Tense, ग्रामर के सबसे महत्वपूर्ण विषय है जिसके बिना अनुवाद करना लगभग असंभव है. यहाँ Types of Tense In Hindi के माध्यम से अंग्रेजी की विशेषताओं के बारे में जानेंगे जो प्रत्येक स्टूडेंट्स की जरुरत है. यह केवल व्यावहारिक ज्ञान के लिए ही आवश्यक नही है बल्कि प्रतियोगिता और बोर्ड एग्जाम के लिए भी आवश्यक है.
ज्यादातर विद्यार्थी Tense के पहचान और रूल्स को लेकर हमेशा चिंतित रहते है कि कैसे इसे याद करे. ध्यान रहे, यहाँ वैसे समस्याओं से मुक्ति मिलने वाली है क्योंकि Future Indefinite Tense in Hindi में Tense याद करने और रूल्स का पहचान करने के आसान प्रक्रिया बताया गया है.
जिसे स्मरण कर आप टेंस की तैयारी सरलता से कर सकते है. Tense मैथ्स के फार्मूला के अनुसार पढ़े. जहाँ रूल्स, पहचान और अनुवाद करने की सरल प्रक्रिया अंकित है. Future Indefinite Tense in Hindi की महत्वपूर्ण तथ्य निचे सामिल है जो इसे सरल और अनुवाद करने के लिए आसान बनती है.
Table of Contents
Future Indefinite Tense क्या है
भविष्य में समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को Future Tense के अंतर्गत अनुवाद किया जाता है. इस Tense के मुख्यतः चार भेद होते है जो सभी Tense के सामान होते है. भविष्य के घटनाओं को अलग-अलग Tense के Form के अनुसार अनुवाद किया जाता है.
Future Tense के चार भेद होते है जो इस प्रकार है
- Simple Future Tense Or
Future Indefinite Tense - Future Continuous Tense Or
Future Imperfect Tense Or
Future Progressive Tense - Future Perfect Tense
- Future Perfect Continuous Tense
Future Indefinite Tense in Hindi को बेहतर समझने के लिए इसके forms, rules एवं परिभाषा को ध्यान से पढ़े.
Future Simple Indefinite Tense का परिभाषा
वह वाक्य जिससे किसी काम का भविष्य में होना मालूम हो, तो वह वाक्य Future Indefinite Tense में होना कहा जाता है.
The sentence which denotes the future time in its simplest form is said to be in Future Indefinite Tense.
Or
किसी कार्य के भविष्य में संपन्न होने का बोध होता है, लेकिन समय निश्चित नही रहता है.
अनुवाद की विधि
सबसे पहले Subject, उसके बाद Subject के person तथा Number के अनुशार Shall / Will का प्रयोग कर Verb का मूल रूप यानि V1 का प्रयोग किया जाता है और अंत में अन्य शब्द रखा जाता है.
Shall / Will के प्रयोग का नियम
सामान्यतः अगर Subject I / We हो तो Shall का प्रयोग तथा अन्य Subject के साथ Will का प्रयोग किया जाता है. लेकिन यही किसी वाक्य के सन्दर्भ से प्रतिज्ञा / दृढ़ निश्चय / आज्ञा / निषेध / आवश्यकता इत्यादि का भाव प्रकट हो, तो I / We के साथ Will तथा अन्य Subjects के साथ Shall का प्रयोग किया जाता है.
Note:-
आधुनिक अंग्रेजी में किसी भी Subjects के साथ Will का प्रयोग किया जाता है. सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट से सम्बंधित सभी जानकारी यहाँ उपस्थित है.
लेकिन किसी से कुछ पूछने के लिए I / We के साथ Shall का ही प्रयोग किया जाता है.
Symbol (पहचान)
जिस वाक्य के अंत में गा / गी / गे इत्यादि रहे, तो वह Future Indefinite Tense में होना कहा जाता है.
Or
जिस हिंदी वाक्य के मूल क्रिया के अंत में गा / गे / गी इत्यादि लगा रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Future Indefinite Tense में किया जाता है.
अवश्य पढ़े, सेंटेंस और उसके प्रकार
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
Rule (बनावट) :- S + Shall / Will + V1 + Other Words
Future Indefinite Tense Examples in Hindi, Tense का उदाहरण:-
- मैं बाज़ार जाऊंगा.
- I shall go to market.
- हमलोग कई पत्र लिखेंगे.
- We shall write several letters.
- बच्चे मैदान में खेलेंगे.
- The children will play in the field.
- मैं अगले साल अवश्य पास करेंगे.
- I will pass next year.
Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule (बनावट) :- S + Shall / Will + Not + V1 + Other Words
- मैं यह काम नही करूँगा.
- I shall not do this work.
- हमलोग तुम्हे नहीपढ़ाएंगे.
- We shall not teach you.
- पुलिस कुछ नही करेगी.
- The police do nothing.
- वह कभी नही आएगी.
- She will never come.
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
इसे भी पढ़े, WH Words in Hindi और Yes-No Question का प्रयोग
Rule (बनावट) :- WH + Shall / Will + S + V1 + Other Words + ?
- तुम कैसे उसे भूलोगे?
- How will you forget her?
- क्या किसान तरक्की करेंगे?
- Will farmers progress?
- वह कैसे परीक्षा देगी?
- How will she appear at the examination?
- क्या तुमलोग आराम करोगे?
- Will you take a rest?
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule (बनावट) :- WH + Shall / Will + S + V1 + Other Words + ?
- तुम मेरी मदद क्यों नही करोगे?
- क्या आज वर्षा नही होगी?
- Will it not rain today?
- क्या भारत पाकिस्तान को नही हराएगा?
- Will India not defeat Pakistan?
- क्या किसान मेहनत नही करेंगे.
- Will farmers not labour?
सम्बंधित पोस्ट
- Present Indefinite Tense का परिभाषा एवं प्रयोग
- Present Imperfect Tense का परिभाषा एवं प्रयोग
- Present Perfect Tense का प्रयोग
- Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग
- Past Indefinite Tense – परिभाषा, रूल्स एवं उदाहरण
- Past Continuous Tense पहचान
- Past Perfect Tense का परिभाषा एवं रूल्स
- Past Perfect Continuous Tense का प्रयोग
निष्कर्ष
Future Indefinite Tense in Hindi केवल भविष्य में होने वाली घटनाओं का ही वर्णन नही करता है बल्कि अंग्रेजी का एक अनोखा सिख प्रदान करता है. भविष्य के घटनाओं को कई तरीकों से पेश किया जा सकता है. इस टेंस का उदेश्य का है अपने कथन को ऐसे व्यक्त करे जैसे भविष्य का कार्य आप वर्तमान में पूरा करने वाले है.
अनुवाद की प्रक्रिया आप इस टेंस के रूल्स और कथन के माध्यम से कर सकते है जिसे शिक्षकों ने स्वं तैयार किया है. यदि कोई संकोच हो, तो हमें कमेंट करे.
Hey, मैं Jikesh Kumar, Focusonlearn का Educational Author & Founder हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Maths Honors से graduate हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और Focusonlearn के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है.
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.