Person in English Grammar in Hindi – फर्स्ट, सेकंड और थर्ड पर्सन

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

पर्सन एक श्रेणी है जिसका उपयोग बोलने वाले, संबोधित किए जाने वाले यानि जिससे बात किए जाए और जो न तो बोल रहे हैं और न ही संबोधित किए जा रहे हैं आदि को Persons के रूप में व्यक्त किया जाता है. इंग्लिश ग्रामर में Persons का महत्व वाक्यों को अर्थवान और सभ्य बनाने से है. इसलिए, वाक्यों में Person in English Grammar in Hindi के अनुसार वर्ब फॉर्म को arrange किया जाता है.

ग्रामर के अनुसार वाक्यों को Arrange करने के लिए वाक्य के Number, Gender, Noun आदि को बारीकी से देखा जाता है. क्योंकि, वाक्य में Helping Verb का प्रयोग Persons के अनुसार होता है. यदि Persons का ध्यान न रखा जाएँ, तो वाक्य का अर्थ भिन्न भी हो सकता है जो ग्रामर के अनुसार गलत होगा.

यहाँ Person in Hindi Grammar से सम्बंधित सभी आवश्यक तथ्यों पर वर्णन किया जाएगा, जो Persons के प्रयोग में अहम किरदार अदा करते है. Persons के उदाहरण, रूल्स, और परिभाषा पर भी गौर किया जाएगा, जिसका प्रयोग वाक्य में होता है.

इंग्लिश ग्रामर में पर्सन किसे कहते हैं?

अंग्रेजी व्याकरण में, Person एक ऐसा श्रेणी है जिसका प्रयोग बोलने वाले, सुनने वाले, और जिसके बारे में कुछ कहा जाए, के बीच अंतर को व्यक्त करने वाले तथ्य को First, Second और Third Person कहा जाता है.

दुसरें शब्दों में,

बोलने वाला यानि जो किसी से कुछ कहता है वह First Person, जिससे बोला जाए यानि सुनने वाला, Second Person तथा जिसके विषय में कुछ कहा जाए वह Third Person कहलाता है. जैसे

Persons को सरलता से समझने के लिए कुछ उदाहरण लेते है.

Note: तीनो persons एक वाक्य में निम्न प्रकार निहित होते है. जैसे; राम तुम्हारा भाई ईमानदार है.

उदाहरण का निष्कर्ष:

  • First Person: बोलने वाला मैं या हमलोग
  • Second Person: राम, जो सुन रहा है
  • Third Person: जिसके बारे में बात किया जा रहा है

इंग्लिश ग्रामर में Person के प्रकार

ग्रामर के जानकर मानते है कि पर्सन इंग्लिश ग्रामर का मुख्य भाग है जिसके बिना वाक्यों को सही क्रम में सजाना लगभग नामुमकिन है. क्योंकि Person ही वाक्यों में helping वर्ब को सजाने का क्रम प्रदान करता है. इसलिए, Person in English Grammar को विस्तार से समझने के लिए इसे तीन भागो में विभक्त कर अध्ययन किया जाता है.

  1. First Person ( प्रथम पुरूष )
  2. Second Person ( द्वितीय पुरूष )
  3. Third Person ( तृतीय पुरूष )

इसे निम्न प्रकार व्यक्त कर सकते है:

Personsएकवचनबहुवचन
First Persons (प्रथम पुरूष)IWe
Second Person (द्वितीय पुरूष)YouYou
Third Person (तृतीय पुरूष)He
She
It
They

इन तीनों रूपों का अध्ययन निचे परिभाषा, रूल्स एवं उदाहरण के साथ करेंगे जिसकी आवश्यकता है.

First Person ( प्रथम पुरूष )

फर्स्ट पर्सन किसे कहते है?: जो किसी से कहता या बोलता है, उसेFirst Person कहते हैं.

दुसरें शब्दों में,

जब हम अपने बारे में, अपनी राय और हमारे साथ होने वाली चीजों या घटनाओं के बारे में बात करते हैं, तो हम आम तौर पर First Person के रूप बोलते हैं.

अर्थात, कहा जा सकता है कि I, We तथा इनके विभिन्न रूप me, my, mine, myself, we, us, our, ours and ourselves, First Person है.

First Person चार्ट:

ImemymineMyself
WeusouroursOurselves

प्रथम पुरूष यानि First Person का उदाहरण:

  • मैं तुमे जनता हूँ. I know you.
  • गाय हमारी माता है. Cow is our mother.
  • वह मेरी पुस्तक है. That is my book.
  • शिला हमारी दोस्त है. Shila is ours friend.

उपरोक्त में बोल्ड किए गए शब्द या Word First Person है.

Second Person (द्वितीय पुरूष)

सेकंड पर्सन किसे कहते है: जो किसी तथ्य या किसी के बातों को सुनता है, उसे Second Person कहते हैं.

दुसरें शब्दों में,

सुनने वाला अथवा वैसे शब्द जिससे सुनने वाले का बोध हो, उसे second person कहते है. कई बार सुनने वाला का सम्बन्ध उस व्यक्ति से होता है, जिसके बारे में कुछ कहा जाता है.

अर्थात, कहा जा सकता है कि You तथा इसके अन्य रूप your, yours, yourself and yourselves आदि Second Person है.

Second Person चार्ट:

YouyouYourYoursYourself
YouYouYourYoursYourselves

द्वितीय पुरूष यानि Second Person का उदाहरण:

  • राम तुम्हारा भाई है. Ram is your brother.
  • क्या तुम ईमानदार हो? Are you honest?
  • वह पुस्तक तुमलोगों का है. That book is yours.
  • तुम एक महान आदमी हो. You are a great man.

उपरोक्त वाक्यों में बोल्ड किया गया शब्द Second पर्सन का उदाहरण है.

Third Person ( तृतीय पुरूष )

थर्ड पर्सन किसे कहते है: जिसके बारे में बोला जा रहा है या बोला जाता है, उसे Third Person कहते हैं.

दुसरें शब्दों में,

प्रथम पुरष और द्वितीय पुरुष के बिच का कथन या बात, यदि किसी अन्य व्यक्ति के लिए हो, अर्थात, तीसरे व्यक्ति के बारे में बोला रहा है, तो उसे Third Person कहते है.

अर्थात, First Person तथा Second Person के शब्दों के अतिरिक्त जितने Nouns और Pronouns हैं या जिससे किसी तीसरें व्यक्ति की अभिव्यक्ति होता है, वे सभी शब्द Third Person के अंतर्गत परिभाषित किए जाते है. जैसे;

he, himself, she, her, hers, herself, it, itself, they, them, their, theirs, them, each, either, neither, all, none, many, both, Ram, Sita, cow, cat, school, pen, book, river, pen, etc.

Third Person चार्ट:

HeHim His HisHimself
SheHerHerHersHerself
ItItItsX (not used)itself
TheyThem TheirTheirs Themselves

तृतीय पुरूष यानि Third Person उदाहरण:

  • वह मेरी बहन है. She is my sister.
  • यह कलम उसकी है. This pen is her.
  • वह उनलोगों का दोस्त है. He is theirs friend.
  • क्या यह उसका है? Is it his?

उपरोक्त उदाहरण में बोल्ड किए गए शब्द Third Person है.

Person Chart in Hindi

हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद या sentence को लिखने के लिए Person In English Grammar In Hindi का प्रयोग विशेष रूप से होता है. Person चार्ट का प्रयोग Personal Pronoun में भी होता है. इसलिए, आवश्यक है कि पर्सन चार्ट को स्मरण रखे.

PersonSubjective ObjectivePossessive
Adj
Possessive
Pro..
Reflexive 
1st PersonIMe My Mine Myself
1st PersonWeUsOurOursOurselves
2nd PersonYouYouYourYoursYourself
3rd PersonHeHim His HisHimself
3rd PersonSheHerHerHersHerself
3rd PersonItItItsX (not used)itself
3rd PersonTheyThem TheirTheirs Themselves

Persons का प्रयोग

इंग्लिश ग्रामर में Person In English Grammar In Hindi का प्रयोग अनुवाद बनाने एवं Verb के प्रयोग के लिए आवश्यक है. अनुवाद के समय Subject का नंबर और फॉर्म के अनुसार वर्ब का प्रयोग होता है. Verb फॉर्म के प्रयोग के लिए Persons को सिंगुलर और प्लूरल में व्यक्त किया जाता है. जैसे:

  • मुझे पत्र लिखना है. I have to write a letter.
  • लता एक बहुत अच्छी गायिका है. Lata is very good singer.
  • मैं एक लड़का हूँ. I am a boy.
  • हमलोग भारतीय नागरिक है. We are Indian citizen.
  • आपलोग मेहनती है. You are laborious.

वाक्य में Subject के Number और पर्सन के अनुसार वर्ब का प्रयोग किया जाता है. Person In English Grammar का महत्व वाक्य के फार्मेशन में अधिक होता है जैसे आपने ऊपर पढ़ा. उम्मीद है कि Person In English Grammar In Hindi आपको पसंद आया होगा.

इसे भी पढ़े,

Did का प्रयोगWas और Were का प्रयोग
Is, Am और AreHad का प्रयोग
Do और Does का प्रयोगShall Have और Will Have का प्रयोग
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment