Past Perfect Tense in Hindi: Rules, Use And Examples

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

पास्ट परफेक्ट टेंस एक ऐसा Tense है, जिसमे भूतकाल के अलग-अलग समय का बोध होता है. इस Tense की सहायता से एक वाक्य के समाप्त होने के तुरंत बाद आरम्भ होने वाले वाक्य को अनुवाद करने के लिए प्रयोग किया जाता है. 

ऐसे वाक्यों को बनाने के लिए अलग-अलग नियम है, जिसका अध्ययन आप विस्तार से करेंगे. पीछे आपके द्वारा पढ़े past Tense के अन्य भेद इसमें आपको मदद करेंगे. इसलिए आवश्यक है इन्हें याद रखे और इसे ध्यान पूर्वक पढ़े. 

भूतकालीन वाक्य को सरलता से अनुवाद करने के लिए Past Perfect Tense in Hindi के रूल्स, पास्ट परफेक्ट टेंस की पहचान, अनुवाद करने की विधि, के साथ-साथ पास्ट परफेक्ट टेंस का उदाहरण का अध्ययन आवश्यक है. क्योंकि, ये सभी तथ्य इंग्लिश बोलने के साथ-साथ ग्रामर के अध्ययन को सरल बनता है.

Tense पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के सबसे महत्वपूर्ण भागों में एक है जिनका अध्ययन बेहतर इंग्लिश का जानकर बनाने के लिए आवश्यक है. अतः पास्ट परफेक्ट टेंस का सभी नियम यहाँ पढ़ेंगे.

Past Perfect Tense की परिभाषा 

वह वाक्य जिससे किसी काम का भूतकाल में पूर्ण रूप से समाप्त होना मालूम हो, तो वह वाक्य Past Perfect Tense में होना कहा जाता है. 

The sentence which denotes the past time in complete or perfect state is said to be in Past Perfect Tense.

दुसरे शब्दों में, Past Perfect Tense किसे कहते है

वैसा वाक्य जिससे यह ज्ञात हो कि कोई कार्य भूतकाल में पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका था, उसे Past Perfect Tense कहा जाता है.

कई बार Past Perfect Tense के वाक्यों से दो कार्यों का वर्णन होता है, जिसमे एक कार्य दुसरे कार्य के होने के बाद घटित होता है. ऐसे सभी प्रकार के वाक्यों का अध्ययन यहाँ करेंगे.

Examples:

  • मैं उपन्यास नहीं पढ़ चुका था.
  • मैं वहाँ कभी नहीं गया था.
  • श्याम के जाने के बाद राधा क्यों नहीं आई थी?
  • राम के स्कूल जाने के बाद घंटी कैसे बचे?
  • क्या नंदन के बुलाने के बाद रंजन नहीं आया था?
  • हम लोगों के जाने के बाद वह लड़का यहाँ नहीं आया था.
  • संदीप के स्कूल जाने से पहले मैं मंदिर नहीं गया था.

दिए गए उदाहरण से यह ज्ञात हो रहा है कि कार्य पूर्ण रूप से भूतकाल में समाप्त हो गया है. लेकिन अन्य वाक्यों से यह बोध हो रहा है कि एक कार्य पहले समाप्त हुआ और दूसरा बाद में समाप्त हुआ है. इसलिए, ऐसे वाक्यों का अनुवाद Past Perfect Tense in Hindi में किया जाता है.

Read Here,

Past Perfect Tense की पहचान

जिस वाक्य के अंत में आ था / ई थी / ए थे / या था / यी थी / ये थे /चूका था / चुकी थी / चुके थे इत्यादि लगा रहे, तो वह वाक्य Past Perfect Tense में होना कहा जाता है. जैसे;

  • राम पढ़ने के लिए स्कूल गया था.
  • Ram had gone to school to read.
  • आसमान में सितारे चमक चुके थे.
  • The stars had shone in the sky.
  • वह रांची पहुच गयी थी.
  • She had reached Ranchi.
  • भारत मैच जीत चुका था
  • India had won the match.

दुसरें शब्दों में,

जिस हिंदी वाक्य से भूतकाल में किसी कार्य की पूर्णता का बोध हो, तो ऐसे वाक्य का अनुवाद Past Perfect Tense में किया जाता है. 

ऐसे वाक्य के मूल क्रिया के अंत में आ था / ई थी / ए थे / या था / यी थी / ये थे /चूका था / चुकी थी / चुके थे इत्यादि लगा रहता है. जैसे;

  • श्याम सुबह में गाना सुना था.
  • Shyam had heard the song in the morning.
  • जब डॉक्टर आया तब रोगी नहीं मारा था.
  • The patient had not died when doctor came.
  • मैंने उसे पहले नहीं देखा था.
  • I had not seen him before.

अवश्य पढ़े, सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट का पहचान कैसे करे

पास्ट परफेक्ट टेंस के नियम

सबसे पहले सब्जेक्ट, उसके बाद Had + Verb का Past Participle Form का प्रयोग किया जाता है तथा अंत में अन्य शब्दों को रखा जाता है. 

Helping Verb – पास्ट परफेक्ट टेंस में Helping Verb के रुप में Had का प्रयोग Singular और Plural दोनों सब्जेक्ट के साथ किया जाता है.

Main Verb – पास्ट परफेक्ट टेंस में Main Verb के रुप में Verb की Third Form का प्रयोग किया जाता है.

पास्ट परफेक्ट टेंस में अक्सर दो कार्य एक के बाद एक संपन्न होता है. इस तरह के सेंटेंस में जो कार्य पहले समाप्त होता है उसे Past Perfect Tense में और जो बाद में समाप्त होता है उसे Past Indefinite Tense की सहायता से बनाया जाता है.

Note: Past Perfect Tense का प्रयोग ज्यादातर Past Indefinite Tense के साथ होता है.

अवश्य पढ़े,

चिन्ह विचार का प्रयोगअंग्रेजी शब्द का उच्चारण नियम
Relative Pronoun का प्रयोगModal Verb का प्रयोग और प्रकार
Present Tense के नियमQuestion Tags के नियम
Future Tense का नियमCan का प्रयोग

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Type 1: सामान्य वाक्य

Translate करने के नियम

  1. Subject को सबसे पहले रखे.
  2. Had का प्रयोग सभी सब्जेक्ट्स के साथ करे
  3. Had के बाद verb के third form को लिखें.
  4. verb के बाद other words को रखे

Rule (बनावट):- S + had + V3 + Other Words

Examples:- 

  • मैं रोटी खा चूका था. 
  • I had eaten bread.
  • तुम रोटी खा चुके थे.
  • You had eaten bread.
  • वह स्कूल जा चुकी थी.
  • She had gone to school.
  • उसने काम पूरा किया था.
  • He had completed the work.
  • नीता गाना गा चुकी थी.
  • Nita had sung a song.
  • वह किताब खरीद चुका था.
  • He had bought the book.
  • हम उससे मिल चुके थे.
  • We had met him.
  • मैंने उससे बात कर ली थी.
  • I had talked with her. 

Note:-  Past Perfect Tense in Hindi का प्रयोग सामान्तः अकेले नही किया जाता है. यदि भूतकाल में दो कार्य संपन्न हुए हो और एक कार्य दुसरे कार्य के पहले पूर्णरूप से समाप्त हो गया हो, तो पहले समाप्त होने वाले कार्य के लिए Past Perfect Tense और पीछे समाप्त होनेवाले कार्य के लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग किया जाता है. 

Type 2 : वाक्य में ‘जब या पहले’ जुड़ा हो, तो अनुवाद इस प्रकार करे

Translate करने के नियम

  1. Subject को सबसे पहले रखे.
  2. Had का प्रयोग सभी सब्जेक्ट्स के साथ करे
  3. Had के बाद verb के third form को लिखें.
  4. verb के बाद other words को रखे
  5. इसके बाद before या When रखे
  6. जो वाक्य बाद में समाप्त हुआ है उसे Past Indefinite Tense के रूल्स के अनुसार बनाए.

Rule (बनावट):-  S + had + V2 + before + S + V2

अवश्य पढ़े,

Examples:-

राधा आने से पहले श्याम जा चुका था.Shyam had gone before Radha came.
सूरज डूबने क पहले ही राधा और सीता घर आ गई थी.Radha and Sita had come home before the sun set.
बादल आने से पहले बारिश हो चुकी थी.It had rained before the clouds came.
बच्चों के आने से पहले माताजी ने खाना बना लिया था.The mother had cooked the food before the children came.
पुलिस के आने से पहले चोर भाग गया था.The thief had run away before the police came.  
मरीज़ के आने से पहले डाक्टर जा चुका था.The doctor had gone before the patient came.
जब मैं अपना घर पहुंचा तो सूर्य अस्त हो चुका था.The sun had set when I reached my home.
डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चूका था.The patient had died before the doctor came.
उसे स्टेशन पहुँचने के पहले गाड़ी खुल चुकी थी.The train had left before he reached the station.
सूरज डूबने के पहले मैं घर पहुँच चूका था.I had reached home before the sunset.
जब मोहन और सोहन वहां पहुंचे तो दावत शुरू हो चुकी थी.The dinner had started when Mohan and Sohan reached there.
जब मैं घर पहुंचा तब राम पढ़ चुका था.Ram had read when I reached home.

Type 3: वाक्य में ‘के बाद’ जुड़ा हो, तो अनुवाद इस प्रकार करे

S + V2 + O + after + S + had + V3 + O.

अमन के आने के बाद मैं इस किताब को पढ़ा.I read this book after Aman had come.
तुम्हारे सोने के बाद मैं सोया.I slept after you had slept.
सूर्य निकलने के बाद पार्वती रवाना हुई.Parvati departed after the sun had risen.
सुरेश के आने के बाद मोहित गया.Suresh went after Rohit had come.
आंधी आने के बाद बरसात हुई.It had rained after the storm had come.
दोपहर का भोजन करने के बाद मैं स्कूल चला गया.After I had taken my lunch, I went to school.
आपके जाने के बाद मैं पटना गया.I went to Patna after you had gone.
तुम्हारे यहां आने के बाद राम गया.Ram went after you had come here.

Note: ऐसे वाक्यों पर गौर करे, जिनसे यह बोध है, कि भूतकाल में दो कार्य हुए थे, लेकिन एक कार्य दुसरे कार्य के तुरंत बाद संपन्न हुआ. ऐसे वाक्यों में दो कार्यो के बिच का अन्तराल इतना कम रहता है कि यह बोध नही होता कि एक कार्य पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही दूसरा कार्य सम्पादित हुआ.

ऐसे वाक्यों के दोनों भागों का अनुवाद Past Indefinite Tense में किया जाता है. 

Also Read, वाक्यों का प्रकार एवं प्रयोग यहाँ पढ़े

Examples:- 

  • जब घंटी बजी तब सारे छात्र वर्ग में चले गए.
  • When the bell rang all students went into the classroom.
  • जब मैंने उससे बात की तो वह क्रोधित हो गया.
  • When I talked to him he became angry.
  • कमरे में प्रवेश करने के पहले उसने अपने जुटे उतारे.
  • He took off of his shoes before he entered the room.

Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule (बनावट):- S + had + Not + V3 + Other Words

S + had + not + V3 + O + before + S + V2 + O

Before + S + V2 + O + S + had + V3 + O

Examples:- 

जब डॉक्टर आया तब रोगी नहीं मारा था.The patient had not died when doctor came.
उसके आने से पहले उसकी पत्नी नहीं गई थी.His wife had not gone before he came.
इसके पहले मैंने लाल किला नही देखा था.I had not seen the Red Fort before.
चोर के भागने से पहले पुलिस वहाँ नहीं पहुँची थी.The police had not reached there before the thief ran away.
वर्षा आरम्भ होने से पहले लडकियाँ अपने घर नहीं गयी थीं.The girls had not gone to their home before it rained.
महात्मा गाँधी बचपन से ही तेज नही थे.Mahatma Gandhi had not been intelligent since his childhood.
चाँद निकलने के बाद आसमान में सितारे नहीं चमके थे.The stars did not shine in the sky after the moon had risen.
वह दिल्ली कभी नही गई थी.She had never gone to Delhi.
संदीप के स्कूल जाने से पहले मैं मंदिर नहीं गया था.I had not gone to temple before Sandeep went to school.
सूरज निकलने से पहले वह सोकर नहीं उठा था.He had not awaken before the sun rose.
सूर्य अस्त होने के बाद हम लोग घर नहीं गए थे.We did not go home after the sun had set.
हम लोगों के जाने के बाद वह लड़का यहाँ नहीं आया था.That boy did not come here after we had gone.
आपके जाने के बाद संदीप ने यह किताब नहीं पढ़ा था.Sandeep did not read this book after you had gone.
मेरे सोने से पहले तुमने अखबार नहीं पढ़ा था.You had not read the newspaper before I slept.

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

WH Words का प्रयोग मुख्यतः प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है जिसमे प्रश्नवाचक वाक्य Sentences के बिच में होते है. जैसे क्या, कैसे, क्यों, आदि.

Rule (बनावट):- WH + had + S + V3 + Other Words + ?

WH + Had + S + V3 + O + when/before + S + V2 + O + ? 

Examples:- 

  • तुम्हारे स्टेशन पहुँचने के पहले कैसे गाड़ी खुल चुकी थी?
  • How had the train started before you reached the station?
  • क्या इसके पूर्व आपने ताजमहल देखा था?
  • Had you seen the Taj Mahal before?
  • क्या वह इस नौकरी में वर्षो से था?
  • Had he been in this job for years?
  • क्या मेरे जाने के पहले तुमने बच्चों को पीटा था?
  • Had you beaten the children before I came?
  • सोहन क्या पढ़ चुका था?
  • What had Sohan read?
  • क्या तुमने वहां से आने से पहले मुझसे झूठ बोला था?
  • Had you told a lie to me before you come from there?
  • क्या उसने तुमसे बात कर ली थी?
  • Had he talked to you?
  • मेरे यहां आने से पहले रंजन कहां गया था?
  • Where had Ranjan gone before I came here?
  • क्या मेरे जाने के बाद तुम्हें मेरी याद आई थी?
  • Did you remember me after I had gone?
  • क्या सूरज के जाने के बाद संजय ने टीवी देखा था?
  • Did Sanjay watch TV after Suraj had gone?
  • मेरे आने से पहले उसने मेरा इंतजार कैसे किया था?

Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule (बनावट):- WH + had + S + Not + V3 + Other Words + ?

WH + Had + S + not + V3 + O + when/before + S + V2 + O + ? 

Examples:- 

  • क्या डॉक्टर के आने के पहले रोगी नही मर चुका था?
  • Had the patient not died before the doctor came?
  • उसने पहले ही अपने गृह कार्य क्यों नही पूरा कर लिया था?
  • Why had he not already completed his homework?
  • क्या उसके पिताजी वर्षो से कलाकार नही थे?
  • Had his father not been an artist for years?
  • क्या कंचन के बुलाने से पहले रानी यहां नहीं आई थी?
  • Had Rani not come here before Kanchan called?
  • क्या जब रवि गया तब तुम नहीं आया था?
  • Had you not come when Ravi went?
  • क्या तुम्हारे फोन करने के बाद सीता नहीं आई थी?
  • Did Sita not come after you had called?
  • क्या पुलिस के आने के बाद चोर नहीं भागे थे?
  • Did the thieves not run away after the police had come?
  • मेरे आने से पहले आप लोग रांची क्यों नहीं आए थे?
  • Why had you not come to Ranchi before I came?

Past Perfect Tense का प्रयोग

1. इससे कार्य की अभिव्यक्ति के लिए जो उम्मीद के मुताबिक नही हुआ हो, ऐसी स्थिति में प्रायः Hope, Intent, Assume Expect इत्यादि Verbs का प्रयोग किया जाता है. –To express actions that dit not come to expectation.

जैसे:- 

  • मैं उम्मीद करता था कि मुझे प्रथम स्थान मिलेगी.
  • I had hoped that I would get the first position.
  • मैं आपसे से मिलना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से नही मिल पाया.
  • I had wanted to meet you but unfortunately, I couldn’t.
  • मैं सोच रखा था, कि इसे समय पर पूरा करूँगा.
  • I had thought that I would complete it in time.

2. भूतकालीन अपूर्ण स्थिति की अभिव्यक्ति के लिए – To express unfulfilled condition in the past.

  • अगर मैं कठिन मेहनत किया होता तो 95% अंक प्राप्त कर सकता था.
  • If I had worked hard I could have got 95% marks.
  • यदि वह मुझे आमंत्रित करता तो मैं स्वीकार करता.
  • If he had invited me I might have accepted.
  • अगर मैं यह किताब पहले ही पढ़ लेता, तो अनुवाद करने की कला सिखा लिया होता.
  • Had I read this book earlier I could have learned the art of translation.

Past Perfect Tense Examples in Hindi to English

मैंने इससे पहले तुमको यहां नहीं देखा था.I had not seen you here before.
राधा कई बार इसके पूर्व यहां आ चुकी थी.Radha had come here several times before.
क्या नेताजी के आने से पहले किसी और ने स्टेज पर भाषण दिया था?Had someone delivered speech on the stage before the leader came?
तुमने अपने कपडे स्वयं क्यों धोये थे?Why had you washed your clothes yourself?
तुमने उसे चुपके से क्या दिया था? What had you given him secretly?
गाड़ी बहुत पहले ही खुल चुकी थी.The train had started much earlier.
उस समय तक मेरे दादा जी ट्रेन से यात्रा नहीं किये थे.My grandfather had not travelled by train till then.
जब चोर ने उसे पीटा तब वह रोने लगा.When the thief beat him, he began to cry.
मैंने इससे पहले कई बार तुम्हारे भाई को चेतावनी दे चुका था.I had warned your brother many times before.
कभी इससे पहले क्या किरण और मयंक ने उजला हाथी नहीं देखा था?Had Kiran and Mayank ever seen the white elephant before it?
जब वर्षा हुई तब फसलें कैसे कट चुकी थी?How had the crops cut when rain came?
जब शिक्षक क्लास में प्रवेश किये तब क्षात्र खड़े हो गये.When the teacher entered the classroom, the students stood up.
क्या नंदन के बुलाने के बाद रंजन नहीं आया था?Did Ranjan not come after Nandan had called?
क्या कंचन के बुलाने से पहले रानी यहां नहीं आई थी?Had Rani not come here before Kanchan called?
क्या मेरे जाने के बाद तुम्हें मेरी याद आई थी?Did you remember me after I had gone?

इसे भी पढ़े,

Simple Present Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Tense in Hindi
Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Past Tense in Hindi
Past Continuous Tense in Hindi
Past Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Future Tense in Hindi
Future Continuous Tense in Hindi
Future Perfect Tense in Hindi
Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Past Perfect Tense Exercise in Hindi

  • उन्होंने एक नया घर ख़रीदा था.
  • क्या तुमने कुतुब मीनार पहले कभी नहीं देखी थी?
  • क्या वह स्कूल जाने से पूर्व दो घंटे पढ़ चुका था?
  • उन्होंने किसके लिए एक नया घर ख़रीदा थे.
  • क्या आप शादी के लिए मंजूरी दे चुके थें?
  • तुमने दोहा नहीं याद किया था.
  • बचो ने बगीचे से फल नहीं तोड़े थें.
  • क्या तुम कहानियां लिख चुके थे?
  • क्या मैं घडी खरीद चूका था.
  • नही! उसने मुझे धोखा नहीं दिया था.
  • डॉक्टर के आने से पहले रोगी मर चुका था.
  • उसने पहले ही पढ़ाई छोड़ने का निश्चय कर लिया था.
  • मैंने उसका कर्ज़ चुका दिया था.
  • क्या कैदी ने दो दिन से कुछ नहीं खाया था?
  • आसमान में चाँद निकल चुके थे.
  • मैं उससे पहले भी मिल चुका था.
  • उसने मुझे अपनी किताब नहीं दी थी.
  • क्या हम हॉकी खेल चुके थे?
  • क्या किसी ने दरवाजा खटखटाया था?
  • मैंने अपना काम पूरा नहीं किया था.
  • मैं परीक्षा की तैयारी कर चूका था.
  • पापा ऑफिस से घर आ चुके थें.
  • सूर्य छिपने से पहले वह मंजिल पर नहीं पहुँच चुका था.
  • मैं इससे पहले कभी उनसे नहीं मिला था.
  • तुमने इससे पहले ऐसा दुर्व्यवहार नहीं किया था.
  • वे शाम तक घर लौट आये थे.
  • वर्षा ऋतु आरम्भ होने से पहले ही फूल मुरझा चुके थे.
  • मेरे स्टेशन पहुंचने से पहले गाड़ी छूट चुकी थी.
  • आपके आने से पूर्व वह जा चुका था.
  • क्या उसके आने से पहले तुम तैयार हो चुके थे?
  • आपने इतना बडा रिस्क क्यों ले लिया था.
  • मेरे जाने के बाद यहां कौन आया था?
  • जज ने उसे मृत्यु दण्ड नहीं दिया था.
  • उसने अभी आपका फर्नीचर नहीं बेचा था.
  • गार्ड ने समय पर सीटी नहीं बजाई थी.
  • मेरे पहुंचने से पहले उसने कुछ नहीं लिखा था.

Conclusion

Past Perfect Tense in Hindi के माध्यम से भूतकाल के आवश्यक वाक्यों का अनुवाद सरलता से अंग्रेजी में किया जा सकता है. समय एक ऐसा पल होता है जिसके विषय में समझना आसान नही होता है अगर कोई समय के महत्व को समझ जाता है उसके लिए अनुवाद कारना बिल्कुल असान हो जाता है. 

इस टेंस के सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को यहाँ अंकित किया गया है जो अनुवाद करने के लिए आवश्यक है साथ ही ये रूल्स, परिभाषा एवं प्रयोग एग्जाम के लिए भी अति आवश्यक है. उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए उपयुक्त सिद्ध होगा. धन्यवाद!

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment