Adjective in Hindi – परिभाषा, भेद एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Adjective in Hindi शब्द-भेद का एक अभिन्न भाग है जो किसी वाक्य में संज्ञा और सर्वनाम का वर्णन स्पष्ट करता है. अर्थात, Adjective का प्रयोग मुख्यतः संज्ञा एवं सर्वनाम के प्रभाव को स्पष्ट करने के लिए किया जाता है. 

इंग्लिश ग्रामर में Adjective को पढ़ना आवश्यक इसलिए होता है, क्योंकि इससे बोर्ड एग्जाम और प्रतियोगिता एग्जाम में Objective Questions पूछे जाते है. Question को कवर करने के लिए Adjective के प्रकार, प्रयोग, परिभाषा आदि के विषय में जानकारी रखना अनिवार्य है.

इसलिए, एडजेक्टिव के प्रकार, परिभाषा, उदाहरण के साथ महत्वपूर्ण तथ्यों को भी आप सीखेंगे जो आवश्यक है.

अंग्रेजी के महान जानकारों के अनुसार है अंग्रेजी भाषा को सरलता से लिखने, बोलने एवं पढ़ने के लिए Adjective (विशेषण) का ज्ञान होना अति आवश्यक है क्योंकि किसी वाक्य का भाव विशेषण से ही संपूर्ण होता है.

एडजेक्टिव की परिभाषा | Adjective Definition in Hindi

Adjective Definition in Hindi: An adjective is a word which qualifies a noun or a pronoun.

एडजेक्टिव की परिभाषा हिंदी में: विशेषण (Adjective) एक ऐसा शब्द है जो संज्ञा एवं सर्वनाम का वर्णन करता है.

दुसरें शब्दों में, adjective kise kahate hain

The word which adds something to the meaning of a noun or a pronoun is called Adjective. 

जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम के अर्थ में वृद्धि करता है, वह Adjective कहलाता है.

जैसे:-

  • Ram is tall.
  • I am naive.
  • You are avaricious
  • She is calm.
  • He is rich.
  • It is a charming scenery.

दी गए Sentence में naive, avaricious, calm, rich, charming का प्रयोग I, you, she, he, it की विशेषता बताने के लिए किया गया है. अतः ये Adjectives है.

पहले sentence में tall का प्रयोग राम के बारे में यह बताने के लिए किया गया है कि वह लम्बा है. इस वाक्य में राम एक noun है जिसका विशेषता tall है.

Adjective Meaning in Hindi

Adjective का हिंदी अर्थ “विशेषण” होता है, जिसका प्रयोग संज्ञा या सर्वनाम के विशेषता व्यक्त करने के लिए होता है. इसके सन्दर्भ और भी शब्द है लेकिन वो विशेषण की तरह प्रचलित नही है. फिर भी, वैसे शब्दों को यहाँ शामिल किया गया है.

एडजेक्टिव का हिंदी मीनिंग

  • विशेषण
  • गुणवाचक शब्द
  • आश्रित

Pronunciation of Adjective

  • अद्जेक्टिव
  • “Adjective”

उपरोक्त शब्द Adjective Meaning in Hindi के रूप परिभाषित किए जाए जाते है जिनका सम्बन्ध उच्चारण से है.

Adjective का पहचान कैसे करे?

मुख्य रूप से Adjective का पहचान करना सबसे महत्वपूर्ण है. क्योंकि ऐसे बहुत सारी स्थति होती है, जहाँ हमें Adjective ढूढ़ना होता है. जैसे Degree of Comparison, Noun की विशेषता के लिए आदि.

यहाँ Adjective पहचानने के सन्दर्भ में कुछ तथ्य बताए गए है, जिसके मदद आप सरलता Adjective in Hindi पहचान सकते है.

Adjective पहचानने का नियम:-

1. किसी अंग्रेजी शब्द के अर्थ को किसी संज्ञा (Noun) से जोड़कर देखा जाए, अगर वह जुड़कर सही सही अर्थ दे रहा हो, तो वह शब्द Adjective होता है. जैसे:-

  • Good man
  • Small boy
  • My name
  • Which house
  • Some people

2. वैसा शब्द जिनके अंत में निम्नलिखित शब्द लगे हो, तो वे शब्द Adjective होंगे.

  • Ous
  • Ful
  • Less
  • Some
  • Al
  • Ible
  • Able

For Example

Ous ÷ AdjectiveWord के अंत में Ous = Adjective
Piousपवित्र
Deliciousस्वादिष्ट
Preciousमूल्यवान
Seriousगंभीर
Ambitiousमहत्वकांक्षी
Ful ÷ AdjectiveWord के अंत में Ful = Adjective
Helpfulमददगार
Awefulभयावह
Harmfulहानिकारक
Usefulलाभदायक
Carefulसावधान
Less ÷ AdjectiveWord के अंत में Less = Adjective
Carelessलापरवाह
Headlessलापरवाह
Fruitlessनिर्थक
Uselessबेकार
Heartlessनिर्दयी
Some ÷ Adjective Word के अंत में Some = Adjective
Awesomeबहुत प्रभावशाली
Quarrelsomeझगडालू
Bardensomeबोझिल
Cumbersomeजटिल
Handsomeखुबसूरत
Al ÷ Adjective Word के अंत में Al = Adjective
Tranditionalपरंपरागत
Convertionalपरंपरागत
Operationalकर्यवान्तित
Vocationalपेशेवर
Multinationalबहु-राष्ट्रीय
Ible / Able ÷ Adjective Word के अंत में Ible / Able = Adjective
Edibleखाने योग्य
Inedibleखाने योग्य नही
Audibleश्रव्य
Potableपिने योग्य
Curableजिसका ईलाज संभव हो

Adjectives का प्रयोग

इंग्लिश ग्रामर में Adjective के प्रयोग से सम्बंधित प्रश्न Competition एग्जाम अक्शर पूछा जाता है. वाक्य में Adjectives के स्थान का महत्व सबसे अधिक होता है. ये Noun की विशेषता बताने के लिए प्रयोग तो होता ही है. लेकिन ये बिना Noun के भी प्रयोग होता है. इसलिए, इसके प्रयोग विषय में जानकारी अनिवार्य है.

Adjective का प्रयोग मुख्यतः दो प्रकार से किया जाता है.

  1. Attributive Use
  2. Predicative Use

ये प्रयोग एवं अर्थ के अनुसार अलग-अलग भाव व्यक्त करते है.

Attributive Use: जब किसी Adjectives का प्रयोग किसी Noun की विशेषता व्यक्त करने के लिए किया जाए, या Noun के पहले किया जाए, तो उसे Attributive Use कहा जाता है. जैसे;

  • I have a green ball.
  • He is a clever boy.
  • You need a white marker.
  • Vipasha is a beautiful girl.

यहाँ Green, Clever, White, and Beautiful, Noun की विशेषता व्यक्त कर रहे है. इसलिए, ये Attributive Use है.

Predicative Use: जब Adjectives का प्रयोग Noun के पहले न होकर बल्कि Subject के रूप में उपलब्ध Noun और Pronoun की विशेषता बताने के लिए होता है, तो उसे Predicative Use कहा जाता है. जैसे;

  • Mukesh is honest.
  • This laptop is good.
  • She was laborious.
  • Pooja is intelligent.

Honest, Good, Laborious, Intelligent का प्रयोग Subject के रूप में प्रयुक्त Noun / Pronoun की विशेषता बताने के लिए हुआ है.

Adjective के प्रकार

अंग्रेजी के विशेषज्ञों ने इसे ठीक-ठीक समझने के लिए Adjective को प्रमुख 10 भागों में विभाजित किया है जो इस प्रकार है.

Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण)
Adjective of Quality (गुणवाचक विशेषण)
Adjective of Quantity (परिमाणवाचक विशेषण)
Adjective of Number (संख्यावाचक विशेषण)
Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण)
Possessive Adjective (सम्बन्धसूचक विशेषण)
Distributive Adjective (वितरणवाचक विशेषण)
Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण)
Emphatic Adjective (बलसूचक विशेषण)
Exclamatory Adjective (विस्मयादिवोधक विशेषण)

इसे भी पढ़े,

Gender के प्रकार एवं उदाहरणActive and Passive Voice
Infinitive Verb का प्रकारNon Finite Verb का प्रयोग
Question Tags के नियमInfinitive Verb का प्रयोग
Affirmative SentenceFuture Tense का Rules

1. Proper Adjective ― व्यक्तिवाचक विशेषण

The adjective derived from Proper Noun is called Proper Adjective.

Proper Noun से बने Adjective को proper Adjective कहते हैं.

Proper Noun = Proper Adjective

  • Afrika = African
  • Brazil = Brazilian
  • China = Chinese
  • England = English
  • India = Indian
  • Pakistan = Pakistani

Note:-

Proper Adjective, Adjective का भी काम करता है और Noun का भी, अगर Proper Adjective के पहले a/an या Plural हो, तो वह Noun एडजेक्टिव (Adjective) होता है. जैसे:-
I am Indian (Adj.).
The Indian (Adj) farmers are poor.
I am an Indian (Noun).
We are Indian (Noun).
Proper Noun और Proper Adjective दोनों का First Letter Capital होता है.

Proper Nouns से बनने वाले Adjectives:

Proper NounsProper Adjectives
NepalNepalese
SwitzerlandSwiss
IsraelIsraeli
AfricaAfrican
AustraliaAustralian
IndiaIndian
CanadaCanadian
ItalyItalian
FranceFrench

2. Adjective of Quality ― गुणवाचक विशेषण

The adjective which is used to qualify the quality, shape, size, colour, condition, behaviour, feeling etc. of a person or thing is called Adjective of Quality.

वह Adjective जिससे किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, आकार, प्रकार, रंग, रूप, परिमाण, स्वाद,रुचि, दशा, व्यवहार अनुभव इत्यादि का भाव व्यक्त हो उसे Adjective of Quality कहते हैं.

Quality (गुण)Honest, Intelligent, Beautiful etc.
Shape (आकार)Flat, Circular, Round etc.
Size (प्रकार) Long, Narrow, Thick etc.
Colour (रंग)White, Blue, Dark etc.
Condition (दशा)Healthy, Happy, Dirty etc.

Example:- 

  • Mohan is very honest.
  • The shape of this book is circular.
  • The road is very long.
  • Its color is white.
  • She is quite happy.

Highlight किए हुए Words Adjective of Quality के उदाहरण है.

3. Adjective of Quantity ― परिमाणवाचक विशेषण

The adjective which indicates the quantity or magnitude is called the Adjective of Quantity.

जिस Adjective से मात्रा या परिमाण का बोध हो, तो वह Adjective of Quantity कहलाता है.

Much,some, any, all, enough, sufficient, no, whole, little/a little/the little/ etc. Adjective of Quantity के उदाहरण है.

Example:-

  • That is enough.
  • I have no idea about this matter.
  • Do you have some coins?
  • Do you know a little about mathematics?

उपर्युक्त उदाहरण में Enough, no, some, a little, Adjective of Quantity है.

4. Adjective of Number ― संख्यावाचक विशेषण

The adjective showing the number or order of a person or thing is called the Adjective of Number.

 जिस Adjective से किसी व्यक्ति या वस्तु की संख्या या क्रम का बोध हो, तो उसे Adjective of Number कहते हैं.

Adjective of Number मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं.

  1. Definite Numeral Adjective
  2. Indefinite Numeral Adjective

Definite Numeral Adjective

जिस Adjective से निश्चित संख्या या क्रम का बोध हो तो उसे Definite Numeral Adjective कहते हैं.

अवश्य पढ़े,

Verb की प्रकारAdverb क्या है
Preposition के भेदConjunction के उदाहरण
Interjection की जानकरीCase (कारक) का प्रकार

जैसे:-

One, two, three, four etc.

First, second, third, forth etc.

Note:- One, two, three, four, etc. को Cardinal Adjective तथा First, second, third, fourth, etc. को Ordinal Adjective कहां जाता है.

Indefinite Numeral Adjective

जिस Adjective से अनिश्चित संख्या का बोध हो, तो उसे Indefinite Numeral Adjective कहते हैं.

Many, Several, various, all, some, any, enough, sufficient, no, certain, few,/a few/the few इत्यादि Indefinite Numeral Adjective के उदाहरण है. जैसे;

  • Some books are torn.
  • Many students are laborious.
  • Most girls are beautiful.

5. Demonstrative Adjective ― संकेतवाचक विशेषण

The adjective which is used to point out or indicate the person, place, animal or thing is called Demonstrative Adjective.

वह Adjective जिसका प्रयोग किसी व्यक्ति, जगह, जानवर या वस्तु को बताने या सूचित करने के लिए किया जाए, Demonstrative Adjective कहलाता है.

This, These, That, Those, Such, Same इत्यादि Demonstrative Adjective के उदाहरण है.

Example:- 

  • These pens are yours.
  • You really don’t like these guys.
  • She loves that boy.
  • This music is awesome.

6. Possessive Adjective ― सम्बन्धसूचक विशेषण

The adjective which denotes possession is called Possessive Adjective.

 जिस Adjective से अधिकार का भाव व्यक्त हो, उसे Possessive Adjective कहां जाता है.

My, our, your, his, her, its और their Possessive Adjective के उदाहरण है.

 जैसे:-

  • My younger brother is weak, but not lethargic.
  • These are our books, not yours.
  • Mohan was saying about your brother that he is dishonest.

7. Distributive Adjective ― वितरणवाचक विशेषण

The adjective showing that the persons or things are taken separately or in separate lots is called Distributive Adjective.

वैसा Adjective जिससे यह बोध हो कि व्यक्ति या वस्तुएँ विभाजित रूप से ग्रहण की गई हो, उसे Distributive Adjective कहते हैं.

Each, Every, Either और Neither Distributive Adjective के उदाहरण हैं.

Example:-

  • Each boy is playing cricket. 
  • Every pen of this bunch is red.
  • Either of you can collect the money.
  • I know either of them.
  • Neither of the pencils you are looking for is available.

Note: Each, Every, Either और Neither का प्रयोग जब Nouns के पहले होता है, तो ये Distributive Adjectives कहलाते है. Each, Either और Neither का प्रयोग Nouns के पहले नही होता है तो ये Distributive Pronoun कहलाते है.

8. Interrogative Adjective ― प्रश्नवाचक विशेषण

The adjective which is used to ask a question is called interrogative Adjective.

वह Adjective जिसका प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है उसे Interrogative Adjective कहते है. 

Whose, Which और What Interrogative Adjective के उदहारण है. 

यह Adjective in Hindi का सबसे आवश्यक भाग है जिसके विषय में समझना महत्वपूर्ण है. निचे कुछ उदहारण दिए गए है जो इसका वर्णन विस्तार से करते है.

जैसे:-

  • Which work do you have to do?
  • Whose palace is this?
  • Which song do you like the most?
  • Which pen is yours?
  • Whose note book is this?
  • What book do you want to read?

ऊपर दिए गए sentence में Which, Whose, What का प्रयोग क्रमशः work, book, pen आदि के पहले प्रश्न पूछने के लिए हुआ है. अतः ये सभी Interrogative Adjectives है.

Note: यह adjective nouns के पहले प्रयुक्त न हो, तो ये Interrogative Pronoun कहलाता है.

अवश्य पढ़े, Interrogative Sentence का प्रयोग

9. Emphatic Adjective ― बलसूचक विशेषण

Emphatic adjectives are the words that are used to emphasize nouns.

जब किसी Adjective का प्रयोग किसी Noun पर दवाब, जोर या बल देने के लिए किया जाता है, तो उसे Emphatic Adjective कहा जाता है.

Own या very का प्रयोग Noun के पहले Noun पर दवाब या जोर डालने के लिए होता है. जैसे; Own, Very, Same, Very same, etc.

  • I saw my beloved on the road with my own eyes.
  • She killed her brother before his very eyes.
  • That is my own laptop.
  • This is the girl who has stolen my heart.

ऊपर दिए वाक्यों में own तथा very का प्रयोग eyes, laptop आदि पर जोर डालने के लिए हुआ है. अतः ये Emphatic Adjective in Hindi है.

10. Exclamatory Adjective ― विस्मयादिवोधक विशेषण

जब कभी “What” का प्रयोग आश्चर्य का भाव व्यक्त करने के लिए होता है, तो उसे Exclamatory Adjective कहते है.

दरअसल Exclamatory Sentence में what और How दोनों का प्रयोग होता है. लेकिन इसमें केवल What का ही प्रयोग होता है. जैसे;

What a beautiful girl!
What a big fool!
What a worse day!
What a big picture it is!

उदहारण में What का प्रयोग क्रमशः beautiful girl, big fool, worse day, आदि के पहले आश्चर्य के भाव का बोध कराने के लिए हुआ है. अतः यह Exclamatory Adjective है.

समान्य प्रश्न: FAQs

Q. एडजेक्टिव का मतलब क्या होता है?

Adjective का मतलब विशेषण होता है. अर्थात, किसी noun, प्रोनाउन की विशेषता व्यक्त करने के लिए जिस शब्द का प्रयोग किया जाता है, वह विशेषण होता है.

Q. एडजेक्टिव की पहचान कैसे करें?

जिस शब्द से किसी व्यक्ति विशेष की व्याख्या किया जाए वह adjective होता है. जैसे राम बुद्धिमान है. यहाँ राम की विशेषता व्यक्त किया जा रहा है, इसलिए, बुद्धिमान adjective है.

निष्कर्ष

Adjective in Hindi (विशेषण) सभी विद्यार्थियों के लिए थोड़ा मुश्किल टॉपिक लगता है. क्योंकि, उन्हें इसे समझने एवं पहचानने में मुश्किल होती है. लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको परेशानी नही होगी. ये मेरा वादा है. यदि दिए गए Note को ध्यान से पढ़े और स्मरण रखने का प्रयास करते है, तो आप कभी Adjective in Hindi नही भूलेंगे.

Smart Study का मतलब ही है कि आप वैसे टॉपिक ध्यान से पढ़े और प्लानिंग करे जो आपके फ्यूचर के लिए आवश्यक हो.

ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Singular or PluralTense ( काल ) Definition
Pronunciation नियमSentences का प्रकार
WH WordsSubject, Object
Modal VerbsPunctuation Marks
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

2 thoughts on “Adjective in Hindi – परिभाषा, भेद एवं उदाहरण”

  1. You are very good sense . I am easily understood so I am heart 💖💓 to thank you sir love you…
    💖 💖Jai Hind ❤️❤️

    Reply

Leave a Comment