Affirmative Sentence in Hindi: Rules, Use और Examples

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Affirmative Sentence का प्रयोग किसी व्यक्ति द्वारा सकारात्मक तथ्य, भाव, उदेश्य, विचार, स्थिति आदि को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. यह Kind of Sentences का एक भाग है जिसका प्रयोग इंग्लिश ग्रामर में सबसे अधिक होता है. इस प्रकार के वाक्यों में Subjects और Verb की प्रधानता अधिक होती है.

हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करते समय Affirmative Sentence in Hindi के Rules को ध्यानपूर्वक समझना अत्यंत आवश्यक होता है. क्योंकि, इसमें Negative और Interrogative Words शामिल नही होते है. अर्थात, ऐसे वाक्यों में केवल एक विषय और एक ही Verb की प्रमुखता अधिक होती होती है.

For Example:

वह मोहन का दोस्त है.He is Mohan’s friend.
आप मेरे शिक्षक है.You are my teacher.
वह मैदान में सुबह से खेल रहा है.He has been playing in the field since morning.
सीता मुझसे प्यार करती है.Sita loves me.
वह बहुत सुन्दर है.She is very beautiful.
वह मेरे लिए कुछ भी कर सकती है.She can do anything for me.

ऊपर दिए उदहारण में केवल एक ही विषय पर चर्चा हुआ है. जिसमे उदेश्य, भाव, स्थिति आदि शामिल है. अर्थात, इस प्रकार के वाक्य Affirmative Sentence in Hindi के अंतर्गत परिभाषित किए जाते है.

Note: Affirmative / Positive Sentences के माध्यम से किसी व्यक्ति या वस्तु के विषय में कुछ न कुछ प्रदान किया जाता है.

यहाँ Affirmative Sentence in Hindi से सम्बंधित सभी प्रकार के उदहारण, Rules, Tense Sentences, आदि के विषय में विस्तार से अध्ययन करेंगे. इसका प्रयोग व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ एग्जाम के लिए भी आवश्यक है. अतः ध्यान केन्द्रित अवश्य करे.

Affirmative Sentence क्या है?

Definition: वैसे वाक्य जिससे किसी कार्य का होने या उसकी स्थिति का पता चलता है, उसे Affirmative Sentence कहा जाता है. ऐसे वाक्यों में Subject, main verb, Auxiliary Verbs और Object के रूप में Noun या Pronoun की प्रधानता होती है.

Affirmative Sentence वाले वाक्यों में किसी घटना या वस्तु को वर्णन करने की आवश्यकता होती है.

दुसरें शब्दों में,

जब किसी तथ्य को दावे के साथ या दृढ़तापूर्वक स्वीकार करने की आवश्यकता होती है, उसे Affirmative Sentence के रूप परिभाषित किया जाता है. Affirmative Sentences बनाने के लिए Subject, Verb Forms और Object को एक सही क्रम से Arrange करना आवश्यक होता है. इसलिए, नियम के साथ अध्ययन महत्वपूर्ण है.

उदहारण:

Abhishek has done his MBA.
Guddu went to Delhi yesterday.
He may win the prize.
You should have applied for this post.
I have some money.

यहाँ दिए सभी उदहारण में किसी न किसी तथ्य को अवश्य स्वीकारा गया है. अर्थात, उदहारण में किसी तथ्य, विचार, भाव आदि को एक नियम के अनुसार व्यक्त किया गया है. इसलिए, सभी वाक्य Affirmative Sentence है.

Note:- वैसा वाक्य जिसमे किसी Interrogative Sentence, Negative Sentence या ऐसा Words जिससे नकारात्मक भाव व्यक्त न होता हो. वे सभी Affirmative Sentences के अंतर्गत आते है.

Tense, Active and Passive Voice, Narration, आदि के अनुसार affirmative सेंटेंस अलग-अलग होते है और इसकी बनावट भी अलग होता है. वाक्यों का अनुवाद और Transformation सहजता पूर्वक बनाने के लिए Rules का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना अनिवार्य है.

Affirmative Sentences की बनावट

किसी वाक्य को Positive सेंटेंस में अनुवाद या Transform करने के लिए Structure का प्रयोग आवश्यक होता है. क्योंकि, शब्दों को एक नियम के अनुसार सजाना होता है जिससे स्पष्ट भाव प्रकट हो.

यहाँ Affirmative Sentence के कुछ Structure दिया गया है जो अनुवाद करने में सहायता करता है. साथ ही शब्दों को एक क्रम में सजाने में भी मदद करता है.

S + V + O / C
S + V1 + V3 + O / C
S + is / are / am + V4 + O / C
S + was/were + Main Verb ( 1st form ) + ing + O
S + have / has + V3 + O / C
S + have / has + been + V3 + O / C
S + had + V3 + O / C
S + V2 + O/C
S + Modal + V1
S + Modal + be + V4
S + Modal + have + V3
S + Modal + have + have been + V4

जहाँ (S = Subject, V = Verb, O = Object, C = Complement) है. लगभग सभी प्रकार के Affirmative Sentences ऊपर लिखित Structure से बनाया जा सकता है. ऐसे Sentences में Subject, Object और Verb की भूमिका प्रथम होती है.

Affirmative Sentence Rules in Hindi & Examples

Sentences बनाने के लिए Rules को समझना अनिवार्य है. यहाँ सभी प्रकार के Rules विशेष नियम के अनुसार दर्शाया गया है जिसके मदद आप Affirmative वाक्य सरलता से बना सकते है.

Rule 1. यदि किसी वाक्य में Subject के बाद is, am, are, was, और were हो तथा Object के रूप में Noun या Pronoun हो, तो वे Affirmative Sentences होंगे.

उदहारण:

वह आमिर और खुश है.He is rich and happy.
सोहन इमानदार व्यक्ति है.Sohan is an honest man.
तुम बहादुर हो.You are brave.
मोहन और रोहन दोस्त है.Mohan and Sohan are friends.
राजेश एक अभिनेता है.Rajesh is an actor.
हमलोग उपस्थित थे.We were present.
वह बहुत सुन्दर थी.She was very beautiful.
तुमलोग तेज विद्यार्थी थे.You were intelligent students.
वह मेरी बहन है.She is my sister.
तुम व्यस्त थे.You were busy.

Rule 2. यदि किसी वाक्य में Verb to have हो. अर्थात, Use of have, has, और had है और इससे “पास होने का भाव, अधिकार / सम्बन्ध / स्वामित्व” प्रकट हो, तो उसका Affirmative Sentence इस प्रकार बनाया जाता है. जैसे

मुझे एक गाड़ी थी.I had a car.
सोहन के पास एक किताब है.Sohan has a book.
उसके पास एक लाल कलम है.He has a red pen.
तुम्हारे पास कुछ पैसे थे.You had some money.
मेरे पास एक कंप्यूटर है.I have a computer.
उसे एक घडी है.He has a watch.

अवश्य पढ़े, WH प्रश्नवाचक का प्रयोग

Rule 3. It से शुरू होने वाले वाक्य भी Affirmative Sentence में होते है. अधिक जानकारी के लिए Use of It अवश्य पढ़े. जैसे;

मेरे पास एक गाय है, यह काली है.I have a cow, it is black.
बच्चा रो रहा है. वह मेरे कमरे में है.The child is crying. It is in my room.
यह आम का पेड़ है.It is a mango tree.
मैं इसे आसानी से कर सकता हूँ.I can do it easily.
ऐसा लगता है कि वह चोर है.It seems that he is a thief.
अभी ठीक पांच बजा है.It is five o’clock.
दो बजने में पांच मिनट बाकि है.It is two to five.
तीन बजकर पंद्रह मिनट हुआ है.It is quarter past three.
मुझे पढ़ते हुए बीस मिनट हुए हैं.It has been 20 minutes to me having read.

Rule 4. There से शुरू होने वाले वाक्य का भी Affirmative Sentence होते है. इसका बनावट There + is/are/was/were + O होता है. अधिक जानकारी के लिए Use of There in Hindi अवश्य पढ़े. जैसे;

दो लड़के है.There are two boys.
यहां पानी है.There is water here.
एक राजा था.There was a king.
कुछ लड़के बाहर खड़े हुए है.There are some boys standing outside.
अगले सप्ताह एक सभा है.There is a meeting next weak.
वहाँ शांति रहेगी.There will be peace there.
यहां दो कुर्सी होनी चाहिए.There should be two chairs here.
मेरे पीछे कुछ लडकियाँ थी.There were some girls behind me.
वहाँ एक बन्दर है.There is a monkey there.
मेरे घर के सामने एक तलाब है.There is a pond in front of my house.

Tense का Affirmative Sentences

Rule 5. यदि Present Indefinite Tense का वाक्य S + V1 / V5 + O के बनावट पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होंगे. जैसे;

1. सोनू और मोनू रोज मेरे साथ कबड्डी खेलते है.
Sonu and Monu play Kabaddi with me daily.

2. वे रोज इनके साथ कार्यालय जाते है.
He goes to the office with him daily.

3. तुम्हारे पिताजी धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलते है.
your father speaks fluent English.

4. हमलोग क्रिकेट खेलते है.
We play cricket.

5. मैं रोज यहाँ आता हूँ.
I come here daily.

6. सीता और राधा पार्क में टहलने के लिए जाती है।
Sita and Radha go for a walk in the park.

7. राम वहां व्यायाम किया करता है।
Ram takes exercises there.

8. राम 4 घंटे के बाद घर वापस आता है।
Ram comes back home after 4 hours.

9. राधा सुबह में नाश्ता करती है।
Radha takes breakfast in the morning.

10. सुभम और मनीष दूध पीते हैं.
Subham and Manish drink milk.

Rule 6. यदि Present Continuous Tense के वाक्य S + is/am/are +V ing + O के बनावट पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

मैं मैदान में टहल रहा हूँ.I am walking in the field.
अभय कल गाड़ी खरीद रहा है.Abhay is buying a car tomorrow.
ख़ुशी जोर-जोर से हँस रही है.Khushi is laughing loudly.
उसकी गाय दूध दे रही है.His cow is giving milk.
हमलोग अगले वर्ष जापान जा रहे है.We are going to Japan.
मेरा कुत्ता आजकल भौक रहा है.My dog is barking these days.
उसका भाई समाचार पढ़ रहा है.His brother is reading newspapers.
माली फूलों को तोड़ रहा है.The gardener is plucking the flowers.
वह कल ही एक कंप्यूटर खरीदेगा (खरीद रहा है).He is buying a computer tomorrow.
मैं अगले सप्ताह अपनी गाड़ी बेच दूँगा (बेच रहा हूँ).I am selling my car next week.

Rule 7. यदि Present Perfect Tense के वाक्य S + has/have + V3 + O के Structure पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

1. वह जलपान कर चुका है.
He has taken breakfast.

2. उन लोगों ने इसे किया है.
They have done it.

3. ख़ुशी जन्मदिन का केक खाई है.
Khushi has eaten birthday cake.

4. चपरासी ने घंटी बजाई है.
The pion has rung the bell.

5. मैंने ताजमहल देखा है.
I have seen the Taj mahal.

6. उसने झूठ कहा है.
He has told a lie.

7. बर्फ पिघला है.
Ice has melted.

8. मोहन आज सभा में बोला है.
Mohan has spoken in the meeting today.

9. बच्चे दूध पी चुके है.
The children have drunk milk.

10. उसने लाल किला देखा है.
He has seen the Taj Mahal.

अवश्य पढ़े, Pronunciation नियम

Rule 8. यदि Present Perfect Continuous Tense के वाक्य S + has/have + been + V4 + O के Structure पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

1. मैं सुबह से तुम्हारा प्रतीक्षा कर रहा हूँ.
I have been waiting for you since morning.

2. रानी दो घंटो से पढ़ रही है.
Rani has been reading for two hours.

3. वह बहुत दिनों से बीमार है.
He has been ill for a long time.

4. रौशन जन्म से पटना में रह रहा है.
Raushan has been living in Patna since his birth.

5. मैं सुबह से काम कर रहा हूँ.
I have been working since morning.

6. वह महीनों से मुझसे बात कर रही है.
She has been talking to me for months.

7. बच्चे चार मार्च से विद्यालय जा रहे है.
The children have been going to school since March 4.

8. मैं तुम्हें वर्षो से देखा है.
I have been seeing for years.

9. मैं यहाँ दो वर्षो से काम कर रहा हूँ.
I have been working here for two years.

10. छोटी लड़की आठ बजे से नाच रही है.
The little girl has been dancing since 8 o’clock.

Rule 9. यदि Past Indefinite Tense के वाक्य S + V2 + O के Structure पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

मैंने उसे पढ़ाया.I taught him.
उसने अपनी कार बेच डाली.He sold his car.
वह कल दिल्ली गया.He went to Delhi.
अंग्रेज भारत में राज करते थे.The English reigned in India.
रोजी स्नातक में पटना विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की थी.Rozy got the first position in graduation at Patna University.
उसने गरीबो को खिलाया.He fed the poor.
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागु हुआ.The constitution of India came into force on 26th January 1950.
मैंने कल ही अपना काम पूरा कर लिया.I completed my work yesterday.

Rule 10. यदि Past Continuous Tense के वाक्य S +was/were + V4 + O के Structure पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

1. मैं अपना काम कर रहा था.
I was doing my work.

2. हमलोग उपन्यास पढ़ रहे थे.
We were reading a novel.

3. वह गायों को खिला रहा था.
He was feeding the cows.

4. वह मधुर गीत गा रही थी.
She was singing a sweet science.

5. मेरा नौकर गायों को पानी पिला रहा था.
My servant was drenching the cow.

6. मेरे गाँव के लोग झगड़ रहे थे.
The people of my village were quarreling.

7. वे लोग कुछ कर रहे थे.
They were doing anything.

8. डकैत घने जंगल से गुजर रहे थे.
Robbers were passing through a dense forest.

Rule 11. यदि Past Perfect Tense के वाक्य S + had + V3 + O के Structure पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

1. मैं रोटी खा चूका था.
I had eaten bread.

2. तुम रोटी खा चुके थे.
You had eaten bread.

3. वह स्कूल जा चुकी थी.
She had gone to school.

4. डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चूका था.
The patient had died before the doctor came.

5. उसे स्टेशन पहुँचने के पहले गाड़ी खुल चुकी थी.
The train had left before he reached the station.

6. सूरज डूबने के पहले मैं घर पहुँच चूका था.
I had reached home before the sunset.

7. जब घंटी बजी तब सारे छात्र वर्ग में चले गए.
When the bell rang all students went into the classroom.

8. जब मैंने उससे बात की तो वह क्रोधित हो गया.
When I talked to him he became angry.

9. कमरे में प्रवेश करने के पहले उसने अपने जुटे उतारे.
He took off of his shoes before he entered the room.

Rule 12. यदि Past Perfect Continuous Tense के वाक्य S + had + been + V4 + O के Structure पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

मैं लिखते आ रहा था.I had been writing.
मैं सुबह से लिखते आ रहा हूँ.I had been writing since morning.
मोहन वर्षो से अंग्रेजी सिख रहा था.Mohan had been learning English For years.
बच्चे दो घंटे से पढ़ रहे थे.The children had been reading for two hours.
वे लोग लिखते रहे थे.They had been writing.
वह सुबह से काम कर रही थी.She had been reading since morning.

Rule 13. यदि Future Indefinite Tense के वाक्य S + Shall / Will + V1 + O के Structure पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

मैं बाज़ार जाऊंगा.I shall go to market.
हमलोग कई पत्र लिखेंगे.We shall write several letters.
बच्चे मैदान में खेलेंगे.The children will play in the field.
मैं अगले साल अवश्य पास करेंगे.I will pass next year.
मैं यह काम करूँगा.I shall do this work.
हमलोग तुम्हे पढ़ाएंगे.We shall teach you.
पुलिस कुछ करेगी.The police do anything.
वह आएगी.She will come.

Rule 14. यदि Future Continuous Tense के वाक्य S + Shall / Will + be + V4 + O के Structure पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

मैं उसका प्रतीक्षा करता रहूँगा.I shall be waiting for him.
हमलोग तुम्हारी मदद करते रहेंगे.We shall be helping you.
वे लोग अंग्रेजी सीखते रहेंगे.They will be learning English.
वह सोया रहेगा.He will be sleeping.
मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करता रहूँगा.I shall be waiting for you.
वह यहाँ घंटो से बैठी रहेगी.She will be sitting here for hours.
कल इस समय मैं पढ़ता रहूँगा.I shall be reading at this time tomorrow.

Rule 15. यदि Future Perfect Tense के वाक्य S + Shall / Will + Have + V3 + O के Structure पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

1. मैं अपना काम कर चुकूँगा.
I shall have done my work.

2. कल्लू दूध पी चुकेगा.
Kallu will have drunk milk.

3. अगले मंगलवार तक मैं इसे कर चूका रहूँगा.
I shall have done it by Tuesday next.

4. खाने के पहले वह स्नान कर चुकेगा.
He will have taken a bath before he comes.

5. वह अंग्रेजी सिख चुकेगा.
He will have learnt English.

6. अंकित और शिवम दूध पी चुकेंगे.
Ankit and Shivam will have drunk milk.

7. मैं अगले माह तक पांच किताबे लिख चुकूँगा.
I shall have written five books by next month.

8. तब तक वह जा चुकेगा.
He will have gone by then.

Rule 16. यदि Future Perfect Continuous Tense के वाक्य S + Shall / Will + Have + Been + V4 + O के Structure पर बने हो, तो वे Affirmative Sentence होते है. जैसे;

मैं काम करता हुआ रहूँगा.I shall have been working.
चीकू सुबह से पढ़ता हुआ रहेगा.Chiku will have been reading from morning.
हमलोग एक घंटा तक पत्र लिखते रगेंगे.We will have been writing a letter for one hour.
मैं चार दिनों से उसे किताब पढ़ता रहूँगा.I shall have been teaching him the book for your days.
मैं सोमवार से कोई माम करता रहूँगा.I shall have been doing any work from Monday.
अनिल तिन दिनों से कोई किताब पढ़ता रहूँगा.Anil will have been reading any book for three days.
विकाश सुबह से विज्ञानं पढ़ता रहेगा.Vikash will have been reading science from morning.
डॉक्टर दो घंटो से मरीजो का परिक्षण करता रहेगा.The doctor will have been examining the patient for two days.

Rule 17. यदि कोई वाक्य S + is / am / are / was / were / has / have / had + to के Structure बना हो, उसे Affirmative Sentence in Hindi के रूप में परिभाषित किया जाता है. जैसे;

1. वह जाने वाला है.
He is to go.

2. मुझे जाना है.
I have to go.

3. उसे काम करना पड़ता था.
He had to work.

4. सोहन कार खरीदने वाला था.
Sohan is to buy a car.

5. मोहन को स्कूल जाना पड़ता है.
Mohan has to go to school.

6. उसे खेलना है.
He has to play.

7. उसे मुझसे बात करनी पड़ती थी.
He had to talk to me.

8. उसे कार चलाना पड़ता है.
He has to drive a car.

9. वह सोने वाला है.
He is to sleep.

10. तुमलोग खेलने वाले हो.
You are to play.

Rule 18. यदि कोई वाक्य S + Modal Verbs + Main Verb + O के Structure पर बना हो, तो वैसे वाक्य Affirmative होते है. Modal Verbs की संख्या 13 होती है और इससे Affirmative वाक्य बनाना संभव है. जैसे:

1. Rakesh can carry these tomatoes till the Riksha.
राकेश ये टमाटर को रिक्शा तक ले जा सकता है.

2. you could give me some money to eat
आज मुझे कुछ पैसे खाने के लिए दे सकते थे.

3. He may go home to meet his father.
वह अपने पिता से मिलने घर जा सकता है.

4. It might rain today
आज बारिश होने की संभावना है.

5. I shall buy a car.
मैं एक कार खरीदेगा.

6. you should help him.
तुम्हे उसकी मदद करनी चाहिए

7. I will buy a house.
मैं एक घर खरीदूंगा (इच्छा)

8. Ram would like to meet you.
राम तुमसे मिलना चाहेगा.

9. We ought to serve our country.
हमें अपने देश की सेवा करनी चाहिए

10. Sita used to come here.
सीता यहाँ आया करती थी

11. You need some more.
तुम्हे कुछ और चाहिए.

12. You must complete it now.
आपको इसे अब पूरा करना चाहिए.

13. He dares to talk in front of you.
वह तुम्हारे सामने बोलने की हिम्मत रखता है.

10 Affirmative Sentence Examples in Hindi

इस अध्याय को सरल बनाने के लिए 10 Affirmative Sentences का उदहारण दिया गया है. जो व्यक्त करता है सेंटेंसेस किस प्रकार से Arrange किया जाता है.

1. I dare to come
2. Guddu went to Delhi yesterday.
3. Moves the earth the sun round.
4. We eat eggs daily.
5. He is going to buy a car.
6. She writes a letter everyday.
7. She loves me so much.
8. He will have learnt English.
9. Mohan has spoken in the meeting today.
10. I thought he would beat me.

Read More,

Infinitive Verb का प्रयोगNon Finite Verb के प्रकार
Gender के प्रकारParticiple के भेद
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment