेहतर एवं अर्थ पूर्वक बनाने के लिए किया जाता है. 

Parts of Speech के सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक में एक Pronoun है. इसका प्रयोग वाक्य में सबसे अधिक Noun के बदले में होता है. क्योंकि, यह वाक्य को सुन्दर और पढ़ने योग्य बनाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि “प्रोनाउन” कई बार वाक्य के अर्थ के अनुसार भी प्रयुक्त होता है.

इसलिए, इसके अध्ययन को सरल और सटीक बनाने के लिए समय अनुसार इसमें Classification होता रहा है. वाक्य के भाव एवं अर्थ के अनुसार Pronoun in Hindi का प्रयोग विशेष रूप से किया जाता है. अतः आपको भी Pronoun की परिभाषा, Pronoun कितने प्रकार के होते है, उदाहरण, रूल्स और इसे पहचानने के नियम को समझने की आवश्यकता है, जो यहाँ उपलब्ध है.

Pronoun Definition in Hindi

Definition of Pronoun in Hindi: The word which is used in place of a noun is called Pronoun.

प्रोनाउन की परिभाषा: जिस शब्द को संज्ञा के बदले में प्रयोग किया जाता है उसे सर्वनाम कहा जाता है. और

Substitute of a noun is called Pronoun.

संज्ञा के विकल्प को सर्वनाम कहा जाता है.

दुसरें शब्दों में, Pronoun क्या है?

The Word which prevents the repetition of a noun is called Pronoun.

जो शब्द किसी संज्ञा की पुनरावृत्ति को रोकता है उसे सर्वनाम कहा जाता है.

अर्थात, noun के Repetition को रोकने के लिए ही Pronoun का प्रयोग किया जाता है. किसी भी वाक्य में एक ही Noun को बार-बार प्रयोग करने से वाक्य की सुन्दरता ख़त्म हो जाती है. अर्थात वाक्य भद्दा लगता है. यही मुख्य कारण है कि Noun के बदले Pronoun प्रयुक्त होता है.

For Example:-

1. Ram is a teacher but Ram doesn’t teach any book. 

(राम एक शिक्षक हैं लेकिन राम कोई पुस्तक नहीं पढ़ाते हैं.)

2. Ram is a teacher but he doesn’t teach any book.

(राम एक शिक्षक हैं लेकिन वह कोई पुस्तक नहीं पढ़ाते हैं.)

Note:- एक ही वाक्य में बार-बार राम का प्रयोग करना अच्छा नहीं है. इसलिए, अर्थ के अनुसार Pronoun का प्रयोग किया जाता है ताकि वाक्य बेहतर अर्थ प्रस्तुत कर सके.

उदाहरण 1 एक में Ram दो बार आया है जो पढ़ने में अच्छा नही लग रहा है. इसलिए, दुसरें वाक्य में Ram के बदले He प्रयोग हुआ है.

Interjection ( विस्मयादिबोधक )Verb ( क्रिया )
Adjective ( विशेषण )Adverb (  क्रियाविशेषण )
Preposition ( संबंध सूचक )Conjunction ( संयोजक )

प्रोनाउन की परिभाषा हिंदी में आपने पढ़ा, जिसका उद्देश्य इस तथ्य को विस्तार से समझाना था कि इसका महत्व क्या होता है और ये किस उदेश्य के लिए प्रयोग होता है.

Pronoun Meaning in Hindi

इस टॉपिक में प्रोनाउन की हिंदी मीनिंग के अर्थ में विद्यार्थियों बिच बहुत मतभेद होता है. इसलिए, इससे सम्बंधित मतभेद को ख़त्म करने के लिए हिंदी अर्थ और pronunciation उपलब्ध कराया गया है.

Meaning of Pronoun

  • सर्वनाम

pronunciation of Pronoun

  • प्रोनाउन
  • “Pronoun”

Pronoun Kya Hota Hai को सरलता से समझने के लिए pronoun meaning in hindi को समझना बेहद आवश्यक है. क्योंकि, यह इसके अर्थ के साथ-साथ महत्व को भी उजागर करता है.

सर्वनाम के प्रकार (Types of Pronoun in Hindi)

जैसे कि आपको पता है समय के अनुसार Types of Pronoun in Hindi के प्रकार में परिवर्तन होता रहा है, जिसमे भिन्न-भिन्न संख्याएँ दिखाए गए है. लेकिन यहाँ types of pronoun in Hindi के उस रूप का अध्ययन करेंगे जो प्रतियोगिता एग्जाम के दृष्टिकोण से आवश्यक है.

Pronoun को बेहतर तरीके से सीखने एवं पहचानने के लिए अंग्रेजी के विशेषज्ञों ने इसे 10 खंडों में विभाजित किया है जो इस प्रकार है. 

1. Personal Pronoun (व्यक्तिवाचक सर्वनाम )
2. Personal Pronoun (व्यक्तिवाचक सर्वनाम )
3. Possessive Pronoun (स्वत्वबोधक सर्वनाम)
4. Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम )
5. Emphatic/Emphasizing Pronoun (दृढ़तावाचक सर्वनाम)
6. Indefinite Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम )
7. Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम )
8. Reciprocal Pronoun (पारस्परिक सर्वनाम)
9. Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम )
10. Relative Pronoun (संबंधवाचक सर्वनाम )

इन सभी रूपों का अध्ययन निचे Pronoun in Hindi के मदद से विस्तार से करेंगे.

1. Personal Pronoun (व्यक्तिवाचक सर्वनाम )

I, we, you, he, she, it and they are called Personal Pronouns. 

मैं, हम, आप, वह, वह, और वे व्यक्तिगत सर्वनाम कहलाते हैं. 

दुसरें शब्दों में,

The pronoun which is used in place of person or thing is called Personal Pronoun. 

जिस सर्वनाम का प्रयोग व्यक्ति या वस्तु (चीज़) के स्थान पर किया जाता है, उसे व्यक्तिवाचक सर्वनाम कहते हैं।

For Example:-

  • I am dullard.
  • We are credulous.
  • You are a genius.
  • She is calm.
  • They are very honest. 

Note:- दिए गए उदाहरण में Bold किए हुए Words Personal Pronoun है.

Forms of Personal Pronoun ( Personal Pronoun List)

Subjective Objective Possessive Adj Possessive Pro.. Reflexive 
IMe My Mine Myself
WeUs OurOursOurself
YouYouYourYoursYourself
HeHim His HisHimself
SheHerHerHersHerself
ItItItsX (not used)itself
TheyThem TheirTheirs Themself

अवश्य पढ़े,

Proper Noun (व्यक्ति वाचक संज्ञा)
Common Noun (जाती वाचक संज्ञा)
Collective Noun (समूह वाचक संज्ञा)
Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)
Abstract Noun (भाव वाचक संज्ञा)
Countable Noun (गणनीय संज्ञा)
Persons of Personal Pronoun 

अंग्रेजी में 3 Person होते हैं जो इस प्रकार है.

1st Person = The person speaking. (बोलने वाला व्यक्ति)

2nd Person = The person spoken to. (सुनने वाला व्यक्ति) 

3rd Person = The person  spoken about. (जिस व्यक्ति के बारे में बात किया जाए)

Personal Pronoun को निम्न प्रकार से भी व्यक्त किया जा सकता है.

  • Subjective Pronoun
  • Objective Pronoun
  • Possessive Pronoun

इस श्रेणी में पर्सनल प्रोनाउन का प्रयोग सब्जेक्ट, ऑब्जेक्ट और अधिकार के लिए प्रयोग किया जाता है.

Number of Personal Pronoun

PersonSingular NumberPlural Number
1st PersonIWe
2nd PersonYouYou
3rd PersonHe, she, it, NameThey

Tips

अगर किसी वाक्य में  तीनों Person के Pronoun एक साथ प्रयुक्त हो तो उसका क्रम “231” यानी 2nd Person, 3rd Person और 1st Person क्रम का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
You, he and I are sanguine.
You, she and we are guilty.
किसी sentence के Subject के रूप दो या दो से अधिक Pronouns किसी Conjunction (and, or …. etc.) से जुड़कर प्रयुक्त हो, तो वे Nominative Case में होते है. जैसे:
You, he and I are clever.
Is, am, are, was, were, has, have, have been, etc. के पहले प्रयुक्त Noun या Pronoun Nominative Case में हो, तो इसके बाद प्रयुक्त होने वाले Pronoun Nominative Case में होता है. जैसे;
It is I.
It is he.

अवश्य पढ़े,

2. Demonstrative Pronoun (निश्चयवाचक सर्वनाम )

The word points out a noun is called Demonstrative Pronoun.

Ex = this, that, those and these

दुसरें शब्दों में,

The pronoun which is used to demonstrate or introduce a person, an animal or a thing is called Demonstrative Pronoun. 

जिस सर्वनाम का प्रयोग किसी व्यक्ति, जानवर या वस्तु को प्रदर्शित करने या परिचय देने के लिए किया जाता है, उसे Demonstrative Pronoun कहा जाता है.

जैसे:-

  • This is my lamp.
  • That is your heifer.
  • These are his pens.
  • Those are my books.
  • That is a mirror. 

Note:- 
This, that, these and those  को Demonstrative Adjective तथा Demonstrative Pronoun  दोनों का आता है. जब इनका प्रयोग किसी Noun के पहले हो तब इन्हें Demonstrative Adjective और  जब Verb के पहले हो तो Demonstrative Pronoun  कहां जाता है.

This का प्रयोग समीप की एक व्यक्ति या वस्तु के लिए होता है, जबकि These का प्रयोग समीप की एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु के इए होता है. जैसे:

  • This is a cat.
  • These are cats.

That का प्रयोग दूर की एक व्यक्ति या वस्तु के लिए होता है, जबकि Those का प्रयोग दूर की एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु के लिए होता है. जैसे;

  • That is a book.
  • Those are books.

ध्यान रहे; Demonstrative Pronoun का प्रयोग Noun के लिए होता है. लेकिन Noun के पहले नही होता है.

3. Possessive Pronoun (स्वत्वबोधक सर्वनाम)

The word which shows possession is called Possessive Pronoun. 

Ex = (mine, ours, yours, his, hers, theirs)

दुसरें शब्दों में,

The Pronoun which is used to possess the noun is called Possessive Pronoun. 

जिस सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा के अधिकारी के लिए किया जाता है, उसे Possessive Pronoun कहा जाता है.

Example:-

  • The castle is yours.
  • Those places are theirs.
  • This building is my.
  • I don’t like your brother and his.

Note:-
Possessive Pronoun का प्रोयोग Noun के बिना भी हो सकता है.

4. Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम )

Myself, ourself, yourself, himself, herself,itself and themself are called Reflexive Pronouns. When they are used for the sake of emphasis upon the subject done by the subject itself. 

Myself, ourself, yourself, himself, herself,itself and themself का प्रयोग जब “स्वयं” “खुद” को “अपने आपको”  का बोध कराने के लिए किया जाए तो इन्हें Reflexive Pronoun  कहा जाता है.

दुसरें शब्दों में,

The pronoun which is used in place of such a noun as acts both as a subject and object is called Reflexive Pronoun.

किसी Pronoun  का प्रयोग वैसे संज्ञा के बदले में किया जाए जो स्वयं Subject  और Object  दोनों का काम करता हो Reflexive Pronoun  कहलाता है.

Example:- 

  • I engaged myself in this work.
  • We can’t save ourselves from this.
  • Why did you hurt yourselves?
  • We cheat ourselves.
  • She hurt herself.

Note:- Self/selves वाले शब्दों का प्रयोग जब Subject कि तुरंत बाद ना होकर Verb के बाद हो तो इन्हें Reflexive Pronoun  समझा जाता है.

Table of Reflexive Pronouns

NominativeReflexive Pronoun
खुद / अपने आप / स्वयं
IMyself
WeOurselves
YouYourself (For Singular)
Yourselves (For Plural)
HeHimself
SheHerself
ItItself
TheyThemself

Bonus Tips:

Reflexive Pronouns का प्रयोग केवल और केवल “अपने आपको” के अर्थ में होता है.

यदि किसी Sentence में verb का Subject तथा Object एक ही व्यक्ति या वस्तु हो, तो Verb के Object के रूप में Reflexive Pronouns का प्रयोग होता है. जैसे;
Manish ruined himself.

Reflexive Pronouns का प्रयोग Subject के रूप में नही होता है.

5. Emphatic /Emphasizing Pronoun (दृढ़तावाचक सर्वनाम)

Myself, ourself, yourself, himself, herself,itself and themself are called Emphatic Pronouns. When they are used for the sake of emphasis upon the subject. 

Myself, ourselves, yourself, himself, herself, itself and themselves का प्रयोग जब “स्वयं” “खुद” को “अपने आपको” के “Sense” मे Subject पर जोड़ देने के लिए किया जाए, उसे Emphatic  Pronoun कहा जाता है.

दुसरें शब्दों में,

When Reflexive Pronoun is used to emphasize a noun or pronoun, it is called Emphatic Pronoun.

जब Reflexive Pronoun  का प्रयोग Noun या Pronoun in Hindi पर जोर डालने के लिए किया जाए तो उसे Emphatic Pronoun कहा जाता है.

For Example:-

  • I myself have done it.
  • We ourselves talked to him.
  • You yourselves can best explain.
  • They themself confessed their guilt.
  • She herself said so.

6. Indefinite Pronoun ( निश्चयवाचक सर्वनाम )

The word which denotes an uncertain thing is said to be in Indefinite Pronoun. 

जिस शब्द से किसी अनिश्चित चीज का संकेत मिलता है, उसे Indefinite Pronoun कहा जाता है.

सरल भाषा में,

The pronoun which does not prefer any definite person or thing is called Indefinite Pronoun. 

 जिस Pronoun से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध ना हो, उसे Indefinite Pronoun कहते हैं.

One, anyone, anybody, someone, somebody, everybody, some, any, something, anything, all, many, much, little, few, no one, none इत्यादि Indefinite Pronoun के उदाहरण है.

 जैसे:-

  • Someone is knocking at the door.
  • Somebody is waiting for you.
  • Something is better than nothing.

Note:-

(…..One), (…..Body) से बने Pronoun के साथ Singular Verb तथा Possessive Case के साथ his/her  का प्रयोग किया जाता है.
(…..thing) से बने Pronoun  के साथ Singular Verb तथा Possessive Case के रूप में its का प्रयोग किया जाता है.  जैसे:-
Everyone of us knows that he is not capable of remaining under water for many hours.  
हम में से हर कोई जानता है कि वह कई घंटों तक पानी के नीचे रहने में सक्षम नहीं है.
Most का प्रयोग “अधिकांश” के अर्थ में Indefinite Pronoun के रूप में संख्या या मात्रा का बोध कराने के लिए होता है.जैसे;
Most of the boys are absent in the class.
Most of the money has been spent.

अवश्य पढ़े,

  1. Infinitive
  2. Participle
  3. Gerund
  4. Primary Auxiliaries
  5. Verb Forms in Hindi

7. Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम )

Each, Either and Neither are called Distributive Pronouns. Or

The pronoun which is used as distribution of a noun is called Distributive Pronoun. 

जिस Pronoun का प्रयोग विभाजन के रूप में Noun के बदले में किया जाए उसे Distributive Pronoun कहते हैं.

  • Each = ( प्रत्येक)
  • Either = ( दोनों में से एक)
  • Neither = ( दोनों में से कोई नहीं)

Example:- 

  • Each of the leaders is a knave.
  • Either of the girls is naive ( नादान).
  • Neither of the boys is promising (होनहार).

Note:- 

Each का प्रयोग “ प्रत्येक” के अर्थ में दो या दो से अधिक व्यक्तियों, वस्तुओं तथा जानवरों के लिए किया जाता है.
Either का प्रयोग “दोनों में से कोई एक” के अर्थ में दो ही व्यक्तियों, वस्तुओं तथा जनवरी के लिए किया जाता है.
Neither का प्रयोग “ दोनों में से कोई नहीं” के अर्थ में दो ही व्यक्तियों वस्तुओं तथा जानवरों के लिए किया जाता है.
Each of / either of / neither of के बाद प्रयुक्त Plural Noun के पहले “The” का प्रयोग होता है.

Pronoun in Hindi के सीरीज में Distributive Pronoun के विषय में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त कर सकते है.

8. Reciprocal Pronoun (पारस्परिक सर्वनाम)

Each other and one other are called Reciprocal Pronouns. Or

The pronoun which forms from two pronouns and denotes mutual relation is called Reciprocal Pronoun.

वह Pronoun जो दो Pronouns से मिलकर बनता है तथा परस्पर संबंध बताता है वह Reciprocal Pronoun कहलाता है.

  1. Each other = ( एक दूसरे)
    इसका प्रयोग “ परस्पर”  के अर्थ में दो व्यक्तियों वस्तुओं तथा जानवरों के बीच के लिए किया जाता है.
  2. One other/another = ( एक-दूसरे)
    इसका प्रयोग “ परस्पर” के अर्थ में दो से अधिक व्यक्तियों, वस्तुओं तथा जनवरी के बीच के लिए किया जाता है.

Example:- 

  • India and Brazil help each other.
  • India, Brazil and South Africa help one another.

9. Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम )

The word which is used in asking questions is called an Interrogative Pronoun. Or

The pronoun which is used to ask a question is called Interrogative Pronoun.

जिस pronoun in hindi का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाए, उसे Interrogative Pronoun कहा जाता है.

Who, whom, whose, which, what, where, why, how  इत्यादि Interrogative pronoun के उदाहरण है.

 जैसे:-

  • What are you?
  • Who are you?
  • How do you do?
  • When do you get up?

Note;

Which का प्रयोग Subject तथा Object का पता करने के लिए होता है. इसका प्रयोग चुनाव, विकल्प के लिए भी होता है. जैसे;
Which is your pen?
Which of these pens do you like most?
What का प्रयोग Subject तथा Object का पता लगाने के लिए होता है. जैसे;
What have you bought today?
What is your name?
Interrogative Pronouns का प्रयोग Indirect questions के लिए भी होता है. जैसे;
I asked who she was?
Tell me what you have written?
Whoever = जो कोई भी, जो भी
Whichsoever = जो कोई
whichever = कोई भी, दो में से कोई भी, कोई परवाह नही, चाहे कोई भी सी, अनेको में से कोई सा एक
Whatever – कुछ परवाह नही, सारा, जो चाहे, सब कुछ जो
Whatsoever = जैसा भी, जो कुछ भी, किसी तरह का हो
Whomever = जो कोई, जो भी

10. Relative Pronoun (संबंधवाचक सर्वनाम)

वे Pronouns जो अपने पहले प्रयुक्त Nouns और Words से सम्बन्ध बताता है.

The word which relates to its preceding noun is called Relative Pronoun. Or 

The pronoun which adds two sentences and refers to some noun or pronoun going before is called Relative Pronoun. 

वह Pronoun in Hindi जो दो वाक्यों को जोड़ता है तथा अपने से पहले वाले संज्ञा या सर्वनाम से संबंध प्रकट करता है वह रिलेटिव प्रोनाउन (Relative Pronoun) कहलाता है.

Who, whom, which, whose, what, where, that, as इत्यादि Relative Pronoun के उदाहरण है.

For Example:-

  • This is the dam which my father built.
  • She is one of the best mothers that have ever lived.
  • This is the thief who has stolen my bag.

Note:- 
अगर किसी वाक्य में Who, Which, That का प्रयोग हो तो इनके बाद आने वाला Verb इनके पहले आने वाले Noun या Pronoun पर निर्भर करता है.

यहाँ pronoun in hindi and english के सम्बन्ध में सभी आवश्यक जानकारी आपने पढ़ा है जो इसे सरल और सटीक बनाता है. pronoun kya hai और pronoun की परिभाषा आदि के विषय में सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध है जिसके मदद से प्रोनाउन को आप सरलता से सिख सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न: FAQ’s

Q.1. प्रोनाउन किसे कहते है?

उत्तर:- Noun के बदले प्रयुक्त होने वाले शब्द को Pronouns कहते है. जैसे;

  • Ramesh is a boy.
  • He is my student.

Ram और He प्रोनाउन है.

Q.2. Pronouns कितने प्रकार के होते है?

उत्तर:- Pronouns मुख्यतः 10 प्रकार के होते है. ग्रामर के वर्गीकरण के अनुसार अलग-अलग किताब भिन्न-भिन्न संख्याएँ हो सकती है.

Q.3 Pronouns का प्रयोग कहाँ किया जाता है?

उत्तर:- Noun के बदले में Pronouns का प्रयोग किया जाता है. जहाँ कही भी Noun Repeat हो, वह Pronouns प्रयुक्त होता है.

Pronoun in Hindi की इस लेख में इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया है. अगर pronoun english grammar in hindi समझने में कोई परेशानी हो या किसी भी तरह का दिक्कत हो, तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते है.

ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Interjection ( विस्मयादिबोधक )Tense ( काल ) Definition
Pronunciation नियमSentences का प्रकार
WH WordsNot-Finite Verb
Modal VerbsPunctuation Marks
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

8 thoughts on “Pronoun in Hindi: परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण”

Leave a Comment