Is, Am और Are देखे – Use of Is Am Are in Hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अंग्रेजी प्रोफेशन के लिए सबसे आवश्यक भाषा है क्योंकि यह व्यतिगत आवश्यकता के साथ-साथ बिज़नस में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ज्यादातर कार्य अंग्रेजी भाषा के ही माध्यम किया जा रहा है. इसलिए, आवश्यक है कि हम भी बिज़नस और व्यक्तिगत जरुरत को पूरा करने के लिए इस भाषा का अध्ययन करे. Use of Is Am Are in Hindi अंग्रेजी भाषा की प्रथम इकाई है और इसे सिखाना हमारी प्राथमिकता है.

इंगिलश भाषा की शुरूआती बोल चाल में Is, Am और Are का प्रयोग सर्वाधिक मात्रा के होता है. यह वाक्य के मुख्य बिंदु के श्रोत तक पहुँचाने में मदद करते है. साथ ही भाषा की महत्वपूर्ण बिंदु को समझने ये हमारी मदद भी करते है, जिससे अंग्रेजी सीखना सरल हो जाता है. दरअसल, प्रैक्टिस अंग्रेजी ग्रामर का वह सरल प्रक्रिया है जो लगभग प्रत्येक कार्य जैसे अंग्रेजी बोलना, पढ़ना और लिखना आदि को सरल बना देता है.

इसलिए, Is, Am Are का प्रयोग, नियम, उदाहरण के साथ-साथ प्रैक्टिस भी करेंगे ताकि इससे सम्बंधित सभी बिंदु सरलता से समझ आ जाए. अनुवाद की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए यहाँ कुछ विशेष तथ्य उपलब्ध है जो आपकी अंग्रजी सिखने की लगन को विकशित करने में सहायता प्रदान करेगा.

Gender के प्रकार एवं उदाहरणVerb Forms V2 और V3
Infinitive Verb का प्रकारNon Finite Verb का प्रयोग
Pronoun ( सर्वनाम )Preposition ( संबंध सूचक )
Punctuation मार्क्सParticiple के भेद

Is, Am Are का प्रयोग कहाँ करे

सामान्यतः जब Subject के द्वारा वाक्य में कुछ नहीं किया जाता है. अर्थात केवल Subject के बारे में कुछ कहा जाता है. उस सन्दर्भ में Is, Am और Are का प्रयोग किया जाता है. दुसरें शब्दों में, जब किसी Subject की अवस्था, गुण, रंग-रूप, प्रोफेशन, लिंग, आदि के बारे कुछ कहा जाए, तो ऐसे वाक्यों को Is, Am और Are के मदद से अनुवाद किया जाता है.

जैसे; राम एक शिक्षक है. यहाँ राम की प्रोफेशन के बारे में कहा जा रहा है, राम कोई कार्य नही कर रहा है. इसलिए, Is, Am और Are का प्रयोग हुआ है. यदि सब्जेक्ट कोई कार्य कर रहा होता है, तो वह Tense होता है. अर्थात, जब कभी भी Subject के बारे में कुछ कहा जाता है, तो Simple Sentence के अंतर्गत आता है.

Is, Am तथा Are से सम्बंधित कुछ उदाहरण यहाँ उपलब्ध है जो सब्जेक्ट के अनुसार कार्य न करके बल्कि कार्य स्वं सब्जेक्ट पर होता है. इस उदाहरण के माध्यम से इससे होनेवाली Confusion सरलता से क्लियर हो सकता है. इसलिए, दिए गए Sentences पर ध्यान दे.

अभिषेक और विनय डॉक्टर है.Abhishek and Vinay are doctor.
मुकेश अभियंता है.Mukesh is an engineer.
मैं एक गरीब किसान हूँ.I am a poor farmer.
हमलोग दोस्त है.We are friends.
सीता एक सुन्दर लड़की है.Sita is a beautiful girl.
वे लोग बेईमान है.They are dishonest.
पूजा और विपाशा दोखेबज नही है.Pooja and Vipasha are not deceitful.
वे लोग व्यापारी नही है.They are not businessmen.
क्या तुम दोषी हो?Are you guilty?
हाँ, वह दोषी है.Yes, he is guilty.

Is, Am और Are का प्रयोग

जब हिंदी वाक्य के अंत में हूँ, है, हैं, हो रहे और यह वाक्य में Main Verb का काम कर रहा हो, तो ऐसी क्रियाओं की अंग्रेजी वाक्य के Subject के अनुसार Is, Am और Are का प्रयोग होता है. ध्यान रहे, Simple Sentences में Is, Am और Are का प्रयोग हमेशा कर्ता के रूप अर्थात, Singular और Plural के अनुसार ही होता है.

यदि वाक्य Personal Pronoun से शुरू न होकर Noun से शुरू हो, तो Noun के Number यानि सिंगुलर और प्लूरल के अनुसार Is, Am और Are का प्रयोग होता है.

Is / Am /  Are =  हूँ, है, हैं, हो

Singular और Plural के अनुसार Is, Am Are का प्रयोग

समान्यतः Is और Am को Singular तथा Are को Plural माना जाता है. इसलिए, इसके प्रयोग में थोड़ा मतभेद है. क्योंकि सिंगुलर सब्जेक्ट के साथ केवल सिंगुलर verb तथा प्लूरल सब्जेक्ट के साथ प्लूरल verb का ही प्रयोग होता है. जैसे निचे टेबल में दर्शाया गया है.

PersonSingularPlural
1st PersonI
मैं कलाकार हूँ.
I am an artist.
We
हमलोग कलाकार हूँ.
We are artists.
2nd PersonxYou
तुमलोग कलाकार हो.
You are artists.
3rd Personhe, she, it, Noun
वह कलाकार है.
he is an artist.
They, Those, Nouns
वे लोग कलाकार है.
They are artists.

इस सन्दर्भ में कुछ विशेष तथ्य है जिसके विषय में जानकारी प्रत्येक इंग्लिश प्रेमी के लिए आवश्यक है. जो इस प्रकार है.

  1. I को सिंगुलर और प्लूरल दोनों माना जाता है. लेकिन Am के प्रयोग के लिए इसे सिंगुलर समझा जाता है.
  2. First person का ही plural रूप We है जिसके साथ Are का प्रयोग होता है.
  3. Second Person केवल और केवल प्लूरल होता है. इसलिए, इसके साथ Are का ही प्रयोग होता है.
  4. Third person का singular रूप he / she / it तथा singular noun होते है. और इसके साथ is का प्रयोग होता है.
  5. They Third person का प्लूरल रूप है और इसके साथ Are का प्रयोग होता है.
  6. यदि कोई वाक्य केवल Noun से शुरू हो जैसे ( राम, कलम, नदी, आदि) तो इसके नंबर के अनुसार Is, Am और Are का प्रयोग होता है.

Is, Am और Are का प्रयोग विशेष अर्थो में

जब हिंदी वाक्य के अंत में “होता है” / “होती है” / “होते है” / “होता हूँ” / ” रहता, रहती, रहते है” / ” रहा करता, रहा करती, रहे करते है” इत्यादि क्रिया के पहले एक विशेषण हो और विशेषण के पहले यदि कोई ऐसी Noun या Pronoun हो, जिसमे कोई प्रकृतिगत या निहित गुण उस विशेषण के द्वारा प्रकट किया गया हो, तो ऐसी क्रियाओं की अंग्रेजी वाक्य के Subject के अनुसार Is, Am और Are होती है. जैसे:-

कोयला काला होता है.Coal is black.
दोपहर का सूर्य गर्म होता है.The mid-day sun is hot.
शरद ऋतू में रातें बड़ी होती है.Nights are long in winter.
पानी पिने से लोगो का स्वास्थ्य ठीक रहता है.The health of men is good by drinking water.
मैं मेहनती किसान को देखकर खुश होता हूँ.I am happy to see a laborious farmer.
अँधेरी रात भयानक होती है.A dark night is fearful.
साधू दयालु होते है.Saints are kind.
धूम्रपान लाभदायक नही होता है.Smoking is not useful.
मनुष्य जन्म से बुरा नही होता है.A man is not bad by birth.
क्या लडकिय शर्मीली होती है?Are girls shy ?

वाक्य के अलग-अलग रूपों में Is, Am और Are का प्रयोग

सेंटेंस चार प्रकार के होते है. अर्थात एक वाक्य को चार तरीके से बनाया जा सकता है. इसलिए, प्रत्येक प्रकार के वाक्यों में Is, Am और Are का प्रयोग करना सरलता से सीखेंगे. जो अंग्रेजी बोलने में मदद करता है. विशेषज्ञ मानते है कि यदि वाक्य का प्रैक्टिस पर्याप्त मात्रा में किया जाए, तो अंग्रेजी सीखना बिल्कुल आसान है. इसलिए, हमारे साथ प्रैक्टिस करे और वाक्य पर ध्यान दे.

Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य) के रूप में Is, Am Are का प्रयोग

अनुवाद करने का नियम: Subject + am / is / are Object / Adjective / Noun

मैं किसान हूँ.I am farmer.
यह आकर्षक है.It is attractive.
मेरा भाई नटखट है.My brother is naughty.
वह नेक है.He is gentle.
तुमलोग विद्यार्थी हो.You are students.
रामपुर एक गाँव है.Rampur is a village.
रंजित और मुखेश खिलाडी है.Ranjit and Mukesh are players.
उसकी गायें काली और उजली है.His cows are black and white.
तुम डरपोक हो.You are timid.
हमलोग बुद्धिमान है.We are wise.

Negative Sentences के रूप में Is, Am Are का प्रयोग

Negative वाक्य बनाने के लिए is / am / are के बाद not लगाया जाता है. यहाँ केवल नहीं के अर्थ वाले वाक्य के विषय में अध्ययन करेंगे.

Rule: S + Is/Am/Are + not + Other Word

हमलोग व्यस्त नही है.We are not busy.
आपलोग मेहनती नही है.You are not laborious.
भारतीय किसान धनी नही है.Indian farmer is not rich.
आपलोग अच्छे कलाकार नही है.You are not good singers.
मेरे पिताजी लेखन नही है.My father is not writer.
मैं गरीबों को देखर खुश नही होता हूँ.I am not happy to see the poor.
साँप वफादार नही होता है.A snake is not faithful.
मनुष्य बुरा नही होता है.A man is not bad.
शराब पिने से लोगो का स्वास्थ्य अच्छा नही रहता है.The health of men is not good by drinking wine.
धूम्रपान लाभदायक नही है.Smoking is not useful.

Interrogative Sentences के रूप में Is, Am और Are का प्रयोग

जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द “क्या” से शुरू हो, तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद Subject के अनुसार Am / Is / Are से प्रारंभ होता है. तथा वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह “?” का प्रयोग होता है. ध्यान रहे, बिना प्रश्नवाचक चिन्ह का वाक्य कभी भी सही नही होता है. इसलिए, आवश्यकता इसका प्रयोग करे.

Rule: WH + Is/Am/Are + S Other Words + ?

क्या वे लोग गरीब हैं ?Are they poor ?
क्या तुम चोर हैं ?Are you thief ?
क्या राधा तेज है ?Is Radha intelligent ?
क्या सिंह डरावना हुआ करता है ?Is a lion fearful ?
क्या धनी लोग दू:खी रहा करते है ?Are the rich unhappy ?
क्या साधु दयावान रहते है?Are saints kind ?
तुम उदास क्यों हो ?Why are you sad ?
तुम इमानदार क्यों हो ?Why are you honest ?
वे लोग कैसे चोर हैं ?How are they thief ?
क्या गंगा जल पवित्र होता है ?Is the water of Ganga sacred ?

Negative Interrogative Sentences के रूप में Is, Am और Are का प्रयोग

Rule: WH + Is/Am/Are + S + Not + Other Words + ?

क्या हमलोग नही आलसी है ?Are we not dull ?
क्या तुम दयालु नही हो ?Are you not kind ?
क्या आप तैयार नहीं हो ?Are you not ready ?
क्या राधा अभिनेत्री नहीं है ?Is Radha not actress ?
पूजा कैसे गरीब नहीं है ?How Is Sita not poor ?
क्या तुम इमानदार नहीं हो ?Are you not honest ?
वे क्यों दयालु नहीं हैं ?Why are they not kind ?
वह कैसे ईमानदार नहीं हैं ?How is he not honest ?
क्या सिंह बहुदुर नही होता है ?Is the lion not brave ?
क्या दोपहर का सूर्य ठंडा हुआ करता है ?Is mid-day sun cold ?

Is Am Are के प्रयोग से सम्बंधित विडियो यहाँ दिया गया है जो आपके Confusion क्लियर करने में सहायता करेगा. आप टेक्स्ट और विडियो दोनों का सहारा प्रैक्टिस और समझने के लिए ले सकते है.

Is Am Are Sentences in Hindi

His cows are black and white.उसकी गायें काली और उजली है.
You are not good singers.आपलोग अच्छे कलाकार नही है.
A snake is not faithful.साँप वफादार नही होता है.
My brother is naughty.मेरा भाई नटखट है.
I am not happy to see the poor.मैं गरीबों को देखर खुश नही होता हूँ.
Are saints kind ?क्या साधु दयावान रहते है?
Are the rich unhappy?क्या धनी लोग दू:खी रहा करते है?
How is Sita not poor?पूजा कैसे गरीब नहीं है?
Why are they not kind?वे क्यों दयालु नहीं हैं?
Smoking is not useful.धूम्रपान लाभदायक नही है.

Is am और are से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

Use of Is Am Are in Hindi को Simple Sentence भी कहा जाता है. क्योंकि यह वर्तमान में होने वाले वार्ता को व्यक्त करता है. जो हमारी दैनिक जीवन में बात हो रही होती है. सामान्यतः ऐसे वाक्यों का प्रयोग का अर्थ है कि सब्जेक्ट के बारे में कुछ बताना चाहते है, तो ऐसी स्थति में Is / am और are का प्रयोग होता है. Simple वाक्य से सब्जेक्ट के भाव, अवस्था, गुण, लिंग, रंग-रूप आदि की चर्चा करते है जो हमारे दिनचर्या में निहित होता है.

इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Articles का प्रयोगअंग्रेजी उच्चारण नियम
The का प्रयोगModals का प्रयोग
A / An का प्रयोगIt का प्रयोग
Subject, Object एवं PredicateThere का प्रयोग एवं रूल्स
रिलेटिव PronounInterrogative Sentence का प्रयोग
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment