Exclamatory Sentence in Hindi – Rules, Meaning and Examples

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अंग्रेजी में अपने भावों को अलग-अलग तरीको से व्यक्त किया जा सकता है. Exclamatory Sentence in Hindi इन्ही तरीकों में से एक है जो Type of Sentence का एक भाग है, जिससे ख़ुशी, दुःख, नाराजगी, आदि जैसे भाव उत्त्पन्न होते है. इन तथ्यों को भाव एवं दृष्टिकोण के अनुसार विभिन्न रूप में व्यक्त कर सकते है लेकिन इसका आशय समान ही रहेगा.

इंग्लिश बोलते समय Exclamatory Sentence in Hindi के वाक्य बेहद सहायक होते है. क्योंकि, ये छोटे वाक्य में बेहद प्रभावी अर्थ प्रदान करते है. इस प्रकार के वाक्यों का बनावट सरल और सुन्दर होता है और इसका प्रभाव इंग्लिश सुनने वालो पर बहुत अधिक होता है. इसलिए, आम बोलचाल के दौरान एक्सक्लेमेटरी सेंटेंस का प्रयोग अधिक करते है.

नियम के अनुसार Exclamatory Sentence, How, What, Hurrah, Alas, आदि जैसे Interjection से शुरू होता है जिसका मुख्य भाव आश्चर्य, दुःख, घृणा आदि का बोध कराना होता है. जैसे;

  • अरे ! कितनी काली रात है. 
  • Oh! what a black night is.
  • वाह! तुमको परीक्षा में पहली रैंक प्राप्त हुई है.
  •  Great! You have got first rank in the exam.
  • कितने बुद्धिमान हो तुम !
  • How  intelligent you are !
  • वह कितनी धराप्रवाह अंग्रेजी बोलता है !
  • How fluently he speaks English !
  • कितना सुंदर बग़ीचा है !
  • What a beautiful garden is !

उपरोक्त उदाहरण How, What, Hurrah, Alas, आदि से शुरू हुआ है जिससे आश्चर्य, ख़ुशी, दुःख आदि का भाव व्यक्त हो रहा है. अतः ये Exclamatory Sentence है.

Note: विस्मयादिबोधक वाक्य के तुरंत बाद यानि Exclamatory Sentence के अंत में विस्मयादि बोधक चिन्ह का प्रयोग होता है. जैसे उदाहरण में दर्शाया गया है.

Exclamatory Sentence Definition in Hindi

वह वाक्य जिससे आश्चर्य, प्रसन्नता, शोक, दुःख, घृणा आदि का बोध हो, तो उसे Exclamatory Sentence कहते है.

A sentence which express surprise, pleasure, sorrow, contempt, etc. is called Exclamatory Sentence.

दुसरें शब्दों में,

वैसा वाक्य जिससे Sorrow (दुःख), Happiness (सुख), Accident (दुर्घटना), Fear (डर), Anger (क्रोध), Hate (घृणा) आदि का भाव व्यक्त होता है, उसे Exclamatory Sentence कहते है.

सामान्यतः Exclamatory Sentence का हिंदी अर्थ विस्मयादि बोधक वाक्य होता है जो गहरी संवेदना को प्रकट करता है. विस्मयादि बोधक वाक्य या Exclamatory Words के अंत में हमेशा Note of Exclamation (!) का प्रयोग किया जाता है. जैसे;

 कितनी जोर से चिल्लाते हो तुम !How loudly you speak !Fear
कितना बुद्धिमान  इंसान है !What a wise person !Surprise
कितने दुःख की बात है !What a pity !Sorrow
कितना सुखद अनुभव !What a pleasant surprise !Happiness
हाय ! समय समाप्त हो गया.Alas ! Time is up.Hate
उसकी इतनी हिम्मतHow dare he !Anger
कितनी मूर्खतापूर्ण योजना थी उसकी !How foolish his plan was !Accident

उपरोक्त उदाहरण में Exclamatory Sentence in Hindi का प्रयोग गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए किया गया है जिसके अंत में Note of Exclamation मार्क भी लगा है.

इसे भी पढ़े,

Exclamatory Sentence Rules in Hindi

इंग्लिश ग्रामर में भाव के अनुरूप कई प्रकार से वाक्य बनाया जाता है. लेकिन जब हमें Sorrow (दुःख), Happiness (सुख), Accident (दुर्घटना), Fear (डर), Anger (क्रोध), Hate (घृणा), Joy (हर्ष), Regret (पश्चाताप) आदि जैसे भावों को व्यक्त करने की आवश्यकता होती है, तो Exclamatory Sentence in Hindi का प्रयोग करते है.

इसके सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण नियम इस प्रकार है:

Exclamatory Sentence के अन्त में प्राय: सम्बोधन चिन्ह (!) लगता है. परन्तु Alas, Ah, Hurrah, Oh आदि Interjections के तुरन्त बाद सम्बोधन चिन्ह (!) लगता है.
 भावबोधक यानि Exclamatory Sentence का प्रारंभ what या how का प्रयोग करते है.
जब कितना के बाद adjective का प्रयोग हो, तो how का प्रयोग होता है.
जब कितना, कितनी, कितने के बाद adjective तथा adjective के बाद noun का प्रयोग हो, तो what a का प्रयोग होता है.
Note: इसके सम्बन्ध निचे विस्तार से चर्चा करेंगे.

Examples:

कितना बुद्धिमान  इंसान है !
What a wise person !

वह कितनी सुन्दर है ! 
How beautiful she is !

कितना अच्छा आदमी है !
What a nice man !

वाह! तुमने सही जवाब दिया है.
Great ! You are given the correct answer.

कितना सुन्दर घर है !
What a beautiful house !

कितनी अच्छा बोलता है वह !
How fluently he speaks !

कितना मुर्ख लड़का है !
What a foolish boy !

कितनी शानदार लिखावट है उसकी !
How wonderful handwriting she has!

कितनी सुन्दर ड्रेस है !
What a beautiful dress !

Note: Exclamatory Sentence का अनुवाद मुख्यतः दो प्रकार से किया जाता है.

  • How + Adjective
  • What + Adjective + Noun

इस नियम में कुछ उपवाद भी है अर्थात, कुछ वाक्य Interrogative Words, How और What दोनों से बनाए जाते है, जिसका अध्ययन निचे करेंगे.

How से बनने वाले Exclamatory Sentences

जब किसी Exclamatory Sentence में Adjective अथवा Adverb दिया हुआ हो, तो ऐसे Sentences को How से प्रारम्भ किया जाता है. इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद निम्न प्रकार किया जाता है:

Rule: How + Adjective / Adverb + Subject + Verb + !

Examples:

  • क्या खूब है !
  • How sweet !
  • उसकी इतनी हिम्मत !
  • How dare he !
  • कितने दुबले हो तुम !
  • How thin you are !
  • कितने लम्बे हो तुम!
  • How tall you are !
  • तुम्हारा घर कितना बड़ाहै !
  • How big your house is !
  • कितने अपमान की बात है!
  • How disgraceful !
  • तुम्हारी ऑंखें कितनी पीली है !
  • How pale your eyes are !
  • तुम्हारे हाँथ कितने ठंडे हैं !
  • How cold your hands are !
  • वह कितनी सुन्दर है ! 
  • How beautiful she is !
  • कितनी शानदार लिखावट है उसकी !
  • How wonderful handwriting he has!
  • कितनी मूर्खतापूर्ण योजना है उसकी !
  • How foolish his plan is !
  • कितनी जोर से चिल्लाते हो तुम !
  • How loudly you speak !
  • कितनी तेजी से साइकिल चलता है वह !
  • How fast the cycle he drives !
  • कितनी अच्छा बोलता है वह!
  • How fluently he speaks !
  • यह शहर कितना सुन्दर है !
  • How beautiful this city is !

What से बनने वाले Exclamatory Sentences

जब किसी Exclamatory Sentence में Noun हो है, तो ऐसे Sentences को What से प्रारम्भ किया जाता है. इसे निम्न नियम के अनुसार अनुवाद करते है:

Rule: What + (a/an) + (Adjective) + Noun + (Subject + Verb) + !

Examples:

  • कितना बुद्धिमान इंसान है !
  • What a wise person !
  • कितना अच्छा आदमी है !
  • What a nice man !
  • कितना सुन्दर घर है !
  • What a beautiful house !
  • कितना मुर्ख लड़का है !
  • What a foolish boy !
  • कितनी सुन्दर ड्रेस है !
  • What a beautiful dress !
  • कितनी व्यस्त जिंदगी है !
  • What a busy life !
  • कितना सुन्दर मोर है !
  • What a beautiful peacock !
  • तुम कितने मुर्ख लड़के हो ! 
  • What a stupid boy you are !
  • क्या विचित्र संयोग है !
  • What a strange coincidence !
  • क्या ही अच्छा विचार है !
  • What a great idea !
  • कितना दुखद अंत !
  • What a tragic end !
  • कितना सुन्दर स्थान है ! 
  • What a beautiful place it is !
  • क्या बेहतरीन योजना है !
  • What a great plan !
  • क्या दमदार शख्सियत है !
  • What a dashing personality !

Alas, Hurrah, At Least आदि से शुरू होने वाले Exclamatory Sentences

कुछ ऐसे Exclamatory Sentences है जो What या How से न शुरू होकर, बल्कि Alas, Hurrah, At Least, For gods sake, Oh my god, Great, Wow, Pooh, आदि से शुरू होते है.

Examples:

  • हाय! बूढ़ा मर चुका है.
  • Alas! the old man is dead.
  • हाय! वह कहीं गई है.
  • Alas! she has gone somewhere.
  • हुर्रे! मुझे पुरस्कार मिल गया है.
  • Alas! she has gone somewhere.
  • हुर्रे! हम पिकनिक मनाने जा रहे हैं.
  • Hurrah! We are going for a picnic.
  • ओह! वह गिर गया है.
  • Oh! He has fallen.
  • ओह, कितनी प्यारी जगह है!
  • Oh, what a lovely place!
  • ब्रावो! आपका प्रोजेक्ट चुना गया है.
  • Bravo! Your project has been selected.
  • ब्रावो! आप कक्षा में प्रथम आए हैं.
  • Bravo! You have stood first in the class.
  • बहुत बढ़िया ! आप सही कर रहे हैं.
  • Well done ! You are doing right.
  • भगवान के लिए ! सच बोलो.
  • For gods sake! Speak the truth.
  • शुक्र है ! मूवी शुरू हुई.
  • At last! Movie started.
  • हे भगवान ! बहुत बङी दुर्घटना हुई है.
  • Oh my god ! What a terrible accident.
  • वाह ! तुमने सही जवाब दिया है.
  • Great ! You are given the correct answer.
  • वाह ! ये कपङे  बहुत सुंदर है.
  • Wow! this dress is very nice.

Exclamatory Sentence Examples in Hindi

स्वागत !Welcome !
अवश्य !Certainly !
अरे !Hey !
वाह-वह !Marvelous !
आश्चर्यजनक !Wonderful !
हाय !My God !
अति सुन्दर !Beautiful !
हे भगवान् !Oh my god !
निश्चय ही !definitely !
चुप !Hash !
बस रहने दो !Just let it be !
सुनिए !Hello !
हे प्रभु !Good heavens !
शाबाश !Well done !
सचमुच !Really !
आपको भी !Same To you !
बहुत बढ़िया !Excellent !
हाय !Wow !
बेशक !No doubt !
अच्छी बात है !All right !
बेशक !Of course !
अच्छा चलें !Ta-Ta !
अरे !Oh !
भगवान् कि दया से !By God’s grace !
बिलकुल ऐसा ही !Quite so !
कितनी बड़ी विजय !What a great victory !
बधाई हो !Congratulations !
बड़े हर्ष का विषय है !How joyful !
कृपया शांत रहें !Please keep calm !
बहुत अच्छा !Very well !
कितने शर्म की बात है !How disgraceful !
चुप! ऐसा मत कहो !Hush! Do not say so !
बड़ी गलत बात है !How absurd !
अलविदा !Good bye !
कितना भयानक !How terrible !
हे मेरे प्रभु !My Goodness !
बिल्कुल ठीक !Quite well !
बड़े दुःख की बात है !A matter of great sorrow !
और कुछ नहीं !Nothing More !
जल्दी करें !Make haste, please !
क्या खूब !How sweet !
कितना सुन्दर !How lovely !
उसकी इतनी हिम्मत !How dare he !
फटाफट करिये !Hurry up, please !
कितना मधुर गीत !What a sweet song !
आपकी बड़ी मेहरबानी है !How kind of you !
बड़े दुःख के समाचार हैं !How sad !
नया साल मुबारक हो !Happy new year !
कितनी उकताने वाली बात है !What a big bore !
भगवान् आपको आशीर्वाद दे !May God bless you !

Exclamatory Sentence in Hindi से समबन्धित रूल्स, उदाहरण और परिभाषा यहाँ उपलब्ध है जो अनुवाद करने में मदद करता है. यदि इसमें कोई संदेह हो, तो कृपया हमें कमेंट अवश्य करे.

इसे भी पढ़े,

Tense कितने भेद होते हैअंग्रेजी उच्चारण के नियम
सिंगुलर प्लूरल कैसे करते हैंModals का प्रकार
Pronunciation के सम्पूर्ण नियमImperative Sentence in Hindi
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment