Present Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस, Present Tense का चौथा भाग है जिसके अंतर्गत किसी कार्य को भूतकाल से आरंभ होकर वर्तमान में जारी रहना प्रतीत होता है, उसका अध्ययन किया जाता है. प्रेजेंट टेंस के चार भाग निम्न होते है जो इस प्रकार है. 

अंग्रेजी के दृष्टिकोण से ये सभी टेंस आवश्यक है जिसके बारे में पूरी जानकरी होना अनिवार्य है. इस टेंस में किसी कार्य को लगातार होना ज्ञात होता है. इसलिए, इसे विशेष रूल्स और तथ्य के अनुसार अनुवाद किया जाता है.

आज Present Perfect Continuous Tense in Hindi से संबंधित रूल्स, उदाहरण एवं Usage यहाँ आपको प्राप्त होंगे जो वास्तव में सबसे भिन्न एवं स्मरणीय होंगे. 

Present Perfect Continuous Tense

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग किसी कार्य को लगातार जारी रखने के लिए किया जाता है. इसमें कार्य या घटना भूतकाल से शुरू होकर वर्तमान समय तक जारी रहता है. इससे समय की स्थिति के विषय में भी ज्ञात होता है.

अर्थात, ऐसा वाक्य जिससे किसी कार्य को एक निश्चित या अनिश्चित समय में जारी रहना ज्ञात हो, उसे प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के रूप परिभाषित किया जाता है.

जैसे;

  • राम घंटो से पढ़ रहा है.
  • आपलोग 2 बजे से खेल रहे है.

पहले उदहारण में राम घंटो से पढ़ना शुरू किया है और अभी तक पढ़ रहा है जो शायद पढ़ता रहेगा. अर्थात, इससे कार्य के साथ-साथ समय का भी बोध हो रहा है. दुसरें उदहारण में खेलने का कार्य 2 बजे से शुरू हुआ था और अभी भी जारी है. ऐसे वाक्यों में समय को प्रदर्शित करने के लिए For और Since का प्रयोग किया जाता है.

Present Perfect Continuous Tense की परिभाषा

Definition: वह वाक्य जिससे यह पता चले कि कोई काम भूतकाल में शुरू हुआ, और अब भी जारी है एवं आगे जारी रहने की संभावना है तो वह वाक्य Present Perfect Continuous Tense में होना कहा जाता है. 

The sentence which denotes that the action started in past continuing in present is likely to continue in future is said to be in Present Perfect Continuous Tense.

दुसरें शब्दों में,

इस Tense का प्रयोग वैसे Action या कार्यों के लिए होता जो Past Time में प्रारंभ हुआ और Present Time जारी है. या Past time में प्रारंभ हुआ, कुछ समय तक जारी रहा और इस समय तत्काल बंद है या समाप्त हो गया है. लेकिन उसका प्रभाव अभी भी कायम है. जैसे;

  • वे लोग आठ बजे से सो रहे है.
  • मैं वर्षो से पटना में रह रहा हूँ.
  • वह बहुत दिनों से बीमार है.
  • सीता दो घंटो से गा रही है.
  • तुमलोग बीस वर्षो से एक निजी कंपनी में काम कर रहे हो.

दिए गए वाक्यों से यह प्रतीत हो रहा है कि कार्य Past Time में शुरू हुआ और अभी भी जारी है. इसलिए, ये सभी उदहारण प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में अनुवाद किए जाएँगे.

अवश्य पढ़े, Subject पहचानने का नियम

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान

जिस वाक्य के अंत में रहा है / रहे है / रहा हूँ / हुआ है / हुई है / हुए है / हुआ हूँ के साथ साथ Period of time / Point of time रहे, तो वह वाक्य Present Perfect Continuous Tense in Hindi में होता है. जैसे:-

  • मैं लिखता रहता हूँ. 
  • I have been writing.
  • वह खाती रहती है.
  • She has been eating.

दुसरें शब्दों में

जिस हिंदी वाक्य के मूल क्रिया के अंत में रहा हूँ / रही हूँ / रहे हो / रहे है / रही है इत्यादि लगा रहे और इसके पहले भूतकालीन समय सूचक शब्द का प्रयोग किया गया हो (जैसे:- दो घंटो से, दो वर्षो से, बचपन से, 2000 सन से इत्यादि) तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में किया जाता है. जैसे:-

  • मैं सुबह से लिख रहा हूँ.
  • I have been writing since morning.
  • वह दो घंटो से गा रही है.
  • She has been singing for two hours.

Present Perfect Continuous Tense में For और Since का प्रयोग

इस टेंस में for और since का प्रयोग एक विशेष नियम के अनुसार किया जाता है. अर्थात, जब किसी वाक्य में निश्चित समय, किस घड़ी / किस दिन / किस साल – शुरु होने का समय आदि जैसे अवधि दिया रहे, तब since का प्रयोग किया जाता है.

लेकिन for का प्रयोग किसी अनिश्चित समय का बोध कराने के लिए होता है. जैसे; कितनी देर से/कितने समय से, घंटो से, वर्षो से आदि.

Period of TimePoint of Time
(से – For) (से – Since)
दो घंटो से – For two hours2 बजे से – Since 2 clock 
तिन दिनों से – For three daysसोमवार से – Since Monday
चार महीनों से – For four monthsअप्रैल से – Since April
दस वर्षो से – For ten years1990 से – Since 1990
कुछ सालो से – For some yearsसुबह से – Since morning

Note:- Period of Time से अनिश्चित समय जबकि Point of Time से निश्चित समय का बोध होता है. 

Also Read, Sentence का प्रकार एवं प्रयोग

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की अनुवाद की विधि

सबसे पहले Subject, उसके बाद Subject के Person तथा Number के अनुसार Has been / Have been का प्रयोग किया जाता है, फिर main Verb का चौथा रूप V4 (यानि V1 + ing) देकर अंत में Other Words रखा जाता है. जब Subject Third Person के Singular Number में हो, तो Has been + V4 तथा अन्य Subjects के साथ Have been + V4 का प्रयोग किया जाता है.

Helping Verb :– 
प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में have / has been का प्रयोग Auxiliary Verb के रुप में किया जाता है. Subjects यानि I, We, You, They और Plural Noun के साथ have been और He, She, It, Name और Singular Noun के साथ has been का प्रयोग किया जाता है.

Main Verb:– 
प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में Main Verb के रूप में सभी सब्जेक्ट के साथ Verb की forth Form का प्रयोग किया जाता है.

Examples:

PersonsSingularPlural
First Person
I, We
मैं पढ़ता रहा हूँ.
I have been reading.
हमलोग दो घंटो से पढ़ रहे है.
We have been reading for two hours.
Second Person
You
आपका दोस्त घंटो से किताब पढ़ रहा है.
Your friend has been a reading book for hours.
आपका भाई सुबह से खेल रहा है.
Your brother has been playing since morning.
तुमलोग वहाँ वर्षो से रह रहे हो.
You have been living there for years.
आपलोगो सुबह से क्रिकेट खेल रहे है.
You have been playing cricket since morning.
Third Person
He
She
It
They
Name
वह दो बजे से गाना गा रही है.
She has been singing a song since 2 O’ clock.
उसका दोस्त सुबह से मैच देख रहा है.
His friend has been watching the match since morning.
रोजी अंग्रेजी पढ़ती रही है.
Roji has been reading English.
लड़के बहुत दिनों से बीमार है.
The boys have been ill for a long time.
बच्चे घंटो से सो रहे है.
The children have been sleeping for hours.
वे लोग उसकी मदद 2007 से कर रहे है.
They have been helping her since 2007.

अंग्रेजी में अनुवाद मुख्यतः चार प्रकार से किया जा सकता है जैसे निचे दिया गया है.

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Rule (बनावट):-  S + Have / Has + been + V4 + Other words

Examples:- 

1. मैं सुबह से तुम्हारा प्रतीक्षा कर रहा हूँ.
I have been waiting for you since morning.

2. रानी दो घंटो से पढ़ रही है.
Rani has been reading for two hours.

3. वह बहुत दिनों से बीमार है.
He has been ill for a long time.

4. रौशन जन्म से पटना में रह रहा है.
Raushan has been living in Patna since his birth.

5. सुभम जन्म से दिल्ली में रह रहा है.
Subham has been living in Delhi since birth.

6. नल दो घण्टे से चल रहा है.
The tap has been running for two hours.

7. पिताजी सुबह से अखबार पढ रहे हैं.
The father has been reading newspaper since morning.

8. वह शरारती लडका दस बजे से पतंग उडा रहा है.
That naughty boy has been flying the kite since ten o’clock.

9. वह इस स्कूल में पांच महीनों से पढ़ रहा है.
He has been reading in this school for five months.

10. बच्चे 10 मिनट से हो हल्ला कर रहे हैं.
The children have been making a noise since 10 minutes.

Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule (बनावट):-  S + Have / Has + Not + been + V4 + Other words

Examples:

1. मैं सुबह से काम नही कर रहा हूँ.
I have not been working since morning.

2. वह महीनों से मुझसे बात नही कर रही है.
She has not been talking to me for months. 

3. बच्चे चार मार्च से विद्यालय नही जा रहे है. 
The children have not been going to school since March 4.

4. मैं तुम्हें वर्षो से नही देखा है. 
I have not been seeing for years.

5. मैं 2021 से इस शहर में नहीं रह रहा हूँ.
I have not been living in this city since 2021.

6. वह दो घण्टे से नही पढ़ रहा है.
He has not been reading for two hours.

7. उसके पिताजी दो दिन से दवा नहीं खा रहे हैं.
His father has not been eating the medicine for two days.

8. इस रास्ते पर एक घन्टे से कोई नहीं चल रहा है.
No one has been walking on this way for one hour.

9. तुम दो दिनों इस स्कूल में नहीं जा रहे हो.
You have not been going to this school for two days.

10. वे कुछ देर से नहीं लड़ रहे हैं.
They have not been fighting for some time.

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule (बनावट):-  WH + Have / Has + S + been + V4 + Other words +?

Examples:

1. क्या तुम सुबह से पढ़ रहे हो?
Have you been reading since morning?

2. क्या वह तीन दिनों से व्यस्त है?
Has she been busy for three days?

3. रोगी की स्थिति दस दिनों से कैसे ख़राब है?
How has the condition of the patient been bad for ten-day?

4. क्या सुनील दो घंटो से गणित पढ़ रहा है?
Has Sunil been reading Mathematics for two hours?

5. क्या वह पांच बजे से सो रही है?
Has she been sleeping since five O’clock?

6. क्या मैं चार महीने से बीमार हूं?
Have I been sick for four months?

7. वह सुबह से क्या कर रही है?
What has she been doing since morning?

8. आप दोपहर से काम क्यों कर रहे हैं?
Why have you been working since noon?

9. क्या पिछली रात से बारिश हो रही है?
Has it been raining since last night?

10. सरकार वर्षों से क्या कर रही है?
What has the government been doing for years? 

Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule (बनावट):-  WH + Have / Has + S + Not + been + V4 + Other words +?
Or 
WH + Haven’t / Hasn’t + S + Not + been + V4 + Other words +?

Examples:- 

1. क्या वह बचपन से दिल्ली में नही रह रहा है?
Has he not been living in Delhi since his childhood?

2. क्या अभिषेक तीन वर्षो से मेडिकल कॉलेज में नही रह रहा है?
Has Abhishek not been living in Medical college for three years?

3. तुम्हारे पिताजी जन्म से ही अपने गांव में क्यों नही रह रहे है?
Why has your father not been living in his village since his birth?

4. क्या मैं 1990 से अंग्रेजी नही पढ़ा रहा हूँ?
Have I not been teaching English since 1990?

5. क्या विजय इस पुस्तक को एक घण्टे से नहीं पढ़ रहा हूँ?
Has Vijay not been reading this book for an hour?

6. वह सुबह से क्या नहीं कर रही है?
What has she not been doing since morning?

7. आप वहाँ कब से नहीं जा रहे हैं?
Since when have you not been going there?

8. तुम दस बजे से किसे ढूँढ रहे हो?
Whom have you been searching for since ten o’clock?

9. वह एक घन्टे से इतनी ज़ोर ज़ोर से क्यों चिल्ला रहा है?
Why has he been crying so loudly for one hour?

10. मोहन सुबह से क्यों नहीं पढ़ रहा है?
Why has Mohan not been reading since morning?

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग

ऐसा कार्य जो भूतकाल से प्रारंभ होकर बोलने समय तक चल रहा हो, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में किया जाता है. —  To express actions started in the past and still going on. 

Examples:- 

  • मैं यहाँ दो वर्षो से काम कर रहा हूँ.
  • I have been working here for two years. 
  • छोटी लड़की आठ बजे से नाच रही है.
  • The little girl has been dancing since 8 o’clock.
  • वे लोग 1995 से सिवान में रह रहे है.
  • They have been living in Siwan since 1995.

Also Read,

Present Perfect Continuous Tense Examples in Hindi

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के उदहारण का अध्ययन रूल्स और परिभाषा को समझने के लिए आवश्यक है. क्योंकि, यह शब्दों को सही क्रम में व्यवस्थित करने का तरीका प्रदान करता है.

वह खाती रही है.She has been eating.
किसान खेतों को सिचतें है.Farmers have been irrigating the fields.
बच्चे चार घंटों से सो रहे है.The children have been sleeping for four hours.
तुमलोग पांच वर्षो से दिल्ली में रह रहे हो.You have been living in Delhi for five years.
वह सोमवार से बीमार है.He has been ill since Monday.
वे सुबह से खेल रहे है.The have been playing since morning.
सीता गत सोमवार से कहां नहीं रह रही है?Where has Sita not been living since last Monday?
तुम पिछली रात से कौन सी फिल्म देखते रहे हो?Which film have you been watching since last night?
क्या तुम बहुत दिनों से काम नहीं कर रहे हो?Have you not been working for a long time?
क्या सोनम सोमवार से बीमार नहीं है?Has Sonam not been sick since Monday?
क्या आप सुबह से नहीं खेल रहे हैं?Have you not been playing since morning?
तुम दो घन्टे से कहां छुपते रहे हो?Where have you been hiding for two hours?
वह एक घन्टे से इतनी ज़ोर ज़ोर से क्यों चिल्ला रहा है?Why has he been crying so loudly for one hour?
क्या वे 10:00 बजे से दौड़ रहे हैं?Have they been running since 10 o’clock?
क्या वह एक वर्ष से आपके पास रह रहा है?Has he been living with you for a year?
धोबी सुबह से किसके कपडे धो रहा है?Whose clothes have the Washerman been washing since morning?
क्या वह दो घंटों से व्यस्त है?Has he been busy for two hours?
वह दो घण्टे से नही पढ़ रहा है.He has not been reading for two hours.
मेरे दादाजी रात से खाना नहीं खा रहे हैं.My grandfather has a not been in taking food since night.
क्या आप दो साल से दिल्ली में रह रहे हैं?Have you been living in Delhi for two years?

Present Perfect Continuous Tense in Hindi to English

ऊपर सभी नियम, परिभाषा और तथ्य का अध्ययन करने के बाद हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करना आवश्यक होता है ताकि सभी Rules सरलता से याद हो जाए. निचे कुछ विशेष उदहारण दिया गया है जिसका अनुवाद अंग्रेजी में करे.

  • वह पिछले सप्ताह से बीमार है।
  • रोगी सोमवार से कुछ नहीं खा रहा है।
  • वह चार महीनों से व्यस्त है।
  • हम लोग कई महीनों से कॉलेज नहीं जा रहे हैं।
  • बच्चे दो घंटे से रो रहा है।
  • तुम्हारा भाई सुबह से कुछ नहीं खा रहा है।
  • सोमवार से वर्षा हो रही है।
  • मदन सुबह से क्रिकेट खेल रहा है.
  • क्या पत्रकार 4:00 बजे से यहां सो रहे हैं?
  • मैं 10 सालों से गाय का दूध पी रहा हूं।
  • बच्चा सुबह से दौड़ रहा है।
  • क्या तूम इस पुस्तक को एक घण्टे से नहीं पढ़ रहे हो?
  • वह 2 दिनों से मेरा घर आ रही है।
  • क्या राम सोमवार से यहां लकड़ी काट रहा है?
  • सोमवार से वर्षा हो रही है।
  • राहुल सोमवार से दफ्तर क्यों नहीं आ रहा है?\
  • क्या सुर्य कुछ मिनट से निकल रहा है?
  • क्या सुबह से मैं इस काम को नहीं कर रहा हूं?
  • वे सोमवार से खेत जोत रहे हैं.
  • तुम इस जंगल में दो दिन से क्या करते रहे हो?
  • वह दस बजे से स्टेज पर नाच नहीं कर रही है.
  • तुम कई दिन से काम क्यों नहीं कर रहे हो?
  • पुलिस दो दिन से चोर को नहीं पकड रही है.
  • तुम यहां एक घन्टे से किसका इन्तज़ार कर रहे हो?
  • कई दिन से आकाश में पंछी नहीं उड रहे हैं.
  • तुम दो दिनों से डॉक्टर के पास क्यों नहीं जा रहे हो?
  • वह पिछले जून से वहाँ नहीं रह रहा है।
  • वे एक वर्ष से दौड़ नही रहे हैं।
  • क्या हम मंगलवार से परीक्षा दे रहे हैं?

निष्कर्ष

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के सबसे महत्वपूर्ण रूल्स और परिभाषा यहाँ अंकित है जो अंग्रेजी बोलने, पढ़ने, और अनुवाद बनाने में मदद करेगा. अधिकांश अनुवाद दिए गए नियम के अनुसार ही बनते है जो अक्शर एग्जाम में भी पूछा जाता है. केवल नियम के मदद से टेंस की सभी फोर्मट्स को आसानी से याद किया जा सकता है. अगर आपको Present Perfect Continuous Tense in Hindi से सम्बंधित कोई समस्या है तो हमें कमेंट करके अवगत कराए. धन्यवाद!

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

4 thoughts on “Present Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules एवं उदाहरण”

Leave a Comment