सभी टेंस का प्रयोग वाक्य के भाव के अनुसार होता है जिसमे सबसे अधिक Role रूल्स, परिभाषा और पहचान का होता है. Future perfect Continuous Tense in Hindi एक ऐसा टेंस है जिसके अधिकतर वाक्य रूल्स के अनुसार ही बनाए जाते है. यानि हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए नियम आवश्यक होते है.
सामान्यतः इसे अनुवाद करना सरल है क्योंकि यहाँ ऐसे रूल्स बताए गए है जो जल्दी याद हो जाता है और साथ ही Sentences के शुद्धता पर भी ध्यान केन्द्रित कराता है. फ्यूचर टेंस के सभी भागों को एक बार स्मरण अवश्य करे ताकि आगे कोई परेशानी न हो.
टेंस एक समय है जिसके बारे में अधिक जानकारी अंग्रेजी में आपको आगे ले जा सकता है.
Table of Contents
Future Perfect Continuous Tense क्या है
Future Tense का अंतिम भेद जो सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, क्योकि Tense की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इसके सभी भेद को समझना अत्यंत आवश्यक है.
Tense एक महत्वपूर्ण जरिया है इंग्लिश सिखने, समझने, बोलने एवं लिखने के लिए. इसीलिए इसके बारीकियों के बारे पूरी जानकारी आपके लिए आवश्यक है.
यहाँ विस्तार से Future perfect Continuous Tense के बारे रूल्स, परिभाषा, एवं उदाहरण का वर्णन किया गया है जो आपके लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है.
Future perfect Continuous Tense का परिभाषा
वह वाक्य जिससे यह पता चले कि कोई काम भविष्य में शुरू होकर भविष्य में ही कुछ समय तक जारी हो, तो वह वाक्य Future perfect Continuous Tense में होना कहा जाता है.
The sentence which denotes that the action starts in future and continuing in future itself for some time is said to be in Future perfect Continuous Tense.
Symbol (पहचान)
जिस वाक्य के अंत में ता रहेगा / ती रहेगी / ते रहेंगे / ता होगा / ती होगी / ते होंगे / रही होगी / रहे होंगे / आ होगा / ई होगी / ए होंगे इत्यादि के साथ साथ period of time या Point of time रहे तो वह वाक्य Future perfect Continuous Tense में होना कहा जाता है.
Or
जिस हिंदी वाक्य के मूल क्रिया के अंत में ता होगा / ती होगी / ते होंगे / रही होगी / रहे होंगे / आ होगा इत्यादि लगा रहे और साथ ही समय भी दिया हुआ रहे तो ऐसी क्रिया के अनुवाद Future perfect Continuous Tense में किया जाता है.
अनुवाद की विधि:-
सबसे पहले Subject, उसके बाद Subject के Person और Number के अनुसार Shall / Will Have Been का प्रयोग किया जाता है. उसके बाद Verb का चौथा रूप यानि V4 देकर अन्य शब्द को रखा जाता है.
Subject, Object एवं Predicate के बारे और अधिक पढ़े
Note:-
Future Imperfect Tense में समय नही दिया हुआ रहता है, जबकि Future perfect Continuous Tense में समय दिया हुआ रहता है. दोनों Tenses यही मौलिक अंतर होता.
period of time के साथ “For” तथा Point of Time के साथ “From” का प्रयोग किया जाता है. Since का प्रयोग Future Tense नही किया जाता है.
उदाहरण (Future perfect Continuous Tense Examples in Hindi)
Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rules (बनावट):-
S + Shall / Will + Have + Been + V4 + Other Words
Examples:-
- मैं काम करता हुआ रहूँगा.
- I shall have been working.
- चीकू सुबह से पढ़ता हुआ रहेगा.
- Chiku will have been reading from morning.
- हमलोग एक घंटा तक पत्र लिखते रगेंगे.
- We will have been writing a letter for one hour.
- मैं चार दिनों से उसे किताब पढ़ता रहूँगा.
- I shall have been teaching him the book for your days.
Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rules (बनावट):-
S + Shall / Will + Not + Have + Been + V4 + Other Words
Examples:-
- मैं सोमवार से कोई माम करता नही रहूँगा.
- I shall have been doing any work from monday.
- अनिल तिन दिनों से कोई किताब नही पढ़ता रहूँगा.
- Anil will not have been reading any book for three days.
- विकाश सुबह से विज्ञानं नही पढ़ता रहेगा.
- Vikash will not have been reading science from morning.
- डॉक्टर दो घंटो से मरीजो का परिक्षण नही करता रहेगा.
- The doctor will not have been examining the patient for two days.
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
WH Family Words in Hindi के बारे अवश्य पढ़े ताकि इसका प्रयोग आसान हो जाए.
Rules (बनावट):-
WH + Shall / Will +S + Have + Been + V4 + Other Words + ?
Examples:-
- बच्चे सुबह से मिठाई खाते रहेंगे?
- Will the children have been eating sweets from morning?
- क्या वह दस बजे से मेरा इन्तेजार करते रहेगा?
- Will he have been waiting for me from 10 O’ clock?
- मैं क्यों दो घंटो से उसे पढ़ाता रहूँगा?
- Why shall I have been teaching him for four hours?
- क्या अजित चार घंटो तक अंग्रेजी पढ़ाता रहेगा?
- Will Ajit have been reading English for four hours?
Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rules (बनावट):-
WH + Shall / Will +S + Not + Have + Been + V4 + Other Words + ?
Examples:-
- क्या बच्चे दस बजे से नही सुनता रहेगा?
- Will he not have been hearing it from 10 O’clock?
- क्या कुत्ते रात भर नही भौकते रहेंगे?
- Will dogs not have been barking all night?
- क्या तुम चार दिनों तक इस शहर में नही ठहरते रहोगे?
- Will you not have been staying in this town for four days?
- क्या रीना आगामी महीने से नौकरी नही करती रहेगी?
- Will Rina not have been doing a job from next month?
Note:- इस Tense का प्रयोग इंग्लिश में बहुत कम मात्रा में होता है, इसलिए इसका Explanation कम किया जाता है.
टेंस के महत्वपूर्ण भाग
- Simple Present Tense का परिभाषा एवं प्रयोग
- Present Continuous Tense का परिभाषा एवं प्रयोग
- Present Perfect Tense का प्रयोग
- Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग
- Simple Pas Tense – परिभाषा, रूल्स एवं उदाहरण
- Past Continuous Tense पहचान
- Past Perfect Tense का परिभाषा एवं रूल्स
- Past Perfect Continuous Tense का प्रयोग
निष्कर्ष
टेंस एक महत्वपूर्ण चैप्टर है जो लगभग प्रत्येक एग्जाम जैसे, बैंक, एसएससी, रेलवे, बोर्ड एग्जाम आदि में प्रश्न पूछे जाते है. सबसे आवश्यक, कि यह आपके व्यक्तिगत जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि भारतीय समाज के अनुसार अंग्रेजी का ज्ञान होना एक सम्मान है जिसे कोई खोना नही चाहता है.
इसलिए, टेंस को नियमबद्ध तरीके से पढ़े और इसे अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल करे ताकि यह जल्दी से आपके होटों पर निवास करे. Future perfect Continuous Tense in Hindi में कोई संदेह हो, तो हमें कमेंट करे.
Hey, मैं Jikesh Kumar, Focusonlearn का Educational Author & Founder हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Maths Honors से graduate हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और Focusonlearn के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है.
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.