सामान्यतः “There” इंग्लिश ग्रामर का एक ऐसा विशेष शब्द है जिसका बहुत सारे हिंदी अर्थ होते है. अगर इस शब्द का विश्लेषण गहराई से किया जाए तो, देअर का हिंदी अर्थ लगभग 50 से अधिक होंगे. लेकिन There Meaning in Hindi का कुछ विशेष शब्द यहाँ उपलब्ध है जो There को अधिकारिक तौर पर संबोधित करता है. इन शब्दों का प्रयोग सामान्यतः “There” के बदले में हिंदी अर्थ में किया जाता है.
Note: कई बार सेंटेंस में There का कोई अर्थ नही होता है, क्योंकि, यह वाक्य के फार्मेशन को सजाने के लिए उपयोग किया गया है. जैसे;
- There was a book. एक किताब था.
- There is a laptop. एक लैपटॉप था
- There was a lion in the forest. जंगल में एक शेर था.
उपरोक्त वाक्य में There का कोई विशेष अर्थ नही है. क्योंकि, यह किसी की उपस्थिति का बोध कराता है, इसलिए, इसका उपयोग किया गया है.
There का विभिन्न अर्थ – There Meaning in Hindi
मुख्य रूप से There का हिंदी अर्थ Adverb के रूप में होता है जो यहाँ प्रदर्शित है.
- वहां
- उस स्थान पर
- वहाँ पर
- उधर
- पर
- वहाँ
Interjection के रूप में
- लो देखो के सन्दर्भ में >>>
- प्रोत्साहन
- परेशान करना आदि.
There Pronunciation in Hindi
इस शब्द यानि “There” का उच्चारण रीडर्स अपने शब्दों में करते है, जिसका उदाहरण निचे उपलब्ध है.
- There >>
- देर
- देअर
- देयर
- तेरे
- थेरे
- तहेरे
There का परिभाषा – Definition There Meaning in Hindi
सामान्यतः There एक ऐसा शब्द है जिसका प्रयोग किसी अनिश्चित व्यक्ति, वस्तु की स्थिति मौजूदगी आदि को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है. Sentence में there का अपना कोई वास्तिवक रूप नही होता है. अर्थात, there का प्रयोग वाक्य के फार्मेशन आदि को व्यक्त करने के लिए होता है.
दुसरें शब्दों में, वाक्य में there शब्द का कोई विशेष अर्थ नही है. केवल sentence की बनावट को पूरा करने के लिए There का उपयोग मुख्य तौर पर किया जाता है. इससे बनने वाले वाक्य के Verb भी Real Subject के अनुसार सिंगुलर और प्लूरल प्रयुक्त होते है.
अतः यह आवश्यक नही है कि There का हिंदी अर्थ केवल “वहां, उधर, वहाँ पर” आदि ही हो. अगर वाक्य में किसी वस्तु की स्थति या अस्तित्व को व्यक्त करना हो, तो there का प्रयोग अवश्य होगा. जैसे:-
यहाँ एक किताब होगा. | There will be a book here. |
मेरे गाँव में एक स्कूल है. | There is a school in my village. |
वहाँ जल था. | There was water there. |
वहाँ एक कुआँ होगा. | There will be a pond there. |
यहाँ एक हांथी है. | There is an elephant here. |
उपरोक्त उदाहरण में there का हिंदी अर्थ एक समान है. क्योंकि, Subject के रूप में उपलब्ध there का कोई भी अपना हिंदी अर्थ नही है, जबकि ऑब्जेक्ट के रूप पर्युक्त there का अपना हिंदी अर्थ “वहाँ” है.
There का प्रयोग विभिन्न अवस्थाओं में
भिन्न-भिन्न हिंदी अर्थ को प्रदर्शित करने के लिए There का उपयोग भिन्न-भिन्न वाक्य में किया जाता है. जिसे उदाहरण के मध्यम से समझ सकते है.
वहाँ, उधर, वहाँ पर के अर्थ में – There
जिस हिंदी वाक्य में वहाँ, उधर वहाँ पर आदि जैसे शब्द उपलब्ध हो, तो उस वाक्य में there का प्रयोग मुख्य रूप से होता है. जैसे:-
- क्या वहाँ बन्दर नही होंगे? Will there be monkey there?
- मुकेश, उधर जाओ. Mukesh, go there.
- वहाँ पर हड़ताल अवश्य होगा. There shall be strike there.
Object उपलब्ध नही होने के सन्दर्भ में – There
जब किसी हिंदी वाक्य में ऑब्जेक्ट मौजूद नही हो, तो There का प्रयोग विशेष रूप से होता है. इसलिए, ऑब्जेक्ट पहचानने की स्किल पता होना अनिवार्य है. क्योंकि There सिर्फ वैसे ही वाक्य में प्रयुक्त होगा, जिसमे ऑब्जेक्ट न हो. जैसे;
- एक राजा था. There was a king.
- एक नल है. There is a tap
- मेरे गाँव में एक हांथी थी. There was an elephant in my village.
There का उदाहरण – Examples of There Meaning in Hindi
वहाँ पांच बुद्धिमान व्यक्ति नहीं थे. | There were not five wise men |
मेरे गाँव में कोई नदी नहीं है | There is no river in my village. |
उस जंगल में एक राजा था. | There was a king in that forest |
उस जंगल में बहुत खतराक जानवर हैं | There are very danger animals in that forest. |
क्या वहाँ कोई विशेष आदमी है? | Is there any special men there? |
समाज में भाचारा रहना चाहिए. | There should be brotherhood in society. |
भारतियों के बिच में एकता अवश्य होनी चाहिए. | There must be unity among Indians. |
क्या कुए में पानी नही होगा? | Will there be no water in the well? |
क्या हमारे समाज में एकता होगी? | Will there be unity in our society? |
आज गाँधी मैदान में एक सभा होगी. | There will be a meeting in the Gandhi Maidan today. |
वाक्य के माध्यम से There Meaning in Hindi के विषय में आपने सभी महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ी. यहाँ उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण तथ्य विशेष शोध एवं शिक्षकों के परामर्श से तैयार किए गए है. उम्मीद है आपकी जिज्ञासा शांत हुई होगी.
अंग्रेजी से सम्बंधित Link