Use of Had in Hindi: Had का प्रयोग, रूल्स एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर में Auxiliary Verb का अध्ययन सबसे आवश्यक माना जाता है. क्योंकि, इसमें कुछ ऐसे verb है जो Helping Verb के साथ Main Verb का भी कार्य करते है. Use of Had in Hindi उनमें से एक है जिसका प्रयोग दोनों तरह के Verbs में होता है. Have और Has के तरह ही इसका भी प्रयोग Tense और सम्बन्ध व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

Had दरअसल Verb to have का एक भाग है जो सम्बन्ध या अधिकार का बोध कराने के लिए प्रयुक्त होता है. अंग्रेजी बोलेन और लिखने में इस verb का प्रयोग Past फॉर्म में सर्वाधिक होता है. इंग्लिश के जानकर मानते है कि यदि Is, am, are और Have / has का प्रयोग आप सरलता से करने में सक्षम है, तो Had का भी प्रयोग सरलता से किया जा सकता है.

Auxiliary Verb ज्यादर ग्रामर के नियम के अनुसार कार्य करता है जिसे नियमनुसार यहाँ उपलब्ध कराया गया है. जिसका अध्ययन कर आप बेहिचक Had का प्रयोग या सरलता से इसके सन्दर्भ अंग्रेजी बोल सकते है. इस शब्द यानि Had के साथ जितना अधिक प्रैक्टिस किया जाएगा, ये उतना ही सरल बनता जाएगा.

क्योंकि, इसका अर्थ भूतकाल में निहित होता है. और जब कभी बीते हुए समय में सम्बन्ध का जिक्र करना होता है तो had के सहायता से उसका अनुवाद किया जाता है. यहाँ रूल्स, उदाहरण एवं अन्य महत्वपूर्ण तथ्य शामिल है जो अंग्रेजी पढ़ने, बोलने और लिखने में मदद करते है.

Gender के प्रकार एवं उदाहरणWas और Were का प्रयोग
Infinitive Verb का प्रकारNon Finite Verb का प्रयोग
Question Tags के नियमInfinitive Verb का प्रयोग
Punctuation का प्रयोगFuture Tense का Rules

Had के साथ वर्ब की फॉर्म

सामान्यतः Had एक भूतकालीन शब्द है जिसका प्रयोग बीते हुए समय या बीते हुए समय में सम्बन्ध व्यक्त करने के लिए किया जाता है. ये दरअसल, दो प्रकार से कार्य करता है. पहला भूतकाल में अधिकार का बोध करने के लिए और दूसरा भूतकाल में किसी कार्य को पूर्ण रूप से समाप्त हो जाने के सन्दर्भ में यह प्रयुक्त होता है.

Main Verb और Helping Verb में थोड़ा सा अंतर होता है. क्योंकि जब main Verb का प्रयोग वाक्य में प्रयोग होता है, तब उससे अधिकार या सम्बन्ध ( जैसे पास था, रखता था) का बोध होता है. लेकिन जब Helping Verb का प्रयोग होता है, तब वाक्य Past Perfect Tense में होता है.

इसे दो रूपों में प्रयोग के अनुसार विभाजित किया जा सकता है.

  1. Main Verb = मुख्य क्रिया – Had का प्रयोग
  2. Helping Verb = सहायक क्रिया – Had का प्रयोग

इससे सम्बन्धी यहाँ उदाहरण दिया गया है जो कांसेप्ट क्लियर करने में मदद करता है.

उसके पास एक घर था.He has a house.
मैं रोटी खा चूका था.I had eaten bread.
विपाशा एक फुल रखती थी.Vipasha had a flower.
उनलोगों के पास आत्म-संतोष था.They had self-satifaction.
मेरे आने के पहले ट्रेन जा चुकी थी.The train had gone before I reached.
सूर्य डूबने के बाद मैं घर पहुंचा.I reached home after the sun had set.
पूजा के पास मोबाइल था.Pooja had a mobile.
घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुँच गया था.I reached school before the bell rang.

उदाहरण में दोनों प्रकार के वाक्य शामिल है. सम्बन्ध व्यक्त करने वाले वाक्य में Had के साथ Verb का पहला फॉर्म लगा है. जबकि Tense का बोध कराने वाले वाक्य में Had के साथ Verb का तीसरा फॉर्म लगा है. अतः निचे दोनों प्रकार के वाक्यों का अध्ययन उदाहरण के साथ अलग-अलग करेंगे.

अधिकार या सम्बन्ध के रूप में Had का प्रयोग

जब कभी भूतकाल में किसी व्यक्ति या वस्तु पर किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु का अधिकार / सम्बन्ध का बोध कराने की आवश्यकता होती है, तो वाक्य के अनुरूप Had का प्रयोग किया जाता है.

अधिकार दरअसल कई प्रकार से व्यक्त किया जाता है. इसलिए, उसे वाक्य के भाव से ज्ञात करना आवश्यक होता है. जैसे: “तुम्हे एक कार थी.” इस वाक्य में पास था / रखता था आदि शब्द नही है. लेकिन इससे सम्बन्ध का भाव प्रकट हो रहा है कि तुम्हारे पास एक कार थी.

अतः वाक्य के अनुवाद केवल हिंदी शब्द को देखकर नही किया जा सकता है. इसके के लिए भाव को समझना आवश्यक है. वैसे जानकारी के लिए यहाँ Had हिंदी अर्थ अंकित किया गया है जो कई मामलों में आवश्यक है.

Had = पास था, रखता था , अधिकार या सम्बन्ध के भाव में

सामान्तः ऐसे हिंदी शब्द जिस वाक्य में होते है उसका अनुवाद Had की सहायता से किया जाता है.

Subject के अनुसार Had का प्रयोग

इंग्लिश वाक्य में auxiliary verb का प्रयोग subject के number के अनुसार होता है. लेकिन Had एक ऐसा verb है जिसपर subject के number का कोई भी प्रभाव नही पड़ता है. अर्थात, यह किसी भी subject और Noun के अनुसार अपना रूप नही बदलता है. सभी प्रकार के सब्जेक्ट के साथ यह अपने मुख्य रूप यानि Had के रूप में ही प्रयुक्त होता है. जैसे टेबल में दिया गया है.

PersonSingularPlural
1st PersonI
मुझे एक किताब था.
I had a book.
We
हमलोगों के पास किताब था.
We had book.
2nd PersonYou
तुम्हारे पास किताब था.
You had a book.
You
तुमलोगों के पास किताबें थी.
You had books.
3rd PersonHe / She / It / Noun
उसके पास किताब था.
He had a book.
They / Those / Nouns
उनलोगों के पास किताबें था.
They had books.

दिए गए उदाहरण में Subject का कोई भी प्रभाव Had पर नही पड़ा है. इसलिए, सभी सब्जेक्ट के साथ Had का प्रयोग हुआ है.

वाक्य के अलग-अलग रूप में Had का प्रयोग

ग्रामर में एक वाक्य का अनुवाद भिन्न-भिन्न प्रकार से किया जा सकता है. और उसके विषय में पूर्ण जानकारी रखना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि अंग्रेजी में प्रश्न पूछना सबसे कठिन कार्य माना जाता है, जो Interrogative sentence का भाग है.

अर्थात, वाक्य के अर्थ एवं भाव के अनुसार ट्रांसलेशन करना सीखेंगे, जो भिन्न-भिन्न रूप में प्रयोग किए जाते है. जैसे Assertive Sentence प्रश्वाचक वाक्य आदि.

Affirmative Sentences के रूप में Had का प्रयोग

Rule: S + Had + Noun

राम के पास अच्छी पुस्तकें थी.Ram had good books.
तुम्हारें पास दो हांथी थी.You had two elephants.
राम के पास एक कार था.Ram had a car.
उसके पास एक कलम थी.He had a pen.
हमलोगों के पास किताबे थीं.We had books.
विपाशा के पास मधुर आवाज थी.Vipasha had melodious voice.
मुझे आशा थी.I had hope.
वह एक पेन रखता था.He had a pen.
हमें पूरी सुचना थी.We had complete information.
उसे कंप्यूटर था.He had a computer.

Negative Sentences के रूप में Had का प्रयोग

Rule: S + Had + No/Not + Noun

मुझे कोई उम्मीद नही थी.I had no expectation.
उसे कोई आशा नही थी.He had no hope.
बच्चों को खिलौना नही थे.The children had no toys.
उसके पास कार नही थी.He had not a car.
मुझे एक कंप्यूटर नही था.I had no computer.
कल उसके पास पैसे नही थे.He had no money yesterday.
मुझे भय नही था.I had no fear.
उसे कर्ज नही था.He had no debt.
तुम्हारें पास प्रयाप्त पैसे नही थे.You had no enough money.
पूजा को विश्वाश नही था.Pooja had no faith.

Interrogative Sentences के रूप में Had का प्रयोग

जिस वाक्य में “क्या, क्यों, कैसे, कब, आदि जैसे प्रश्नवाचक शब्द लगे रहे, तो उसमे Had के साथ वर्ब की फॉर्म के रूप किया जाता है.

Rule: WH + Had + S + Noun + ?

क्या उसे तेज बुद्धि थी ?Had he sharp intellect ?
किसानों के पास खेत कैसे था ?How had farmers filed ?
क्या उनलोगों के पास पैसे थे ?Had they money ?
लता को मधुर आवाज कब था ?When had Lata melodious voice ?
क्या तुम्हे कोई अनुभव था ?Had you any experience ?
मुझे भय क्यों था ?Why had I fear ?
क्या वह कार रखता था ?Had he a car ?
तुम्हारे भाई को आत्मविश्वास क्यों था ?Why had you brother self-confidence ?
क्या तुम्हे आमदनी थी ?Had you income ?
गांधीजी छड़ी क्यों रखते थे ?Why had Gandhiji a stick ?

Negative Interrogative Sentences के रूप में Had का प्रयोग

Rule: WH + Had + S + no / not + Noun + ?

मेरे पास एक पेन कैसे नही था ?How had I not a pen ?
क्या उसे समय नही था ?Had he no time ?
सीता को धन क्यों नही था ?Why had Sita no wealth ?
मोहन एक कंप्यूटर क्यों नहीं था ?Why had Mohan not a computer ?
क्या तुम्हे धैर्य नही था ?Had you no patience ?
क्या उसे अच्छी किताबें नही थी ?Had he no good books ?
गाय को एक पूंछ कहाँ होती थी ?Where had the cow a tail ?
क्या उसके पास एक कार नही थी ?Had he not a car ?
उसके पास बन्दुक कैसे थी ?How had he a gun ?
क्या वह दो गाय रखता नही था ?Had he not two cows ?

सम्बन्ध या अधिकार व्यक्त करने के लिए ऊपर दिए गए उदाहरण के तरह वाक्य प्रयुक्त होते है. जिसका नियम एवं बनावट रूप पहले ही दर्शाया जा चूका है. यहाँ विडियो भी उपलब्ध है जो Use of Had in Hindi को अच्छी तरह कवर करता है. जो आपकी सहयता के लिए बनाया गया है.

Had का प्रयोग Past Perfect Tense के रूप में

सामान्यतः had का प्रयोग Tense के रूप यानि Past Perfect Tense के फॉर्म में Main Verb की सहायता करने के लिए किया जाता है. अर्थात, Had केवल Helping Verb के ही रूप में प्रयुक्त होता है.

Tense के रूप में Had का कोई विशेष हिंदी अर्थ नही होता है. इस फॉर्म में किसी कार्य को भूतकाल में पूर्ण रूप से समाप्त होना ज्ञात होता है. जैसे मैं खा चूका था. इससे खाने की प्रक्रिया पूरी हो जाने का बोध हो रहा है जो पूर्ण रूप से भूतकाल में समाप्त हो गया है.

यदि किसी वाक्य के भाव से यह ज्ञात हो कि कोई कार्य भूतकाल में ही समाप्त हो चूका है, तो वहां Past Perfect Tense का प्रयोग होता है.

पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में चूका था / चुकी थी / चुके थे / या आ गया था / ई गई थी इत्यादि लगा रहे तो वैसे वाक्यों का अनुवाद Past Perfect Tense के फॉर्म में किया जाता है.

ऐसे वाक्यों की बनावट Had + V3 के फॉर्म में बनाया जाता है, जो इस प्रकार है.

Affirmative Rule: S + Had + V3 + O

Negative Rule: S + Had + Not + V3 + O

Interrogative Rule: Wh + Had + S + V3 + O + ?

Negative Interrogative Rule: Wh + Had + S + Not + V3 + O + ?

यहाँ कुछ उदाहरण उपलब्ध है जो इससे सम्बंधित confusion को दूर करने में मदद करते है. अतः टेबल पर ध्यान केन्द्रित करे.

डॉक्टर आने के पहले रोगी मर चूका था.The patient had died before the doctor came.
उसके स्टेशन पहुँचाने के पहले ही गाड़ी खुल चुकी थी.The train had started before he reached the station.
सुरच डूबने के पहले ही मै घर आ गया था.I had come home before the sun set.
जब मैं वहां पहुंचा तो कार्यक्रम शुरू हो चूका था.When I reached there the function had stared.
सूर्य डूबने के बाद मैं वहां पहुंचा.I reached there after the sun had set.
खाने के बाद उसने अपने हाथ धोए.He ate after he had washed his hand.
मैंने पहले ही पत्र लिख दिया था.I had already written him a letter.
मैं कई बार इससे पहले ही दिल्ली जा चूका था.I had gone to Delhi server times before.
वह बहुत पहले ही वहां पहुँच चुकी थी.She had reached there much erlier.
इससे पहले मैंने लाल किला नही देखा था.I had not seen the Red Fort before.
महात्मा गाँधी बचपन से तेज नही थे.Mahatma Gandhi had not been intelligent since his childhood.
वह दिल्ली कभी नही गई थी.She had never gone to Delhi.
क्या उसके पिताजी बचपन से कलाकार नही थे ?Had his father not been an artist since childhood ?
क्या डॉक्टर के आने के पहले रोगी नही मर चूका था ?had the patient not died before the doctor came ?
क्या इसके पूर्व तुमने लाल किला नही देखा था ?Had you not seen the Red Fort before ?

Past Perfect Tense से सम्बंधित सभी आवश्यक उदाहरण यहाँ शामिल है जिसे ऊपर दिए उदाहरण के जैसे अनुवाद किया जाता है.

Had के प्रयोग से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

सामान्यतः Use of Had in Hindi कई प्रकार से होता है. लेकिन यहाँ दो सबसे बड़ी केटेगरी को कवर किया गया है जिसका प्रयोग ज्यादातर किया जाता है. अर्ताथ, सम्बन्ध या अधिकार, Past Perfect Tense और feeling बताने के लिए Had का प्रयोग मुख्य रूप से होता है. इसलिए, इन सभी तथ्यों पर गहन अध्ययन कर आपके समपने प्रस्तुत किया गया है.

आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, रूल्स, उदाहरण एवं विशेष तथ्यों पर प्रकास डाला गया है. जो अंग्रेजी पढ़ने के उदेश्य से आवश्यक है. उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आएगा.

इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Articles का प्रयोगअंग्रेजी उच्चारण नियम
The का प्रयोगModals का प्रयोग
A / An का प्रयोगIt का प्रयोग
विराम चिह्न का प्रयोगThere का प्रयोग
रिलेटिव PronounParticiple के भेद
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment