Past Perfect Continuous Tense, past Tense का अंतिम भाग है जिसके अंतर्गत भूतकाल में शुरू और समाप्त होनेवाले वाक्य की अभिव्यक्ति का अध्ययन किया जाता है. जो अनुवाद के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होता है.
किसी भी Tense को सरलता से समझने के लिए चार चिझो को बहुत सावधानीपूर्वक समझा जाता है पहला, नियम, रूल्स, परिभाषा और उदाहरण. ये अंग्रेजी भाषा के प्रमुख आधार है इसलिए इन्हें पहले समझे और प्रयास करे.
Table of Contents
Past Perfect Continuous Tense का परिभाषा
वह वाक्य जिससे यह पता चले की कोई कार्य भूतकाल में शुरू होगकर भूतकाल में ही कुछ समय तक जारी रहे, तो वाक्य Past Perfect Continuous Tense in Hindi में होना कहा जाता है.
The sentence which denotes that the action started in the past and continues in the past itself is said to be in Past perfect Continuous Tense.
Symbol (पहचान)
जिस वाक्य के अंत में रहा था / रहे थे / रही थी / हुआ था / हुई थी /हुए थे इत्यादि के साथ साथ Period of Time या Point of Time रहे तो वह वाक्य Past Perfect Continuous Tense में होना कहा जाता है.
Or
जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा था / रहे थे / रही थी / आ रहा था / आ रही थी / आ रहे थे इत्यादि लगा रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Past Perfect Continuous Tense में किया जाता है.
Past Perfect Continuous Tense का अनुवाद का नियम
सबसे पहले सब्जेक्ट, उसके बाद Had been + Verb का चौथा रूप तथा अंत में अन्य शब्दों को रखा जाता है.
Period of Time और Point of Time के बिच अंतर
Period of Time | Point of Time |
(से – For) | (से – Since) |
दो घंटो से – For two hours | 2 बजे से – Since 2 clock |
तिन दिनों से – For three days | सोमवार से – Since Monday |
चार महीनों से – For four months | अप्रैल से – Since April |
दस वर्षो से – For ten years | 1990 से – Since 1990 |
कुछ सालो से – For some years | सुबह से – Since morning |
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
Rule (बनावट):- S + had + been + V4 + Other Words
- मैं लिखते आ रहा था.
- I had been writing.
- मैं सुबह से लिखते आ रहा हूँ.
- I had been writing since morning.
- मोहन वर्षो से अंग्रेजी सिख रहा था.
- Mohan had been learning English For years.
Read Here, Sentences कितने प्रकार के होते है
Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule (बनावट):- S + had + Not + been + V4 + Other Words
- बच्चे दो घंटे से नही पढ़ रहे थे.
- The children had not been reading for two hours.
- वे लोग कभी भी लिखते नही रहे थे.
- They had never been writing.
- वह सुबह से काम नही कर रही थी.
- She had not been reading since morning.
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule (बनावट):- WH + had + S + been + V4 + Other Words + ?
- लता वर्षो से क्यों गीत गा रही थी?
- Why had Lata been singing a song for years?
- क्या वे लोग महीनों से खेती कर रहे थे?
- Had they been doing farming for months?
- क्या वर्षा शाम होती आ रही है?
- Had it been raining since the evening?
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule (बनावट):- WH + had + S + Not + been + V4 + Other Words + ?
Examples:-
- क्या बच्चे दो घंटो से शोरगुल नही कर रहे थे?
- Had the children not been making a noise for two hours?
- क्या राम का भाई वर्षो से वकालत नही कर रहा था?
- Had Ram’s brother not been practicing as an advocate for years?
- क्या मेरा दोस्त कई दिनों से मेरे पास नही आ रहा था?
- Had my friend not been coming to me for several days?
अवश्य पढ़े,
- Present Indefinite Tense का परिभाषा एवं प्रयोग
- Present Imperfect Tense का परिभाषा एवं प्रयोग
- Present Perfect Tense का प्रयोग
- Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग
- Past Indefinite Tense – परिभाषा, रूल्स एवं उदाहरण
- Past Continuous Tense पहचान
- Past Perfect Tense का परिभाषा एवं रूल्स
निष्कर्ष
Past Perfect Continuous Tense in Hindi का उदेश्य बीते हुए समय को समझाना है साथ ही अनुवाद करने की कला को भी पहचानना है. यह ऐसा टेंस है जिसे एक बार समझने के बाद पास्ट टेंस की सभी समस्याएँ असान हो जाती है. इसलिए रूल्स और परिभाषा का अध्ययन ध्यान से करे.
आशा करता हूँ कि इस टेंस को समझने एवं अनुवाद करने के लिए दी गए रूल्स प्रयाप्त होंगे. धन्यवाद!
Hey, मैं Jikesh Kumar, Focusonlearn का Educational Author & Co-Founder हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Maths Honors से graduate हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और Focusonlearn के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है.
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.
- 2Shares
2