Use of There in Hindi – There का प्रयोग, Rules एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

सामान्यतः जब किसी वस्तु का होना और न होना ज्ञात हो, अर्थात, वस्तु का अस्तित्व का पता चलता है, तो उस स्थिति में There का प्रयोग करते है. There एक ऐसा इंग्लिश वर्ड है जिसका सेंटेंस में अपना कोई अर्थ नही होता है. यह केवल वाक्य के फार्मेशन को पूरा करने के लिए प्रयुक्त होता है. Use of There in Hindi का प्रयोग Noun, Adverb और Interjection के रूप में भी होता है.

मुख्य रूप से, There के प्रयोग को सरलता से समझने के लिए इसके फार्मेशन को समझना सबसे आवश्यक है. क्योंकि, ये वाक्य के Subject और Object दोनों के रूप में प्रयुक्त होता है. लेकिन यहाँ कंडीशन होते है कि इसे कब सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट के रूप में प्रयुक्त करना है.

There का प्रयोग विभिन्न अर्थों में

Introductory There का प्रयोगकिसी वाक्य में किसी अनिश्चित व्यक्ति / वस्तु या स्थान की स्थिति, अवस्था, अस्तित्व आदि की मौजुदिगी बताने के लिए किया जाता है. अर्थात, वैसा वाक्य जिससे किसी वस्तु की स्थति या अस्तित्व का पता चले, उस कंडीशन में There का प्रयोग सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट के रूप में करते है.

There का प्रयोग Adverb के रूप में “वहाँ के अर्थ में होता है. लेकिन यह इसका प्रयोग सब्जेक्ट के रूप में हो, तो इसे Introductory There कहा जाता है. और सब्जेक्ट के रूप में प्रयुक्त There का अर्थ वाक्य में कुछ नही होता है.

इस कांसेप्ट को बेहतर तरीके से जानने के लिए उदाहरण लेना अनिवार्य है. क्योंकि, कुछ चीजों का का समझ वाक्य के फार्मेशन एवं रूल्स से क्लियर होता है. इसलिए, Use of There in Hindi का सभी रूल्स नियमतः प्रदर्शित किया गया है.

Subject के रूप में There का प्रयोग

जब कोई वाक्य Tense में न हो और उस वाक्य में कोई भी Noun ( Proper Noun, Possessive Adjective से जुड़ा Noun को छोड़कर) हो, और कोई Pronoun सब्जेक्ट के रूप में न हो, तो ऐसे में Subject के रूप में There का प्रयोग होता है.

सब्जेक्ट के रूप में There का प्रयोग होने पर verb, Singular और Plural Noun के number के अनुसार प्रयोग होता है. ये प्रकिया हमेशा There के अनुसार न शुरू होकर बल्कि Noun के Number के अनुसार होता है. जैसे:-

दो लड़के है.There are two boys.
यहां पानी है.There is water here.
एक राजा था.There was a king.
अगले सप्ताह एक सभा है.There is a meeting next weak.
वहाँ शांति रहेगी.There will be peace there.
यहां दो कुर्सी होनी चाहिए.There should be two chairs here.
मेरे पीछे कुछ लडकियाँ थी.There were some girls behind me.
मेरे घर के सामने एक तलाब है.There is a pond in front of my house.

Note:-

  • There के बाद आने वाला Auxiliary verb इसके बाद वाले noun के अनुसार होता है.
  • जब किसी वाक्य में Noun / Pronoun से Preposition जुड़ा हो, तो वह न ही सब्जेक्ट होगा और न ही ऑब्जेक्ट
  • जब किसी वाक्य में Modal Auxiliary verb से होना / रहना जुड़ा हो, तो इसके लिए be का प्रयोग किया जाता है.

There का प्रयोग Subject के अन्य रूप में

1. जब कोई वाक्य Past Indefinite Tense या Present / Past Continuous Tense में हो, और सब्जेक्ट के रूप में कोई Pronoun / Proper noun / possessive adjective से जुड़ा noun न हो, तो ऐसे वाक्य में भी “There” का प्रयोग Subject के रूप में होता है. जैसे:-

  • किसी गाँव में एक राजा रहता था. There lived a king in a certain village.
  • कुछ लड़के बाहर खड़े हुए है. There are some boys standing outside.
  • दो लड़कियां वहाँ बैठी हुई है. There were two girls sitting there.

2. जब दो वाक्य “कि” से जुड़े हो और दुसरें वाक्य में Subject न हो, तो “कि” के लिए “There” का प्रयोग्ग किया जाता है. जैसे:-

  • मैं चाहता हूँ कि दोस्ती हो. I want there to be friendship.
  • वे नही चाहते है कि तनाव हो. He doesn’t want there to be tension.
  • तुम चाहते हो कि प्यार हो. You want to be love.

वहाँ के रूप में There का प्रयोग

There का हिंदी अर्थ वहाँ होता है और इसका ट्रांसलेशन there के प्रयोग से बनाया जाता है. यहाँ उसी रूप का प्रयोग उदाहरण के माध्यम से देखेंगे.

वहाँ कोई नही है.Someone is not there.
वहाँ मैं आया था.I came there.
वहाँ एक बन्दर है.There is a monkey there.
वहाँ एक पुस्तक थी.There is a book there.
वहाँ दो लड़के थे.There are two boys there.
वहाँ शांति होगी.There should be peace there.

There का प्रयोग Negative Sentence में

Noun के पहले जब Article या संख्या सूचक शब्द हो, तो Not लगाया जाता है. लेकिन जब article या संख्या सूचक शब्द नही हो, तो No लगाया जाता है. Will / Shall के बाद Not दिया जाता है, तब be और Other को रखा जाता है.

बनावट: There + Be + No / Not + Noun / Pronoun + Other Words

वर्ग में कोई शिक्षक नही है.There is no teacher in the class room.
तालाब में पानी नही है.There is no water in the pond.
पेड़ पर चिड़िया नही थी.There was no bird on the tree.
आकाश में तारे नही थे.There were no stars in the sky.
घड़ा में पानी नही होगा.There will be no water in the pitcher.
बगीचे में बन्दर नही होगा.There will be no monkey in the garden.

Object के रूप में There का प्रयोग

कभी-कभी There का प्रयोग वाक्य में ऑब्जेक्ट के रूप में भी होता है. लेकिन इसमें कुछ कंडीशन होते है. जब सेंटेंस किसी ऑब्जेक्ट से पहले कोई Preposition रहे, तो उस Preposition से तुरंत पहले There का प्रयोग होता है. जैसे:-

उसके स्कूल में 3 पेड़ हैंThree trees are there in his school.
तुम्हारे कॉलेज में पांच पेड़ हैंFive trees are there in your collage.
उस जंगल में एक शेर थाA loin was there in that forest.
उस जंगल में एक राजा था.A king was there in that forest.
मेरे विद्यालय में एक नल है.A tap is there in my school.

There से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • No के बाद किसी भी noun के पहले article ( a, an और the) का प्रयोग नही होता है.
  • जब नाउन से पहले adjective of number / quantity का प्रयोग हो, तो केवल not का प्रयोग होगा.
  • बनावट और प्रयोग के अनुसार There को Introductory There कहा जाता है.
  • There का प्रयोग सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट दोनों के रूप में होता है.
  • किसी pronoun का परिचय कराने के लिए there का प्रयोग हो सकता है.
  • Verb के बाद There का प्रयोग Adverb के रूप में होता है.
  • There का प्रयोग Interjection के रूप में ” वहाँ, वहाँ पर, उस स्थान पर” आदि को व्यक्त करने के लिए होता है.

Use of There in Hindi से सम्बंधित सभी आवश्यक तथ्य, गुण, एवं रूल्स को यहाँ प्रदर्शित किया गया है. ये सभी काफी रिसर्च से तैयार किए गए. उम्मीद है आपकों पसंद आए होंगे.

अंग्रेजी से सम्बंधित Posts

शब्द -भेद की परिभाषारिलेटिव Pronoun का नियम
Participle के भेदSentences कितने होते है
Gender का प्रकारVerb Forms List V2 , V3 बनाएं
Punctuation मार्क्सUse of WH Words in Hindi
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment