डिस्काउंट यानि बट्टा किसी भी कीमत की स्थिति को दर्शाता है जो अंकित मूल्य से हमेशा कम होता है. या यूँ कहे कि यह छूट विक्रय मूल्य के बीच के अंतर और उसके बराबर मूल्य के बराबर होता है. Discount Formula in Hindi का उदेश्य बट्टा से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करना है जो प्रतियोगीता एग्जाम के अभिन्न अंग है.
बट्टा एक प्रकार का छूट है जो उत्पाद की लागत मूल्य में कमी या कटौती करता है. यह ज्यादातर उपभोक्ता के लेनदेन में उपयोग किया जाता है, जहां लोगों को विभिन्न उत्पादों पर विशेष प्रकार के छूट प्रदान की जाती है.
यह टॉपिक महत्वपूर्ण इसलिए है. क्योंकि प्रतियोगिता एवं क्लास 5th से लेकर क्लास 8th तक बेहद आशचर्यजनक प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए, यहाँ सभी आवश्यक फार्मूला का जिक्र किया गया है.
Table of Contents
बट्टा की परिभाषा | Definition of Discount in Hindi
जब कोई व्यापारी या विक्रेता अपने उपभोक्ता को कोई समान बेचता हैं, तो अंकित मूल्य पर कुछ न कुछ छूट प्रदान करता हैं, उसी विशेष छूट को बट्टा कहा जाता हैं. बट्टा सदैव अंकित मूल्य पर लागू होता हैं.
यदि किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर x % बट्टा का बट्टा शेष राशि और x % बट्टा दिया जाता है, तो उसे क्रमिक बट्टा कहते है.
अवश्य पढ़े,
त्रिकोणमिति फार्मूला और ट्रिक्स | चक्रवृद्धि ब्याज फार्मूला |
चाल, समय और दुरी फार्मूला एवं ट्रिक्स | औसत का फार्मूला, ट्रिक और परिभाषा |
बट्टा के प्रकार | Types of Discount in Hindi
गणित में बट्टा को मुख्यतः दो भागो में विभाजित किया गया है, जो इसे समझना सरल बनाता है.
- व्यापारिक बट्टा
- नगद बट्टा
व्यापारिक बट्टा:
किसी वस्तु के विक्रय पर अंकित मूल्य में जो विशेष छूट प्रदान की जाती है, वह व्यापारिक बट्टा कहलाता है.
नगद बट्टा:
एक निश्चित समय में नगद भुगतान प्राप्त करने के लिए ग्राहक अथवा उपभोक्ता को किसी वस्तु पर जो छूट प्रदान किया जाता है, वह नगद बट्टा कहलता है.
अवश्य पढ़े, साधारण ब्याज फार्मूला
बट्टा से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूत्र | Batta Formula
1. अंकित मूल्य = विक्रय मूल्य + बट्टा
2. विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य – बट्टा
3. बट्टा = अंकित मूल्य – विक्रम मूल्य
4. बट्टा % में = बट्टा × 100 / अंकित मूल्य
5. अंकित मूल्य = (विक्रय मूल्य × 100) / (100 + बट्टा ( % में ) )
इसे भी पढ़े, लाभ, हानि और बट्टा फार्मूला
6. व्यापारिक बट्टा = (सूची मूल्य × दर)/100
7. नकद बट्टा = (सूची मूल्य – व्यापारिक बट्टा × दर)/100
8. यदि किसी वस्तु को बेचने पर X % का बट्टा दिया जा रहा हो, तो
विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य × (100 – X)/100
9. यदि किसी वस्तु पर r% छूट देकर भी R% का लाभ प्राप्त करना हो, तो
अंकित मूल्य = क्रय मूल्य × [(100 + R) / (100 – r )]
10. यदि किसी वस्तु पर r% छूट देने के उपरान्त भी R% का लाभ प्राप्त करना हो, तो
अंकित मूल्य [(r + R / 100 – r) × 100] बढ़ाकर अंकित किया जाता है.
अवश्य पढ़े, अनुपात और समानुपात फार्मूला
11. यदि किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर क्रमशः X % व Y % का बट्टा दिया जा रहा हो, तो
विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य × (100 – r) / 100 × (100 – R) / 100
12. यदि दो बट्टा श्रेणी r% तथा R% हो,
समतुल्य बट्टा = (r + R – r × R/100)%
बट्टा के महत्वपूर्ण तथ्य
किसी भी वस्तु के खरीद और बिक्री में विशेष छूट Discount Formula in Hindi के मदद से ज्ञात किया जाता है. यहाँ एग्जाम में प्रयोग होने वाले लगभग सभी बट्टा के फार्मूला दिया है. ये वैसे फार्मूला है जो कम्पटीशन के प्रशों को जल्द हल करने में सहायता प्रदान करता है. उम्मीद है कि ये आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
Hey, मैं Jikesh Kumar, Focusonlearn का Author & Founder हूँ. शिक्षा और शिक्षण शैली को सम्पूर्ण भारत में प्रसार के लिए हम अन्तःमन से कार्यरत है. शिक्षा से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किया जाता है जो शिक्षा को बढ़ावा देने में सक्षम है.