Non Finite Verb की परिभाषा एवं उदाहरण | Non Finite Verb in Hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर में Verb को दो मुख्य वर्गों में विभाजित किया गया है, पहला Main / principal / Full Verb और दूसरा Auxiliary Verb है. Non Finite Verb in Hindi अंग्रेजी में सर्वाधिक प्रयोग होने वाला वर्ब है जो Principal Verb का सबसे महत्वपूर्ण भाग है. ये Verbs Subject के अनुसार अपना रूप नही बदलते है और न ही किसी Tense का बोध कराते है.

सामान्यतः Non Finite Verb वाक्य का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि इसका प्रयोग Subject, Object और Adjective के रूप में भी किया जाता है. इसलिए, बोर्ड और competitive एग्जाम दोनों में इससे सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. इस Verb के अध्ययन से किसी भी तरह के प्रश्न बड़ी सरलता से हल किया जाता है.

Non Finite Verb Definition in Hindi

जब किसी वाक्य में मुख्य क्रिया का प्रयोग Subject के Number और Person के अनुसार न हो और न ही ये किसी Tense का बोध कराता हो, तो ऐसे मुख्य क्रिया को Non Finite Verb कहा जाता है. Non Finite Verb को Double Parts of Speech भी कहा जाता है, क्योंकि ये Verb से बनते है, और Noun, Adjective और Adverb का कार्य करते है.

दुसरें शब्दों में, वे Verbs जो Sentence के Subject तथा Tense के मुताबिक अपना रूप नही बदलकर हमेशा एक ही Form में रहते है. वे Non Finite Verb कहलाते है. या यू कहें कि Verb के Infinitive तथा Participle Forms को Non Finite Verb कहा जाता है.

इस वर्ब को सरलता से समझने के लिए कुछ उदाहरण का मदद लेते है, जो इसे अलग-अलग रूप में व्यक्त करता है.

Non Finite Verb के उदाहरण

हँसाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.To laugh is good for health.
हर आदमी मरने से डरता है.Everybody fears to die.
तैरना एक प्रकार का व्यायाम है.Swimming is a kind of exercise.
अंग्रेजी बोलना सरल है.Speaking in English is easy.
वह हँसते-हँसते आई.She came laughing.
मैंने खेलते हुए बच्चें को देखा.I saw a playing child.

ऊपर दिए उदाहरण Non Finite Verb के भाग है जो इसके अलग-अलग रूपों को वर्णित करते है. यहाँ कोई भी वर्ब सब्जेक्ट के अनुसार नही प्रयुक्त हुआ है. इसलिए, ये सभी Non Finite Verb है.

नॉन फाईनाईट वर्ब के प्रकार

रूप के दृष्टिकोण से Verb को मुख्यतः दो वर्गों में विभाजित किया गया है. Finite Verb और Non Finite Verb. यहाँ केवल Non Finite Verb से सम्बंधित प्रकार, परिभाषा एवं तथ्यों के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे. ये सभी exams के लिए आवश्यक है.

मुख्य रूप से Non Finite Verb को तीन भेद होते है.

  1. Infinitive
  2. Gerund
  3. Participle

Infinitive — Non Finite Verb

सामान्यतः Infinitive, Verb का वह रूप है जो हमेशा To + V1 के रूप में रहता है. Verb के इस रूप पर Subject के Number तथा Person का कोई प्रभाव नही पड़ता है. अर्थात, सरल शब्दों में, Infinitive अपने पहले “To” लेकर या To के बिना भी प्रयुक्त होता है. जैसे:-

  • शराब पीना बुरी बात है. To drink wine is a bad habit.
  • मेरा भाई यहा रहना नही चाहता है. My brother does not want to live here.
  • मुझे जाने की अनुमति दे. Allow me to go.
  • मुझे जाने दो. Let me go.
  • सुमन दिल्ली जाने वाला था. Suman was to go to Delhi.
  • मुझे रोज यहाँ आना पड़ता है. I have to come here daily.

वाक्य में प्रयुक्त to drink, to live, to go, go, और to come, Infinitives है. क्योंकि, इनपर सब्जेक्ट का कोई प्रभाव नही पड़ा है.

Infinitive के प्रकार

प्रयोग एवं बनावट के अनुसार Infinitive को दो भागों में विभाजित किया गया है. जो इस प्रकार है.

  • To – Infinitive
  • Bare Infinitive

वैसा Infinitive जो अपने पहले “To” लेता है, वह To – Infinitive और जो “To” नही लेता है, वह Bare Infinitive कहलाता है. जैसे:-

  • To find fault is easy. – To – Infinitive
  • To walk is a good exercise. – To – Infinitive
  • I bade him go. (go – Bare Infinitive)
  • Let him sit there. ( sit – Bare Infinitive)

Gerund — Non Finite Verb

सामान्यतः Gerund Infinitive का वह रूप है जिसके अंत में “ing” लगा रहता है. तथा जो Noun की तरह प्रयुक्त होता है, वह Gerund कहलाता है.

  • मुझे बात करना अच्छा लगता है. I like talking.
  • वह बोलना रोक दिया. He stopped speaking.
  • टहलना एक प्रकार का व्यायाम है. Walking is a kind of exercise.
  • क्रिकेट खेलना मेरा शौख है. My hobby is playing cricket.
  • वे ताश खेलने का शौखिन है. They are found of playing cards.
  • उसे कहानी पढ़ना अच्छा लगता है. He likes reading story.

उदाहरण में प्रयुक्त talking, speaking, walking, playing, reading आदि Gerund है. ये वर्ब के अनुसार अपना रूप नही बदल रहे है.

Participle — Non Finite Verb in Hindi

वैसा Non Finite Verb जिसमे Verb एवं Adjective दोनों के गुण हो. अर्थात, जो दोनों के रूप में प्रयुक्त हो, वह Participle कहलाता है. दुसरें शब्दों में, ( V1 + ing / V1 + ed/ en , having + V3 ) के रूप को Participle कहा जाता है. यह Verb और Adjective के रूप में कार्य करता है. जैसे:-

  • उसने मुस्कुराते हुए पूछा. He asked smiling.
  • मैंने उसे सड़क पार करते हुए देखा. I saw him crossing the road.
  • एक कुत्ता दौड़ रहा है. A dog is running.
  • नाश्ता लेकर वह ऑफिस चला गया. Having taken breakfast, he went to the office.
  • बिस्तर पर लेटकर मैं किताब पढ़ रहा था. Lying in the bed I was reading a book.
  • वह रोते हुए गई. She went weeping.

Participle के भेद

प्रयोग एवं बनावट के दृष्टिकोण से Participle को तीन वर्गों में बांटा गया है.

  • Present Participle
  • Past Participle
  • perfect Participle

Verb के जिस रूप में “ing” लगा हो, उसे Present Participle कहते है, तथा जिसमे ed/ t/ en हो, उसे Past Participle एवं जो Having + V3 रूप का पालन करता है उसे perfect Participle कहते है. जैसे:-

  • He is playing cricket. (Present Participle)
  • He has a smiling face. (Present Participle)
  • He had finished his work. (Past Participle)
  • A tiger was killed by him. (Past Participle)
  • Having taken breakfast, Mohan gone to office. (perfect Participle)
  • Having typed the letter, he posted it. (perfect Participle)

Participle के सम्बन्ध में ये केवल बेसिक जानकारी है. लेकिन आगे इसके सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे कि कैसे ये एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण है. Participle का प्रयोग Voice एवं Tense दोनों सेंस में होता है. जैसे ऊपर दर्शाया गया है.

महत्वपूर्ण तथ्य

Non Finite Verb in Hindi ग्रामर में सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला वर्ब है. क्योंकि इसके तीनों भेद एग्जाम के दृष्टिकोण से सबसे महत्वपूर्ण माने जाते है. इसके अलावा, स्पोकन इंग्लिश के लिए भी ये सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि, यह अंग्रेजी बोलने में मदद करता है. Infinitive, Gerund और Participle का अध्ययन अगर ध्यान पूर्वक किया जाए, तो ये अंग्रेजी को Grammatically और स्पोकन इंग्लिश को सरल बनाने में मदद कर सकता है. अतः महत्वपूर्ण तथ्यों का ध्यान रखे.


अंग्रेजी से सम्बंधित Posts

Modals का प्रकाररिलेटिव Pronoun का प्रयोग
Preposition का प्रयोगSentences का प्रयोग
Present Indefinite TensePresent Perfect Tense
Conjunction का प्रयोगInterjection का प्रयोग
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment