Assertive Sentence in Hindi – Rules, Definition and Examples

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर में Assertive Sentence in Hindi का उपयोग सबसे अधिक होता है. क्योंकि, इससे किसी कथन को स्वीकार करने की अभिव्यक्ति होती है. हालाँकि, इसका प्रयोग भाव एवं विचार के अनुसार अलग-अलग अवश्य होता है. लेकिन इसका अर्थ परिवर्तित नही होता है. दरअसल, Assertive Sentence, Kinds of Sentence का एक भाग है जो सामान्य विचारधारा को व्यक्त करता है.

अंग्रेजी बोलते समय इस प्रकार के वाक्यों में Subject और वर्ब फॉर्म पर विशेष बल दिया जाता है. क्योंकि, वाक्यों से स्वीकारात्मक भाव व्यक्त होता है. कभी-कभी इस प्रकार के वाक्यों को समझना थोड़ा मुशिकल हो जाता है कि Assertive, Interrogative, Optative, Imperative Sentence या Exclamatory Sentence से कौन सा भाव व्यक्त हो रहा है.

यदि किसी तथ्य, घटना या किसी वस्तु के बारे में कुछ कहा जा रहा हो, तो वह वाक्य Assertive Sentence के अंतर्गत होता है. जैसे;

अभिषेक ने कोलकाता से एमबीबीएस किया है.
Abhishek has done his MBBS from Kolkata.
Assertive Sentence
डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म कब हुआ था?
When was Dr. Rajendra Prasad born?
Interrogative Sentence
मेरे लिए एक ग्लास पानी लाओ.
Fetch me a glass of water.
Imperative Sentence
काश ! वह जिंदा होता !
Would that he were alive !
Optative Sentence
यह कैसा संयोग है!
What a coincidence this is!
Exclamatory Sentence

उपरोक्त उदाहरण में कुछ वाक्य लगभग समान है जैसे; When was Dr. Rajendra Prasad born?, Fetch me a glass of water. और Would that he were alive ! इसमें अंतर कर पाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन अर्थ या भाव के दृष्टिकोण से समझना सरल है. जैसे, पहले वाक्य से कुछ पूछा जा रहा है, दुसरें वाक्य से आदेश और तीसरें वाक्य से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.

यहाँ Assertive Sentence in Hindi के सन्दर्भ सभी आवश्यक तथ्यों जैसे, रूल्स, परिभाषा, अंतर आदि के विषय में अध्ययन करेंगे जो आवश्यक है.

Assertive Sentencee Meaning in Hindi

वैसा वाक्य जिससे किसी कार्य के बारे कुछ पता चलता है, उसे Assertive Sentence कहते है. English भाषा यानि ग्रामर के अनुसार एक ही वाक्य को कई अलग- अलग तरीके से लिखा या बोला जा सकता है.

हालांकि वाक्य के अंदाज को बदलने से उन वाक्यों के अर्थों में कोई परिवर्तन नहीं होता है. लेकिन वाक्य का भाव अवश्य बदल जाता है. इस प्रकार के वाक्यों का अध्ययन Tense, Voice, Narration आदि में करते है. ऐसे वाक्यों की बनावट थोड़ा जटिल होता है. इसलिए, इसे पहचानना कठिन हो जाता है.

कई बार ऐसे वाक्य मिलते है जो फार्मेशन के हिसाब से कुछ होते है और अर्थ के अनुसार कुछ और. जैसे; What a coincidence it is! यह देखने में प्रश्नवाचक जैसा प्रतीत हो रहा है. लेकिन यह Exclamatory Sentence है. ऐसे ही Assertive Sentence in Hindi के सभी रूल्स और उदाहरण का अध्ययन करेंगे जो इसे समझने में मदद करेगा.

Assertive Sentence Definition in Hindi

वह वाक्य जो किसी कथन, भावना, मत, घटना, कार्यक्रम, इतिहास या किसी भी चीज की घोषणा या दावा करता है, वह Assertive Sentence कहलाता है. असर्टिव सेंटेंस हमेशा Full Stop से समाप्त होता है. अर्थात, ऐसे वाक्य के अंत में Full Stop चिन्ह का प्रयोग होता है. Assertive Sentence सकारात्मक या नकारात्मक दोनों हो सकते हैं.

दुसरें शब्दों में,

ऐसे वाक्य जिससे किसी तथ्य, घटना या किसी वस्तु के विषय में जानकारी प्राप्त हो, तो ऐसे वाक्यों को स्वीकारात्मक वाक्य कहते है.

Definition of Assertive Sentence: Sentence which declares or asserts a statement, feeling, opinion, incident, event, history, or anything is called an assertive sentence. An assertive sentence ends with a period (.). Assertive sentences can be either affirmative or negative.

Examples:

 सोनू और मोनू रोज मेरे साथ कबड्डी खेलते है.
Sonu and Monu play Kabaddi with me daily.

उसका भाई समाचार पढ़ रहा है.
His brother is reading newspapers.

मेरे पीछे कुछ लडकियाँ थी.
There were some girls behind me.

ऐसा लगता है कि वह चोर है.
It seems that he is a thief.

सोहन के पास एक किताब है.
Sohan has a book.

तुमलोग तेज विद्यार्थी थे.
You were intelligent students.

उपरोक्त वाक्य Assertive Sentence in Hindi के भाग है.

Types of Assertive Sentence in Hindi

इंग्लिश ग्रामर में बनावट और भाव के अनुसार अर्थात, Assertive Sentence को दो भागो में विभक्त किया गया है ताकि इसके प्रभाव को सरलता से समझ सके. विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादर वाक्यों का प्रयोग Assertive में ही किया जाता है. इसलिए, इसके दोनों भेदों को समझना आवश्यक है.

Assertive Sentence के दो प्रकार होते है:

1. Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
2. Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

दोनों प्रकार के वाक्यों का अध्ययन निचे उदाहरण के अनुसार करेंगे:

Affirmative Sentence

वैसे वाक्य जिससे किसी कार्य का होने या उसकी स्थिति का पता चलता है, उसे Affirmative Sentence कहा जाता है. अर्थात, Affirmative Sentence वाले वाक्यों में किसी घटना या वस्तु को वर्णन निहित होता है. ऐसे वाक्यों में Subject, Verb, Auxiliary Verbs और Object के रूप में Noun या Pronoun की प्रधानता होती है.

Note: सकारात्मक वाक्यों के अंत में पूर्ण विराम यानि Full Stop (.) लगाया जाता है. जैसे;

सीता और राधा पार्क में टहलने के लिए जाती है।
Sita and Radha go for a walk in the park.

सुभम और मनीष दूध पीते हैं.
Subham and Manish drink milk.

ख़ुशी जन्मदिन का केक खाई है.
Khushi has eaten birthday cake.

उसने लाल किला देखा है.
He has seen the Taj Mahal.

मेरा नौकर गायों को पानी पिला रहा था.
My servant was drenching the cow.

जब मैंने उससे बात की तो वह क्रोधित हो गया.
When I talked to him he became angry.

Affirmative Sentences का बनावट
S + V + O / C
S + V1 + V3 + O / C
S + is / are / am + V4 + O / C
S + was/were + Main Verb ( 1st form ) + ing + O
S + have / has + V3 + O / C
S + have / has + been + V3 + O / C
S + had + V3 + O / C
S + V2 + O/C
S + Modal + V1
S + Modal + be + V4
S + Modal + have + V3
S + Modal + have + have been + V4

जहाँ (S = Subject, V = Verb, O = Object, C = Complement) है.

Note: उपरोक्त रूल्स Active and Passive Voice, Degree आदि के लिए भी मान्य है.

Negative Sentence

जिस वाक्य से किसी विशेष कथन या सकारात्मक वाक्य का खण्डन होता है, उसे Negative Sentence कहते हैं. अर्थात, नकारात्मक वाक्य से किसी कथन को अस्वीकार करने का भाव व्यक्त होता है कि कोई विशेष, कथन या शर्त गलत है. इस प्रकार के वाक्यों में No, Not, Never, Nothing, neither, Nor, Nobody, None, No one ….. आदि जैसे नकारात्मक शब्द लगे होते है.

Note: इसमें भी Full Stop का प्रयोग होता है.

Examples:

सोहन इमानदार व्यक्ति नही है.
Sohan is not an honest man.

आमिर लोग सदा आमिर नही रहेंगे.
Rich people will not always be rich.

वे लोग अवश्य किसान नही बनेंगे.
They shall not be a farmer.

मोहन को मालूम नही है कि आप यहाँ हो.
Mohan does not know that you are here.

You could not give me some money to eat
आज मुझे कुछ पैसे खाने के लिए नही दे सकते थे.

He dare not to talk in front of you.
वह तुम्हारे सामने बोलने की हिम्मत नही रखता है.

Negative Sentences का बनावट
S + do/ does +not + V + O / C
S + did + not + V1 + V3 + O / C
S + is / are / am + not + V4 + O / C
S + was/were + not + Main Verb ( 1st form ) + ing + O
S + have / has + not + V3 + O / C
S + have / has + not + been + V3 + O / C
S + had + not + V3 + O / C
S + Modal + not + V1
S + Modal + not + be + V4
S + Modal + not + have + V3
S + Modal + not + have + have been + V4
Special Sentence + not

उपरोक्त Structure में (S = Subject, V = Verb, O = Object, C = Complement) है.

Assertive Sentence Examples in Hindi

कल इस समय मैं पढ़ता रहूँगा.I shall be reading at this time tomorrow.
खाने के पहले वह स्नान कर चुकेगा.He will have taken a bath before he comes.
चपरासी ने घंटी बजाई है.The pion has rung the bell.
मुझे पढ़ते हुए बीस मिनट हुए हैं.It has been 20 minutes to me having read.
मोहन और रोहन दोस्त है.Mohan and Sohan are friends.
वे लोग अवश्य किसान नही बनेंगे.They shall not be a farmer.
बेईमान लोगों को प्रतिष्ठा नही मिलेगी.Dishonest people will not have prestige.
मेरे पिताजी ने गरीबों की मदद नही की.My father did not help the poor.
आज बारिश होने की संभावना नही है.It might not rain today.
उसे मुझसे बात करनी नही पड़ती थी.He had not to talk to me.

Assertive Sentence in Hindi के सन्दर्भ में सभी आवश्यक जानकारी जैसे परिभाषा, रूल्स, उदाहरण आदि प्रदान किया गया है जो इसे सरलता से समझने में मदद करता है. Assertive Sentence टेंस, voice, Narration आदि के अनुसार अलग-अलग अवश्य होता है लेकिन उसका भाव हमेशा समान ही रहता है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment