Future Indefinite Tense in Hindi: पहचान, नियम और उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Tense, ग्रामर के सबसे महत्वपूर्ण विषय है जिसके बिना अनुवाद करना लगभग असंभव है. यहाँ Types of Tense In Hindi के माध्यम से अंग्रेजी की विशेषताओं के बारे में जानेंगे जो प्रत्येक स्टूडेंट्स की जरुरत है. यह केवल व्यावहारिक ज्ञान के लिए ही आवश्यक नही है बल्कि प्रतियोगिता और बोर्ड एग्जाम के लिए भी आवश्यक है.

ज्यादातर विद्यार्थी Future Tense के पहचान और रूल्स को लेकर हमेशा चिंतित रहते है कि कैसे इसे याद करे. ध्यान रहे, यहाँ वैसे समस्याओं से मुक्ति मिलने वाली है. क्योंकि, Future Indefinite Tense in Hindi में Tense याद करने और रूल्स का पहचान करने के आसान प्रक्रिया बताया गया है.

जिसे स्मरण कर आप टेंस की तैयारी सरलता से कर सकते है. Tense मैथ्स के फार्मूला के अनुसार पढ़े. जहाँ रूल्स, पहचान और अनुवाद करने की सरल प्रक्रिया अंकित है. Future Indefinite Tense in Hindi की महत्वपूर्ण तथ्य निचे सामिल है जो इसे सरल और अनुवाद करने के लिए आसान बनती है.

Future Indefinite Tense in Hindi

भविष्य में समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को Future Tense के अंतर्गत अनुवाद किया जाता है. इस Tense के मुख्यतः चार भेद होते है जो सभी Tense के सामान होते है. भविष्य के घटनाओं को अलग-अलग Tense के Form के अनुसार अनुवाद किया जाता है. 

Future Tense के चार भेद होते है जो इस प्रकार है 

  • Simple Future Tense Or
    Future Indefinite Tense
  • Future Continuous Tense Or
    Future Imperfect Tense Or
    Future Progressive Tense
  • Future Perfect Tense
  • Future Perfect Continuous Tense

फ्यूचर इंडेफिनिटी टेंस को बेहतर समझने के लिए इसके forms, rules एवं परिभाषा को ध्यान से पढ़े. 

Future Indefinite Tense की परिभाषा 

Future Indefinite Tense किसे कहते है: वह वाक्य जिससे किसी काम का भविष्य में होना मालूम हो, तो वह वाक्य Future Indefinite Tense में होना कहा जाता है. 

The sentence which denotes the future time in its simplest form is said to be in Future Indefinite Tense.

Or 

किसी कार्य के भविष्य में संपन्न होने का बोध होता है, लेकिन समय निश्चित नही रहता है. 

Examples:

  • मैं तुम्हें यह किताब अवश्य दूंगा.
  • I will give you this book.
  • वह कल स्कूल जाएगा.
  • He will go to school tomorrow
  • मैं अपना काम करूँगा.
  • I  shall do my work.
  • हम आपका इंतजार करेंगे.
  • We shall/will wait for you.
  • तुम भूल जाओगे.
  • You will forget.
  • मै कल तुम्हारा इंतजार करूंगा.
  • I shall wait for you tomorrow.
  • वे लोग अगले हफ्ते दिल्ली से आएंगे.
  • They will come from Delhi next week.

दिए गए उदाहरण से यह ज्ञात हो रहा है कि कार्य सामान्य रूप से भविष्य में हो रहा है. इसलिए, इसका अनुवाद Future Indefinite Tense in Hindi में होगा.

फ्यूचर इंडेफिनिटी टेंस के नियम

सबसे पहले Subject, उसके बाद Subject के person तथा Number के अनुशार Shall / Will का प्रयोग कर Verb का मूल रूप यानि V1 का प्रयोग किया जाता है और अंत में अन्य शब्द रखा जाता है. 

Helping Verb– सिंपल फ्यूचर टेंस में Helping Verb के रूप में Shall/Will का प्रयोग किया जाता है. Shall का प्रयोग I और We के साथ जबकि अन्य Subject के साथ will का प्रयोग किया जाता है. हालाँकि Shall/will के प्रयोग में कुछ बदलाव किए गए है जिसका अध्ययन आप निचे करेंगे.

Main Verb– सिंपल फ्यूचर टेंस में Main Verb के रूप में Verb की First Form का प्रयोग होता है.

इसे भी पढ़े,

Shall / Will के प्रयोग के नियम 

सामान्यतः अगर Subject I / We हो, तो Shall का प्रयोग तथा अन्य Subject के साथ Will का प्रयोग किया जाता है. लेकिन यही किसी वाक्य के सन्दर्भ से प्रतिज्ञा / दृढ़ निश्चय / आज्ञा / निषेध / आवश्यकता इत्यादि का भाव प्रकट हो, तो I / We के साथ Will तथा अन्य Subjects के साथ Shall का प्रयोग किया जाता है. 

Note:-  आधुनिक इंग्लिश ग्रामर में किसी भी Subjects के साथ Will का प्रयोग किया जाता है. सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट से सम्बंधित सभी जानकारी यहाँ उपस्थित है.

लेकिन किसी से कुछ पूछने के लिए अर्थात Interrogative Sentence में I / We के साथ Shall का ही प्रयोग किया जाता है. 

Future Indefinite Tense की पहचान

जिस वाक्य के अंत में गा / गी / गे इत्यादि रहे, तो वह Future Indefinite Tense in Hindi में होना कहा जाता है. 

Or 

जिस हिंदी वाक्य के मूल क्रिया के अंत में गा / गे / गी इत्यादि लगा रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Future Indefinite Tense में किया जाता है. 

अवश्य पढ़े, सेंटेंस और उसके प्रकार

जैसे;

  • राम और आनंद फुटबॉल खेलेगा.
  • श्याम आम खाएगा.
  • वह कल घर आएगी.
  • मैं एक पत्र लिखूंगा.
  • वह पाठ याद करेगी.
  • लडकियाँ कक्षा में गाना  गायेंगी.
  • तुम मुझे ज़िन्दगी भर याद करोगे.
  • तुम यह किताब कभी नहीं पढोगे.

ऊपर दिए गए उदाहरण में वाक्यों के के अंत में गा, गे, गई लगा हुआ है और इससे भविष्य में सामान्य रूप से कार्य होने की अभिव्यक्ति हो रही है. अतः ऐसे वाक्यों को Future Indefinite Tense में होना कहा जाएगा.

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Future Indefinite Tense में Positive या Affirmative Sentence की Hindi से English अनुवाद करते समय निम्नलिखत Rule का प्रयोग करते हैं.

  1. सबसे पहले subject को लिखें.
  2. Subject लिखने के बाद इसके अनुसार shall/will का प्रयोग करे
  3. इसके के बाद verb की first form लिखें।
  4. उसके बाद other words लिखे 

Rule (बनावट) :-  S + Shall / Will + V1 + Other Words

Simple Future Tense Examples:

मैं बाज़ार जाऊंगा.
I shall go to market.

हमलोग कई पत्र लिखेंगे.
We shall write several letters.

बच्चे मैदान में खेलेंगे.
The children will play in the field.

मैं अगले साल अवश्य पास करेंगे.
I will pass next year.

बच्चे मैदान में खेलेंगे.
Children will play in field.

दादाजी कुर्सी पर बैठ कर अखबार पढेंगे.
The grandfather will read the newspaper sitting in the chair.

मैं बाजार जाऊँगा.
I shall go to market.

तुम पटना जाओगे.
You will go to Patna.

लडके मैदान में हॉकी खेलेंगे.
The boys will play hokey in the field.

वह मुझसे मिलने आएगा.
He will come to see me.

हम कल दिल्ली जाएंगे.
We will go to Delhi tomorrow.

आपको उस पहाड़ पर एक हीरा मिलेगा.
You will find a diamond on that mountain.

वह कल यहाँ आएगा.
He will come here tomorrow.

भारतीय लोग आज मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे. 
Indian people will leave for Mumbai today.

इसे भी पढ़े,

Use of Is, Am, Are in Hindi
Use of Was and Were in Hindi
Use of Do and Does in Hindi
Use of Did in Hindi
Use of Had in Hindi
Use of Have and Has in Hindi
Use of Shall and Will Have in Hindi

Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

  • सबसे पहले subject को लिखें.
  • Subject लिखने के बाद इसके अनुसार shall/will का प्रयोग करे
  • Shall/Will के बाद Not का प्रयोग करे
  • इसके के बाद verb की first form लिखें।
  • उसके बाद other words लिखे 

Rule (बनावट) :-  S + Shall / Will + Not + V1 + Other Words

Examples:

मैं यह काम नही करूँगा.
I shall not do this work.

हमलोग तुम्हे नहीपढ़ाएंगे.
We shall not teach you.

पुलिस कुछ नही करेगी.
The police do nothing.

वह कभी नही आएगी.
She will never come.

वह स्कूल नहीं जायेगा.
He will not go to school.

हमलोग यह काम नहीं करेंगे.
We shall not do this work.

वह तुम्हारी सहायता नहीं करेगी.
She will not help you.

मैं त्यागपत्र नहीं दूँगा.
I shall not resign.

विकाश नदी में नहीं नहाएगा.
Vikash will not bath in the river.

मैं आज उसका काम नहीं करूंगा.
I shall not complete his work today.

मै तुम्हारी मदद नहीं करूंगा .
I shall not help you.

तुम अपने जीवन मे कुछ नहीं करोगे.
You will not do anything in your life.

मै तुम्हारे बारे मे उसे कुछ नहीं बताऊंगा.
I shall not tell him anything about you.

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

इंग्लिश ग्रामर में Interrogative Sentence का अध्ययन मुख्यतः दो प्रकार से किया जाता है जिसका सम्पूर्ण विवरण निचे लिंक के माध्यम से दिया गया है.

इसे भी पढ़े, WH Words in Hindi और Yes-No Question का प्रयोग

यहाँ दोनों प्रकार के वाक्यों का अध्ययन निचे रूल्स के माध्यम से करेंगे जो आवश्यक है.

यदि हिंदी वाक्यों की शुरुआत “क्या” से होता है, तो निम्न रूल का प्रयोग कर अनुवाद करे:

Shall / Will + S  + V1 + Other Words + ?

और यदि हिंदी वाक्यों के बिच में क्या, क्यों, कैसे, कब आदि जैसे शब्द हो, तो उनका अनुवाद निम्न रूल्स के मदद से करे:

WH + Shall / Will + S  + V1 + Other Words + ?

सिंपल फ्यूचर टेन्स का उदाहरण:

तुम कैसे उसे भूलोगे?
How will you forget her?

क्या किसान तरक्की करेंगे?
Will farmers progress?

वह कैसे परीक्षा देगी?
How will she appear at the examination?

क्या तुमलोग आराम करोगे?
Will you take a rest?

तुम क्यों लिखोगे?
Why will you write?

क्या आप स्कूल जाएँगे?
Will you go to school?

बच्चे क्यों आयेंगे?
Why will children come?

सीता क्या खाएगी?
What will sita eat?

क्या आप दूसरों की भााषा को समझ पाओगे?
Will you understand language of others?

तुम कब मोबाईल खरीदोगे?
When will you buy a mobile ?

क्या व मुझे अपने जन्मदिवस पर आमंत्रित करेगा?
Will he invite me on his birthday?

तुम कब मेरे पैसे वापस करोगे?
When will you return my money?

क्या आप दूसरों को मुफ़्त शिक्षा देंगे?
Will you give free education to others?

Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule:

Shall / Will + S  + Not + V1 + Other Words + ?

WH + Shall / Will + S  + Not + V1 + Other Words + ?

तुम मेरी मदद क्यों नही करोगे?
Why will you not help me?

क्या आज वर्षा नही होगी?
Will it not rain today?

वह आपके कपड़े क्यों नहीं धोयेगी?
Why will she not wash your clothes?

क्या भारत पाकिस्तान को नही हराएगा?
Will India not defeat Pakistan?

तुम्हारे माता पिता कल स्कूल क्यों नहीं आएंगे?
Why will your parents not come to school tomorrow?

क्या किसान मेहनत नही करेंगे.
Will farmers not labour?

आप मुझे क्यों नहीं बताएंगे?
why will you not tell me?

क्या हमलोग बाजार नहीं जाएँगे?
Shall We not go to market?

वह सच क्यों नहीं बोलेगा?
Why will he not tell the truth?

आप कल क्यों नहीं उपस्थित रहेंगे? 
Why will you not be present tomorrow?

वह अपना काम क्यों नहीं करेगा?
Why will he not do his work?

माता जी आज क्या खाना नहीं बनाएंगी?
What will mother not cook food today?

गरीब लोग सदा गरीब कैसे नहीं रहेंगे?
How will the poor not be remain poor forever?

आप यह काम करके क्यों नहीं पश्चाताप करेंगे?
Why will you not a repent by doing this work?

इसे भी पढ़े,

Present Indefinite Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Tense in Hindi
Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Past Tense in Hindi
Past Continuous Tense in Hindi
Past Perfect Tense in Hindi
Past Perfect Continuous Tense In Hindi
Future Continuous Tense in Hindi
Future Perfect Tense in Hindi
Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Future Indefinite Tense का प्रयोग

1. मजबूत इरादा, वादा, धमकी, चेतावनी आदि को व्यक्त करने के लिए इस टेंस का प्रयोग होता है. जैसे;

  • मै तुम्हें जान से मार दूंगा.I will kill you.
  • मै तुम्हें मंगलवार को पैसे pay कर दूंगा.I will pay you on Monday.
  • मै इस परीक्षा में Top करूंगा.I will get top rank in this examination.
  • अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो मै तुमको नौकरी से निकाल दूंगा. If you don’t obey me, I will terminate you from the job.

Note: मजबूत इरादा, वादा, धमकी, चेतावनी व्यक्त करने के लिए First person के साथ Will तथा Second person और Third person के साथ Shall का प्रयोग किया जाता है.

2. प्रतिज्ञा या दृढ-निश्चय व्यक्त करने के लिए

वे लोग जरूर आएंगे.
They shall come.

वो जरूर वहां जाएगा.
He shall go there.

मै तुम्हें अवश्य हराऊंगा.
I will defeat you.

आज जरूर बारिश होगी.
it shall rain today.

हम अवश्य जीतेगें.
We will win.

तुम अवश्य पास करोगे.
You shall pass.

मै उसे अवश्य मारूंगा.
I will beat him.

ठीक है हम जरूर आएँगे.
Okay, We will come.

3. ऐसे वाक्य जिसके पहले भाग मे “यदि/अगर” का प्रयोग हो तथा दूसरे भाग से परिणाम का भाव व्यक्त होता हो, तो इसका अनुवाद निम्न प्रकार किया जाता है.

पहले शर्त वाला भाग |   तो  | अंत में  परिणाम वाला भाग

Simple Present |  ,  | Simple Future Tense

If + S + v1/v5 + O |  ,  | S + Shall/Will + v1 + O.

Examples:

यदि तुम पढोगे, तो पास करोगे.
If you read, you will pass.

यदि वर्षा होगी, तो किसान सुखी होंगे.
If it rain, the farmer will be happy.

यदि पैसा बचाओगे, तो अमीर बनोगे.
If you save money, you will be rich. 

अगर तुम याद नहीं करोगे, तो शिक्षक तुमको पीटेंगे.
If you don’t remember, the teacher will beat you.

अगर आप ट्रेन से जाएँगे, तो शीघ्र पहुंच जाएँगे.
If you go by train, you will reach soon.

Future Indefinite Tense ke Rule

Subject + Shall/Will + V1 + other words.

Subject + shall/will + not + V1 + other words.

Shall/Will + Subject + V1 + other words?

Shall/Will + Subject + not + V1 + other words?

Wh Words + shall/will + Subject + V1 + other words?

Wh Words + shall/will + Subject + not + V1 + other words?

Future Indefinite Tense Examples in Hindi

सभी रूल्स का प्रयोग कर निचे उदाहरण दर्शाया गया है, जो आवश्यक है:

राम दिल्ली कब जाएगा?When will Ram go to Delhi?
आप उसे क्या नहीं पढ़ाएंगे?What will you not teach him?
वह लड़का यहाँ क्रिकेट खेलेगा.That boy will play cricket.
मैं समय पर सोने की जरुर कोशिश करूंगा.I will try to sleep on time.
श्याम बाजार सब्जी खरीदने जायेगा.Shyam will go to the market to buy vegetables.
आप आम नहीं लाएंगे.You will not bring mango.
क्या तुम बच्चों को पिटोगे?Will you beat the children?
मैं आज उसका काम नहीं करूंगा.I shall not complete his work today.
तुम लोग मैच जीतने की कोशिश क्यों नहीं करोगे?Why will you not try to win the match?
मैं तुमको क्यों नहीं पीटूंगा?Why will I not beat you?
गाय घास खाएगी.The cow will eat grass.
सोहन क्रिकेट नहीं खेलेगा.Sohan will not play cricket.
क्या भारतीय किसान मेहनत करेंगे?Will Indian farmers labour?
मैं 10 दिन के बाद लौटूंगा.I shall return after 10 days.
सुभम और मनीष दूध पीयेंगे.Subham and Manish will drink milk.
क्या तुम कोचिंग नहीं जाओगे?Will you not go to coaching?
मैं तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लाऊंगा.I shall bring a lot of happiness for you.
क्या तुम विज्ञान पढ़ोगे?Will you read science?
राम का भाई तुम्हारा इंतजार नहीं करेगा.The brother of Ram will not waiting for you.
सरकार गरीबों के लिए क्यों कुछ नहीं करेगी?Why will the government not do something?

Future Indefinite Tense Sentences in Hindi

  • कल खेलने कौन जाएगा?
  • तुम कल पटना जाओगे.
  • मैं तुम्हारी सहायता नहीं करूंगा.
  • तुम आज अपना पाठ याद करोगे.
  • तुम कुछ नहीं करोगे.
  • हम कल क्या करेंगे?
  • मैं कल दिल्ली जाऊँगा.
  • वह यहां क्यों नहीं आएगी?
  • तुम आज अपना काम पूरा करोगे.
  • वह अपनी गाड़ी बेचेगा.
  • तुम राम के घर नहीं जाओगे.
  • वे मुझसे मिले बग़ैर कैसे चले जायेंगे?
  • अब मैं आपको तंग नहीं करूंगा.
  • तुम्हारे बच्चे स्कूल नहीं जायेंगे.
  • क्या तुम अंग्रेजी पढ़ोगे?
  • मैं तुम्हारा सर फोड दूँगा.
  • क्या शिक्षक आज पढ़ायेंगे?
  • वह तुम्हारा दिल तोड देगा.
  • क्या तुम कोचिंग जाओगे?
  • पंछी आकाश में उड जायेंगे.
  • क्या वे लोग गरीबों की सहायता नहीं करेंगे?
  • वह सारा पैसा बर्बाद कर देगा.
  • क्या तुम खेलने नहीं जाओगे?
  • हम बाद में आराम कर लेंगे.
  • क्या वह नहीं आयेगी?
  • अब हम उस गली में नहीं जायेंगे.
  • क्या लता प्रिया से मिलेगी?
  • वह इस चारपाई पर सारी रात नहीं सोयेगा.
  • क्या आप मेरी बात सुनेंगे?
  • मैं इस खिडकी से कभी नहीं झाकूंगा.
  • क्या तुम उसे तंग नहीं करोगे?
  • मैं यह बॉल उधर नहीं फेकूंगा.
  • तुम क्या करोगे?
  • वे लोग कहाँ जायेंगे?
  • तुम दिल्ली क्यों नहीं जाओगे?
  • वे लोग क्रिकेट खेलेंगे ?

निष्कर्ष

समान्यतः Future Indefinite Tense in Hindi केवल भविष्य में होने वाली घटनाओं का ही वर्णन नही करता है बल्कि अंग्रेजी का एक अनोखा सिख प्रदान करता है. भविष्य के घटनाओं को कई तरीकों से पेश किया जा सकता है. इस टेंस का उदेश्य का है अपने कथन को ऐसे व्यक्त करे जैसे भविष्य का कार्य आप वर्तमान में पूरा करने वाले है.

अनुवाद की प्रक्रिया आप इस टेंस के रूल्स और कथन के माध्यम से कर सकते है जिसे शिक्षकों ने स्वं तैयार किया है. यदि कोई संकोच हो, तो हमें कमेंट करे.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment