Future Continuous Tense in Hindi – पहचान, रूल्स, और उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

भविष्यत काल में वाक्य का सन्देश जारी रहना या भविष्य में समाप्त हो जाना होता है, जिसे समझने में थोड़ी सी मुश्किल होती है. लेकिन सेंटेंस का प्रकार, बनावट और रूल्स को ध्यान से देखा जाए, तो यह समस्या सरलता से हल हो सकती है. Future Continuous Tense in Hindi का मकसद इसके पहचान और बनावट को सरल करना है.

ज्यादातर विद्यार्थी फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस में रूल्स को लेकर परेशान रहते है कि कहाँ Will और Will be आदि का प्रयोग होगा. इस सम्बन्ध में ऐसे कुछ टेंस के विशेष ट्रिक और फार्मूला तैयार किया गया है जो भविष्यत काल को समझने में सहायता प्रदान करता है.

यहाँ हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए सबसे सटीक फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस की पहचान अंकित है जो याद करने में भी सरल है. ये विशेष रूल्स शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है. जिसका उदेश्य विद्यार्थियों को अंग्रेजी का ज्ञान उचित समय में प्रदान करना है.

Future Continuous Tense in Hindi

फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस से सामान्यतः भविष्य में किसी काम का जारी रहना मालूम होता है. भविष्यत काल का बनावट एवं प्रयोग Past Tense और Present Tense से बहुत आसान होता है. इसे शुद्धता से बोलने एवं लिखने के लिए Future Continuous Tense पर पकड़ मजबूत होना चाहिए.

भविष्यत काल के सभी भेद के रूल्स एवं नियम ध्यान से पढ़े और अनुवाद बनाने का प्रयास करे. ऐसा करने से Tense or English Grammar आपको कंठस्थ हो जाता है. फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस वाले वाक्यों से किसी कार्य का सामान्य रूप से जारी होना ज्ञात होता है, जिसे अपूर्ण फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस कहा जाता है.

इस टेंस का कुछ विशेष पहलू भी है जिसके विषय में अध्ययन आवश्यक है. इसलिए, यहाँ फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस इन हिंदी के रूल्स, परिभाषा, फार्मूला, पहचान आदि को विस्तार दर्शाया गया है.

Future Continuous Tense की परिभाषा 

वह वाक्य जिससे किसी काम का भविष्य में जारी रहना मालूम हो, तो वह Future Continuous Tense में होना कहा जाता है.

The sentence which denotes the future time in continuous action is said to be in Future Continuous Tense.

Or

Future Continuous Tense के क्रियाओ से भविष्यत काल में किसी काम का जारी रहना अर्थात समाप्त न होने का बोध होता है. 

Examples:

तुम परीक्षा दे रहे होगे.
You will be taking the examination.

तुम कार चलाते रहोगे.
You will be driving the car.

वे फुटबॉल खेल रहे होंगे.
They will be playing football.

तुम एक आम खा रहे होगे.
You will be eating a mango.

वे लोग मेरे घर आ रहे होंगे.
They will be coming to my house.

फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस एग्जांपल से यह प्रतीत हो रहा है कि कार्य भविष्यत काल में सामान्य रूप से जारी है. इसलिए, ऐसे सभी वाक्यों का अनुवाद फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस में होगा.

इसे भी पढ़े,

Future Continuous Tense की पहचान

जिस वाक्य के अंत में ता रहेगा / टी रहेगी  ते रहेंगे / ता होगा / टी होगी / ते होंगे / रहा होगा / रही होगी रहे होंगे / आ होगा / ई होगी /  ए होंगे इत्यादि रहे तो वह Future Continuous Tense में होना कहा जाता है. 

Or 

जिस हिंदी वाक्य के मूल क्रिया के अंत में ता रहूँगा / ते रहेंगे / टी रहेगी / ता रहेगा / ती रहूंगी / ते रहोगे इत्यादि लगा रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Future Continuous Tense में किया जाता है. 

  • मैं अपना पाठ याद कर रहा हूंगा.
  • चपरासी दरवाजे बन्द कर रहा होगा.
  • वह नदी से पानी ला रही होगी.
  • वह जुआ नहीं खेल रहा होगा.
  • क्या वे शोर मचा रहे होंगे?
  • क्या तुम चाय नही पी रहा हूंगा?
  • बच्चे क्यों खेल रहे होंगे?
  • लोग छाता नहीं ला रहे होंगे.
  • लडके मैदान में खेल रहे होंगे.

दिए गए उदाहरण में सभी वाक्यों के अंत में रहा होगा, रहे होंगे, रही होगी आदि लगा हुआ है. अतः ये फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के भाग है और इसका अनुवाद इस टेंस के अनुसार किया जाएगा.

फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के नियम

सबसे पहले Subject, उसके बाद Subject के person तथा Number के अनुशार Shall / Will का प्रयोग कर Verb का V4 का प्रयोग किया जाता है और अंत में अन्य शब्द रखा जाता है. 

Helping Verb – फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस में Helping Verb के रूप में Shall be या Will be का प्रयोग किया जाता है.

Main Verb – फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस में Main Verb के रूप में Verb की Fourth Form यानि V-ing का प्रयोग किया जाता है.

इसे भी पढ़े,

Use of Is, Am, Are in Hindi
Use of Was and Were in Hindi
Use of Do and Does in Hindi
Use of Did in Hindi
Use of Had in Hindi
Use of Have and Has in Hindi
Use of Shall and Will Have in Hindi

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

अनुवाद करते समय I और We के साथ shall be और अन्य subject के साथ will be का प्रयोग किया जाता है. साथ ही क्रिया में मुख्य रूप में ing का प्रयोग किया जाता है.

Note:-
आधुनिक ग्रामर यानि अंग्रेजी में किसी भी सब्जेक्ट के साथ will का प्रयोग किया जाता है. जैसे

  • I will..
  • We will… आदि.

Affirmative Sentences के हिंदी वाक्य को English में translation के नियम:

  • सबसे पहले Subject को रखे.
  • Subject के बाद helping verb (shall be/will be) का प्रयोग subject के number और person के अनुसार करे
  • मुख्य क्रिया के रूप में V-ing रखे

Read Also, Affirmative Sentence in Hindi

Rule (बनावट) :-  S + Shall / Will + be + V4 + Other Words

उदाहरण:

  • मैं उसका प्रतीक्षा करता रहूँगा.
  • I shall be waiting for him.
  • हमलोग तुम्हारी मदद करते रहेंगे.      
  • We shall be helping you.                                                 
  • वे लोग अंग्रेजी सीखते रहेंगे.
  • They will be learning English.
  • वह सोया रहेगा.
  • He will be sleeping.
  • वे अपना नाश्ता कर रहे होंगे.
  • They will be taking their breakfast.
  • वह घर आ रहा होगा.
  • He will be coming home.
  • बच्चे बाग में खेल रहे होंगे.
  • Children will be playing in the garden.
  • मैं कल इस वक्त पढ़ रहा हूंगा.
  • I shall be reading at this time tomorrow.
  • आप जल्द अंग्रेजी बोल रहे होंगे.
  • You will be speaking in English soon.
  • मैं अपने दोस्त से मिलने जाता रहूंगा.
  • I shall be going to meet my friend.
  • आपलोग अगले वर्ष दिल्ली जाते रहेगें.
  • You will be going to Delhi next year.
  • पुलिस चोर को पकड़ती रहेंगी.
  • Police will be apprehending the thief.

Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

नकारात्मक वाक्य में will / shall के बाद not + be का प्रयोग किया जाता है.

Rule (बनावट) :-  S + Shall / Will + Not + be + V4 + Other Words

Examples:- 

बच्चा सोता नही रहेगा.
The child will not be sleeping.

मैं अंग्रेजी नही पढ़ाता रहूँगा.
I shall not be teaching English.

वह इस समय जाता नही रहेगा.
He will not be going this time.

वे लोग कुछ करते नही रहेंगे.
They will not be doing anything.

वे बाज़ार नहीं जा रहे होंगे.
They will not be going to market.

गाय घास नहीं चर रही होगी.
The cow will not be grazing grass.

मैं तुम्हारे यहां नहीं जाता रहूंगा.
I shall not be going to you.

शिक्षक हम लोगों को आज नहीं पढ़ा रहे होंगे.
The teacher will not be teaching us today.

वह पेड़ों को पानी नहीं दे रहा होगा.
He will not be watering the trees.

मैं तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होंगा.
I shall not be waiting for you.

तुम सुबह में नाश्ता नहीं कर रहे होगे.
You will not be taking breakfast in the morning.

पडोसी साइकिल से सुबह गांव नहीं जा रहा होगा.
The neighbor will not be going to the village by bicycle in the morning.

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

अगर वाक्य क्या से शुरू हो, तो shall / will को कर्ता (Subject) से पहले तथा be को सब्जेक्ट के बाद रखा जाता है. और यदि वाक्यों के बिच में क्या, क्यों, कैसे आदि जैसे शब्द हो, तो वाक्य WH से शुरू होते है.

वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) लगाना आवश्यक होता है.

इसे भी पढ़े, Interrogative Sentence का प्रयोग

Rule (बनावट) :-  WH + Shall / Will + S + be + V4 + Other Words + ?

क्या तुम मेरी मदद करते करोगे?
Will you be helping me?

वह परीक्षा कैसे देती  रहेगी?
How will she be appearing at the examination?

क्या भारतीय किसान आराम करते रहेंगे?
Will Indian farmers be taking a rest?

तुम कब नई कमीज खरीदने जा रहा होगा?
When will you be going to buy a new shirt?

क्या मैं अंग्रेजी पढ़ाता रहूँगा?
Shall I be teaching English?

तुम स्कूल क्यों जाते रहोगे?
Why will you be going to school?

क्या आप सत्य बोलते रहेंगे?
Will you be speaking the truth?

वह तुम्हारी मदद क्यों करता रहेगा?
Why will he be helping you?

क्या वे लोग यहां आ रहे होंगे?
Will those people be coming here?

तुम कल कहां जा रहे हो क्या?
Where are you going tomorrow?

क्या तुम्हारी बहन कपड़े धुल रही होगी?
Will your sister be washing clothes?

वह क्यों आ रही होगी?
Why will she be coming?

Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

अगर हिंदी वाक्य के बीच में कब (when), क्यों (why), क्या (what), कहाँ (where) आदि जैसे  प्रशनवाचक शब्द हो, तो सबसे पहले WH Words , फिर shall / will, उसके बाद कर्ता, फिर be और verb की 1st form में “ing” का प्रयोग करते है.

Rule (बनावट) :-  WH + Shall / Will + S + Not + be + V4 + Other Words + ?

Examples:

  • क्या किसान खेती नही करते रहेंगे?
  • Will farmers not be farming?
  • क्या हमलोग देश की सेवा नही करते रहेंगे?
  • Shall we not be serving the country?
  • क्या भारतीय स्वतंत्रता दिवस मानते नही रहेंगे?
  • Will Indian not be celebrating Independence Day?
  • क्या तुम अंग्रेजी सीखते नही रहेंगे?
  • Will you not be learning English?
  • राम कहाँ जा नहीं रहा होगा? 
  • Where will Ram not be going?
  • क्या बच्चे शोरगुल नहीं करते रहेंगे?
  • Will the children not be making a noise?
  • मेरा भाई क्यों नहीं रो रहा है?
  • Why will my brother not be crying?
  • वह क्यों नहीं आ रही होगी?
  • Why will she not be coming?
  • क्या अयान बज़ार नहीं जा रहा होगा?
  • Will Ayan not be going to the market?
  • मास्टर साहब आज क्लास में क्या नहीं पढ़ा रहे होंगे?
  • What will Master Sahab not be teaching in class today? 
  • कल तुम सोहन की घर क्यों नही जा रहे होंगे?
  • Why will you not be going to Sohan’s house tomorrow?

Usage of Future Continuous Tense in Hindi

1. भविष्य की अस्थायी कार्य-व्यापर की अभिव्यक्ति के लिए  – To express temporary actions in future

  • मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करता रहूँगा.
  • I shall be waiting for you.
  • वह यहाँ घंटो से बैठी रहेगी.
  • She will be sitting here for hours.
  • कल इस समय मैं पढ़ता रहूँगा.
  • I shall be reading at this time tomorrow.

2. काल्पनिकता की अभिव्यक्ति के लिए – To express imaginations

  • मोहन फिल्म देख रहा होगा.
  • Mohan will be watching the film.
  • वह सडक पर भटक रहा होगा.
  • He will be loitering on the road.
  • अब हमलोग पढ़े, पिताजी आ रहे होंगे.
  • Let us read now, papa will be coming.

3. आदत / स्वभावगत कार्य की अभिव्यक्ति के लिए – To express habitual actions

  • वसंत आएगा / आता रहेगा.
  • Spring will be coming.
  • वह विलम्ब से आएगा.
  • He will be coming late.
  • तुम गलती करते रहोगे.
  • You will be committing mistakes.

4. भविष्य की योजना की अभिव्यक्ति के लिए – To express some future plans

  • मैं यहाँ एक सप्ताह रहूँगा.
  • I shall be staying here for a week.
  • वह अगले सप्ताह दिल्ली जाएगी.
  • She will be going to Delhi next week.
  • निस्संदेह, मैं ऐसा करूँगा.
  • Undoubtedly, I will be doing so.

Future Continuous Tense Rules in Hindi

Subject +shall be/will be+V-ing+other words.

Subject +shall be/will be+not+V-ing+other words.

Shall be/Will be+Subject+V-ing+other words?

Shall be/Will be+Subject+not+V-ing+other words?

Wh – word+shall be/will be+Subject+V-ing+other words?

Wh – word+shall be/will be+Subject+not+V-ing+other words?

Future Continuous Tense Examples in Hindi

वह फिल्म देख रहा होगा.He will be watching the movie.
क्या माली पौधों को पानी नहीं दे रह होगा?Will the gardener not be watering the plants?
हम आपकी क्यों हंसी उड़ा रहे होंगे?Why shall we be making fun of you?
फुल बाग मे खिल रहे होंगे.Flowers will be blooming in the garden.
पहाड़ो पर वर्षा हो रही होगी.It will be raining on mountains.
वे क्रिकेट खेल रहे होंगे.They will be playing cricket.
क्या वे पतंग नहीं उड़ा रहे होंगे?Will they not be flying a kite?
मैं एक घंटे तक इस किताब को पढ़ता रहूँगा.I will be reading this book for an hour.
बच्चे गीत गाते रहेंगे.He children will be singing songs.
क्या नेहा पतंग नहीं उड़ा रही होगी?Will Neha not be flying a kite?
अब सूरज निकल रहा होगा.Now the sun will be rising.
क्या किसान खेत नहीं जोत रहा होगा?Will the farmer not be ploughing the field?
राजा रानी को क्या बता रहा होगा?What will the king be telling to queen?
क्या ठंडी हवा चल रही होगी?Will cold wind be blowing?
वे दोनों लडकियाँ कहाँ जा रही होंगी?Where will those two girls be going?
हम फिल्मे नहीं देखते रहेंगे.We will not be watching films.
क्या वह उसे घूर रहा होगा?Will he be staring at her?
मम्मी खाना नहीं बना रही होंगी.The mother will not be cooking the food.
राहुल पतंग क्यों नहीं उडा रहा होगा?Why will Rahul not be flying the kite?
वे मैदान में क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे.They will not be playing the cricket in the ground.

Tense से सम्बंधित आवश्यक पोस्ट,

Present Indefinite Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Tense in Hindi
Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Past Tense in Hindi
Past Continuous Tense in Hindi
Past Perfect Tense in Hindi
Past Perfect Continuous Tense In Hindi
Future Indefinite Tense in Hindi
Future Perfect Tense in Hindi
Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Future Continuous Tense Exercises In Hindi

  • क्या भिखारी दरवाजे – दरवाजे भीख माँगता नहीं रहेगा?
  • बच्चे क्यों रो रहे होंगे?
  • क्या बैंक मैनेजर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करता नहीं रहेगा?
  • आप क्या करते रहेंगे?
  • तुम क्या पढ़ती रहोगी?
  • अंकल छाता नहीं ला रहे होंगे.
  • कल हम दिल्ली नहीं जा रहे होंगे.
  • सितारे आसमान में चमक रहे होंगे.
  • कुत्ते अजनबी लोगों को भौंक रहे होंगे.
  • लडके मैदान में बाइक चला रहे होंगे.
  • शीला घर पर नहीं आ रही होगी.
  • बच्चे कल पार्क में नहीं खेल रहे होंगे.
  • तुम मोहन के घर में मैच नहीं देख रहे होगे.
  • मैं कल शहर नहीं जा रहा होगा.
  • क्या नदियाँ तेजी से बह रही होंगी?
  • क्या डाकिया इस समय डाक बांट रहा होगा?
  • पिताजी कल गांव से वापस नहीं आ रहे होंगे.
  • मोहिनी जादू नहीं दिखा रही होगी.
  • वह क्यों सोता रहेगा?
  • मैं कब परीक्षा देता रहूँगा?
  • लोग छाता नहीं ला रहे होंगे.
  • सलीम नदी में नहीं तैर रहा होगा.
  • क्या वह तुम्हारी शादी की बात कर रहे होंगे?
  • वह क्यों रोता रहेगा?
  • आप कब तक पढ़ाते रहेंगे?
  • बच्चे रविवार को मैच खेलते रहेंगे.
  • क्या तुम्हारे पिताजी अखबार पढ रहे होंगे?
  • हम अपना सामान बांध रहे होंगे.
  • क्या वे अखबार पढ़ रहे होंगे?
  • क्या हम नई आवाजें सुन रहे होंगे?
  • लड़के मैदान मे क्रिकेट खेल रहे होंगे.
  • मैं अपना पाठ याद कर रहा हूंगा.
  • चपरासी दरवाजे बन्द कर रहा होगा.
  • वह दवाई नहीं पी रहा होगा.
  • क्या तुम मोटे नहीं हो रहे होंगे?
  • क्या तुम चाय नही पी रहा हूंगा?
  • मैं कल इस समय घर नहीं जा रहा हूंगा.
  • तब वे खाना नहीं खा रहे होंगे.
  • क्या मास्टर जी तम्हें सजा नहीं दे रहे होंगे?
  • क्या मैं प्रश्न-उत्तर याद नहीं कर रहा हूंगा?
  • वह जुआ नहीं खेल रहा होगा.

Final Thoughts

Future Continuous Tense in Hindi के सभी महत्वपूर्ण रूल्स, परिभाषा, उदाहरण के नियन, आदि को विस्तार से सजाया गया है. इस टेंस को पढ़ने के बाद इसमें होने वाली लगभग सभी समस्या हल हो गई होगी. अगर अब भी संदेह है, तो क्रिया हमे कमेंट अवश्य करे.

यहाँ केवल वैसे तथ्यों के बारे में चर्चा किया गया है जो एग्जाम और व्यक्तिगत ज्ञान के लिए आवश्यक है. फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस example के साथ-साथ पहचान करने के तरीके भी यहाँ उपलब्ध है जो व्यक्तिगत ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment