Use of Had to In Hindi: उदाहरण एवं रूल्स

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

ग्रामर अंग्रेजी को सरल और सटीक बनाने में हमेशा से ही मदद करता है. इसलिए, इसके प्रत्येक अध्याय को समझना आवश्यक है. Have to और Has to के बाद Use of Had to in Hindi को विस्तार से यहाँ कवर किया गया है. जो अंग्रेजी पढ़ने और बोलने में सहायता करता है. Had to का प्रयोग भूतकाल यानी Past Tense में अधिक होता है.

क्योंकि, इस वाक्य के प्रयोग से भूतकाल में बाध्यता का बोध होता है. ऐसे बहुत सारे वाक्य है जिसका प्रयोग कर भूतकाल में जरुरत या जिम्मेदारी भाव व्यक्त किया जाता है. जैसे, मुझे काम करना पड़ा. उसे आदेश का पालन करना पड़ता था. आदि.

इन वाक्यों से मज़बूरी या जरुरत का भाव व्यक्त होता है जो पूरी तरह भूतकाल से सम्बन्ध रखता है. और अंग्रेजी वाक्य बनाने के लिए Had to का प्रयोग विशेष रूप से होता है. कई बार एग्जाम में भी इससे सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाते है. अतः इसका प्रयोग नियम और उदाहरण के अनुसार करना महत्वपूर्ण है.

यहाँ Had to के सभी नियम, अंग्रेजी सिखने और परीक्षा के दृष्टिकोण उपलब्ध कराया गया है जिसे सीखना और समझना आवश्यक है.

Is, Am और Are का प्रयोगWas और Were का प्रयोग
Case (कारक)Had का प्रयोग
Do और Does का प्रयोग Shall Have और Will Have का प्रयोग

Had to का प्रयोग | Use of Had to In Hindi

सामान्यतः Had to का प्रयोग भूतकाल में “जरुरत”, “जिम्मेदारी”, और “मज़बूरी” का भाव व्यक्त करने के लिए विशेष रूप से होता है. जैसे; उसे घर साफ करना पड़ा. इस वाक्य से जरुरत, मज़बूरी और जिम्मेदारी तीनो का भाव व्यक्त होता है. निर्भर करता है कि आप किस अवस्था में है. अर्थात ये तीनों शब्द एक दुसरें के परस्पर होते है.

इसलिए, Past Tense में मज़बूरी का भाव व्यक्त करने के लिए बिना संकोच किए, Had to का प्रयोग किया जाता है. इस सम्बन्ध में, ग्रामर रूल्स को ध्यान में रखना आवश्यक होता है.

भूतकाल में

  • obligation ( जिम्मेदारी )
  • Necessity ( जरुरत )
  • Compulsion ( मजबुरी )

को व्यक्त करने के लिए Had to का प्रयोग करे.

दुसरें शब्दों में,

किसी हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में “ना था, नी थी, ने थे, ना पड़ता था, नी पड़ती थी, ने पड़ते थे, ना पड़ा, नि पड़ी, ने पड़े” लगा रहता है, तो इस तरह के वाक्यों का अनुवाद Use of Had to के सहायता से किया जाता है. जैसे:

Had To हिंदी अर्थ = ना था, नी थी, ने थे, ना पड़ता था, नी पड़ती थी, ने पड़ते थे, ना पड़ा, नि पड़ी, ने पड़े

Had to Sentences in Hindi

मुझे जाना पड़ा था.I had to go.
उसे कपड़ा नही धोना पड़ा.He did not have to wash the cloth.
क्या तुम्हे उसका काम करना पड़ा था?Did you have to do his work?
आपको वहां क्यों जाना पड़ा?Why did you have to go there?
मुझे वहां जाना था.I had to go there.
उसे स्कूल नही जाना था.He did not have to go to school.
उसे मेरी मदद करनी पड़ी.He had to help me.

Note: सभी Subjects के साथ Had का ही प्रयोग होता है.

वाक्यों की बनावट विभिन्न प्रकार से होती है इसलिए, ऐसे वाक्यों का अनुवाद Had to Examples के माध्यम करना सीखेंगे.

Affirmative Sentence के रूप में Had to का प्रयोग

Rule: S + had + to + V1 + Other Words

उसे काम करना था.He had to work.
मोहन को घर जाना पड़ा.Mohan had to go home.
तुम्हे समय पर दवा खानी पड़ी.You had to take medicine on time.
उसे रोज स्कूल जाना पड़ता था.He had to go to school daily.
मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी.I had to work hard.
उसे पिताजी के साथ टहलना पड़ता था.He had to walk with father.
मुझे वहाँ पहुँचाना पड़ा.I had to reach there.
रमेश को घर आना पड़ा.Ramesh had to come home.
उसे घर साफ करना पड़ा.He had to clean home.
उसे किताब लिखना पड़ता था.He had to write a book.

Negative Sentence के रूप में Had to का प्रयोग

सामान्यतः Had to का negative वाक्य did not have to होता है, जैसे आपने had के विषय में did not have पढ़ा था. ध्यान देने वाली बात यह है कि सब्जेक्ट के अनुसार did बाद आने वाला have कभी नही बदलता है.

केवल Not Have to से वाक्य बनाया जा सकता है. लेकिन ये केवल बेसिक इंग्लिश ग्रामर प्रयोग होता है. लेकिन एडवांस इंग्लिश ग्रामर में Had to का negative, did not have to ही होता है.

Rule: S + did + not + have + to + V1 + Other Words

उसे काम नही करना था.He did not have to work.
मोहन को घर नही जाना पड़ा.Mohan did not have to go home.
तुम्हे समय पर दवा नही खानी पड़ी.You did not have to take medicine on time.
उसे रोज स्कूल नही जाना पड़ता था.He did not have to go to school daily.
मुझे कड़ी मेहनत नही करनी पड़ती थी.I did not have to work hard.
उसे पिताजी के साथ टहलना नही पड़ता था.He did not have to walk with father.
मुझे वहाँ पहुँचाना नही पड़ा.I did not have to reach there.
रमेश को घर नही आना पड़ा.Ramesh did not have to come home.
उसे घर साफ नही करना पड़ा.He did not have to clean home.
उसे किताब नही लिखना पड़ता था.He did not have to write a book.

Interrogative Sentence: Did Have to का प्रयोग

सामान्य रूप से बेसिक ग्रामर में क्या से शुरू होने वाले वाक्यों को Yes-No और क्योंसे शुरू होने वाले वाक्यों WH कहा जाता है. लेकिन Interrogative Sentence में दोनों प्रकार के वाक्य सामिल होते है. यहाँ Had to grammar का अध्ययन विशेष रूप से करेंगे.

Rule: WH + did + S + have + to + v1 + Other Words + ?

क्या उसे काम करना था?Did he have to work?
मोहन को घर क्यों जाना पड़ा?Why did Mohave have to go home?
क्या तुम्हे समय पर दवा खानी पड़ी?Did you have to take medicine on time?
उसे रोज स्कूल क्यों जाना पड़ता था?Why did he have to go to school daily.
मुझे कब कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी?When did I have to work hard?
क्या उसे पिताजी के साथ टहलना पड़ता था?Did he have to walk with father?
मुझे वहाँ पहुँचाना क्यों पड़ा?Why did I have to reach there?
क्या रमेश को घर आना पड़ा?Did Ramesh have to come home?
उसे घर साफ क्यों करना पड़ा?Why did he have to clean home?
क्या उसे किताब लिखना पड़ता था?Did he have to write a book?

Negative Interrogative Sentence: Did Not Have to का प्रयोग

Rule: WH + did + S + not + have + to + v1 + Other Words + ?

क्या उसे काम नही करना था?Did he not have to work?
मोहन को घर क्यों नही जाना पड़ा?Why did Mohave not have to go home?
क्या तुम्हे समय पर दवा नही खानी पड़ी?Did you not have to take medicine on time?
उसे रोज स्कूल क्यों नही जाना पड़ता था?Why did he not have to go to school daily.
मुझे कब कड़ी मेहनत नही करनी पड़ती थी?When did I not have to work hard?
क्या उसे पिताजी के साथ टहलना नही पड़ता था?Did he not have to walk with father?
मुझे वहाँ पहुँचाना क्यों नही पड़ा?Why did I not have to reach there?
क्या रमेश को घर नही आना पड़ा?Did Ramesh not have to come home?
उसे घर साफ क्यों करना नही पड़ा?Why did he not have to clean home?
क्या उसे किताब नही लिखना पड़ता था?Did he not have to write a book?

Had to के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण तथ्य

ग्रामर में use of had to का प्रयोग भूतकालीन मज़बूरी, जरुरत, जबाबदारी आदि को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. Affirmative Sentence में एडवांस ग्रामर के अनुसार केवल Had to प्रयुक्त होता है. जबकि Negative और Interrogative Sentences में Did Not have to का प्रयोग होता है.

अंग्रेजी बोलने और पढ़ने में यह सबसे सहायक होता है. इसलिए, Did Not have to का प्रयोग का प्रचलन तेजी बढ़ रहा है. यदि इसके प्रयोग में कोई संदेह हो, तो आप हमें बेहिचक कमेंट कर सकते है.

इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Singular से Plural WordsGerund का प्रयोग
Modal Verbs और प्रयोगV2 , V3 बनाने का नियम
Question Tags के नियमTense के प्रकार
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment