Use of Would in Hindi: रूल्स, उदाहरण एवं नियम

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

ग्रामर में Modals Verb की विशेषता हमेशा ही अधिक रहा है. क्योंकि, ये अंग्रेजी बोलने और समझने में शब्दों को अर्थ पूर्ण बनता है. विद्वानों का कहना है कि Use of Would in Hindi एक ऐसा वर्ब है जो वाक्य के भाव को सामने वाले को समर्पित करता है जिसमे वक्ता की भावनाएँ छिपी होती है.

अपनी इच्छाओं या भावनाओं को अंग्रेजी में कई तरीकों से व्यक्त किया जा सकता है. लेकिन Would का प्रयोग करने से वाक्य का भाव श्रोता को प्रभावशाली लगता है और उसे समझता भी जल्दी है. इसलिए, इसका Would का प्रयोग, बनावत, रूल्स, और स्पेशल नियम के बारे जानना आवश्यक है. 

अंग्रेजी व्याकरण में रूचि रखने वाले या सिखने वालें इसका प्रयोग भिन्न-भिन्न अवस्थाओं में कर सकते है जैसे, इच्छा व्यक्त करना, भावना व्यक्त करना, अपनी पुरानी आदतों को व्यक्त करने लिए आदि. 

दरअसल, Would एक ऐसा शब्द है जिसका मौलिक अर्थ “विनम्रता” होता है और Would प्रयोग ऐसे स्थान पर किया जाता है जहाँ विनम्रता प्रदर्शित करनी होती है. 

Use of Would in Hindi किसी भी वाक्य में परिस्थिति और भावना को शामिल कर उसे प्रभावशाली तरीके से पेश करता है जिससे वाक्य सुनने में सबसे सभ्य यानि उच्चतम कोटि का शब्द प्रतीत होता है. इसलिए would का प्रयोग परिस्थिति के अनुकूल पढ़े.

Uses of Would in Hindi

सामान्यतः Would एक Modals Verb है जो किसी वाक्य के साथ जुड़कर भिन्न-भिन्न भाव को व्यक्त करता है. वैसे यह एक सहायक क्रिया है जो मुख्य क्रिया के साथ मिलकर कम्युनिकेशन यानि संचार को सुलभ / दुरस्त बनाता है. 

परिभाषा के अनुसार, Would का प्रयोग संभावना, इच्छा, विनम्रता, भूतकाल की आदत, अनुरोध, सेवा, सलाह प्रस्ताव आदि भावों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

Note:- ऐसे भावों को व्यक्त करने के लिए अन्य Modals verb का भी प्रयोग किया जा सकता है, अर्थ के अनुसार Modals का प्रयोग ही उचित कहलाता है, इसलिए अर्थ को विशेष महत्व दें.  

विशेष अर्थ मे Would का प्रयोग 

  • संभावना 
  • इच्छा
  • विनम्रता
  • भूतकाल की आदत
  • अनुरोध
  • सेवा
  • सलाह 
  • प्रस्ताव
  • अत्यधिक विनम्र भाव व्यक्त करने के लिए

Note: निम्न भावों का प्रयोग उदाहरण के अनुसार समझेंगे. लेकिन उससे पहले would meaning in hindi को समझना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि, अनुवाद करते समय Would का हिंदी अर्थ बहुत महत्व रखता है.

Would meaning in Hindi

ग्रामर के नियम के अनुसार अनुवाद करने के लिए Would का हिंदी अर्थ ज्ञात होना आवश्यक है. क्योंकि, हिंदी अर्थ यह प्रदर्शित करता है कि इस वाक्य का अनुवाद Would के प्रयोग से होगा. इसलिए, सभी संभावित हिंदी अर्थ यहाँ उपलब्ध कराया गया है.

सामान्यतः ग्रामर यानि पार्ट्स ऑफ़ स्पीच में Would का हिंदी अर्थ प्रयोग के आधार पर भिन्न-भिन्न होता है. अर्थात, पूर्ण रूप से इसका अर्थ प्रदर्शित करना थोड़ा कठिन है. लेकिन, इसका प्रयोग कहाँ होता है. इसका जिक्र यहाँ आवश्यक किया गया है.

Would Meaning in Hindi:

  • भूतकालीन आदत व्यक्त करने के लिए
  • संभावना व्यक्त करने के लिए
  • इच्छा व्यक्त करने के लिए
  • निवेदन करने के लिए
  • अधिक विनम्रता व्यक्त करने के लिए
  • वाक्यों को जोरदार बनाने के लिए

इस तरह के भाव व्यक्त करने के लिए Use of Would in Hindi का प्रयोग किया जाता है. निचे would का प्रयोग में अध्ययन करेंगे ताकि भविष्य में कोई संदेह शेष न रहे.

अवश्य पढ़े,

Would का प्रयोग “Will” के भूतकाल के रूप में

सामान्यतः Would का प्रयोग Will के Past Equivalent के रूप में किया जाता है. इसलिए Indirect Narration में Will के जगह Would का प्रयोग होता है. जैसे:-

  • He said, “I will buy this computer.”
  • He said that he would buy this computer.
  • Mr. Sinha said, “The guilty will be punished.”
  • Mr.Sinha assured that the guilty would be punished.
  • I knew that she would not agree to that proposal.
  • मैं जानती थी की वह उस प्रस्ताव पर सहमत नही होगी.

भूतकाल में में कर्ता की आदत का बोध कराने के लिए 

  • जब मैं बच्चा था तब मेरे दादा जी रोज कहानियाँ कहते थे.
  • When I was a child my grandfather would tell stories every day.
  • गाँधीजी रोज सुबह सूत काटते थे.
  • Gandhiji would spin every morning.

ढृढ़ निश्चय बताने के लिए Would का प्रयोग

  • Whatever may happen, I would do it.
  • कुछ भी हो मैं यह करूँगा.
  • I would stand by you in any trouble.
  • किसी भी मुश्किल में मैं तुम्हारे साथ रहूँगा.
  • I would never surrender before a criminal.
  • मैं क्रिमनल के सामने सरेंडर नही करूँगा.

परिस्थिति के अनुरूप दृढ़ निश्चय व्यक्त करने के लिए Would का प्रयोग किसी अन्य Verb के बदले भी किया जा सकता है.

विनम्र अनुरोध व्यक्त करने के लिए Would का प्रयोग

  • Would you help me?
  • क्या आप मेरी मदद करेंगे?
  • Would you mind closing the door?
  • क्या आप दरवाज़ा बंद कर देंगे?
  • Mr. Mahesh, would you please come to the desk and address the people.
  • श्री महेश, क्या आप कृपया डेस्क पर आएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.
  • I would like to ask a question.
  • मैं एक सवाल पूछना चाहूंगा.

इच्छा, प्रस्ताव, आमंत्रण चुनाव या पसंद बताने के लिए 

  • I would like to say something.
  • Now I would like to invite Mr. Kamal on the desk to speak something on the occasion.
  • I would rather die than beg.
  • मैं परीक्षा में नक़ल करने के वजाए फेल होना पसंद करूँगा.
  • I would prefer to fail than copy in the examination.

अवास्तविक या अव्यावहारिकपरिस्थिति बताने के लिए

  • If I were a bird, I would fly very high.
  • अगर मैं एक पक्षी होता, तो मैं बहुत ऊंची उड़ान भरता.
  • If you had worked hard, you would have passed.
  • अगर आप मेहनत करते तो आप पास हो जाते.
  • If you left your bicycle, someone would steal it.
  • अगर आपने अपनी साइकिल छोड़ दी, तो कोई इसे चुरा लेगा.

संभावना व्यक्त करने के लिए

  • He would be his father.
  • वह उनके पिता होंगे.
  • That would be a real terrorist.
  • वह एक वास्तविक आतंकवादी होगा।
  • She would be 30.
  • वह 30 की होगी.
  • We would be coming back.
  • वह वापस आ रहा होगा.

अधूरे कार्य की अभिव्यक्ति के लिए

  • If you had invited me, I would have attended the function.
  • यदि तुम आमंत्रित करते तो मैं जलसे में शरीक होता.
  • I would not have done this work without your cooperation.
  • बिना आपके सहयता के मैं यह काम नही करता.

Would Like To का प्रयोग

सामान्यतः Would Like To वाले वाक्यों का पहचान निम्न तरीकों से किया जाता है. जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में चाहूँगा, चाहूंगी, चाहेंगे आदि शब्द लगे रहे, तो वैसे वाक्यों का अनुवाद  Would Like To के मदद से किया जाता है.

Also Read, Tense का रूल्स और परिभाषा उदाहरण सहित

पहचान (symbol) = चाहूँगा, चाहूंगी, चाहेंगे.

Note:- ऐसे वाक्यों से इच्छा का बोध हो तभी Would Like To का प्रयोग किया जाता है. 

Rule:- subject + would like to + V1st + object

  • I would like to help you.
  • मैं तुम्हारी मदद करना चाहूँगा.
  • He would like to go to her home.
  • वह उसके घर जाना चाहेगा.
  • Shyam would like to meet the Maths professor.
  • श्याम मैथ्स के प्रोफेसर से मिलना चाहेगा.
  • He would like to help me.
  • वह मेरी मदद करना चाहेगा.

Would Have Been का प्रयोग

सामान्यतः would have been का प्रयोग किसी वाक्य के पूर्ण न होने की अर्थ ज्ञात होता है जो भूतकाल से सम्बन्ध रखता है. भूतकाल में कार्य समाप्त हो जाने की या कार्य जारी रहने का भाव व्यक्त होता है. 

पहचान:-

जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में “ कर चूका होता, कर रहा होता, को किया जा चूका होता” इत्यादि लगा हो उसे would have been की सहायता से बनाया जाता है.

Verb के विषय में और अधिक पढ़े

Rules:-

S + Would + Have + Been + V3 + Other Words.

S + Would + Not + Have + Been + V3 + Other Words.

WH + Would + S + Not + Have + Been + V3 + Other Words + ?

कर रहा होता के अर्थ में 

Rule:- WH + Would + S + Not + Have + Been + V4 + Since / For + Other Words + ?

Examples of Would Have Been

  • वह दो घंटो से पढ़ रही होती.
  • She would have been studying for two hours.
  • मैं सुबह से खेल रहा होता.
  • I would have been playing since morning.
  • राहुल घर आ चूका होता.
  • Rahul would have come home. 
  • मैं डॉक्टर बन चूका होता.
  • I would have been / become a doctor.
  • वह गायक बन चुकी होती.
  • She would have been / become a singer. 
  • मुझे भेजा जा चूका होता.
  • I would have been sent.

Note:- Would Have Been का प्रयोग उदाहरण के अनुसार ही होता है.

इसे भी पढ़े,

Use of Can in Hindi
Use of May in Hindi
Use of Might in Hindi
Use of Shall and Will in Hindi
Use of Should in Hindi
Use of Ought to in Hindi
Use of Used to in Hindi
Use of Need to in Hindi
Use of Must in Hindi
Use of Dare in Hindi

वाक्य के बनावट के अनुसार Would का प्रयोग

Sentence की बनावत मुख्यतः चार प्रकार से होती है जैसे, Affirmative Sentences, Negative, Yes-No or WH. अगर एक बार वाक्य की फार्मेशन समझ आ जाए तो Would के प्रयोग में कोई समस्या नही रहेगी. इसलिए ग्रामर के अनुसार वाक्य बनाना आवश्यक है. 

मोडल्स वर्ब का प्रयोग हमेशा Helping Verb के रूप में है जो Subject के नंबर ( Singular & Plural) के अनुसार अपना फॉर्म नही बदलते है. लेकिन इसके साथ मुख्य क्रिया हमेशा अपने मूल रूप में ही होती है.

Rule: S + Would + V1 + O

Would का पहचान: 

जिस  हिंदी  वाक्य  की  क्रिया के अंत में ता होगा / ती होगी / ते होंगे इत्यादि रहे, तो वैसे वाक्य का अंग्रेजी में अनुवाद Would के मदद से किया जाता है. 

Note:- Rules याद करना महत्वपूर्ण है, अतः इसे याद रखे.

Affirmative Sentences

Rule:-
S + Would + V1 + Other Words.

  • शायद वह दिल्ली जाएगा.
  • She would go to Delhi.
  • लड़के वहां रोज खेलते होंगे.
  • The boys would play there.
  • शिला मुझे जानती होगी.
  • Shila would know me.
  • मैं रोज तुम्हारी मदद किया करता था.
  • I would help you daily.

Negative Sentences

Rule:-
S + Would + Note + V1 + Other Words.

  • I would not select him.
  • मैं उसे नही चुनुँगा.
  • They would not work hard daily.
  • वे लोग कड़ी मेहनत नही करते होंगे.
  • I would not help him.
  • मैं तुम्हार मदद नही करता होगा.
  • He would not like me.
  • वह मुझे पसंद नही करती होगी.

Interrogative Sentences

WH और Yes-No वाक्यों से मिलकर Interrogative सेंटेंस बनता है. जिसका पूरा जानकारी यहाँ प्रदान किया गया है. 

Rule:-
WH + Would + S + Not + V1 + Other Words + ?

  • Would you help me in buying this book?
  • क्या आप यह किताब खरीदने में मदद करेंगे?
  • How would you reduce the impact of Corona?
  • आप कैसे कोरोना का प्रभाव कम करेंगे?
  • Would he be reading?
  • क्या वह पढ़ रहा होगा?
  • How would he be eating?
  • वह कैसे खा रहा होगा?

Note:-
Would का प्रयोग
निम्न भावों में किया जाता है जैसा की आपने पढ़ा.कोशिश रहे कि भाव और रूल्स याद रहे ताकि अनुवाद करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो.

Would Sentence Examples in Hindi

उसने मुझे बताया की वह मुझे फिरसे मिलेगी.She told me that She would see me again.
क्या आप मेरा घर देखना चाहेंगे?Would you like to see my house?
क्या आप कृपया इंग्लिश में बात करेंगे?Would you please speak in English?
वह पढ़ रहा होगा.He would be reading.
मुझे लगता है कि आज बारिश होगी.I think it would rain today.
क्या आप कृपया शांत रहेंगे?Would you please be quiet?
मैं आज आपसे मिलना चाहूंगा.I would like to meet you today.
मेरी इच्छा है कि मैं एक अच्छा डॉक्टर बनूं.I wish, I would be a good doctor.
अगर मैं इंडिया टीम में होता, तो मैं कैप्टन होता.If I were in the Indian team, I would be a captain.
मैं पैसे कमाना चाहूंगा.I would like to earn money.
हम लोग इस वक्त स्कूल में होते थेWe would be in school at this time.
जब वह चेन्नई में थी तब वह हमेशा सांभर खाती थी.When She was in Chennai, She would always eat Sambhar
पुलिस चोर को पकड़ ही लेती.The police would have caught the thief.
उससे शादी करने से अच्छा के में मर जाऊ.I Would rather die than marry her.
मोहन इन दिनों घर में रह रहा होगाMohan would be living in house these days.
अगर उसने अच्छी पढ़ाई की होती, तो वह आज डॉक्टर होता.If he had studied well, he would have been a doctor today.
वो सुबह से खेल रहा होता, अगर मैं उसे नहीं डांटता.e would have been playing since morning if I hadn’t scolded him.
आपको वहाँ रोज़ जाना पड़ता होगा.You would have to go there every day.
वह इस वक्त तक जा चुकी होगी.She would have gone by now.
राम एक पुराना गीत गाना चाहता है.Ram would like to sing an old song.

इसे भी पढ़े,

Verb Forms List in Hindiशब्द -भेद के प्रकार
Pronoun के प्रकारPunctuation चिन्ह
Pronunciation के नियमएक्टिव और passive voice

Conclusion

किसी को सही या गलत के रूप में मार्गदर्शन करने के लिए  Would का प्रयोग किया जाता है जिसमे would “ I ” के बाद आता आता है. 

किसी को प्रस्ताव देने के लिए  वाक्यांश  में “Would you like to….?” का प्रयोग किया जाता है. 

एक बार पुनः “would” का प्रयोग अनुरोध को अधिक विनम्र और औपचारिक बनाता है जो हमेशा प्रभावशाली होता है. इसलिए, Use of  Would in Hindi के साथ प्रैक्टिस करे ताकि संदेह क्लियर हो.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment