Future Perfect Tense in Hindi: नियम, पहचान और Examples

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Tense का प्रयोग नियमानुसार करने के लिए विद्यार्थियों को परिभाषा, रूल्स और पहचान पर विशेष ध्यान केन्द्रित करना होता है जो थोड़ा मुश्किल होता है. स्टूडेंट्स को ऐसे रूल्स चाहिए जो जल्दी याद हो और अधिक समय तक स्मरण रहे. Future Perfect Tense in Hindi में ऐसे कुछ सरल और किफायती तरीके बताएँ गए है जो समझने और याद करने में एकदम सरल है.

ध्यान रहे, टेंस के रूल्स, पहचान और Note में लिखे शब्द को जिम्मेदारी पूर्वक पढ़े, क्योंकि ये फ्यूचर टेंस के महत्वपूर्ण भाग है. जिसे समझकर आप इस टेंस को बड़ी आसानी से हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद कर सकते है.

ट्रांसलेशन करते समय, ये Points गलती होने नही देते है. इस सम्बन्ध में, शिक्षकों का एक सलाह है कि अंग्रेजी सीखना एक कला है और इसे ध्यानपूर्वक सिखा जाता है कि कही कोई त्रुटी न रहे.

Future Perfect Tense in Hindi

फ्यूचर परफेक्ट टेंस में भविष्य में किसी कार्य को समाप्त होने के भाव का अध्ययन किया जाता है. सामान्यतः इस Tense के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के भावो का अनुभव किया जाता है जो भविष्य से सीधा सम्बन्ध रखते है. 

स्मरण के लिए बता दूँ कि Tense का अनुवाद कई बार वाक्य के भाव के अनुसार भी होता है जिसे अपवाद कहते है. 

पीछे पढ़े हुए Tense का अस्मरण अवश्य कर ले ताकि आगे आने वाले रूल्स, परिभाषा एवं उदाहरण से आसानी से परिचित हो सके. 

जो वाक्य के भाव को समझते है उन्हें Tense का ज्ञान सरलतापूर्वक हो जाता है. इसलिए कोशिश करे वाक्य के बनावट एवं रूल्स पर विशेष ध्यान दे. 

Future Perfect Tense परिभाषा परिभाषा 

वह वाक्य जिससे किसी कम का भविष्य में पूर्ण रूप से समाप्त होना मालूम हो, तो वह वाक्य Future Perfect Tense में होना कहा जाता है. 

The sentence which denotes the future time in complete or perfect state is said to be in Future Perfect Tense. 

Examples:

श्याम गाना सुना चुका होगा.
Shyam will have heard the song.

वह लड़का ने राम को पीटा होगा.
That boy will have beaten Ram.

आपने आम नहीं खाये होंगे।
You will not have eaten mango.

हमलोगों ने राहुल की मदद नहीं किया है।
We will not have helped Rahul.

फ्यूचर परफेक्ट टेंस एग्जांपल्स के अनुसार प्रतीत हो रहा है कि कार्य भविष्य में समय के पहले ही पूरा हो चूका है. इसलिए, ऐसे टेंस का अनुसार फ्यूचर परफेक्ट टेंस में किया जाता है.

इसे भी पढ़े,

Future Perfect Tense की पहचान

जिस वाक्य के अंत में चुकूँगा / चुकुंगी / चुकेंगे / चूका रहेगा / चुकी रहेगी / चुके रहेंगे /  आ होगा / ई होगी / ए होंगे / या होगा / यी होगी / ये होंगे इत्यादि रहे, तो वह वाक्य Future Perfect Tense में होना कहा जाता है. 

Or 

जिस हिंदी वाक्य की मूल क्रिया के अंत में चुकूँगा / चुकुंगी / चुकेंगे / चूका रहेगा / चुकी रहेगी / चुके रहेंगे इत्यादि लगा रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Future Perfect Tense में किया जाता है. 

Or

जब वाक्य के क्रिया के अंत में आ, ई, एहोगा, होगी, हूँगा आदि शब्द लेगे रहे, अर्थात वाक्य के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे आदि लगे हो, तो वैसे वाक्य को फ्यूचर परफेक्ट टेंस में होना कहा जाता है.

  • दस बजने से पहले हम स्कूल पहुँच जायेंगे.
  • गरिमा स्कूल जा चुकी होंगी.
  • वह पाठ याद कर चुकी होंगी.
  • वह भूल चुका रहेगा.
  • मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा.
  • वह मेरे पैसे लौटा चुका रहेगा.
  • तब तक तुम जा चुके रहोगे.

दिए गए उदाहरण में वाक्य चुकेगा, चुकेंगी, आदि से समाप्त हो रहा है. इसलिए ये सभी वाक्य फ्यूचर परफेक्ट टेंस इन हिंदी के अंतर्गत अनुवाद किए जाएँगे.

इसे भी पढ़े, Pronunciation के सभी नियम

फ्यूचर परफेक्ट टेंस के नियम

  • सबसे पहले Subject,
  • उसके बाद First Person के Subject के साथ Shall 
  • तथा Second और Third Person के Subject के साथ Will देकर
  • Have का प्रयोग किया जाता है.
  • उसके बाद Verb का तीसरा रूप यानि V3 देकर
  • अन्य शब्द को रखा जाता है. 

अर्थात, Subject, First Person में हो, तो Shall have का प्रयोग और जब Subject, Second Person या Third Person में हो, हो Will have का प्रयोग किया जाता है.

Note: आधुनिक ग्रामर में Shall/Will के बिच भेदभाव को समाप्त कर दिया गया है. अर्थात, किसी भी subject के साथ will का प्रयोग किया जा सकता है.

Helping Verb – फ्यूचर परफेक्ट टेंस में Helping Verb के रूप में Shall have या Will have का प्रयोग किया जाता है.

Main Verb – फ्यूचर परफेक्ट टेंस में Main Verb के रूप में Verb की Third Form यानि V-3 का प्रयोग किया जाता है.

Note: इस Tense में तक के लिए By तथा से/के पहले के लिए before का प्रयोग किया जाता है. एवं:

1. By then  तब तक

2. By tomorrow  कल तक

3. By 10 o’ click  दस बजे तक

4. By today evening  आज शाम तक

5. By Monday next  अगले सोमबार तक

6. By tomorrow evening  कल शाम तक

7. By the end of this month  इस महिनें के अंत तक

इसे भी पढ़े,

Use of Is, Am, Are in Hindi
Use of Was and Were in Hindi
Use of Do and Does in Hindi
Use of Did in Hindi
Use of Had in Hindi
Use of Have and Has in Hindi
Use of Shall and Will Have in Hindi

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

सब्जेक्ट के प्रथम रूप यानि I, We के साथ shall have और अन्य सब्जेक्ट के साथ will have किया जाता है.

Singular और Plural subject के साथ “will have” का ही प्रयोग किया जाता है.

पढ़े, सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट का सही प्रयोग करना सीखे

Note:-
आधुनिक ग्रामर के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट के will का प्रयोग किया जा सकता है.

Rules (बनावट):-

S + Shall / Will + Have + V3 + Other Words

उदाहरण

मैं अपना काम कर चुकूँगा.
I shall have done my work.

कल्लू दूध पी चुकेगा.
Kallu will have drunk milk.

अगले मंगलवार तक मैं इसे कर चूका रहूँगा.
I shall have done it by Tuesday next.

खाने के पहले वह स्नान कर चुकेगा.
He will have taken a bath before he comes.

वह अपना गृह कार्य पूरा कर चुकेगी.
She will have completed her homework.

सुबह होने से पहले हम दिल्ली पहुँच चुकेंगे.
We shall have reached Delhi before morning.

वह लड़का ने राम को पीट चुका होगा.
That boy will have beaten Ram.

तुम पटना पहुँच चुका होगा.
You will have reached to Patna.

उनलोगों ने मेरे भाई को तंग किया होगा.
They will have vexed my brother.

वे अपना नाश्ता कर चुके होंगे.
They will have taken their breakfast.

कुली ने मेरा सामान ट्रैन पर पहुंचा दिया होगा.
The coolie will have delivered my luggage on the train.

Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Translate बनाने के नियम–

  • सबसे पहले subject को रखे
  • subject को लिखने के बाद shall /will + not + have  का प्रयोग करे
  • इसके बाद verb के third form लिखे उसके बाद others words को रखे.

Rules (बनावट):-

S + Shall / Will + Have + Not + V3 + Other Words

Examples:- 

वह अंग्रेजी नही सिख चुकेगा.
He will not have learnt English.

अंकित और शिवम दूध नही पी चुकेंगे.
Ankit and Shivam will not have drunk milk.

मैं अगले माह तक पांच किताबे नही लिख चुकूँगा.
I shall not have written five books by next month.

तब तक वह नही जा चुकेगा.
He will not  have gone by then.

पुलिस के आने से पहले चोर नहीं भाग चुकेगा.
The thief will not have run away before the police comes.

मेरे स्कूल जाने से पहले वह अपने कपडे नहीं धो चुकेगी.
She will not have washed her clothes before I go to school.

विकाश नदी में नहीं नहाया है.
Vikash will not have bathed in the river.

तुम एक आम नहीं खा चुके होंगे.
You will not have eaten a mango.

मेरी बाग़ में बच्चों ने फूल नहीं तोड़ लिए होंगे.
The children will not have plucked the flowers in my garden.

वह पाठ याद नहीं कर चुकी होंगी.
She will not have learned her lesson.

गीता ने अपना पाठ याद नहीं किया होगा.
Geeta will not have remembered her lesson.

राहुल दस बजे तक कॉलेज नहीं पहुँच चुकेगा.
Rahul will not have reached the college by 10 o’clock.

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rules (बनावट):-

WH + Shall / Will + S + Have + V3 + Other Words + ?

Examples:- 

क्या वह मेरी मदद कर चुकेगा?
Will he have helped me?

क्या हमलोग इसे देख चुकेंगे?
Shall we have seen it?

क्या अलगे सोमवार तक तुम अपना काम समाप्त कर चुकोगे?
Will you have finished your work by Monday next?

वह कैसे ताजमहल देख चूका रहेगा?
How will he have seen the Taj Mahal?

क्या मास्टरजी के आने से पहले हम क्रिकेट खेल चुकेंगे?
Shall we have played the cricket before the teacher comes?

तुम क्यों यहाँ आए होगा?
Why will you have come here?

क्या हमलोग वहाँ पहुंच चुके रहेंगे?
Shall we have reached there?

हमलोग क्यों गए होंगे?
Why will we have gone?

क्या वे लोग इस काम को पूरा कर चुके रहेंगे?
Will they have completed this work?

उनलोगों ने मेरे भाई को तंग क्यों किया होगा?
Why will they have vexed my brother?

क्या मैंने उसको उसकी पुस्तिका वापस कर दिया होगा?
Shall I have returned his book to him?

सपना सुबह अख़बार क्यों पढ़ चुकी होंगी?
Why will Sapna have read News Paper in the morning?

क्या हम 5 बजे से पहले वहां पहुच चुके रहेंगे?
Shall we have reached there before 5 o’ clock?

मैंने आपको कहाँ देख लिया होगा?
Where shall I have seen you?

Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

इस वाक्य का उदेश्य WH वाले वाक्य में नकारात्मक भाव का बोध कराना है.

Rules (बनावट):-

WH + Shall / Will + S + Have + Not + V3 + Other Words + ?

Examples:-

क्या वह मेरी मदद नही कर चुकेगा?
Will he not  have helped me?

क्या हमलोग इसे देख नही चुकेंगे?
Shall we not have seen it?

क्या अलगे सोमवार तक तुम अपना काम समाप्त नही कर चुकोगे?
Will you not have finished your work by Monday next?

वह कैसे ताजमहल नही देख चूका रहेगा?
How will he not have seen the Taj Mahal?

मैंने आपको कहाँ नही देख लिया होगा?
Where shall I not have seen you?

क्या नौकर ने मेरी टेबल को साफ़ नहीं कर दिया होगा?
Will the servant not cleaned my table?

श्याम ने क्या नहीं किया होगा?
What will Shyam not have done?

क्या बच्चे मैदान में नहीं पहुँच चुके होंगे?
Will the children not have reached the field?

आपका भाई मुंबई से क्यों नहीं आ चुका होगा?
Why Will your brother not have come from Mumbai?

राम ने उस लड़के को क्यों नहीं पीटा होगा?
Why will Ram not have beaten that boy?

 यहाँ क्यों नहीं आ चुके होंगे?
Why Will they not have come here?

वे लोग कल तक क्यों नहीं पहुंच चुके रहेंगे?
Why will they not have reached by tomorrow?

Future Perfect Tense in Hindi All Structures

Subject + has / have + verb ( third form ) + Other words.

Subject + has / have + not + verb ( third form ) + Other words.

Have / Has + subject +verb ( third form ) + Other words?

Have / Has + subject + not + verb ( third form ) + Other words?

Wh-words + have / has + subject +verb ( third form ) + Other words?

Wh-words + have / has + subject + not +verb ( third form ) + Other words?

Tense से सम्बंधित आवश्यक पोस्ट,

Present Indefinite Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Tense in Hindi
Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Past Tense in Hindi
Past Continuous Tense in Hindi
Past Perfect Tense in Hindi
Past Perfect Continuous Tense In Hindi
Future Indefinite Tense in Hindi
Future Continuous Tense in Hindi
Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Usage of Future Perfect Tense in Hindi

1. भविष्य में कोई कार्य जो खास समय में पूरा होने वाल हो, की अभिव्यक्ति के लिए Future Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है. 

Examples:- 

  • भारत के गांवो का 2010 तक विधातिकरण हो चूका रहेगा.
  • The Indian villages will have got electrified till the year 2010.
  • अगले माह तक तुम अपना परीक्षाफल पा चुके रहोगे.
  • You will have got your results by next month.
  • सत्र के अंत तक मैं तुम्हारा कोर्स पूरा कर चूका रहूँगा. 
  • I shall have completed your course by the end of the session.

2. कल्पना या पूर्वानुमान की अभिव्यक्ति के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता है. 

Examples:- 

  • आपने डॉ कलाम का नाम सुना होगा.
  • You will have heard the name of Dr. Kalam.
  • उसे प्रथम पुरस्कार मिला होगा.
  • She will have got the first prize.
  • आपने उत्सव मनाने की योजनाओं पर विचार किया होगा. 
  • You will have discussed the plans on how to celebrate the function. 

अवश्य पढ़े,

Future Perfect Tense Examples in Hindi

सूर्य छिपने से पहले खिलाड़ी मैदान से वापस क्यों आ चुकेंगे?Why will the players have come back from the ground before the sun sets?
वो मेरे पैसे लौटा चुका रहेगा.He will have returned my money.
मेरे आने से पहले तुम कहां जा चुकोगे?Where will you have gone before I come?
वे लोग इस काम को पूरा कर चुके रहेंगे.They will have completed this work.
तुम्हारे आने से पहले राधा घर क्यों जा चुकेगी?Why will Radha have gone home before you come?
शाम तक तुम कुछ नहीं कर चुके रहोगे.You will not have done anything by evening.
अगले हफ्ते तक मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा.I shall have completed this work by next week.
उनलोगों ने मेरे भाई को तंग क्यों नहीं किया होगा?Why will they not have vexed my brother?
राम क्या कर चुका होगा?What will Ram have done?
क्या हमलोगों ने राहुल की मदद नहीं किया होगा?Shall we not have helped Rahul?
मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा.I shall have done this work.
क्या राम ने उस लड़के को देखा नहीं होगा?Will Ram not have seen that boy?
तब तक हम वापस आ चुके रहेंगे.We shall have come back by then.
क्या तुमने बच्चों को नहीं पिटा होगा?Will you not have beaten the children?
6 बजे से पहले तुमलोग वापस जा चुके रहोगे.You will have returned before 6 o’ clock.
हमलोगों ने राहुल की मदद नहीं किया है.We will not have helped Rahul.
अगले सोमवार तक वो मेरा पैसा लौटा चुका रहेगा.He will have returned my money by Monday next.
हमलोग नहीं जा चुके होंगे.We shall not have gone.
कल शाम तक हम अपना काम खत्म कर चुकें रहेंगे.We shall have finished our work by tomorrow evening.
वह लड़का यहाँ नहीं आया होगा.That boy will not have come here.

Future Perfect Tense Exercise in Hindi

  • किसान फसल काट चुके होंगे।
  • चपरासी अब घर चला गया होगा।
  • उसके आने से पहले हम अमेरिका पहुँच चुकेंगे.
  • वे अपने स्कूल का कार्य नहीं कर चुके होंगे।
  • माली ने बगीचे में फूल नहीं तोड़ लिए होंगे।
  • क्या उसके आने से पहले बारिश हो चुकेगी?
  • बारिश होने से पहले वह यहाँ क्यों नहीं आ चुकेगा?
  • रात होने तक मैं यह सब कार्य निपटा चुकूँगा.
  • प्रधानमंत्री के स्टेज पर आने से पहले कोई भाषण नहीं दे चुकेगा.
  • क्या तुमने खाना बना लिया होगा?
  • लखनऊ पहुँचने से पहले रात गुज़र चुकेगी.
  • क्या सोहन अब तक दिल्ली पहुंच गया होगा?
  • मेरे ऑफिस जाने से पहले माताजी खाना नहीं बना चुकेंगी.
  • क्या कमला परेशान हो गई होगी?
  • लडके दस बजे तक खेल के मैदान में नहीं पहुँच चुकेंगे.
  • क्या नौकर ने दुकान खोल दी होगी?
  • सूरज निकलने से पहले धोबी कपडे नहीं धो चकेगा.
  • क्या उसके आने से पहले तुम्हारे पापा आ चुकेंगे?
  • शहर वाले यह खबर कब सुन चुके होंगे?
  • राम ने उस लड़के को कहां देखा होगा?
  • बच्चे घर पर क्या खा चुके होगे?
  • माताजी ने क्या खाना बना लिया होगा?
  • उनलोगों ने मेरे भाई को तंग क्यों किया होगा?
  • श्याम ने क्या किया होगा?
  • जुलाई के शुरू होने से पहले बरसात हो गई होगी.
  • गीता ने अपना पाठ याद नहीं किया होगा.
  • हमलोगों ने राहुल की मदद नहीं किया है.

निष्कर्ष

जैसा की ऊपर बताया गया है Future Perfect Tense in Hindi को आसानी से समझने और हिंदी से इंग्लिश में अनुवाद करने के लिए मुख्य बातों को हमेशा ध्यान में रखे. जैसे फ्यूचर परफेक्ट टेंस की पहचान, परिभाषा, रूल्स और सबसे महत्वपूर्ण Note में लिखे हुए शब्द आदि. अगर आप ऐसा करते है, तो मेरा मानना है कि आप लगभग एक महीनें के अंदर ही सभी टेंस को अच्छे से समझ सकते है.

फ्यूचर परफेक्ट टेंस के नियम से सम्बंधित कोई अन्य सवाल आपके पास हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे ताकि आपके अनुभवों को समझकर आगे ऐसे ही उपयुक्त पोस्ट आपके सामने प्रस्तुत करते रहे. धन्यवाद!

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment