Imperative Sentence in Hindi: Rules, Examples and Definition

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अंग्रेजी भाषा में वाक्यों को भाव के अनुसार कई प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है, जिसमे वाक्य भिन्न अवश्य हो सकते है लेकिन वाक्य का अर्थ लगभग समान होता है. Imperative Sentence in Hindi से आज्ञा (order or command), प्रार्थना (request), परामर्श आदि जैसे भाव व्यक्त होता है जो Types of Sentence का भाग है.

दरअसल, Imperative Sentence का हिंदी अर्थ आज्ञा सूचक वाक्य होता है जिसका प्रयोग आदेश, प्रार्थना, सलाह आदि देने के लिए किया जाता है. इस प्रकार के ज्यादातर वाक्य Verb से शुरू होते है जिसमे You, understood होता है.

जैसे;

  • प्लीज़ बच्चों से मिलो.
  • Please meet the children.
  • गन्दा पानी मत पीओ.
  • Do not drink dirty water.
  • कृपया मुझे एक किताब दीजिए.
  • Please give me a book. 
  • तुरंत काम पर लौटें.
  • Return to work immediately.
  • उसे मंच पर गाने दो.
  • Let her sing on the stage.

उपरोक्त उदाहरण में वाक्य Helping Verb और Main Verb दोनों से शुरू हुए है, जिसका आशय वाक्य के माध्यम से आदेश, प्रार्थना, अनुरोध आदि व्यक्त करना है. इसमें से कई वाक्यों में Subject उपलब्ध नही है. अर्थात, you पहले से ही मान लिया गया है.

अतः Imperative Sentence in Hindi का प्रयोग आवेश, प्रार्थना, अनुरोध आदि जैसे भाव नियम के अनुसार व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

Imperative Sentence किसे कहते है?

वैसे वाक्य जिससे आज्ञा, अनुरोध, निषेद, सलाह, आदि का भाव व्यक्त होता है उसे Imperative Sentence कहते है.

दुसरें शब्दों में,

जिस वाक्य से आदेश, अनुरोध, सलाह, निषेद इत्यादि का बोध हो, तो उसे Imperative Sentence कहते है.

A sentence which expresses or der, request, advice, prohibition etc. is called Imperative Sentence.

Examples:

मेरे लिए एक ग्लास पानी लाओFetch me a glass of water.Order
कृपया वहाँ से मेरे लिए एक कुर्सी लाएंPlease fetch me a chair from there.Request
अपने माता-पिता के आज्ञा का पालन करें.Obey your parents.Advice
वहाँ मत जाओंDon’t go there.Prohibition
उसे न जाने दो.Let him not go.Order
Request

उपरोक्त उदाहरण से आज्ञा, अनुरोध, निषेद, सलाह जैसे भाव व्यक्त हो रहे है. इसलिए, ये सभी Imperative Sentence है.

इंपरेटिव सेंटेंस की पहचान कैसे करे?

इंग्लिश ग्रामर में इंपरेटिव सेंटेंस सामान्यतः Verb, Please, Kindly, Sir, Always, Let आदि से शुरू होते है जिससे आज्ञा, अनुरोध, निषेद, सलाह आदि का भाव व्यक्त होता है. कई बार वाक्य Noun से भी शुरू होते है ऐसी स्थिति में वाक्य के भाव को देखा जाता है. यदि वाक्यों से आज्ञा, अनुरोध, निषेद, सलाह आदि बोध हो रहा है, तो वे अवश्य इंपरेटिव सेंटेंस होंगे.

Note: English बोलने के तरीका से भी ज्ञात किया जा सकता है कि वाक्य Imperative Sentence है या नही. जैसे;

  • दरवाजा खोलो.
  • Open the door.
  • मेज पर गिलास रख दो.
  • Put the glass on the table.
  • मेहनत करो.
  • Work hard.
  • आप यहाँ बैठिए
  • Pleas Sit here.
  • कृपया इस पत्र पर हस्ताक्षर करें
  • Kindly sign on this paper.
  • राम, यहाँ आओ.
  • Ram, come here.

उदाहरण से आदेश, अनुरोध, सलाह आदि का बोध हो रहा है. इसलिए, ये इंपरेटिव सेंटेंस है. वाक्यों का पहचान सरल है बशर्तें वाक्य के भाव को ध्यान में रखा जाएँ.

Imperative Sentence Rules in Hindi

भाव एवं अर्थ के अनुसार Imperative Sentence को विभिन्न प्रकार से बनाया जा सकता है. लेकिन Rules के अनुसार वाक्य बनाना ज्यादा उचित होता है. इसलिए, इसके सम्बन्ध में कुछ विशेष रूल्स निचे दिया गया है:

Rule: 1.आज्ञा, प्रार्थना, परामर्श या निषेद सूचक वाक्यों का अनुवाद निम्न प्रकार सकते है.
Verb 1st form  + Object.
Rule: 2.ज्यादर वाक्य Verb से शुरू होता है.
Rule: 3.‘कृपया’ या ‘कृपा’ वाले वाक्यों का अनुवाद please से करते है.
Rule: 4.यदि वाक्य में सम्बोधन कारक का Noun हो, तो उसे वाक्य के प्रारम्भ या अन्त में प्रयोग कर सकते है.
Rule: 5.सुझाव या प्रस्ताव प्रकट करने के लिए ‘Let’ का प्रयोग करते है.
Rule: 6.यदि वाक्य में ‘मत’ आया हो, तो वाक्य’ Do not या Don’t से शुरू करते है.
Rule: 7.यदि वाक्य में ‘कभी मत’ या ‘कभी न’ हो, तो वाक्य Never के साथ verb की first form से शुरू करते है.

इन सभी Rules का अध्ययन निचे विस्तार से उदाहरण के साथ करेंगे.

इसे भी पढ़े,

Verb से शुरू होने वाले Imperative Sentences

सामान्य इंपरेटिव सेंटेंस Verb के मुख्य रूप से शुरू होता है. इस प्रकार के वाक्य से कुछ करने को कहा जाता है. इसलिए, वाक्य का अनुवाद Verb से शुरू करे:

Rule: Verb 1st form  + Object.

Examples:

  • उसको मारो.
  • Beat him.
  • उनलोगों को बुलाओ.
  • Call them.
  • मुझे एक किताब दो.
  • Give me a book.
  • हमलोगों को एक पैसा दो.
  • Give us rupees. 
  • कृपया मुझे एक किताब दीजिए.
  • Please give me a book. 
  • बेंच पर खड़े हो जाओ.
  • Stand up on the bench.
  • बॉक्स सावधानी से खोलें.
  • Open the box carefully.
  • अपना हौसला ऊँचा रखो.
  • Keep your courage high.
  • हमारे साथ भोजन करें.
  • Have a meal with us.
  • जाओ और कतार में खड़े हो जाओ.
  • Go and stand in the queue.
  • बत्तियाँ बुझा दो.
  • Switch off the light.
  • अपने से बड़ों की इज़्ज़त करो.
  • Respect your elders.

Please, Kindly, Sir से शुरू होने वाले Imperative Sentences

कुछ Imperative Sentence Sir, Madam, Please आदि से शुरू होता है, जिसका प्रयोग अनुरोध करने के लिए किया जाता है. ऐसे वाक्यों का अनुवाद निम्न प्रकार होता है.

Rule: Please/kindly + Verb 1st form + Object.

प्लीज़ बच्चों से मिलो.Please meet the children.
प्लीज़ मुझे बताओ.Kindly tell me.
कृपया मेरी मदद कीजिए.Please help me.
कृपया मेरे साथ मत चलिए.Please do not walk with me.
कृपया यहां आओ.Please come here.
जरा मेरी किताब वापस कर दो.Please return my book.
कृपया मेरे पास न बैठे हैं.Please don’t sit beside me.
कृपया शोर मत मचाओ.Please don’t make a noise.
कृपया यहां मत खड़े हो.Please  don’t stand here.
कृपया मुझे बस स्टॉप तक छोड़ दें.Please drop me to the bus stop.
कृपया यह पुस्तक लाइब्रेरी में जमा कर दो.Please submit this book to the library
कृपया थोड़ा धीरे बोलें.Please speak slowly.
कृपया दरवाजा बंद कर दें.Please close the door.
कृपया इस पत्र पर हस्ताक्षर करें.Kindly sign on this paper.
कृपया मुझे दो दिनों के लिए छुट्टी दें.Kindly grant me leaves for two days.

Do not या Don’t से शुरू होने वाले इंपरेटिव सेंटेंस

सामान्यतः Imperative Sentence in Hindi के नकारात्मक वाक्य एक विशेष नियम के अनुसार बनाया जाता है. आज्ञा, अनुरोध, निषेद, सलाह आदि को Negative बनाने के लिए वाक्य के शुरू में Do not, Don’t या Never का प्रयोग करते है. यहाँ केवल Do not या Don’t के प्रयोग को दर्शाया जा राह है. इसकी बनावट इस प्रकार होती है:

Rule: Don’t + Verb 1st form + Object.

Examples:

  • झूठ मत बोलो.
  • Don’t tell a lie.
  • उसे दिन में मत सोने दो.
  • Do not let her sleep in the day.
  • बॉबी को मत डाँटो.
  • Don’t scold Boby.
  • इतने जोर से मत बोलो.
  • Do not speak so loudly.
  • ऐसा मत करो.
  • Don’t do this.
  • मेरा दोष मत दो.
  • Don’t blame me.
  • निराश मत हो.
  • Don’t get disappointed.
  • उसको मेरे बारे में ना बताओ.
  • Don’t tell him about me.
  • चिंता मत करो.
  • Don’t worry.
  • गुस्सा मत हो.
  • Don’t be angry.
  • नंगे पैर न चलो.
  • Don’t walk bare foot.
  • झूठ मत बोलो.
  • Don’t tell a lie.

Always से शुरू होने वाले Imperative Sentences

किसी कार्य को हमेशा करने के सलाह या आदेश देने के अर्थ में Imperative Sentence “Always” से शुरू होता है. जैसे निचे नियम में दिया गया है:

Rule: Always + Verb 1st form + Object.

Examples:

हमेशा सच बोलो.Always speak the truth.
हमेशा बड़ों को इज्ज़त दो.Always respect elders.
हमेशा दरवाजा बंद करो.Always Shut the door.
हमेशा लाइट बंद करो.Always Switch off the light.
हमेशा समय सारणीका पालन करेंAlways Follow the time table.

Never से शुरू होने वाले Imperative Sentences

Imperative Sentence in Hindi में Never से शुरू वाले वाले वाक्य का फार्मेशन इस प्रकार होता है:

Rule: Never + Verb 1st form  + Object.

Examples:

  • गरीबों को कभी मत सताओ.
  • Never bother the poor.
  • कभी झूठ मत बोलो.
  • Never tell a lie.
  • कभी किसी को गाली मत दो.
  • Never abuse anyone.
  • कभी भी झगड़ा न करो.
  • Never quarrel.
  • हाँ कभी न जाओ.
  • Never go there.
  • फिर कभी मत कहना.
  • Never say again.
  • इसे कभी नहीं छुना.
  • Never touch it.

Let से शुरू होने वाले इंपरेटिव सेंटेंस

यदि आज्ञा सूचक वाक्यों के अंत में करने दो, करेंगे, जाने दे या करें आदि शब्द दिए हो, तो वाक्यों का अनुवाद Let से प्रारंभ करते हैं. तथा Let के तुरंत बाद कर्म यानि (me, him , her, them, us etc. ) Objective Case के Noun या Pronoun का प्रयोग करते हैं.

Rule: Don’s +let + subject + Verb 1st form + Object.

Rule: Let + subject + not + Verb 1st form + Object

Examples:

मुझे जाने दो.Let me go.
रोहित को खेलने दो.Let Rohit play.
बच्चों को पार्क जाने दो.Let children go to park.
उसे मत आने दो.Don’t let him come.
पापा को मत जाने दो.Don’t let dad go.
उसे स्कूल जाने दो.Let him go to school.
मुझे पढ़ने दो.Let me read.
मुझे सोचने दो.Let me think.
उसे अंदर आने दो.Let him come in.
उसे मत बैठने दो.Don’t let him sit.
मुझे खड़े रहने दो.Let me stand.
हम लोग एक साथ चलें.Let us go together.
लड़कों को यहाँ खेलने दो.Let boys play here.
से दिन में सोने न दें.Don’t let her sleep in the day.
उसे अंधेरे में न जाने दें.Don’t let him go in the dark.

Imperative Sentence Examples in Hindi

कृपया उनके साथ झगड़ा न करें.Please do not quarrel with them.
फिर कभी मत कहना.Never say again.
उसे गुमराह न करें.Do not misguide him.
बत्तियाँ बुझा दो.Switch off the light.
उसकी शिकायत को ठुकरा दो.Turn down his complaint.
अपने जूते पोलिश करो.Polish your shoes.
दीवार पर रेखाएं मत खींचें.Don’t draw lines on the wall.
तुम मुझ पर उंगली उठाने की हिम्मत भी मत करना.Don’t you dare lay a finger at me.
रे निर्देशों का पालन करो.Follow my instructions.
कृपया यह पुस्तक लाइब्रेरी में जमा कर दो.Please submit this book to the library.
कतार में शामिल हों.Join the queue.
बस आनंद करें.Just chill.
रेफ्रिजरेटर के दरवाजे को बंद करो.Shut the refrigerator door.
नंगे पैर न चलो.Don’t walk bare foot.
मुझे डिस्टर्ब मत करो.Don’t disturb me.
उसको मेरे बारे में ना बताओ.Don’t tell him about me.
कृपया मेरी प्रतीक्षा करें.Please, wait for me
ज्यादा मत सोचो.Don’t think much
स्वस्थ रहने के लिए वजन कम करिए.Loose weight to live healthy.
मुझे तुरंत इस सौदे का विवरण दो.Give me the details of this deal immediately.

आज्ञा सूचक वाक्य के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए विडियो देख सकते है जिसे नियम के अनुसार तैयार किया गया है.

Sentence Examples in Hindi से सम्बंधित सभी आवश्यक रूल्स, परिभाषा एवं उदाहरण यहाँ उपलब्ध है जो वाक्य को बनाने एवं समझने में मदद करता है. इस पोस्ट में कोई संदेह हो, तो कृपया हमें कमेंट अवश्य करे.

इसे भी पढ़े,

Tense कितने भेद होते हैअंग्रेजी उच्चारण के नियम
सिंगुलर प्लूरल कैसे करते हैंModals का प्रकार
Future Tense रूल्Punctuation चिन्ह
Pronunciation के सम्पूर्ण नियमWH Words का प्रयोग
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment