प्रश्न पूछने के कई तरीके है, लेकिन प्रश्न पूछकर उसे Confirm करने के लिए तरीके लगभग सिमित है. Question Tags in Hindi का प्रयोग अपने जिज्ञासा को शांत या सुनिश्चित करने के लिए करते है. अर्थात, जब किसी वाक्य के अंत में न ?, आदि जैसे शब्द जुड़े होते है, उसे Question Tags के रूप में परिभाषित किया जाता है. यह इंग्लिश ग्रामर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है. इसमें ग्रामर के प्रत्येक भाग का वाक्य यानि टेंस, Voice, आदि सम्लित होते है.
यही कारण है कि इससे प्रतियोगिता और बोर्ड एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते है. Question Tags बनाने के लिए नियम भिन्न-भिन्न प्रकार के होते है, जिसका अध्ययन एग्जाम में बेहतर मार्क्स प्राप्त करने के लिए आवश्यक होता है. यहाँ क्वेश्चन टैग सभी नियमों का अध्ययन विस्तार से करेंगे जो आवश्यक है.
Tense के भेद | अंग्रेजी उच्चारण नियम |
सिंगुलर प्लूरल नियम | Modals का भेद |
Future Tense नियम एवं उदाहरण | Punctuation मार्क्स एवं प्रयोग |
Pronunciation के नियम | WH Words का प्रयोग |
Question Tag क्या होता है?
वैसा Interrogative Sentence, जिसके अंत में “न ?” जैसे शब्द जोड़कर किसी व्यक्ति की सहमती पता करने की कोशिश की जाए, उसे Question Tags कहते है. यह tag लगभग प्रश्न किए जाने वाले वाक्य के अंत में प्रयुक्त होता है.
दुसरें शब्दो में, Question Tags की परिभाषा:
जब कोई वक्ता अपनी बात को कहने के साथ-साथ अपनी शंका या संदेह को दूर करने के लिए एक संक्षिप्त प्रश्न करता है, उसी संक्षिप्त प्रश्न को Question Tag कहते है. इस Tags के माध्यम से हम अपने अनुमान, निष्कर्ष, संदेह, निश्चितता, अनिश्चितता आदि व्यक्त करते है.
क्वेश्चन टैग के उदाहरण | Question Tags Examples in Hindi
इससे सम्बंधित संदेह को दूर करने के लिए कुछ उदाहरणों पर गौर करते है और देखते है कि यह किस-किस अर्थ को संतुष्ट करता है.
वह झूठ बोलता है न ? | He tells a lie, doesn’t he? |
वह घर गई थी न ? | She went home, didn’t she ? |
तुम गणित पढ़ते हो न ? | You read Mathematics, don’t you ? |
तुम उसे नही जानते हो न ? | You don’t know him, do you ? |
मोहन बीमार था न ? | Mohan was ill, wasn’t he ? |
यह तुम्हारी कलम है न ? | This is your pen, isn’t it ? |
मोहन बीमार नही था न ? | Mohan wasn’t ill, was he ? |
वह रोज यहाँ आता है न ? | He comes here daily, doesn’t he ? |
तुम वहां नही गए न ? | You did not go there, did you ? |
वह आज यहाँ आया था न ? | He had come here today, hadn’t he ? |
वह इमानदार है न ? | He is honest, isn’t he ? |
तुम स्टेशन नही गए न ? | You did no go to station, did you ? |
मई सही हूँ न ? | I’m right, aren’t I. |
तुम्हारें पिताजी यहां आ सकते है न ? | Your father can come here, can’t he ? |
तुम्हारी बहन गाना गाती है न ? | Your sister sings a song, doesn’t he ? |
दिए गए उदाहरण से यह स्पष्ट हो रहा है कि Question Tags in Hindi का प्रयोग करने वाला व्यक्ति सुननेवाले से यह उम्मीद करता है कि वह उसके कथन की पुष्टि करेंगे.
Question और Question Tags में अंतर
प्रश्न या Question का उदेश्य | Question Tags का उदेश्य |
क्वेश्चन पूर्ण sentences होते है. | जबकि Question Tags वाक्य के अंत में प्रयुक्त होता है. |
इसका प्रयोग स्वतंत्र रूप से होता है. | इसका प्रयोग स्वतंत्र रूप से नही होता है. |
जब हम किसी बात को नही जानते है तो क्वेश्चन का प्रयोग करते है. | लेकिन जब हमारे सामने कोई ऐसा तथ्य / विचार आता है जिस पर हम पुर्णतः आश्वस्त नही रहते है तो इसकी पुष्टि के लिए Question Tags का प्रयोग करते है. |
क्वेश्चन का प्रयोग करने वाला व्यक्ति सुनने वाले व्यक्ति से यह उम्मीद रखता है कि वह उसके प्रश्न का जवाब देगा. | Question Tags का प्रयोग करने वाला व्यक्ति सुनने वाले व्यक्ति से यह उम्मीद करता है कि वह उसके कथन की पुष्ठि करेगा. |
Question Tags के संक्षिप्त रूप
क्वेश्चन टैग में प्रयोग किया जाने वाला Auxiliary Verb को Anomalous Finite कहा जाता है, जिसकी कुल संख्या 24 है. सभी Question Tags की संक्षिप्त रूप की सूचि निचे दिया गया है.
do + not | don’t |
does + not | doesn’t |
did + not | didn’t |
Am I not | Aren’t I |
Is + not | Isn’t |
Are + not | aren’t |
has + not | hasn’t |
have + not | haven’t |
had + not | hadn’t |
was + not | wasn’t |
were + not | weren’t |
shall + not | shan’t |
will + not | won’t |
can + not | can’t |
should + not | shouldn’t |
would + not | wouldn’t |
could + not | couldn’t |
may + not | mayn’t |
might + not | mightn’t |
ought + not | oughtn’t |
must + not | mustn’t |
used + not | usedn’t |
need + not | needn’t |
dare + not | daren’t |
Question Tags बनाने के नियम | Question Tags Rules in Hindi
1. जब वाक्य Positive हो, तो Negative Question Tag और जब Negative वाक्य हो, तो Positive tags का प्रयोग किया जाता है. अर्थात, Auxiliary Verb + n’t + Subject + ?. जैसे:-
वह चोर था न ? | He was a thief, wasn’t he ? |
वे लोग नही जा रहे है न? | They are not going, are they? |
वह लेटर लिखती है न ? | She writes a letter, doesn’t she ? |
वह कुरूप है न ? | She is ugly, isn’t she ? |
वे पिछले रात यहाँ आए थे न ? | They came here last night, didn’t they ? |
उसने अपना होमवर्क किया है न ? | He has done his homework, hasn’t he ? |
2. जब वाक्य का Subject कोई Personal Pronoun ( I, We, You, He, She, it and They ) हो, तो Question Tag का Subject वही होगा और अगर Noun हो, तो Noun के Number और Gender के अनुसार He, She, it और They होगा. जैसे:-
मैं शिक्षक हूँ न ? | I’m a teacher, aren’t I ? |
वह गाना गाता है न ? | He sings a song, doesn’t he ? |
सोहन आया था न ? | Sohan came, didn’t he ? |
मोहन की बहन यहां नही आई थी न ? | Mohan’s sister had not come here, had she ? |
यह किताब तुम्हारी है न ? | This is your book, isn’t it ? |
सुरेश और मुकेश तुम्हे पिटा है न ? | Suresh and Mukesh have beaten you, haven’t they ? |
3. यदि किसी वाक्य में no, not, never, none, no one, nobody, nothing, neither, hardly, rarely, scarcely, seldom, few, little आदि का प्रयोग हो, तो वाक्य Negative होता है. अतः इसका Question Tag Positive होता है. जैसे:-
मेरे दोस्त नही है न ? | I have no friend, have I ? |
कोई इस Matter को नही जनता है न ? | No one knows this matter, do they ? |
उनके पासा कुछ नही है न ? | They have nothing, have they ? |
उसने मेरे काम को नही किया है न ? | he has not done my work, has he ? |
तुम न के बराबर चाय पीते हो न ? | You seldom take tea, do you ? |
4. जब किसी सब्जेक्ट में there, one, this/ that, these, those हो, तो Question Tags के सब्जेक्ट के रूप में there और one के लिए there और one ही होगा. जबकि this / that के लिए it और these / those के लिए they होगा. जैसे:-
यहां एक कुर्सी होनी चाहिए न ? | There should be a chair, shouldn’t there ? |
कोई भी यह कर सकता है न ? | One can do it, can’t one ? |
यह तुम्हारी नही है न ? | This is not yours, is it ? |
वे सब मेरी है न ? | Those are mine, aren’t they ? |
5. Positive or Negative Imperative Sentence का Question Tags, Will you और Won’t you दोनों होता है. जैसे:-
- Switch on the radio,, will you ?
- Don’t open the window, will you ?
- Kindly post this latter, won’t you ?
- Don’t be late tomorrow, will you ?
- Please give me money, won’t you ?
- Don’t make a noise, will you ?
6. जब किसी सब्जेक्ट के रूप में any, every, some, no से “body” या “one” जुड़ा हो, तो Question Tag का सब्जेक्ट “they” और सब्जेक्ट से कोई “thing” जुड़ा हो, तो Question Tag का सब्जेक्ट “it” होगा. जैसे:-
कोई भी आदमी उसे हरा सकता है न ? | Anybody can defeat him, can’t they ? |
हर आदमी मुझे जनता है न ? | Everybody knows me, don’t they ? |
कोई भी आदमी इसे नही कर सकता है न ? | No one could not do it, could they ? |
उसके लिए कुछ किया जा सकता है न ? | Something can be done for him, can’t it ? |
कुछ नही किया जा सकता है न ? | Nothing can be done, can it ? |
7. जब Imperative Sentence let us, या Let’s से स्टार्ट हो, तो इससे प्रस्ताव या सुझाव का बोध होता है, तथा इसके लिए Question Tag Shall we ? और किसी Sentence में let me / him / her / them / name आदि से शुरू हो, तो Question Tag will you ? होगा. जैसे:-
- Let me do this work, will you ?
- Let him go, will you ?
- Let us dance together, shall we ?
- Let’s go there, shall we ?
- Let’s read the Gita, shall we ?
- Let Veena watch T. V, shall we ?
Question Tag का Subject कैसे पहचाने
सामान्यतः Question Tags बनाते समय Subjects के चुनाव में थोड़ा confusion होता है. इन्ही Confusion को समाप्त करने के लिए Question Tag के सब्जेक्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध कराया गया है जो इसे सरल बना देता है.
Rule 1. यदि किसी वाक्य का सब्जेक्ट Personal Pronoun हो, तो Question Tag का Subject वही Personal Pronoun होगा. जैसे:-
- They write, don’t they ?
- He reads the Ramayana, doesn’t he ?
- You know me, don’t you ?
- We did our homework, didn’t we ?
Rule 2. यदि किसी Sentence का Subject Noun हो, तो Question Tag का Subject, प्रयुक्त Noun के Number, Person तथा Gender के मुताबिक he / she / it / they का प्रयोग होता है. जैसे:-
- Anuj and Jitesh are friends, aren’t they ?
- Bhavna is an intelligent girl, isn’t she ?
- Rudransh has a ball, hasn’t he ?
- The sofa set was not strong enough, was it ?
- The girls were playing kho-kho, weren’t they ?
Question Tags से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- सामान्यतः Question Tag बनाने के लिए Main Verb जैसे, go, eat आदि का प्रयोग नही होता है.
- Question Tag में Pronoun और there का प्रयोग होता है.
- क्वेश्चन टैग में Subject के रूप में Noun का प्रयोग नही होता है.
- Auxiliary verb + n’t का प्रयोग Question Tag में सेंटेंस के Tense या Question Tag में प्रयुक्त होने वाले Subject के नंबर तथा Person पर निर्भर करता है.
- यदि किसी sentence में Auxiliary verb का प्रयोग करना हो, तो Question Tags में do / does / did का प्रयोग जरुरत के मुताबिक होता है.
उम्मीद है कि Question Tags in Hindi में आपको कोई संदेह नही होगा. उपर उपलब्ध नियम और परिभाषा Question Tag बनाने के लिए पर्याप्त है.
अंग्रेजी से सम्बंधित Posts